हिमाचल नंबर वन.....  15 मई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

हिमाचल नंबर वन.....   15 मई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

हिमाचल नंबर वन..... 

15 मई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

26 तक का सहयोग और, वैक्सीनेशन मे हिमाचल अव्वल, 7 फेरे घर पर, युद्धस्तर पर बंटवारा, देरी मौत का कारण, सिरमौर को ऑक्सीजन, JC जुनेजा अस्पताल मे कमाल, तीसरी लहर..., मौसम करेगा परेशान और...........कोविड बुलेटिन

1- और बढ़ा 10 दिन कोरोना कर्फ्यू, हार्डवेयर की दुकाने....

हिमाचल प्रदेश मे 26 मई तक कोरोना कर्फ्यू की बंदिशे जारी रहेगी। यह निर्णय शनिवार को हुई प्रदेश कैबिनेट की बैठक मे लिया गया। अभी प्रदेश मे 17 मई तक कोरोना कर्फ्यू था लेकिन कैबिनेट ने इसे दस दिन के लिए बढ़ा दिया है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता मे हुई बैठक मे चर्चा हुई कि अभी बंदिशें जारी रहनी चाहिए क्योंकि कोरोना वायरस का प्रकोप अभी कम नही हुआ है इसलिए निर्णय हुआ कि बंदिशे आगामी 26 मई तक जारी रहेगी। हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में शनिवार को अहम निर्णय लिए

गए। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश में लागू कोरोना कर्फ्यू को 26 मई सुबह 6 बजे तक बढ़ाया गया है। इससे पहले कोरोना कर्फ्यू 17 मई सुबह 6 बजे तक लगाया गया था। कैबिनेट ने फैसला लिया कि सप्ताह में अब तीन घंटे के लिए दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को हार्डवेयर की दुकानें खुली रहेंगी। अन्य दुकानें पहले की तरह दिन में तीन घंटे के लिए खुली रहेंगी। कैबिनेट ने फैसला लिया कि शहरी क्षेत्रों में जहां पर वन निगम के डिपो हैं, वहां अंतिम संस्कार के लिए प्रदेश सरकार मुफ्त लकड़ी देगी। ग्रामीण क्षेत्रों में जहां लकड़ी काटने के अधिकार हैं, उनके अनुसार लकड़ी काटी जा सकेगी। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने प्रेस वार्ता में बताया कि प्रदेश में अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड, ऑक्सीजन और दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि घरों में ऑक्सीजन सिलिंडर को रिफिल करने की स्थिति नहीं है। कैबिनेट ने परौर, सोलन, मंडी और शिमला में बेड कैपेसिटी बढ़ाने की समीक्षा की। नए मेकशिफ्ट अस्पतालों की स्थापना के बारे में भी चर्चा की गई। अभी ऑक्सीजन की केवल अस्पतालों के लिए ही आपूर्ति की जा रही है।मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने विस्तार से प्रस्तुति दी।स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों, वैक्सीनेशन की स्थिति के बारे में बताया। हिमाचल में आक्सीजन का कोटा बढ़ा दिया गया है। प्रदेश में फिलहाल 5 हजार आक्सीजन सिलिंडर की आवश्यकता है। हिमाचल में पहले 15 मीट्रिक टन, अब 30 मीट्रिक टन कोटा रहेगा। आने वाले समय में 50 से 55 मीट्रिक टन की आवश्यकता रहेगी। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते मेडिकल कालेजों में बेड बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। आक्सीजन की क्षमता बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग को सर्वे करने के निर्देश भी दिए गए।

