इकबाल सहोत्रा सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ के नये अध्यक्ष ddnewsportal.com
इकबाल सहोत्रा सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ के नये अध्यक्ष
महासचिव एडवोकेट दिनेश सिंह चौहान, संतोंष शर्मा को महिला विंग की कमान, ॠतिक तोमर यूथ विंग इंचार्ज
Desh Dinesh News Portal- Chandigarh
सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ ने नई कार्यकारिणी का गठन कर लिया है। नई कार्यकारिणी मे नाहन के इकबाल सहोत्रा को अध्यक्ष बनाया गया है। जबकि महासचिव शिलाई के एडवोकेट दिनेश सिंह चौहान को बनाया गया है।
महिला विंग की कमान शिलाई की संतोष शर्मा को जबकि यूथ विंग का इंचार्ज पांवटा साहिब के ॠतिक तोमर को बनाया गया है। जानकारी के मुताबिक सिरमौर एसोसिएशन चंडीगढ़ ने नई कार्यकारिणी की घोषणा कर दी है। इसमे उपरोक्त पदाधिकारियों सहित एडवाईजर और फाऊंडर प्रेजिडेंट शिलाई के राजेन्द्र शर्मा को बनाया गया है। उपाध्यक्ष मे पच्छाद से राजेश शर्मा, शिलाई से मयंक शर्मा, पांवटा साहिब से हिरदा राम शर्मा और रेणुका जी से केडी चौहान, महासचिव दिनेश सिंह चौहान शिलाई, सचिव मे रमेश देसाई शिलाई, दीपक शर्मा रेणुका, अनिल चौहान पांवटा साहिब और हेमराज
पच्छाद शामिल है। कैशियर दीपक धीमान पांवटा और महबूब अली पच्छाद, मीडिया इंचार्ज अश्वनी तोमर शिलाई और अनिल शर्मा पांवटा साहिब, लीगल एडवाईजर नेहा तोमर पांवटा साहिब को बनाया गया है।
इसी प्रकार कल्चरल विंग इंचार्ज जेपी शर्मा शिलाई, स्पोर्टस इंचार्ज विजय नौटियाल शिलाई, पीजीआई विंग इंचार्ज कुलदीप शर्मा शिलाई और दिलीप शर्मा शिलाई को बनाया गया है।
सीनियर एग्जीकयुटिव मेंबर मे डाॅ जगत राम, डाॅ जयमती बख्शी, प्रवेश शर्मा, प्रो अरविंद गर्ग, एफसी चौहान, विक्रांत पुंडीर, मंगत राम, रविन्द्र चौहान, हीरा सिंह चौहान, तोता राम पांडे, तोता राम शर्मा, नीला पवार, महेन्द्र चौहान और देव चौहान के नाम शामिल है। जबकि एग्जीकयुटिव मेंबर मे बाबू राम शर्मा, मदन चौहान, राजेन्द्र चौहान, टीनू ठाकुर, सतपाल चौहान, सागर सिंह, तारा तोमर, विनिता चौहान, आयुशी चौहान, टीकम ठाकुर, सत्येन्द्र चौहान, अनिल शर्मा, परमजीत सिंह, प्रवेश शर्मा, अंकित शर्मा, विजय शर्मा, कपिल चौहान, हरिन्द्र ठाकुर, टीआर चौहान, प्रदीप धीमान, अभिषेक चौहान, सागर बंसल, सोम ठाकुर, शूरवीर चौहान, सुशील शर्मा, अशोक कुमार, प्रवीण शर्मा, वीना चौहान, सुधा रावत, अंजलि ठाकुर, कृतिका ठाकुर, रविना चौहान, नीलम सूर्या, रविना शर्मा, रीना चौहान और प्रीति सुखीजा के नाम शामिल है।