डीएवी पांवटा साहिब ने मनाया गणतंत्र दिवस ddnewsportal.com

डीएवी पांवटा साहिब ने मनाया गणतंत्र दिवस ddnewsportal.com

डीएवी पांवटा साहिब ने मनाया गणतंत्र दिवस

प्रधानाचार्य डाॅ वीके लवानिया ने किया ध्वजारोहण, स्टाफ़ सदस्यों ने दी प्रस्तुति

स्वतंत्र भारत का 72वां गणतंत्र दिवस डीएवी सिरमौर पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब में धूमधाम पूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ वी के लवानिया समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम

डॉ लवानिया द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण द्वारा की गई। समस्त स्टॉफ सदस्यों द्वारा डॉ लवानिया को पुष्पगुच्छ भेंट करने के उपरान्त मंच संचालक मीनाक्षी नेगी ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाया।  इसके अंतर्गत स्टॉफ सदस्यों ने समूह गान प्रस्तुत किये जिनमें  "वंदे मातरम", "दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए" गीतों ने समां बांध दिया। संगीत शिक्षिका यशोदा शर्मा ने समस्त स्टाफ

सदस्यों को आत्मनिर्भरता का संदेश देते हुए "आत्मनिर्भर हम" गान प्रस्तुत किया। अंत में प्राचार्य डॉ वी के लवानिया ने समस्त पांवटावासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई प्रेषित की तथा स्टाफ सदस्यों के द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा की। डॉ लवानिया ने कहा कि डीएवी पांवटा साहिब विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के भरोसे पर खरा उतरने के लिए सदैव तत्पर है तथा सभी

अभिभावकों का डीएवी पांवटा के प्रति विश्वास रखने पर भी तहे दिल से शुक्रगुजा़र है। डॉ लवानिया ने इस अवसर पर देश के समस्त शहीदों एवं उनके द्वारा  समर्पित कुर्बानियों को याद किया एवं उन्हें कोटि-कोटि नमन करते हुए उनके आदर्शों से प्रेरणा लेने हेतु प्रेरित किया। अंत में एक्टिविटी

इंचार्ज पूनम शर्मा ने समस्त स्टाफ सदस्यों की ओर से डॉ लवानिया एवं उनके कुशाग्र नेतृत्व हेतु हार्दिक धन्यवाद दिया।