पीएम के साथ जनसैलाब....... 13 अक्तूबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

पीएम के साथ जनसैलाब.......  13 अक्तूबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा  ddnewsportal.com

पीएम के साथ जनसैलाब.......

13 अक्तूबर 2022- पाँवटा साहिब से आज का खबरनामा 

पानी और जवानी अब पहाड़ की ही: मोदी
हाटी जनजातीय का फैसला ऐतिहासिक: PM
ऊना से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन 
पीएम ने किया बल्क ड्रग पार्क का शिलान्यास
पीएम का प्रदेश के प्रति अपार स्नेह: जयराम
प्रदेश को आईआईआईटी समर्पित
निवेश में बड़े राज्यों को दिखाई राह: सीएम
करवाचौथ पर मेहंदी से लिखा OPS
शाह के लिए पलके बिछाए गिरिपार: बलदेव 
सिरमौर में बीडीओ कार्यालय का शुभारंभ
पांवटा: बिजली के क्षेत्र में एक और उपलब्धि
जेसीबी से गिरि का सीना छलनी: प्रदीप
करवाचौथ: चाँद का दीदार कर ये कामना
मौसम का अगले 6 दिन का हाल...


(आज की तस्वीर) हिमाचल में मोदी।

स्थानीय (सिरमौर)

1- करवाचौथ: सुहागिनों ने चांद का दीदार कर मांगी पति की लंबी आयु।

पांवटा साहिब मे करवाचौथ का पर्व हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान जहां सुहागिन स्त्रियों ने पूरे दिन निर्जला उपवास रखा वहीं देर शाम चांद निकलने के बाद पूजा की। सुहागिन स्त्रियों ने छलनी से चांद का दीदार कर अपने पति की सलामती और लंबी आयु की कामना की। गुरू की नगरी पांवटा साहिब और शिलाई सहित छोटे छोटे गांव मे भी इस पर्व पर

सुहागिन स्त्रियों ने पूरे दिन उपवास रखा। शाम को पूजा की और रात को 8:10 बजे के बाद चांद का दीदार कर विधि विधान के साथ करवाचौथ का व्रत खोला। अब चार दिन बाद यानि अहोई अष्टमी को भी महिलाएं बेटे की लंबी आयु के लिए इसी तरह का कठिन व्रत रखती है। उधर हाऊसिंग बोर्ड काॅलोनी देवीनगर पांवटा साहिब मे भी उत्तर भारत का पवित्र एवं प्रसिद्ध त्यौहार करवा चौथ बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। हाऊसिंग बोर्ड में महिलाओं ने पति पत्नी के अटूट प्रेम के प्रतीक करवा चौथ के पर्व को मनाया।

2- ऊर्जा मंत्री ने गोंदपुर में 16एमवीए ट्रांसफार्मर व रैस्ट कैंप का किया उदघाटन
 
हिमाचल प्रदेश के बहुउद्देशीय परियोजना एवं ऊर्जा मंत्री, सुख राम चौधरी ने आज 132 केवी सब स्टेशन गोंदपुर के अन्तर्गत 2 करोड़ 38 लाख रूपये की लागत से 16 एमवीए के अतिरिक्त ट्रांसफार्मर तथा  84 लाख से बने रैस्ट कैंप का शुभारम्भ करने के उपरान्त जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि उन्होनेे अपने कार्यकाल में पांवटा विधानसभा क्षेत्र में तीन नए विद्युत उप केन्द्र पांवटा-प्प्ए पांवटा-प्प्प् व पूरूवाला का लोकार्पण कर जनता को समर्पित किए है जिससे शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ औद्योगिक क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति में व्यापक सुधार हुआ है।
 उन्होने बताया कि पूर्व में केवल मात्र एक पांवटा-1 सब डिविजन क्रियाशील था जिस कारण पांवटा विधान सभा क्षे़त्र के लोगों को अपने विद्युत सम्बंधी कार्य के लिए पांवटा आना पडता था। उप