2- टीकाकरण में हिमाचल प्रदेश देशभर में सर्वोच्च स्थान पर: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां कहा कि हिमाचल प्रदेश पात्र आयु वर्ग के लोेगों का टीकाकरण करने में देश भर में सर्वोच्च स्थान पर है। उन्होंने कहा कि राज्य में लोगों को अभी तक वैक्सीन की 21 लाख 22 हजार 894 खुराकें दी जा चुकी हैें। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य देखभाल कार्यकर्ताओं को वैक्सीन की 81 हजार 996 पहली डोज तथा 68 हजार 686 दूसरी डोज लगाई जा चुकी हैं। अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं को 54025 पहली डोज तथा 41419 दूसरी डोज दी जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि पात्र आयु वर्ग को कोविड वैक्सीन की पहली 1561107 डोज तथा 315661 दूसरी डोज दी जा चुकी हैं। मुुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में पात्र लोगों को अभी तक कोरोना

वैक्सीन की 1697128 पहली डोज तथा 425766 दूसरी डोज लगाई जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि भारत की जनगणना द्वारा नवम्बर 2019 में जारी अनुमानित जनसंख्या के लिए तकनीकी समूह द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट के अनुसार हिमाचल प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में कोविड वैक्सीन के लिए 5523000 लोग पात्र हैं। जिनमें से 1697128 लोगों का टीकाकरण कर राज्य ने पात्र 31 प्रतिशत व्यक्तियों को कवर कर लिया है। विभिन्न राज्यों के आकड़ों के अनुसार टीकाकरण की प्रगति में छतीसगढ़ दूसरा राज्य है, जिसने पात्र जनसंख्या का 25 प्रतिशत हिस्सा कवर किया है।

3- शादी मे 20 लोग, सिर्फ घर में।

शनिवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता मे आयोजित हुई कैबिनेट की बैठक मे निर्णय लिया गया कि प्रदेश में अब किसी भी शादी के लिए विवाह स्थल, सामुदायिक सभागार, टेंट हाउस, बाहर की कैटरिंग, डीजे, बैंड आदि को किराये पर लेने की अनुमति नहीं होगी। विवाह कार्यक्रम केवल घरों के अंदर या न्यायालय में 20 लोगों की पाबंदी के साथ ही संपन्न होंगे। विवाह कार्यक्रम के दौरान बरात की भी अनुमति नहीं होगी। अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। कैबिनेट ने लोगों से अपील की है कि वे विवाह के कार्यक्रमों को आगे स्थगित कर लें। अगर स्थगित करने की स्थिति न हो तो एहतियात बरतते हुए परिवार के सदस्यों के साथ ही विवाह समारोह करवाएं।

4- सहायता सामग्री की युद्ध स्तर पर हो रही त्वरित निकासी और बंटवारा- अनुराग।

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि आपदा की इस घड़ी में विदेशों से आ रही सहायता सामग्री का वित्त मंत्रालय के अधिकारियों की ओर से युद्ध स्तर पर त्वरित निकासी, उसका बंटवारा और निर्धारित कोटे के अनुसार राज्यों को भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की कुशल विदेश नीति के चलते पूरा विश्व भारत के साथ खड़ा है। तमाम देश भारत को मेडिकल उपकरण और जीवनरक्षक सामग्री उपलब्ध करवा रहे हैं। एयरपोर्ट और बंदरगाहों पर वित्त मंत्रालय के अधीनस्थ अधिकारियों की तरफ से रिकॉर्ड समय आठ से दस मिनट में निकासी की जा रही है। विदेशों से आ रही सहायता सामग्री का युद्ध स्तर पर त्वरित निकासी, उसका बंटवारा और निर्धारित कोटे के अनुसार सभी राज्यों को भेजने से कोविड के खिलाफ जंग में बल मिल रहा है। वित्त मंत्रालय के अधीनस्थ केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड ने कोविड संबंधी आयात से जुड़े सवालों के समाधान के लिए एक सहायता प्रकोष्ठ बनाया है, जिससे सीमा शुल्क विभाग से ऐसे सामान की त्वरित निकासी हो सके।

