लोगों मे भरोसा बढ़ाने को पंचायत प्रधान ने करवाया कोरोना टेस्ट- ddnewsportal.com

लोगों मे भरोसा बढ़ाने को पंचायत प्रधान ने करवाया कोरोना टेस्ट- ddnewsportal.com

लोगों मे भरोसा बढ़ाने को पंचायत प्रधान ने करवाया कोरोना टेस्ट 

गिरिपार क्षेत्र के भैल्ला पंचायत मे सैंपलिंग के दौरान ग्रामीणों मे आत्मविश्वास जगाने को आगे आए मनीष तोमर।

पांवटा साहिब विकास खंड की गिरिपार क्षेत्र की ग्राम पंचायत भैल्ला मे गुरूवार को कोविड-19 की सैंपलिंग हुई। लोग बढ़ चढकर इसमे भाग लें इसलिए पंचायत प्रधान मनीष तोमर ने पहल करते हुए अपना कोविड-19 टेस्ट करवाया। और जनता से टेस्ट करवाने की भी अपील की। जानकारी के मुताबिक  गिरीपार की भैल्ला पंचायत में कोरोना टेस्ट के लिए लोग खुलकर

बाहर नहीं आ रहे थे। ऐसे में पंचायत के युवा प्रधान मनीष तोमर ने ग्रामीणों को विश्वास में लेने के लिए खुद का भी कोरोना टेस्ट करवा लिया। ग्रामीण क्षेत्रों मे देखने को मिल रहा है कि बुखार और जुकाम के लक्षण होने पर भी लोग कोरोना टेस्ट के लिए खुलकर सामने नहीं आ रहे हैं। अधिकतर पंचायतों में यह समस्या आ रही है जिसको लेकर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और डीसी सिरमौर डाॅ आरके परूथी पहले ही लोगों से आग्रह कर चुके हैं। ऐसे लोगों मे विश्वास जगाने के लिए पंचायत प्रधान मनीष तोमर स्वयं टेस्ट करवाने के लिए मैदान में उतर पड़े। जिसके बाद पंचायत मे दोपहर तक 56 से अधिक लोगों ने कोरोना के टेस्ट करवाए। प्रधान भैल्ला पंचायत मनीष तोमर ने बताया कि लोगों में कोरोना संक्रमण को लेकर भय तो है लेकिन वह

टेस्ट करवाने से भी उतना ही डर रहे हैं। ऐसे में हम सभी का दायित्व बनता है कि लोगों को जागरूक करें और हल्के से भी लक्षण आने पर तुरंत टेस्ट अवश्य करवाएं। उन्होंने बताया कि इस कोरोना टेस्ट के कैंप मे डॉक्टर आशुतोष और उनकी राजपुरा की टीम ने भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। उन्होंने कहा कि हम ऐसे सभी लोगों का करोना टेस्ट करवाना चाहते हैं जो बीमार हैं। हल्के से भी लक्षण दिखाई पड़ रहे हैं। सभी से अपील करते हुए मनीष तोमर ने कहा कि भयमुक्त होकर टेस्ट करवाएं ताकि इलाज समय पर किया जा सके। हम जागरूक होंगे तो अपने परिवार को सुरक्षित रख सकेंगे।