Paonta Sahib: कोटड़ी व्यास का हर्षित वेटलिफ्टिंग में करेगा सिरमौर का प्रतिनिधित्व, अंडर-19 वर्ग में स्टेट के लिए सिलेक्ट ddnewsportal.com
Paonta Sahib: कोटड़ी व्यास का हर्षित वेटलिफ्टिंग में करेगा सिरमौर का प्रतिनिधित्व, अंडर-19 वर्ग में स्टेट के लिए सिलेक्ट
जिला सिरमौर के पाँवटा साहिब के कोटड़ी व्यास का हर्षित वेटलिफ्टिंग में राज्य स्तर पर भाग लेगा। पिछले महीने संपन्न हुई अंडर -19 स्तरीय प्रतियोगिता में शहीद कमल कांत मेमोरियल विद्यालय कोटड़ी व्यास के छात्र हर्षित ने वेटलिफ्टिंग पर जिला स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मैडल प्राप्त किया। जिसके बूते पर हर्षित का सिलेक्शन स्टेट लेवल के लिए हुआ है। इसका स्टेट लेवल कोचिंग कैंप गवर्नमेंट बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन में 19 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक कोच विजय के
मार्गदर्शन में चल रहा है। उसके पश्चात यह खिलाड़ी छात्र 23 से 26 अक्तूबर तक जिला मंडी के सुंदर नगर में जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी प्रतिभा दिखाएगा। इस उपलब्धि पर कोटड़ी व्यास पंचायत में खुशी का माहौल है। हर्षित पुत्र धर्मपाल गांव उपली कोटड़ी से है। जैसा कि विदीत हैं हर्षित पिछले साल भी वेटलिफ्टिंग में राज्य स्तर पर जिला सिरमौर का प्रतिनिधित्व कर चुका है। वहीं हर्षित के पिता धर्म पाल ने अपने बेटे की इस उपलब्धि पर स्कूल स्टाफ को बधाई दी हैं। प्रिंसिपल रघुवीर तोमर व स्कूल स्टाफ व प्रधान सुरेश कुमार व एस ऍम सी अध्यक्ष मान सिंह, एसएमसी सदस्य बिना कुमारी, सर्वजीत कौर, सुमन, कश्मीर कौर, हेमराज, राजकुमार, पवन, मुलख राज ने भी इस उपलब्धि पर हर्षित को व पेरेंट्स व कोच धर्मेंद्र चौधरी को बधाई दी है। सभी ने स्टेट टूर्नामेंट के लिए हर्षित को शुभ आशीर्वाद दिया है।