5- मौत का कारण अस्पताल पंहुचने मे देरी।

हिमाचल प्रदेश में अन्य बीमारी से ग्रस्त 75 फीसदी लोगों की कोरोना से मौत हो रही है। ये लोग पहले से किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त थे। इनमें कैंसर, ब्लड प्रेशर, शुगर, एड्स और हार्ट जैसी बीमारियां शामिल हैं। दस फीसदी ऐसे लोग हैं, जो सर्दी, बुखार समझकर घरों में ही रहे। आखिरी स्टेज में जब ऑक्सीजन लेबल कम हुआ तो अस्पताल आकर उनकी मौत हो गई। कई लोगों की रेफर करते हुए मौत हुई है। इनकी जान अस्पताल मे देरी से पंहुचने पर हुई है। प्रदेश में अब तक कोरोना से करीब 22 सौ लोगों की मौत हो चुकी है। एक महीने पहले यह आंकड़ा करीब 800 था। सरकार की ओर से नियमों में ढील देना, रैलियां, सभाएं, शादी, समारोह के चलते लोग इस बीमारी की चपेट में आए हैं। हालांकि, सरकार का मानना है कि लापरवाही बरतने से मामले बढ़े हैं। फिर से नियम सख्त किए जाने, लोगों की टेस्टिंग बढ़ाए जाने से घरों में पॉजिटिव लोग बाहर आए हैं। इस महीने के अंत तक स्थिति नियंत्रण में आने की संभावना है। स्वास्थ्य मिशन निदेशक डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि अन्य बीमारी से ग्रस्त लोगों के कोरोना की चपेट में आने से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। लापरवाही बरते जाने से भी लोगों की कोरोना से मौत हो रही है। समय पर अस्पताल पंहुचने वाले ठीक हो रहे हैं। 

6- नाहन को मिली ऑक्सीजन।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला से वर्चुअल माध्यम से जिला सिरमौर के डा. वाई.एस. परमार राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय नाहन में 300 एलपीएम क्षमता वाले आॅक्सीजन प्लांट का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में महामारी से लड़ने के लिए विभिन्न कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड रोगियों को बेहतर उपचार और उनकी आॅक्सीजन की आवश्यकताओं को पूरा करने के उद्देश्य से सरकार ने चिकित्सा महाविद्यालय नाहन में इस पीएसए संयंत्र की स्थापना

की है। उन्होंने कहा कि इस संयंत्र के लिए भारत सरकार द्वारा उपकरण प्रदान किए गए और राज्य सरकार द्वारा गैस मैनीफोल्ड संयंत्र, आॅक्सीजन, पाइप लाइन, सिविल और इलैक्ट्रिक कार्य पर लगभग 58 लाख रुपये खर्च किए गए। उन्होंने कहा कि इस संयंत्र पर 1.25 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि इस संयंत्र से 300 लीटर प्रति मिनट (एलपीएम) आॅक्सीजन का उत्पादन होगा और इसे कोविड आइसोलेशन वार्ड के 25 बिस्तरों की आॅक्सीजन पाइप लाइन से जोड़ा गया है। उन्होंने कहा कि इस संयंत्र से वेंटीलेटर स्पोर्ट पर निर्भर गंभीर रोगियों को आॅक्सीजन उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे उनकी आॅक्सीजन सिलेंडर पर निर्भरता कम होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक आॅक्सीजन सिलेंडर को हर दो घंटे में बदलने की आवश्यकता होती थी, जिसके लिए श्रमिकों और परिवहन पर निर्भर रहना पड़ता था। इस संयंत्र की स्थापना से जरूरतमंद रोगियों को आॅक्सीजन की आपूर्ति निर्बाध रूप से सुनिश्चित होगी।
जय राम ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर अधिक घातक है, इसलिए अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में होने वाले विवाह कार्यक्रमों को केवल घरों या न्यायालयों में ही सम्पन्न करने का निर्णय लिया है। विवाह के लिए किसी को भी मैरिज पैलेस, टैंट, कैटरिंग और डीजे इत्यादि किराए पर लेने की अनुमति नहीं होेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार रोगियों की कोविड जांच में तेजी लाने के लिए प्रतिबद्ध है ताकि रोगियों को समय रहते उपचार सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि चिकित्सा महाविद्यालय को 32 लाख रुपये की रेफ्रिजरेटिड संेट्रिफ्यूजड और रीयल टाईम पीसीआर मशीन प्रदान की गई है, जिससे कोविड-19 रोगियों की जांच में तेजी लाने में सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री ने नाहन चिकित्सा महाविद्यालय में आॅक्सीजन की आपूर्ति के लिए 1000 एलपीएम क्षमता वाला एक अतिरिक्त आॅक्सीजन प्लांट स्थापित करने की भी घोषणा की।
विधायक नाहन डा. राजीव बिंदल ने मुख्यमंत्री का नाहन क्षेत्र के लिए पीएसए संयंत्र समर्पित करने के लिए आभार व्यक्त किया। उपायुक्त सिरमौर डा. आर.के. पुर्थी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।
इस मौके पर ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी, विधायक रीना कश्यप, एमसी की अध्यक्षा श्यामा देवी, भाजपा मण्डलाध्यक्ष प्रताप ठाकुर वर्चुअल माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़े, जबकि मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जम्वाल, स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी और मुख्यमंत्री के सलाहकार डाॅ. आर.एन. बत्ता मुख्यमंत्री के साथ शिमला में उपस्थित थे।

