10 जून को बंद हो जाएगा FCI का गेंहू खरीद केंद्र- ddnewsportal.com
9 जून तक गेंहू अनाज मंडी ले आएं किसान
10 जून को बंद हो जाएगा केंद्र, मंडी समीति सिरमौर ने किसानों से जल्दी अपनी फसल एफसीआई के पास लाने का किया आह्वान।
पांवटा साहिब अनाज मंडी मे संचालित एफसीआई का गेंहू खरीद केंद्र 10 जून को बंद हो जाएगा। इसलिए किसान उससे पहले अपनी फसल बेचने के लिए मंडी मे ले आएं। मंडी समीति सिरमौर के चेयरमैन रामेश्वर शर्मा ने बताया कि बीते 15 अप्रैल से पांवटा साहिब अनाज मंडी मे FCI का का गेंहू
खरीद केंद्र शुरू किया। जिसकी अवधि पहले 31 मई तक थी। इस अवधि को पुनः 10 जून तक बढ़ा दिया गया ताकि पंजीकृत किसानों की पूरी गेंहू खरीदी जा सके। इसलिए मंडी समीति ने उन किसानों से भी आग्रह किया है जिनसे फोन पर संपर्क नही हो पाया है कि वह अपनी गेंहू 9 जून तक अनाज मंडी मे ले आएं। ताकि समस्त कागजी कार्रवाई करने के उपरांत 10 जून तक उनकी फसलों का भुगतान सीधे उनके खाते मे किया जा सके। 10 जून शाम पांच बजे भारतीय खाद्य निगम का पोर्टल स्वत: बंद हो जाएगा। और उसके बाद एफसीआई द्वारा गेंहू की कोई खरीद नही की जाएगी।