बड़ी खबर- सिरमौर मे एक मीटर बदलवाने का लेबर चार्ज अढ़ाई हजार रूपये ddnewsportal.com

बड़ी खबर- सिरमौर मे एक मीटर बदलवाने का लेबर चार्ज अढ़ाई हजार रूपये ddnewsportal.com

बड़ी खबर- सिरमौर मे एक मीटर बदलवाने का लेबर चार्ज अढ़ाई हजार रूपये 

5746 मीटर बदलवाने को डेढ़ करोड़ खर्च, किन्नौर मे मात्र 48 लाख मे बदले गये 19357 मीटर, आरटीआई से मिली सूचना मे हुआ हेरतअंगेज खुलासा

प्रदेश का एक जिले मे तो करीब 20 हजार मीटर 48 लाख रूपये मे बदले जाते है जबकि दूसरे जिले मे मात्र 5746 मीटर बदलवाने पर 6 गुणा अधिक यानि करीब डेढ़ करोड़ रूपये खर्च किया जाता है। यह खुलासा आरटीआई एक्टीविस्ट चतर सिंह द्वारा ली गई जानकारी मे हुआ है। जो सभी को हैरान कर रहा है। आखिरकार ऐसी मेहरबानी क्यों? यह सवाल उठने शुरू हो गये हैं। 
दरअसल, आरटीआई एक्टीविस्ट चतर सिंह ने विद्युत बोर्ड से जानकारी ली कि पुराने मीटर के बदले जो नये मीटर बोर्ड द्वारा लगाए जा रहे हैं उन पर बदलवाने को कितना खर्च आ रहा है। इसमे उन्होंने सिरमौर, किन्नौर और सोलन जिले की जानकारी मांगी। तीनों जिलों की जानकारी आई तो वह हैरत मे पड़ गये कि आखिरकार अलग अलग जिलों मे लगे नये मीटर पर खर्च मे जमीन आसमान का अंतर क्यों। चतर सिंह को जो जानकारी दी गई है उसके मुताबिक सिरमौर जिला मे विद्युत बोर्ड ने पुराने और खराब मीटर बदलवाने के लिए ठेकेदार को 12 मार्च 2018 को टेंडर अवार्ड किये। सिरमौर जिला मे

कुल 5746 मीटर बदलने थे। लेकिन मात्र बदलवाने के लिए ठेकेदार को जो भारी भरकम रेट दिये गये वो हैरान करने वाले हैं। ठेकेदार को प्रति मीटर 2562.16 रूपये रेट दिये गये। इस तरह कुल मिलाकर इन मीटर को बदलवाने के लिए सिरमौर मे 1 करोड़ 47 लाख रूपये से अधिक राशि खर्च कर दी गई। हैरानी तो तब ज्यादा हुई जब एक महिने के बाद यानि अप्रैल 2018 मे किन्नौर जिला मे सिरमौर से कईं गुणा अधिक यानि कि 19357 मीटर मात्र 48 लाख 40 हजार रूपये मे बदले गये। इतना अंतर तो कहीं न कहीं शंका को हवा देता ही है। यही नही सोलन जिला मे 14 अक्तूबर 2020 को हुए टेंडर मे 3326 मीटर भी करीब 6555199 रूपये राशि में बदलवाये गये। तीनो जिलों के आंकड़ों को देखें तो विभाग ने किन्नौर जिले मे एक मीटर को बदलवाने का रेट 18 प्रतिशत जीएसटी के साथ जहां 250.042 रूपये दिये वहीं सोलन मे ये 592 और 441 रूपये प्रति मीटर रहे। लेकिन सिरमौर

मे ऐसा क्या कि विभाग ने प्रति मीटर बदलवाने के लेबर रेट ठेकेदार को 2562 रूपये 16 पैसे दे दिये। जानकारी मिलने के बाद चतर सिंह ने विद्युत बोर्ड से रेट मे इतना अंतर होने के कारण का जवाब मांगा है। उन्होनें कहा कि मीटर विभाग के और सिर्फ बदलवाने के लिए विभिन्न जिलों मे राशि खर्च का अंतर असामान्य है। इसकी शिकायत विजिलेंस मे भी की है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई है। चतर सिंह ने बताया कि उनके द्वारा दौबारा मांगी गई जानकारी का जवाब फिलहाल नही आया है। वहीं, विजिलेंस सिरमौर के जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर हरिदास ने बताया कि मामले की जांच जारी हैं।