7- Good News-  JC जुनेजा अस्पताल से कोरोना से जंग जीत कर घर लौटे दो मरीज।

पांवटा साहिब का सूरजपुर स्थित मैनकाइंड ग्रुप के जेसी जुनेजा चैरिटेबल अस्पताल से शनिवार को दो गंभीर कोरोना पीड़ित स्वस्थ होकर घर लौटे। अस्पताल में कोरोना से जंग जीतने के बादद, भेड़ेवाला निवासी चंद्र दत्त और खोदरी माजरी निवासी वृद्ध महिला कांता देवी की खुशी के कारण आंखें छलक आई। परिजनों ने अस्पताल से बाहर निकलने पर इनका इस्तकबाल किया। जबकि अस्पताल प्रबंधन ने महज एक सप्ताह के उपचार के उपरांत पूरी तरह स्वस्थ होकर लौट रहे दोनों को पुष्प भेंट कर भविष्य में उनके स्वास्थ्य की कामना की। गोर हो कि उक्त अस्पताल मे दोनों पीड़ितों का निशुल्क इलाज हुआ है। सरकार के निर्देशों के बाद जेसी जुनेजा अस्पताल में

40 बेड वाला कोविड वार्ड स्थापित किया गया है। जिसमें 37 ऑक्सीजन से अटैच बेड है। अस्पताल को लेकर क्षेत्र के लिए अच्छी बात यह है कि जेसी जुनेजा अस्पताल में दवाइयां खाना और ऑक्सीजन से लेकर इलाज में उपयोग होने वाली तमाम सुविधाएं निशुल्क उपलब्ध हैं। यहां अस्पताल प्रबंधन कोरोना मरीजों का इलाज बिना किसी सरकारी सहायता के कर रहा है। अस्पताल से ठीक हो कर घर लौट रहे चंद्र दत्त और कांता देवी सहित उनके परिजनों ने कोरोना से उभारने के लिए अस्पताल प्रबंधन का धन्यवाद किया और कहा कि अस्पताल में इलाज के दौरान उन्हें किसी किस्म की कोई समस्या नहीं आई। अस्पताल प्रबंधन वर्ग के सदस्य सतीश गोयल ने बताया कि अस्पताल में कोरोना से पीड़ित मरीजों सरकार से कोई पैसा नहीं लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि फिलहाल अस्पताल में अट्ठारह संक्रमित ऑक्सीजन पर है। सतीश गोयल ने बताया कि अस्पताल में जनरल ओपीडी भी बंद नहीं हुई है। सामान्य मरीजों के लिए अस्पताल में सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए अलग से ओपीडी सेंटर स्थापित किया गया है।
 
