कफोटा के 23 मैधावी बोर्ड मेरिट लिस्ट मे ddnewsportal.com

कफोटा के 23 मैधावी बोर्ड मेरिट लिस्ट मे ddnewsportal.com

कफोटा के 23 मैधावी बोर्ड मेरिट लिस्ट मे

स्टाॅफ की भारी कमी के बावजूद बड़ी उपलब्धि, शिक्षकों और बच्चों की मेहनत पर अभिभावकों ने जताई खुशी

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा के 23 विद्यार्थियों ने शैक्षणिक सत्र 2019-20 की बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपने विद्यालय का नाम रोशन किया है। मार्च, 2020 में आयोजित बारहवीं कक्षा

की बोर्ड परीक्षा में 18 बच्चों ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की मेरिट सूची में स्थान प्राप्त किया जबकि दसवीं की बोर्ड परीक्षा में 5 विद्यार्थियों ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज करवाया है। शिक्षकों और विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर अभिभावकों ने भी खुशी व्यक्त की है। गोर हो कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कफोटा विगत 7-8 वर्षों से स्टाफ की भारी कमी से जूझ

रहा है।इसके बावजूद भी शिक्षकों व विद्यार्थियों की मेहनत से यह सुखद परिणाम हासिल हो पाया। सम्पूर्ण विद्यालय परिवार ने मेरिट में आए विद्यार्थियों के लिए जलपान का आयोजन किया तथा साथ ही सुखद भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।
मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में अंजू ने प्रथम, तनुजा ने द्वितीय, अमीषा ने तृतीय सहित अंजलि शर्मा, अर्चना देवी, ज्योति, कल्पना कुमारी, महिमा पुंडीर, निशा, साक्षी, मुस्कान, प्रीति, प्रोमिला, तनुजा, तमन्ना, अमित कुमार, अविनाश, देव राज आदि ने बारहवीं कक्षा में नाम दर्ज करवाया। वहीं दसवीं कक्षा में शीतल प्रथम, प्रांजलि और निकिता द्वितीय, सपना तृतीय तथा चंचल ने मेरिट में स्थान प्राप्त किया। सभी शिक्षक तथा अध्यापिकाओं ने विद्यालय के बाकी विद्यार्थियों को भी इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।