यहाँ ऑल्टो कार मे मिले एक हजार से ज्यादा नशीले कैप्सूल ddnewsportal.com

यहाँ ऑल्टो कार मे मिले एक हजार से ज्यादा नशीले कैप्सूल ddnewsportal.com

यहाँ ऑल्टो कार मे मिले एक हजार से ज्यादा नशीले कैप्सूल 

सिरमौर पुलिस एसआईयु की टीम ने गश्त के दौरान सीमा पर काबू किये तीन, मामला दर्ज।

पांवटा साहिब सीमान्त नगर के हरियाणा के साथ लगते बार्डर पर सिरमौर पुलिस एसआईयु की टीम ने नशे की बड़ी खेप के साथ तीन लोगों को हिरासत मे लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सिरमौर पुलिस की SIU टीम जिसमे HC राम कुमार, कांस्टेबल जसविन्द्र सिंह, कांस्टेबल उमेश कुमार व

कांस्टेबल सुहेब अहमद शामिल थे, जब बहराल बैरियर पर यमुनानगर की तरफ से आने वाली गाड़ियो को चैक कर रहे थे तो एक सफेद रंग की Alto कार 800  HP18A-8111 यमुनानगगर की तरफ से आई। जिसे चैकिंग के लिए रोका तो पाया कि गाड़ी में चालक समेत 3 व्यक्ति बैठे थे। टीम द्वारा पूछताछ पर चालक समेत सभी व्यक्ति एकदम बुरी तरह घबरा गए तथा चालक बिना पूछे कहने लगा कि गाड़ी में कुछ नहीं है। जिस पर गाड़ी में किसी मादक पदार्थ का संदेह होने पर उसी समय चैक पोस्ट पर ही गाड़ी की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ड्राइवर ने अपना घर  तह0 ददाहू में, व उम्र

36 वर्ष, कंडक्टर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना पता धौलाकुंआ, जिला सिरमौर हि0प्र0 उम्र 23 वर्ष व पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम पता धौलाकुंआ, उम्र 53 वर्ष बताया। तलाशी के दौरान ड्राइवर सीट के नीचे से एक गुलाबी व एक सफेद रंग का पोलीथीन बैग मिला जिनके अन्दर चैक करने पर करीब एक हजार से ज्यादा नशीले कैप्सूल मिले जिनका salt component चेक करने पर Tramadol पाया जो की NDPS Act के तहत एक प्रतिबंधित ड्रग है। सभी कैप्सूलों का पोलीथीन सहित कुल वजन 830 ग्राम पाया गया। इन कैप्सूलों के बारे में मांगने पर कार चालक तथा अन्य दोनों व्यक्ति कोई पर्ची/परमिट पेश न कर सके। आरोपियों के खिलाफ इतनी अधिक मात्रा में नशीले कैप्सूल मिलने पर धारा 22, 29-61-85 ND&PS Act के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया तथा आगे की तफ्तीश थाना पांवटा साहिब के आईओ द्वारा अमल में लाई जा रही है। एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है।