8- तीसरी लहर की संभावना के लिए बचाव तैयारी शुरू।

स्वास्थ्य विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार ने कोविड-19 की अपेक्षित तीसरी लहर से निपटने के लिए स्थिति के अध्ययन के लिए पीडीऐट्रिक टास्क फोर्स गठित करने का निर्णय लिया है। प्रवक्ता ने बताया कि वर्तमान में 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण कार्य तेजी से चल रहा है और अगले तीन-चार माह में इस आयुवर्ग के अधिकतर लोगों का टीकाकरण कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि आने वाली इस लहर से केवल बच्चे ही प्रभावित हो सकते है, जिससे निपटने के लिए सरकार ने इस पीडीऐट्रिक टास्क फोर्स का गठन करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि यह फोर्स समय-समय पर उचित परामर्श प्रदान करने के अलावा विभिन्न पीआईसीयू, एम-एनआईसीयू, एसएनसीयू, एनबीएसयू आदि में आधारभूत ढांचे की उपलब्धता का अध्ययन करेगी। उन्होंने कहा कि यह टास्क फोर्स इस महामारी से निपटने के लिए आवश्यक मशीनरी, यंत्र और श्रमशक्ति प्रदान करने के लिए उपयुक्त योजना भी तैयार करेगी। प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेश सरकार आने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सक्रिय दृष्टिकोण अपना रही है और सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित कर रही है।

9- राशन वितरण में वायरस से संक्रमण की संभावना जल्द होगी दूर।
  
खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मन्त्री, राजिन्द्र गर्ग की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित बैठक में उचित मूल्य की दुकानों में राशन वितरण की व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में राजिन्द्र गर्ग ने विभागीय अधिकारियों को हिमाचल प्रदेश में कार्यरत सभी उचित मूल्यों की दुकानों में आई.आर.आई.एस. सुविधा शीघ्र उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इसके लिए विभाग द्वारा जारी ई.ओ.आई. में छः पार्टियों ने भाग लिया है।
खाद्य आपूर्ति मन्त्री ने निर्देश दिए कि इस प्रक्रिया को तुरन्त निपटाया जाए तथा उचित मूल्य की दुकानों में आई.आर.आई.एस. व्यवस्था यथाशीघ्र शुरू की जाए। उन्होंने बायोमेट्रिक प्रणाली से वितरित किए जा रहे खाद्यान्नों की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सभी उचित मूल्य की दुकानों में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करते हुए खाद्यान्नों का वितरण किया जा रहा है। बायोमेट्रिक प्रणाली के माध्यम से इस माह 75.80 प्रतिशत खाद्यान्न वितरित किए गए है।
उन्होंने कहा कि बायोमीट्रिक प्रणाली से खाद्यान्नों का वितरण एक सुरक्षित उपाय है, जिसमें प्रत्येक उपभोक्ता के हाथों एवं पी.ओ.एस. मशीन को सैनिटाइज करने के पश्चात ही उपभोक्ताओं को खाद्यान्नों का वितरण किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रिया की अनुपालना सुनिश्चित करने के लिए सभी जिला नियन्त्रकों की अध्यक्षता में कमेटियां गठित की गई हैं तथा जिला नियन्त्रक एवं निरीक्षक उचित मूल्य की दुकानों के निरीक्षण कर रहे हैं। जो भी उचित मूल्य की दुकानधारक मानक संचालन प्रक्रिया का पालन नहीं कर रहा है उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि खाद्यान्न वितरण के लिए आधार ओ.टी.पी. व्यवस्था को भी तुरन्त लागू किया जाए ताकि उपभोक्ता इस व्यवस्था से मशीन के सम्पर्क में आए बिना खाद्यान्न प्राप्त कर सकें। इसके लिए विभाग द्वारा प्रक्रिया आरम्भ कर दी गई है। 
राजिन्द्र गर्ग ने यह निर्देश भी दिए कि नकदी रहित सुविधा को भी अबिलम्ब शुरू किया जाए ताकि राशन वितरण में वायरस से संक्रमण की संभावना न रहे। उन्होनें सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि जब तक नकदी रहित तथा आई.आर.आई.एस. की सुविधा पी.ओ.एस. मशीन में उपलब्ध नहीं होती, तब तक बायोमेट्रिक या आधार ओ.टी.पी. से खाद्यान्न प्राप्त करने से न डरें तथा हाथों को धोकर तथा सैनिटाइज करके बिना झिझक उचित मूल्य की दुकानों से खाद्यान्न प्राप्त करें।

