रजिस्ट्री और जमीन के इंतकाल बिना नम्बरदार के ना किए जाएं ddnewsportal.com

रजिस्ट्री और जमीन के इंतकाल बिना नम्बरदार के ना किए जाएं  ddnewsportal.com

रजिस्ट्री और जमीन के इंतकाल बिना नम्बरदार के ना किए जाएं

नम्बरदार महासंघ की बैठक में उठी मांग, मानदेय भत्ता और पहचान पत्र सहित कई मुद्दों पर चर्चा 

पाँवटा साहिब उपमंडल की माजरा उपतसील के नम्बरदारों की एक विशेष बैठक हिमाचल प्रदेश नम्बरदार महासंघ के उपप्रधान मंजूर अली मलिक की अध्यक्षता में माजरा में हुई। जिसमें नायब तहसीलदार इन्द्र कुमार ठाकुर और फील्ड कानूनगो दिनेश कुमार चौधरी भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। नम्बरदारों ने मंजूर अली मलिक की अगुवाई में तहसीलदार को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया। इस दौरान नम्बरदारों ने अपनी कुछ मांगे और समस्याएं तहसीलदार जी के सामने रखी

जिसमेंनम्बरदारों का मानदेय भता प्रति तिमाही उनको दिया जाए। राजस्व का मामला इकट्ठा करने के लिए नई डालवाच दी जाये। रजिस्ट्री और जमीन के इंतकाल बिना नम्बरदार के ना किए जाएं और सभी सम्मानित नम्बदारो को पहचान पत्र दिए जायें आदि मांगे शामिल रही। तहसीलदार इन्द्र कुमार ठाकुर ने नम्बरदारो कि सभी समस्याओं को जल्दी से जल्दी हल करने का आश्वासन दिया। बैठक में नम्बरदार मंजूर अली मलिक, निर्मल सिंह, धर्मेंद्र सिंह चौधरी, सोमपाल, जाकिर हुसैन, नाजर अली, राकेश जंग, दलगंजन सिंह, यासीन अली, सुरेन्द्र पाल, देशराज, जयपाल सिंह, मलकीयत सिंह और निराजन सिंह आदि नम्बरदार मौजूद रहे।