पूरी सुविधाएं मुहैया करवाओ...तभी होगा हिम सुरक्षा अभियान सर्वे ddnewsportal.com

पूरी सुविधाएं मुहैया करवाओ...तभी होगा हिम सुरक्षा अभियान सर्वे ddnewsportal.com

पूरी सुविधाएं मुहैया करवाओ...तभी होगा हिम सुरक्षा अभियान सर्वे 

पांवटा साहिब मे आशा वर्कर्स ने रैली निकालकर जताया विरोध, एसडीएम को दिया ज्ञापन

आशा वर्कर्स युनियन ब्लाॅक राजपूर का कहना है कि यदि आशा वर्कर्स को सरकार पूरी सुविधाएं नही देखी तो हिम सुरक्षा अभियान सर्वे पर काम करना मुश्किल हो जाएगा। शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश आशा वर्कर्स युनियन की राजपुर ब्लॉक की प्रधान राजबाला व इंटक के जिला अध्यक्ष सुभाष शर्मा के नेतृत्व में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आशा वर्कर्स पांवटा में सड़क पर उतरी और सरकार से अपनी मांगे अति शीघ्र पूरा करने की मांग रखते हुए एसडीम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अपनी मांगों को लेकर आशा वर्करों ने नारेबाजी भी की और रोश रैली निकाली। आशा वर्करों ने खंड चिकित्सा अधिकारी राजपुर को भी ज्ञापन दिया। युनियन का कहना है कि कोविड-19 के लिए मार्च व जून माह तक हजार रुपए और जुलाई से अगस्त माह तक 2000 दिए गए। सितंबर के बाद यह राशि बंद की गई है। आशा वर्करों ने कहा कि अब वह हिम सुरक्षा अभियान का काम नहीं करेगी, जब तक उन्हें पूरी सुविधाएं मुहिम नहीं करवाई जाती। उनका कहना है कि आशा वर्कर फील्ड में काम तो करेगी पर हिम सुरक्षा अभियान की जो जिम्मेवारी दी गई है वह नहीं किया जाएगा। पांवटा ब्लॉक के अंतर्गत 228 आशा वर्कर काम करती है जिसमें ग्रामीण इलाकों में एक आशा वर्कर 1000 में लोगों को सुविधाएं मुहिम करवाती है तो शहरी इलाकों में एक आशा वर्कर 25 सौ से लेकर 3000 में सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचा रही थीं। आशा वर्कर प्रधान ने बताया कि आशा वर्करों के पास किसी भी तरह की कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं हैं और सीधे तौर पर उन्हें संक्रमण लोगों से मिलना होता है। वहीं उन्होंने पूरा दिन में फील्ड में काम करने के बाद केवल रुपए 100 मिल रहे हैं जो कि सरकार द्वारा निर्धारित डेली वेज कि लोगों की रुपए 255 से भी बहुत कम है। इतना ही नहीं इस कोरोना काल में आशा वर्करों को सीधा संक्रमितों के सामने झोंक दिया जाता है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने उनकी समस्या का समाधान नहीं किया तो आशा वर्कर्स काम नही करेगी।

प्रधान राजबाला ने कहा कि आशा वर्करों को 275 दिहाड़ी मिलनी चाहिए। फ्रंट लाइन पर जान जोखिम में डालकर आशा वर्कर अपना काम कर रही है। इस मौके पर पूनम, ज्योति, मिलन, जसविंदर कौर, अनीता, वर्षा रानी, रुबीना, सोनू धीमान, उषा देवी, बबली, सावरी, सोनिया, रानी, तेज कौर, सविता, रीना देवी, सत्तो देवी, राजरानी, गुरुशरण, मीरा देवी, कमला देवी, मंजू व फातिमा आदि ने रैली में भाग लिया।