10- मौसम/ 

18 से 21 मई तक मौसम रहेगा खराब।

हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिन तक मौसम साफ रहने के आसार हैं। लेकिन 18 मई से प्रदेश में दोबारा से बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक 19 मई के लिए पूरे प्रदेश में भारी बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 18 मई को मध्य पर्वतीय जिलों के लिए येलो अलर्ट है। प्रदेश में 21 मई तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। 

स्थानीय-

1- ऑनलाइन शिक्षा देने पर हुआ मंथन।

शिक्षा खंड पांवटा साहिब के सभी मिडिल, हाई व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों के प्रधानाचार्य, मुख्य अध्यापकों व मिडिल स्कूल के इंचार्ज के साथ वर्चुअल मीटिंग की गई। बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक प्रोजेक्ट ऑफिसर दीर्घायु प्रसाद ने की। इस मौके पर पांवटा शिक्षा खंड के सभी 35 मिडिल हाई व सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सभी प्रधानाचार्य,  मुख्य अध्यापक व इंचार्ज गूगल मीट के द्वारा जुड़े रहे। सर्वप्रथम ब्लॉक प्रोजेक्ट ऑफिसर डॉक्टर दीर्घायु प्रसाद ने सभी का इस प्रथम वर्चुअल मीटिंग में स्वागत किया। और कोरोना संक्रमण के इस काल में बच्चों की ऑनलाइन शिक्षा के कार्य को सुचारू रूप से आगे बढ़ाने के लिए सभी को प्रेरित किया। बैठक में हर घर पाठशाला पर गृह कार्य भेजने के बारे में चर्चा की गई ताकि बच्चों को समय पर गृह कार्य प्राप्त हो सके। बैठक में बताया गया कि हर शनिवार को विभाग की ओर से ऑनलाइन क्वीज का आयोजन किया जाता है लेकिन इसमें हमारे शिक्षा खंड की सहभागिता पिछले दो क्वीजो में काफी कम रही। इसको कैसे बढ़ाया जाए इसके बारे में सभी से चर्चा की गई। सभी ने कहा कि जो क्विज से आज से हो रहा है उसमें हम अपने विद्यार्थियों को अधिक से अधिक मात्रा में पार्टिसिपेट करवाना अपने अध्यापकों की सहायता से सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा बैठक में सिविल वर्क की प्रगति रिपोर्ट के बारे में भी चर्चा की गई। सभी विद्यालय जहां पर यह कार्य हो रहा है उन्हें कहा गया कि वह तय समय पर कार्य को संपन्न कर ले और इसकी रिपोर्ट तय समय पर भेजने की कृपा करें। साथ ही अध्यापक बच्चों के अभिभावकों से भी संवाद करें तथा उनसे ऑनलाइन शिक्षा में आ रही समस्याओं के बारे में भी चर्चा करें ताकि उसका निदान किया जा सके। सभी हाई स्कूल व सीनियर सेकेंडरी स्कूल के अधिकारियों से कहा गया कि वह अपने स्कूल का डाटा कैप्चर फॉर्मेट का काम 20 मई से पहले करना सुनिश्चित करें। साथ ही गंगा क्वेस्ट क्विज में अपने अध्यापकों व बच्चों का रजिस्ट्रेशन करवाना भी सुनिश्चित करें। इस कार्य को 22 मई से पहले कर लें साथ ही 10+1 कक्षा में बच्चों का दाखिला या तो ऑनलाइन माध्यम से या टेलिफोनिकली बच्चों से बात करके उनका दाखिला करने का भी कार्य संपन्न करें। इस मौके पर सभी ने एक स्वर में मिलकर आश्वासन दिया कि हम अपने विद्यालय के बच्चों की पढ़ाई मे कोई भी बाधा नहीं आने देंगे। इस अवसर पर बीआरसी प्राइमरी व बीआरसी अप्पर प्रायमरी बलवीर जी व विकास के अलावा सभी प्रधानाचार्य डॉ प्रेम पाल ठाकुर, विजय कुमार राघव, डॉ मनोज शर्मा, संजीव नौटियाल,  गोरखनाथ, रामपाल, भगत राम, चंद्र प्रकाश बेंजवाल तथा डॉ रमेश जसवाल तथा हेड मास्टर संदीप मेहता, राजीव शर्मा,  रतन सिंह और शारदा नांगिया मीटिंग में उपस्थित रहे।