केन्द्र पांवटा-प्प् के खुल जाने से 90 प्रतिशत शहरी आबादी के साथ-साथ रामपुरघाट, कुंजा मतरालियो, आदि के 11 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को इसका लाभ प्राप्त हो रहा है। उन्होने बताया कि इसी प्रकार पांवटा-प्प्प् के आरम्भ होने से पीपलीवाला, पुरूवाला, पातलियों, बेहराल, कोटडी ब्यास, कुन्डीयों और जामनीवाला आदि क्षेत्र के लगभग 40 हजार लोग लाभान्वित हो रहे है। इसी प्रकार विद्युत उप केन्द्र पुरूवाला के खुल जाने से ट्रांसगिरी क्षेत्र के 20 गावों के 50 हजार उपभोक्ताओं को लाभ हुआ है। उन्होने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में विद्युत सुदृढीकरण में अभूतपूर्व कार्य हुए है जिससे आने वाले समय में यहां बिजली सम्बन्धि कोई भी समस्या नही रहेगी। उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब विद्युत मण्डल में विद्युत सुदृढ़ीकरण एवं लो वोल्टेज की समस्या के

निराकरण हेतु 152 ट्रांसफॉर्मर स्थापित किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 100 ट्रांसफॉर्मर की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि जिला सिरमौर में विद्युत विभाग द्वारा पांवटा साहिब में 10 करोड़ 86 लाख की राशी से सब-स्टेशन, लगभग 6 करोड़ 82 लाख से जगतपुर जोहड़ो में सब स्टेशन स्थापित करने के अतिरिक्त, लगभग 14 करोड़ की लागत से नगेता में सब स्टेशन तथा लगभग 125 करोड़ रुपए की लागत से 220/132 केवी सब स्टेशन काला अम्ब का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि गोंदपुर में 33/11 केवी सब स्टेशन के लिए 12.86 करोड़ रुपये, बाता मंडी 33/11 केवी सब स्टेशन के लिए 10 करोड़ रुपये, भगाणी 33/11 केवी सब स्टेशन के लिए 9 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत हुई है जिनका कार्य जल्द ही शुरू किया जाएगा। इसी प्रकार से बदरीपुर में 1.60 करोड़ रुपये की लागत से सब स्टेशन

का जीर्णाद्धार कार्य किया गया है तथा क्षेत्र में सभी लकड़ी के खंबे भी बदल दिये गए है। इससे पूर्व सुख राम चौधरी ने नगर परिषद पांवटा साहिब के वार्ड नं0 6, 7, 8, 10, 11 व 12 में लगभग 10 लाख रूपये की लागत से बनने वाले पार्को का भूमि पूजन किया। उन्होने पीएचसी नारीवाला व राजकीय प्राथमिक पाठशाला छैलू वाला का लोकापर्ण करने के उपरान्त जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस स्वास्थ्य केन्द्र में डॅाक्टर सहित पूरा स्टाफ उपलब्ध करवा दिया गया है जिससे अब मुगलावाला-करतारपुर, अजौली, नारीवाला व अन्य क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य सेवा घर द्वार पर उपलब्ध होगी तथा साथ ही प्राथमिक पाठशाला के खुलने से गुज्जर बस्ती के बच्चों को प्रारम्भिक शिक्षा घर द्वार पर उपलब्ध होगी जोकि वर्तमान सरकार की प्राथमिकता भी रही है।

3- ऊर्जा मंत्री ने रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र में किये उदघाटन व शिलान्यास।

बहुउददेशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने जिला सिरमौर के श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए अनेकों योजनाओं का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। ग्राम पंचायत बिरला में नए पटवार वृत छछेती का शुभारंभ किया इसके उपरांत नए स्तरोन्नत पशु चिकित्सालय भरोग बनेड़ी, आई टी आई धारटीधार का शुभारम्भ किया। उन्होने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाडथल-मधाना को स्तरोन्नत कर शुभारंभ किया। ऊर्जा मंत्री ने ददाहू में नए खंड विकास कार्यालय का शुभारंभ करने के उपरांत, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेहर स्वार, राजकीय उच्च विद्यालय द्राबिल, राजकीय उच्च पाठशाला पनियाली, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जरग, पशु औषधालय पनार के भवन, पंचायत भवन खुड़ द्राबिल, पंचायत भवन कमलाड, पटवार वृत जरग के भवन का उद्घाटन किया।

