स्वयंसेवियों ने संवारा काॅलेज परिसर- ddnewsportal.com
स्वयंसेवियों ने संवारा काॅलेज परिसर
भिन्न भिन्न समूह मे विभाजित होकर की कचरे की साफ सफाई, गमलों मे लगाए पौधे।
श्री गुरू गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे “कोविड जागरूकता जन आंदोलन” के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वंयसेवक दिनांक 7 अप्रैल से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर रहें हैं। प्रो रीना चौहान, कार्यक्रम अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इकाई के विद्यार्थियों को 15 -15 विद्यार्थियों के समूह में विभाजित किया गया है और हर एक ग्रुप को कॉलेज में से एक एक हिस्से को
गोद लेने के साथ साथ उन्हें एक खास थीम जैसे कोविड केअर, जल सरंक्षण, एक भारत श्रेष्ठ भारत, पोषण अभियान, हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के 75 वर्ष, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, प्लास्टिक फ्री महाविद्यालय परिसर इत्यादि अभियान से जोड़ दिया गया है। दिनांक 7 अप्रैल से सिर्फ एक समूह के स्वंयसेवक कॉलेज में आकर कोविड केअर समिति के समन्वयक प्रो0 जगदीश चौहान के निर्देशानुसार विद्यार्थियों को मास्क पहनने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने तथा सामाजिक दूरी के नियमों का पालन की निगरानी कर रहें हैं तथा अपने अपने अभियान से जुड़ी कुछ गतिविधियां भी कर रहे है। 7 अप्रैल को स्वयंसेवियों ने महाविद्यालय में फैले प्लास्टिक के इकट्ठा कर नगर
निगम कार्यालय पांवटा साहिब में जमा करवाया। 8 अप्रैल को कोविड जागरूकता के साथ साथ बाउंड्री वाल तथा कैंटीन क्षेत्र की सफाई की गई। 9 अप्रैल को पानी के कूलर की अच्छी तरह से सफाई की गई और उस क्षेत्र के गमलो में पौधें लगाये। 10 अप्रैल को कॉलेज में आने वाले लोगों को कोविड संकट के प्रति जागरूक किया और महाविद्यालय प्रशासन के साथ मिलकर कॉलेज को सेनिटाइज किया। साथ ही उन्होंने बाउंड्री वाल की सफाई की तथा एन0एस0एस0 वाटिका को भी संवारा। सभी ग्रुप के सदस्यों ने अपने अपने अभियान के प्रति लोगों में जागरूकता हेतु कई पोस्टर्स भी बनाएं जिन्हें कॉलेज परिसर में लगाया जाएगा। स्वयंसेवियों की इस मुहिम को प्राचार्या प्रो0 डॉ0 वीना राठौर ने बहुत प्रोत्साहित किया है। उन्होंने बताया कि कोरोना संकट काल में कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा इकाई हर तरह से महाविद्यालय प्रशासन का सहयोग कर रही है जिसके लिए वे सदैव गौरवान्वित महसूस करती है। इस अवसर पर प्रो रामलाल तोमर, प्रो जगदीश चौहान, प्रो दीपाली, नरेश बत्तरा, जावेद अली, एन0 एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी प्रो० रीना चौहान व प्रो स्वामीनाथ, ग्रुप कप्तान भार्गव, पूजा, भारती, हिमानी शर्मा, सुभाष, विक्रम, प्रतीक, , अंकिता भरवाल, पूजा, अंकित तथा उनके ग्रुप सदस्य काजल, विक्रम, खुशबू, दीप्ति गौरव, सपना काजल इत्यादि शामिल रहे।