2- सुविधाएं दो तभी हो पाएगा काम- आशा वर्कर्स

पांवटा साहिब के राजपूर ब्लॉक की आशा वर्करों ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम पांवटा साहिब व बीएमओ को ज्ञापन सौंपा। इसमे मांग की गई है कि उन्हे सुविधाएं मुहैया करवाई जाएं तभी फील्ड मे काम हो सकेगा। आशा वर्कर्स बिंदु, पूनम, सोनिया, ज्योति, सोनू, रुबीना, ममता, मेहंदी, वर्षा, जसविंदर, मिलन, शबाना, अनिता, रीना ने बताया कि कोरोना के इस संकट में पिछले तीन महीनों से वह कोविशिल्ड वैक्सीनेशन में काम कर रही हैं। सुबह

9 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक उनकी ड्यूटी लगाई जा रही है। उसके बाद वह फील्ड में जाकर कोरोना पेशेंट को दवाई पहुंचा रही हैं। ऐसे में दुख की बात यह है कि ना तो आशाओं के उस काम को कहीं रिकॉर्ड में लाया जा रहा है, ना ही इसका अलग से कोई मानदेय मिल रहा है। सरकार कभी हजार रुपए कभी 1500 मानदेय देकर अपना पल्ला झाड़ लेती है जबकि काम उनसे फ्रंट वॉरियर्स का लिया जा रहा है। उन्होंने एसडीएम पांवटा साहिब के माध्यम से मुख्यमंत्री, नेशनल हेल्थ मिशन सचिव सहित सीएमओ सिरमौर और बीएमओ राजपुरा को ज्ञापन पत्र भेजा है। उन्होंने कहा कि वे कोरोना संकट में काम करने के लिए तैयार है। लेकिन उनका शोषण न किया जाए। बल्कि उन्हें उनके काम का सम्मान जनक मानदेय दिया जाए।

3- कफोटा मे 69 लोगों के कोविड टेस्ट।

स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग के सौजन्य से चूड़ेश्वर सेवा समिति कफोटा इकाई के सहयोग से आयोजित निशुल्क कोविड 19 परीक्षण शिविर संपन्न हुआ।शिविर में कफोटा संकुल स्वास्थ्य केंद्र के आस पास के गांवों से 69 लोगों ने अपना कोविड परीक्षण करवाया। इस अवसर पर चूड़ेश्वर सेवा समिति कफोटा के अध्यक्ष अतर सिंह पुंडीर, सेवादार विजय कंवर, जगत राम शर्मा, नीटू शर्मा, ग्राम पंचायत पाब बोकाला के उप प्रधान प्रेम शर्मा, युवक मंडल पाब के जगदीप शर्मा, विक्रम आदि सेवादार दिन भर लोगों की सेवा और चिकित्सकों के सहयोग के लिए उपस्थित रहे। समिति के सेवादारों ने नजदीक