ऊर्जा मंत्री ने विद्युत मंडल संगडाह और विद्युत उप-मण्डल संगडाह, नए सिविल अस्पताल हरीपुरधार, नए विद्युत उप-मण्डल हरीपुरधार, स्तरोन्नत पशु अस्पताल चाडना, नए जल शक्ति अनुभाग गत्ताधार के पश्चात उप स्वास्थ्य केन्द्र अरट का शुभारंभ करने के पश्चात जनसभा को सम्बोधित भी किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक रूप सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति बलबीर सिंह, सचिव ओबीसी मोर्चा हिमाचल प्रदेश सुभाष चौधरी, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष उमा रानी, पूर्व पंचायत समिति अध्यक्ष रमेश तोमर, पूर्व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नरेश खपड़ा, ओएसडी शेखरानंद ऑप्रिती, अधीक्षण अभियंता विधुत गुरप्रीत, अधिशाषी अभियंता विधुत बोर्ड अजय चौधरी, अधिशाषी अभियंता सुमित, खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजपुरा ड़ॉ. के एल भगत, कार्यकारी अधिकारी नगर पालिका परिषद अजमेर सिंह, नारायण सिह, बी आर सी पूर्ण तोमर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। 

4- भारत को जानो और राष्ट्रीय समूह गान में इन स्कूलों ने मारी बाजी...

पाँवटा साहिब के बातामंडी स्थित एवीएन रिजॉर्ट में भारत विकास परिषद शाखा द्वारा भारत को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया गया। इस आयोजन में पाँवटा साहिब क्षेत्र के 8 विद्यालयों ने भागीदारी सुनिश्चित की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में वेद प्रकाश अग्निहोत्री तहसीलदार पांवटा साहिब शामिल हुए। उन्होंने अपने संबोधन में प्रतिभागी विद्यार्थियों को कर्म करते रहने एवं फल की इच्छा ना रखते हुए अपने जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी तथा प्रतिभागियों को अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की ताकि राज्य स्तर पर होने वाली इन प्रतियोगिताओं में भारत विकास परिषद पांवटा साहिब शाखा की विजेता टीम शानदार प्रदर्शन कर सकें। भारत विकास परिषद पांवटा साहिब शाखा के अध्यक्ष नीरज गोयल ने मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों एवं प्रतिभागियों का स्वागत तथा

अभिनंदन किया,म। वहीं परिषद के सचिव अनिल सैनी ने सभी का धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए भारत विकास परिषद शाखा द्वारा आयोजित विभिन्न गतिविधियों में अपना योगदान प्रेषित करने के लिए आह्वान किया। भारत विकास परिषद पौंटा साहिब शाखा के संस्थापक अध्यक्ष देवी दयाल गुप्ता, संस्थापक सदस्य डॉ राजीव गुप्ता, डॉ राकेश धीमान, नरेश खापड़ा, नवल किशोर अग्रवाल, वेद प्रकाश जिंदल, अजय शर्मा, भाटिया, रवि सैनी, नीरज उधवानी एवं हरविंद्र कुमार अध्यक्ष जगन्नाथ सेवा समिति व अन्य सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान  पोंटा साहिब क्षेत्र के कई गणमान्य व्यक्तित्व, विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य अध्यापक एवं प्रतिभागी विद्यार्थियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने में अपना संपूर्ण योगदान दिया। सबसे पहले भारत को जानो वरिष्ठ वर्ग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग की 2 प्रतियोगिताओं का आयोजन संपन्न हुआ, अंत में राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता 2022 का भी विधिवत आयोजन हुआ, जिसमें पौंटा साहिब क्षेत्र के 8 विद्यालयों ने भाग लिया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे:- वरिष्ठ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में वंशिका एवं अदिति डिवाइन विजन स्कूल माजरा ने प्रथम स्थान एवं ज्योति एवं कृतिका विद्यापीठ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पोंटा साहिब ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। वहीं कनिष्ठ वर्ग में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के अंतर्गत मितुल पांडे एवं राधिका मालपानी, दून वैली पब्लिक स्कूल पांवटा साहिब ने प्रथम स्थान अर्जित किया। इसी क्रम में आर्यन प्रजापति एवं कैलाश चौधरी एरोनडाइट वर्ल्ड स्कूल, पोंटा साहिब ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता 2022 में 4 विद्यालयों की टीमों ने भागीदारी सुनिश्चित की एवं परिणाम इस प्रकार रहे: डिवाइन विजडम स्कूल माजरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं दून वैली स्कूल पौंटा साहिब भाटांवाली ने द्वितीय स्थान अर्जित किया। कार्यक्रम के दौरान जीवन प्रकाश जोशी बेहतरीन मंच संचालन कर भूरी भूरी प्रशंसा के पात्र बने। राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में नवल किशोर अग्रवाल, भूपेश धीमान एवं प्रतिभा पांडे ने निर्णायक मंडल के रूप में अपनी भूमिका सुनिश्चित की। वही

