क्यारदा मे बताई बैंक की योजनाएँ ddnewsportal.com
क्यारदा मे बताई बैंक की योजनाएँ
नाबार्ड तथा हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक माजरा के सौजन्य से एवं रिजर्व बैंक के दिशा निर्देश से शिविर का आयोजन
पांवटा साहिब ग्राम पंचायत क्यारदा में नाबार्ड तथा हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक माजरा के सौजन्य से एवं रिजर्व बैंक के दिशा निर्देश अनुसार शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य DEVELOPING CREDIT DISCIPLINES AND ENCOURAGE AVAILING CREDIT
FROM FINANCIAL INSTITUTIONS था। इस शिविर में लोगो को PMSBY, PMJJBY, PMAPY, MMSY, PMEGP, MUDRA, DIFFERENT LOANS AND DEPOSIT SCHEME OF BANK, DIGITAL FROUD के बारे में विस्तार से बताया गया। इस शिविर में सहायक प्रबंधक सुनील भारद्वाज तथा प्रबंधक योगेश गुप्ता द्वारा लोगों को जानकारी प्रदान की गई। इस शिविर के मुख्यातिथि पंचायत प्रधान सागर कुमार तथा पंचायत उप प्रधान जोगेंद्र पाल थे। इस शिविर में 76 लोगों ने भाग लिया तथा बैंकिंग योजनाओं के बारे में जानकारियां हासिल की।