सिरमौर- बड़ू साहिब में 347 विद्यार्थियों को मिली डिग्री ddnewsportal.com
बड़ू साहिब में 347 विद्यार्थियों को मिली डिग्री
राजगढ़ स्थित इटरनल यूनिवर्सिटी ने किया 9वें दीक्षांत समारोह का आयोजन, सत्र 2020-21 के टॉपर्स को उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए मेडल देकर किया सम्मानित।
जिला सिरमौर के राजगढ़ स्थित इटरनल यूनिवर्सिटी, बडू साहिब के 9वें वार्षिक दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इसमे 347 से अधिक छात्रों को डिग्रियां प्रदान की गई। जिसमें 281 स्नातक और 66 छात्र शामिल हैं, जिन्होंने स्नातक की पढ़ाई की है। परिवार, दोस्तों और प्रियजनों की गिनती
करते हुए, 500 से अधिक प्रतिभागियों ने इस वर्ष अनन्त विश्वविद्यालय के संकाय के साथ दीक्षांत समारोह मनाया। विश्वविद्यालय ने इस वर्ष अपना ध्यान और उत्सव अपने स्नातक छात्रों पर केंद्रित किया, विशेष रूप से उत्कृष्ट छात्रों जिन्होंने विश्वविद्यालय के पदक, उत्कृष्टता के लिए स्मारक पुरस्कार और योग्यता प्रमाण पत्र के साथ-साथ उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए पदक प्राप्त किया। कलगीधर ट्रस्ट के अध्यक्ष और कुलपति डॉ. दविंदर सिंह , प्रो-वाइस चांसलर प्रो एएस अहलूवालिया, शासी निकाय के बोर्ड के सदस्य, अकादमिक परिषद के सदस्य, डीन, निदेशक, संबंधित कॉलेजों के प्राचार्य, विशिष्ट संकाय इस अवसर पर अकादमिक स्टाफ और कई अन्य दिग्गज
मौजूद थे। दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कलगीधर ट्रस्ट के अध्यक्ष और कुलपति डॉ. दविंदर सिंह ने की। रजिस्ट्रार इटरनल यूनिवर्सिटी डॉ. एसके चौहान ने स्वागत भाषण दिया।
कुलपति डॉ. दविंदर सिंह ने मुख्य अतिथि के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि प्रो डॉ. महेश वर्मा, कुलपति गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय, नई दिल्ली एक भारतीय प्रोस्थोडॉन्टिस्ट और मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज के निदेशक और प्रिंसिपल हैं। वह गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय के कुलपति हैं। कुलपति डॉ. दविंदर सिंह ने औपचारिक स्वागत भाषण दिया और वर्ष 2020 के लिए इंटरनल यूनिवर्सिटी की रिपोर्ट
प्रस्तुत की। इसके बाद कुलपति ने प्रत्येक छात्र को डिग्री दी और उन पर निकट भविष्य के लिए अपने आशीर्वाद की वर्षा की। प्रो वाइस चांसलर डॉ. ए एस अहलूवालिया और मुख्य अतिथि डा. महेश वर्मा द्वारा भी डिग्री प्रदान की गई। छात्रों को डिग्रियां बांटने के बाद मुख्य अतिथि ने सत्र 2020-21 के टॉपर्स को उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए मेडल देकर सम्मानित किया। मेधावी शिक्षण संकाय का पुरस्कार पंजाबी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. सिमरनजीत सिंह को दिया गया। गैर शिक्षण स्टाफ को मेधावी पुरस्कार परीक्षा विभाग की ओर से राजेश कुमार को प्रदान किया गया।