भारत को जानो प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग में अयूब खान मुख्य अध्यापक एवं अशोक कुमार विज्ञान अध्यापक ने क्विज मास्टर की भूमिका अदा करते हुए बेहतरीन रूप से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का संचालन सुनिश्चित करवाया इस प्रतियोगिता में पौंटा साहिब क्षेत्र से डिवाइन व्हिज्डम स्कूल माजरा, दून वैली पब्लिक स्कूल भाटा वाली, एरो डाइट वर्ल्ड पोंटा साहिब, जिंदल पब्लिक स्कूल पौंटा, बीबी जीत कौर सेकेंडरी स्कूल, विद्यापीठ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ग्लोबल पब्लिक स्कूल एवं एकमात्र शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटडी व्यास के प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की  सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। विजेता टीम आगामी 15 तारीख को सोलन में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भारत विकास परिषद पांवटा साहिब शाखा का प्रतिनिधित्व करेंगे।

5- Paonta Sahib: कोटड़ी व्यास स्कूल में बच्चों को बताई जल की महत्ता।

पाँवटा साहिब के शहीद कमल कांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी ब्यास में जल जीवन मिशन के अंतर्गत हिम उत्थान सोसाइटी (टाटा ट्रस्ट) की ओर से एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में मान सिंह अध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति शामिल हुए। उन्होंने अपने अध्यक्षीय संबोधन में पानी की गुणवत्ता एवं पानी का हमारे जीवन में महत्व विषय पर प्रकाश डाला तथा हिम्मोत्थान सोसाइटी के प्रयासों की भूरी भूरी प्रशंसा की। हिम्मोत्थान सोसाइटी की ओर से दर्शन सिंह कलस्टर कोऑर्डिनेटर, सीमा अत्री फील्ड कोऑर्डिनेटर, शक्लजान देवा एवं लोबसांग डोलमा, लद्दाख से फील्ड कोऑर्डिनेटर के तौर पर

उपस्थित रहे। कार्यशाला के दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय शर्मा ने मुख्य अतिथि एवं हिम्मोत्थान सोसाइटी के पदाधिकारियों का स्वागत तथा अभिनंदन किया एवं जल का हमारे जीवन में क्या महत्व है तथा हिम्मोत्थान सोसाइटी के इस दिशा में किए जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला एवं आशा व्यक्त की की यह सोसाइटी विद्यालय के  सुरक्षित पेयजल प्रबंधन एवं अन्य स्वच्छता अभियान के कार्यक्रमों में विद्यालय को सतत रूप से योगदान प्रदान करते रहेंगे। हिम्मोत्थान सोसाइटी की मुख्य रिसोर्स पर्सन सीमा अत्री ने सबसे पहले उपस्थित विद्यार्थियों को व्यक्तिगत स्वच्छता, सामाजिक स्वच्छता एवं पर्यावरण स्वच्छता के विषय में विस्तार से

जानकारी दी तथा हाथ धोने की वैज्ञानिक प्रक्रिया से रूबरू करवाते हुए विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वह नित्य प्रतिदिन के कार्यों में स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए अपने स्वास्थ्य की देखभाल में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उसके बाद सीमा अत्रि एवं दर्शन सिंह ने संयुक्त रूप से प्रयोग में होने वाले पेयजल की परीक्षण संबंधी 10 पैरामीटर्स में से मुख्य तीन बिंदुओं पर प्रयोगात्मक रूप से कार्य करते हुए विस्तार से जानकारी प्रदान की एवं विद्यार्थियों की भागीदारी सुनिश्चित करते हुए जल जीवन मिशन के अंतर्गत उपलब्ध वाटर टेस्टिंग किट का प्रयोग करते हुए पीएच मान ज्ञात करना, जल में नाइट्रेट की मात्रा की जांच करना तथा पेयजल में उपस्थित बैक्टीरिया की उपस्थिति की जांच करने के विभिन्न तरीकों को सजीव तरीके से समझाया तथा प्रयोग करके दिखाया।