के गांवों में घर घर जाकर, लोगों को जागरूक कर अपने निजी वाहनों से स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया। कोविड नियमों की अनुपालना करवाने हेतु पंजीकरण व लोगों को पंक्तिबद्ध करवाने में सहयोग किया। स्वास्थ्य केंद्र में तैनात चिकित्सिका के अनुरोध पर स्वास्थ्य केंद्र परिसर को सैनिटाइज करवाने हेतु समिति द्वारा तुरंत प्रभाव से एक सैनिटाइजर पंप सेवा हेतु भेंट किया गया। साथ ही स्वास्थ्य केंद्र प्रशासन को आश्वस्त किया गया कि भविष्य में यदि मास्क, सैनिटाइजर, दवाइयों आदि की कमी पड़ती है तो समिति तुरंत प्रभाव से उपलब्ध करवाने का प्रयास करेगी। समिति ने स्वास्थ्य विभाग को यह आग्रह किया है कि रिपोर्ट आ जाने के बाद तुरंत समिति को सूचित किया जाए कि कितने लोग पॉजिटिव हैं ताकि उनकी आवश्यकता के अनुसार दवाइयां उपलब्ध करवाई जा सकें। कल से समिति अपने कार्य सेवा क्षेत्र में पड़ने वाली पंचायतों के हर गांव में कोविड से बचाव एवं टीकाकरण के प्रति जागरूकता अभियान चलाएगी।इसके लिए समिति का कोविड सेवा वाहन उद्घोषक एवम् जरूरी सामग्री सहित ग्रामीण सड़कों के अंतिम छोर तक जाकर लोगों को जागरूक करेगा। स्वास्थ्य विभाग के द्वारा आज समिति से आग्रह किया गया कि यदि संकुल स्वास्थ्य केंद्र में कोविड केयर ऑक्सीजन बेड उपलब्ध होते हैं तो उसकी समुचित व्यवस्था करवाने में सहयोग करे।

4- घर पर शराब का धंधा, गिरफ्तार।

पुलिस थाना पुरूवाला की पुलिस टीम अपने थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी तो विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि गीता देवी निवासी गांव भंगाणी, तहसील पाँवटा साहिब अपने मकान में शराब बेचने का काम करती है। जिस सूचना पर पुलिस ने उक्त महिला के मकान पर दबिश दी तो महिला को अपने मकान के गेट अन्दर गत्ता पेटी लेकर जा रही थी। जिस पर उक्त महिला के मकान के गेट के पास दो गत्ता पेटियों में 24 बोतलें देसी शराब बरामद हुई। जिस पर उक्त महिला के विरूद्ध पुलिस थाना पुरूवाला में मामला दर्ज कर के आगामी अन्वेषण किया जा रहा हैं। 
वहीं शिलाई पुलिस को सूचना मिली कि साधु राम निवासी गांव जाखल डाकघर टिटियाणा, तहसील कमरऊ अपने दुकान/स्टोर में अवैध तौर पर शराब बेचने का काम करता हैं। जिस पर उक्त व्यक्ति के स्टोर की तलाशी ली गई तो तलाशी के दौरान उसके स्टोर के अन्दर से 07 बोतलें शराब देसी मार्का चार्ली माल्टा FOR SALE IN HARIYANA ONLY बरामद हुई।  जिस पर उक्त व्यक्ति के विरूद्ध पुलिस थाना शिलाई में मामला दर्ज कर क आगामी कार्यवाही की जा रही हैं। 

5- शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-