रोटरी पांवटा सखी की अगली प्रधान होंगी सोनिया भाटिया ddnewsportal.com

रोटरी पांवटा सखी की अगली प्रधान होंगी सोनिया भाटिया ddnewsportal.com
फोटो: सोनिया भाटिया।

रोटरी पांवटा सखी की अगली प्रधान होंगी सोनिया भाटिया 

वर्तमान प्रधान डाॅ नीना सबलोक ने बैठक कर की घोषणा, रोटरी पांवटा प्रधान मनमीत सिंह मल्होत्रा ने भी दी शुभकामनाएं।

सोनिया भाटिया को अगले वर्ष जुलाई 2022 के लिए रोटरी पांवटा सखी की प्रधान चुना गया है। वर्तमान प्रधान डॉक्टर नीना सबलोक ने मीटिंग में अगले वर्ष के प्रधान की घोषणा की। उन्होंने बताया कि सभी रोटरी के संस्थानों में एक वर्ष की ही जिम्मेवारी मिलती है। डॉक्टर नीना सबलोक ने नई प्रधान

चुनने पर सोनिया भाटिया को बधाई दी, साथ ही मीटिंग में मौजूद सभी मेंबर्स ने भी शुभकामनायें दी और भरोसा दिलाया की सभी सखी क्लब के मेंबर्स भरपूर सहयोग देंगे और रोटरी पोंटा सखी क्लब को और भी उंचाईयों पर लेकर जायेंगे। सोनिया भाटिया ने भी कहा कि वो अपने कार्यकाल में महिलाओं के सशक्तिकरण करने के लिए कार्य करेगी, बच्चो की शिक्षा सम्बन्धी सुविधा देना, बजुर्गो की स्वस्थ सम्बन्धी सुविधा उपलब्ध हो और पांवटा नगरी का सौन्दर्यकरण के कार्य करना उनकी प्राथमिकता रहेगी। साथ

सोनिया ने ये भी कहा की जैसे डॉक्टर नीना सबलोक ने इस सखी क्लब सभी सदस्यों को एक माला में पिरो के रखा है और जैसे प्रोजेक्ट करती है उनसे काफी कुछ सीखने को मिला है। वह उनकी दी हुई इस जिम्मेवारी को निभाने की पूरी कोशिश करेगी। अपनी इच्छा जताते हुए यह भी कहा कि वो अपने पति हिमांशु भाटिया और पूर्व प्रेजिडेंट अनिल सैनी से प्रेरणा लेते हुए वैसे ही कार्य करना चाहती है जैसे उन्होंने अपने कार्यकाल में किये थे। जैसे डिस्ट्रिक्ट में भी उन दोनों ने अपनी अच्छी छवि बनायीं है और रोटरी पांवटा साहिब को पूरी डिस्ट्रिक्ट में आज मान सम्मान से देखा जाता है।
रोटरी पांवटा साहिब के प्रधान मनमीत सिंह और अगले वर्ष रोटरी पांवटा साहिब के प्रधान ने भी सोनिया भाटिया को बधाई दी और साथ मिल के विकास के कार्य करने का भरोसा दिया।