स्लम एरिया मे बांटा खाना और मिठाई ddnewsportal.com
स्लम एरिया मे बांटा खाना और मिठाई
रोटरी क्लब पांवटा साहिब ने गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के बाद की जरूरतमंद की सेवा
रोटरी क्लब पांवटा साहिब द्वारा देश के 72 वे गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने के लिए रोटेरियंस मां यमुना बाल पार्क पर एकत्रित हुए और मां यमुना बाल
पार्क पर प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन गुरमीत कौर नारंग और रोटरी क्लब प्रधान रोटेरियन अरविंद्र सिंह मरवाहा की पत्नी कुलप्रीत मारवाह द्वारा झंडा फहराया गया। उसके उपरांत रोटरी क्लब और रोट्रेक्ट क्लब के सदस्यों द्वारा
स्लम एरिया में मिठाई और खाने का सामान वितरित किया गया। इस गणतंत्र दिवस को मनाने के लिए रोटरी क्लब के सदस्य, रोट्रेक्ट रेनबो, रोट्रेक्ट कैटालिस्ट फॉर चेंज और इंटरेक्ट क्लब के सदस्य मौजूद रहे। इस अवसर पर उपस्थित रोटरी क्लब के सदस्य पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अरुण शर्मा, असिस्टेंट ट्रेनर रोटेरियन सुनीता शर्मा, प्रोजेक्ट चेयरमैन रोटेरियन गुरमीत कौर नारंग, रोटेरियन एनपीएस नारंग, रोटेरियन राकेश रहेल, रोटेरियन सुमेश वर्मा, रोटेरियन गुरप्रीत सिंह, रोटेरियन रिपुदमन सिंह कालरा, रोटेरियन हशमत राय
गुप्ता, रोट्रेक्ट क्लब के सदस्य दीप्ति ठाकुर, दीपिका कपूर, पूजा ठाकुर, काजल कश्यप, खुशबू धीमान, गुरलीन कौर, भार्गव तोमर, कुमार कश्यप, मिताली राणा, आशीष कपूर, दीपक दास, थोई सिंगा और अभिषेक सहित इंटरेक्ट क्लब के सदस्य मानवी, गुरशान, पीयूष वर्मा और अतिथि पीयूष शर्मा, प्रार्थना ढींगरा, निर्मित कौर, अंजू वर्मा, मीनाक्षी रेहल आदि मौजूद रहे।