11 विधायक फेल....... 04 नवम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
11 विधायक फेल.......
04 नवम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा
दिल्ली मे होगा हिसाब, हिमाचल ने घटाया वैट, सेब का भुगतान, डिपुओं मे मसाले सस्ते, जंगल मे शराब, बास्केटबॉल ट्रायल, दिवाली पर हर्षोल्लास और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
(आज की तस्वीर) दिवाली पर दीपों की रंगोली बनाती महिला।
स्थानीय (सिरमौर)
1- पांवटा साहिब मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया रोशनी का पर्व दीवाली।
उपमंडल पांवटा साहिब मे दीपों का पर्व दीपावली बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोगों ने इस अवसर पर मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की और मिठाईयां बाटंकर आतिशबाजियां चलाई। पांवटा शहर मे भी रंगबिरंगी आतिशबाजियों का नजारा देखने को मिला। उपमंडल के ग्रामीण गिरिपार क्षेत्र मे भी दिवाली धूमधाम से मनाई गई। गिरिपार क्षेत्र के कंई गावों मे नई दिवाली का पर्व मनाया जा रहा है जो अभी तीन से चार दिन चलेगा। इस अवसर पर ग्रामीण ढोल नगाड़ों व हुड़ुक की थाप पर नाचगाने मे मशगूल है। शहरों की बात करें तो गुरूवार देर रात्रि तक शहर के आकाश रंगबिरंगी रोशनी से नहाये हुए नजर आये। भव्य आतिशबाजी का नजारा देखने लायक
रहा। लोग एक दूसरे के घर गये व मिठाईयां देकर एक दूसरे को दिवाली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान बाजारों मे भ़ी रौनक रही। लोग खरीददारी के लिये बाजारों मे पंहुचे। आतिशबाजी व मिठाईयों की दुकानों पर विशेषकर भीड़ उमड़ी रही। हालांकि इस बार भी चाईनिज लाईटों को जनता ने काफी
हद तक न कही लेकिन आतिशबाजियां खूब चलाई। हालांकि लोगों ने दीये जलाए जिससे काफी हद तक देसी दिवाली की झलक भी देखने को मिली। गौर हो कि गिरिपार के अधिकतर इलाके मे दिवाली के ठीक एक माह बाद बुढ़ी दिवाली का पारम्परिक पर्व मनाया जाता है जिसकी तैयारियां शुरू हो गई है।
2- राज्य स्तरीय जूनियर बास्केटबाल प्रतियोगिता के ट्रायल पांवटा साहिब में।
बास्केटबाल प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। हिमाचल बास्केटबॉल संघ अंडर-19 लड़के एवं लड़कियों की बास्केटबॉल प्रतियोगिता 12 से 14 नवंबर को कांगड़ा में करवाने जा रहा है। उस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला
सिरमौर बास्केटबॉल संघ भी दोनों वर्गों की टीम का चयन करेगा जोकि 7 नवंबर को नाहन रोड गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पुरुवाला के ग्राउंड में दोपहर बाद 2.30 पर शुरू किया जाएगा। यह ट्रायल कोविड नियमों के अंतर्गत होंगे इसलिए सभी प्रतिभागियों को मास्क के साथ आना होगा और कोविड के सभी नियमों का पालन करना होगा। जिस खिलाड़ी को इस चयन
प्रक्रिया में भाग लेना है उसका जन्म एक जनवरी 2003 के बाद का होना चाहिए और सभी प्रतिभागी अपने जन्म तिथि प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड साथ लेकर आएंगे। संघ के महासचिव कंवर समरवीर सिंह ने बताया कि चयन प्रक्रिया सुशील शर्मा सेवानिवृत डीएसओ एवं कोच गुरनाम सिंह की देखरेख में होगी। सभी प्रतिभागी समय से चयन प्रक्रिया के लिए ग्राउंड में पहुंचे।
3- NEET परीक्षा मे चमके डीएवी पांवटा साहिब के 4 विद्यार्थी।
नीट परीक्षा के परिणाम घोषित होने पर डीएवी पांवटा साहिब के 4 विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर शानदार प्रदर्शन किया है। स्कूल के प्राचार्य
डॉ वी के लवानिया ने बताया कि स्कूल के छात्र भरत ने 635 अंक प्राप्त कर भारत के प्रसिद्ध मेडिकल कॉलेजों में अपना दाखिला सुनिश्चित किया है। इसके साथ ही सतविषा ने 463, मुस्कान ने 398 एवं रितिका ने भी 395 अंक प्राप्त कर परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। विद्यार्थियों की इस शानदार
सफलता से स्कूल के प्राचार्य डॉ वी के लवानिया, समस्त सदस्य गणों तथा मैनेजमेंट ने अभिभावकों एवं सफल विद्यार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है।
4- पांवटा साहिब मे कल इन 15 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ. अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि उपमंडल पांवटा साहिब में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए 05 नवम्बर को 15 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 05 नवम्बर को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के सिविल अस्पताल पांवटा साहिब, ज्ञान चंद धर्मशाला, ई.एस.आई. मालवा कोटन,
डेंटल कॉलेज पांवटा साहिब, मोबाइल टीम पांवटा साहिब, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गोरखूवाला, उप स्वास्थ्य केंद्र मानपुर देवडा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सतौन, उप स्वास्थ्य केंद्र मिस्रवाला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माजरा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजपुरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोलर, उप स्वास्थ्य केंद्र कांडो भैला, उप स्वास्थ्य केंद्र नवादा इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। उन्होंने बताया कि
18 वर्ष से अधिक आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं। ड़ॉ. अजय देओल ने बताया कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र अपने साथ ज़रुर लाएं। उन्होंने क्षेत्रवासियों तथा प्रवासी लोगों से टीकाकरण का लाभ उठाने की अपील भी की।
5- पांवटा साहिब- जंगल बने अवैध शराब माफिया के अड्डे, वन विभाग की बड़ी कार्रवाई।
पांवटा साहिब के जंगल अवैध शराब माफिया के अड्डे बने हुए है। वन व पुलिस विभाग की लगातार कार्रवाई के बाद भी माफिया अवैध शराब बनाने से बाज नहीं आ रहे हैं। दीवाली के दिन वन विभाग ने फिर से इन माफिया के
अड्डों पर कारवाई की है। जानकारी के मुताबिक वन विभाग ने पांवटा के खारा-टोका जंगल मे अवैध शराब की 4 भट्टियां तबाह, 1550 लीटर लाहन नष्ट की है। डीएफओ कुनाल अंग्रीष ने कहा कि खारा-टोका की 4 भट्टियों मे
13 ड्रमों मे रखा 1550 लीटर लाहन नष्ट किया गया। ड्रमों को कुल्हाड़े से काटकर नष्ट किया गया। इस दौरान बी.ओ सुमन्त के नेतृत्व मे वनरक्षक मुद्दसिर, रणवीर, अनिल, रतन व वनकर्मी हरिचन्द, कीर्तन, बलबीर ने कारवाई की है। यह कारवाई निरंतर जारी रहेगी।
(हिमाचल)
1- जयराम पास, 11 विधायक हुए लीड दिलाने मे फेल, निर्दलीय विधायक का कमाल।
हाल ही मे समपन्न हुए मंडी संसदीय सीट के उपचुनाव में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित निर्दलीय विधायक का जलवा रहा लेकिन बाकी 11 विधायक पूरी तरह फेल रहे, जिसमे दी मंत्री भी शामिल है। सीएम जयराम ठाकुर सराज विधानसभा क्षेत्र से साढ़े 21 हजार की लीड दिलाने के बावजूद ब्रिगेडियर खुशाल ठाकुर को नहीं जितवा सके। निर्दलीय विधायक प्रकाश
राणा ने जोगेंद्रनगर से भाजपा को सात हजार से अधिक की बढ़त दी। इसके अतिरिक्त मंडी संसदीय सीट से सरकार में दो कैबिनेट मंत्रियों के क्षेत्रों से कांग्रेस बढ़त लेने में सफल रही। इसके अलावा नौ भाजपा विधायक मामूली बढ़त ही दिला सके, जबकि विधानसभा चुनाव में तीन विधायक दस हजार के अंतर से जीतकर आए थे तो पांच विधायकों की जीत का अंतर पांच हजार से
अधिक का था। पिछले विधानसभा चुनाव का विश्लेषण किया जाए तो मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस के तीन विधायक थे। जबकि भाजपा के भाजपा और एक भाजपा समर्थित सहित 13 विधायक थे। ऐसे में मंडी लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह की जीत ने साबित कर दिया कि सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के विधायकों का राजनीतिक जलवा खत्म हो गया है। भाजपा की 2017 की लीड 2021 में आकर लुढ़क गई। विधानसभा क्षेत्र वाइज देखें तो गत विधानसभा मे भाजपा की लीड और इस उपचुनाव में लीड का आंकड़ा इस तरह से हैं।
भरमौर, जिया लाल भाजपा, 7349, प्रतिभा को लीड 5357
लाहुल-स्पीति, रामलाल मार्कंडेय भाजपा, 1478, प्रतिभा को लीड 2147
मनाली, गोविंद ठाकुर भाजपा, 3005, प्रतिभा को लीड 1841
कुल्लू, सुंदर ठाकुर कांग्रेस, 1538, प्रतिभा को लीड 3897
बंजार, सुरेंद्र शौरी भाजपा, 3240, प्रतिभा को लीड 1878
आनी, किशोरी लाल भाजपा, 5983, प्रतिभा को लीड 7043
करसोग, हीरा लाल भाजपा, 4830, खुशाल को लीड 1413
सुंदरनगर, राकेश जम्वाल भाजपा, 9263, खुशाल को लीड 1912
नाचन, विनोद कुमार भाजपा, 15896, प्रतिभा को लीड 2571
सराज, जयराम ठाकुर भाजपा, 11254, खुशाल को लीड 21659
द्रंग, जवाहर ठाकुर भाजपा, 6541, खुशाल को लीड 2621
जोगेंद्रनगर, प्रकाश राणा निर्दलीय, खुशाल को लीड 7144
मंडी, अनिल शर्मा भाजपा, 10257, खुशाल को लीड 3246
बल्ह, इंद्र सिंह गांधी भाजपा, 12811,खुशाल को लीड 956
सरकाघाट, कर्नल इंद्र सिंह भाजपा, 9302, खुशाल को लीड 1849
रामपुर, नंद लाल कांग्रेस 4037, प्रतिभा को लीड 19955
किन्नौर, जगत सिंह नेगी कांग्रेस की लीड, प्रतिभा को लीड 4977 रही।
2- दिवाली के बाद दिल्ली जायेंगे सीएम और प्रदेश अध्यक्ष।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप दिवाली के बाद नई दिल्ली जाएंगे। भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाय राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन और संगठन महामंत्री पवन राणा से भी नई दिल्ली में हार का हिसाब लिया जा सकता है। हार पर केंद्रीय नेतृत्व मंथन करेगा। उपचुनाव में चारों सीटें हारने के बाद भाजपा नई दिल्ली में इस संबंध में समीक्षा होगी। हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव में चारों सीटें गंवाने के बाद अब
प्रदेश भाजपा हार पर मंथन करेगी। यह नई दिल्ली में होगा। सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस बारे में जयराम ठाकुर, सुरेश कश्यप, अविनाश राय खन्ना, संजय टंडन, पवन राणा आदि नेताओं से पूछेंगे कि यह चूक क्यों हुई। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बयान दिया है कि कुछ लोग पार्टी के भीतर थे, मगर फिर भी भीतर नहीं थे। इससे उन्होंने भितरघात की ओर भी इशारा किया है। वह केंद्रीय नेतृत्व के समक्ष भितरघात के बारे में एक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। महंगाई और अन्य कारणों को भी स्पष्ट करेंगे। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय नेतृत्व हिमाचल प्रदेश में भाजपा की इस स्तर पर हुई हार से खुश नहीं हैं। हिमाचल सरकार और संगठन से इस हार के ठोस कारण पूछे जाएंगे।
हालांकि भाजपा के प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना का कहना है कि समीक्षा जीतकर भी होती है और यह हारकर भी होती है। खन्ना ने कहा कि सात नवंबर को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है। उसके बाद अगर
बुलाया जाएगा तो वह दिल्ली जाएंगे। वैसे भी फर्ज बनता है कि आगे सारी स्थिति बताएंगे। वहीं यह भी कयास लगाये जा रहे हैं कि उपचुनाव में सहयोग नहीं करने पर हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकार और संगठन के कई नेताओं पर कार्रवाई हो सकती है। मंत्रियों, विधायकों और अन्य नेताओं की परफॉर्मेंस पर भी विश्लेषण होगा। यह भी माना जा रहा है कि मंत्रीमंडल मे भी बदलाव किया जा सकता है।
3- एक्साइज ड्यूटी घटाने से कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, हिमाचल ने भी घटाया वैट।
केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के बाद हिमाचल सरकार ने भी बड़ा फैसला लिया है। केंद्र सरकार की तर्ज पर प्रदेश सरकार ने भी पेट्रोल और डीजल पर वैट को और कम करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के बाद अब प्रदेश में पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये
प्रतिलीटर सस्ता होगा। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि निश्चित तौर पर सरकार के इस फैसले से राज्य की जनता को काफी राहत मिलेगी। वहीं, इस संबंध में गुरुवार शाम को राज्य कर और उत्पाद शुल्क विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अुनसार पेट्रोल पर वैट 2 रुपये और डीजल पर 4.60 रुपये कम किया है। नई दरें आज आधी रात से लागू मानी जाएंगी। गोर हो कि गत शाम केंद्र सरकार की ओर से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम किए जाने से लोगों ने कुछ राहत की सांस ली। इस फैसले से हिमाचल प्रदेश में पेट्रोल के दाम करीब 5.82 रुपये कम हो गए। वहीं डीजल के दामों मे 11.45 रूपये की गिरावट हुई थी। लेकिन अब हिमाचल सरकार ने भी वैट कम कर दिया है जिससे अब पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये प्रतिलीटर की गिरावट हुई है।
4- सरकारी डिपुओं मे 15 फीसदी सस्ते मिलेंगे मसाले, बासमती चावल और साबुन।
हिमाचल प्रदेश में सस्ते राशन की दुकानों (डिपुओं) में मसाले, बासमती चावल और साबुन बाजार मूल्य की तुलना 15 फीसदी सस्ते मिलेंगे। निदेशक मंडल (बीओडी) की बैठक में इन वस्तुओं को डिपुओं में बेचने की मंजूरी मिलने के बाद खाद्य आपूर्ति निगम ने चार कंपनियां तय कर ली हैं। इन कंपनियों को अब सप्लाई ऑर्डर जारी होना है। दिसंबर से उपभोक्ताओं को डिपुओं में यह सुविधा मिल सकती है। दरअसल, प्रदेश में 19 लाख राशनकार्ड उपभोक्ता हैं। प्रदेश सरकार की ओर से उपभोक्ताओं को चार में से
तीन दालें (दाल चना, मलका, माश और मूंग), दो लीटर तेल (रिफाइंड और सरसों), 500 ग्राम प्रति व्यक्ति चीनी और एक किलो नमक सब्सिडी पर दिया जा रहा है। इसके अलावा आटा और चावल केंद्र सरकार की ओर से सब्सिडी पर दिया जा रहा है। अब सरकार इन रोजमर्रा की वस्तुओं को भी उपलब्ध कराने जा रही है। साबुन (हिंदुस्तान यूनिलीवर), मसाले (एमडीएच) और बासमती चावल भी नामी कंपनी के होंगे। खाद्य आपूर्ति सचिव सी पालरासु ने बताया कि उपभोक्ताओं को डिपो में सस्ती रोजमर्रा की वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। कोशिश की जा रही है कि अगले महीने से यह सामान उपलब्ध करवा दिया जाए। बाजार मूल्य से यह सामान 15 फीसदी सस्ता होगा।
5- बागवानों से खरीद सेब का सरकार करेगी पूरा भुगतान।
हिमाचल प्रदेश में चुनाव आचार संहिता हटते ही मंडी मध्यस्थता (एमआईएस) में चालू सीजन में बागवानों से खरीद सेब का सरकार पूरा भुगतान करेगी। सरकार में हिमफेड 9.50 करोड़ और एचपीएमसी को दस करोड़ सीजन में सेब की खरीद के लिए पहले ही जारी कर दिया था। प्रदेश सरकार सेब बागवानों को चालू साल में खरीदे सेब का भुगतान शीघ्र शुरू करेगी। पिछले साल का सारा बकाया भुगतान बागवानों हो चुका है। एचपीएमसी सरकार को दीपावली के बाद 30 करोड़ के भुगतान का मामला सरकार से उठाएगी। इसी तरह एचपीएमसी करीब 34 करोड़ का क्लेम बनाकर भेज रहा है ताकि बागवानों को समय पर भुगतान हो सके। बागवानों से खरीदा 73 हजार मीट्रिक टन सेब प्रदेश सरकार की एजेंसी एचपीएमसी और हिमफैड से 73 हजार मीट्रिक टन सेब मंडी मध्यस्थता योजना तहत खरीदा है। एचपीएमसी ने सीजन में 31 अक्तूबर तक कुल 38 हजार मीट्रिक टन सेब खरीदा है। इसी तरह से हिमफैड ने कुल 35 हजार मीट्रिक टन सेब बागवानों से सेब खरीदा है। हिमफेड के चेयरमैन गणेश दत्त ने कहा कि दीपावली के बाद योजना के जरिये खरीदे सेब के भुगतान का मामला सरकार को भेजा जाना है। केंद्रों में सेब खरीद का काम 31 अक्तूबर को बंद कर दिया है। एचपीएमसी के प्रबंध निदेशक राजेश्वर गोयल ने कहा कि सरकार के पास मामला भेजा रहा है।
शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-
सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-