6- अमित शाह के स्वागत की तैयारियों में जुटा गिरिपार।

भाजपा जिलाध्यक्ष सिरमौर विनय गुप्ता ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 15 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले की कमरऊ तहसील स्थित सतौन गांव में आ रहे हैं। डबल इंजन की सरकार ने जिला सिरमौर के हाटी समुदाय को जनजातीय क्षेत्र की सौगात मंजूर की है। वर्ष 1967 से यह मांग इस क्षेत्र की प्रमुख मांग रही है और यह जिला सिरमौर की सबसे बड़ी सामाजिक मांग रही है। राज्य और केंद्र सरकार के ईमानदार प्रयासों से यह हाटी समुदाय की यह मांग पूर्ण हुई है और यह पल क्षेत्र के लिए उत्साह का अवसर है। विनय गुप्ता ने कहा कि अमित शाह इस महत्वपूर्ण अवसर पर यहां एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। हाटी समुदाय के अंतर्गत इस क्षेत्र की 154 पंचायत आती है और साथ ही यह मुद्दा जिला सिरमौर के 4 विधानसभा का है। यह कार्य डबल इंजन सरकार की गिरिपार को एक ऐतिहासिक सौगात है। 
इस रैली का नाम " हाटी आभार रैली" रखा गया है। यह मुद्दा 3 लाख हाटीयो का मुद्दा है इसी आधार पर यह नाम तय हुआ है।
उन्होंने कहा कि इस रैली के प्रबंधन के लिए 150 प्रमुख कमेटियां बनाई हैं। सतौन में गृह मंत्री के आगमन से समस्त गिरिपार और

भारतीय जानता पार्टी में जोरदार उत्साह है। गुप्ता ने कहा कि हिमाचल में डबल इंजन सरकार ने बहुत अच्छा काम किया है और कई ऐसे फायदे हैं जो सरकार ने आम जनता को दिए हैं। सिरमौर जिले की सभी 5 सीटों पर भाजपा जीतेगी और हम एक बार फिर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सक्षम नेतृत्व में सरकार बनाएंगे। इसी रैली को लेकर सिरमौर की भाजयुमो इकाई की भी बैठक हुई और इस रैली के मद्देनजर भाजयुमो जिला सिरमौर की साज-सज्जा का काम देखेगा।बैठक में खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर, संसदीय क्षेत्र सह प्रभारी शिशु धर्मा ने भी भाग लिया। इस मौके पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कर्ण नंदा, साकेश शर्मा, संदीप छींटा, पवन चौधरी, रणवीर तोमर, मनोज ठाकुर, अनिल चौहान, मुकेश चौहान आदि मौजूद रहे।

7- अमित शाह का बेसब्री से इंतजार कर रहे 3 लाख हाटी : बलदेव तोमर 

देश के गृह मंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के शानदार भव्य स्वागत की तैयारी में गिरिपार लग चुका है। यह अवसर संपूर्ण गिरिपार के लिए भावनात्मक और इंतजार से भरा है। वर्ष 1967 से यह गिरिपार का सबसे बड़ा सामाजिक मुद्दा रहा है। हमारे पड़ोसी क्षेत्र जौनसार बावर को 1967 में जनजातीय क्षेत्र का दर्जा प्राप्त हुआ लेकिन कांग्रेस की हाटी विरोधी मानसिकता के कारण हमारा यह मुद्दा 55 वर्ष संघर्ष करता रहा। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने यह गिरीपार को आज़ादी के बाद का सबसे बड़ा तोहफ़ा प्रदान किया है। 3 लाख 15 हजार लोगो के दर्द को केवल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी और गृह मंत्री अमित शाह, प्रदेश के ईमानदार मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के ईमानदार प्रयासों के कारण यह मुद्दा सिरे चढ़ा है। इस के लिए गिरीपार की समस्त जनता की तरफ से मैं केंद्र और प्रदेश नेतृत्व का आभार वयक्त करते है। तोमर ने कहा की गिरिपार का हर युवा, बजूर्ग, माता, बहन और बेटियां आज पलके बिछा के अमित शाह का इंतजार कर रहे है विकास की दृष्टि से जनजातीय क्षेत्र होने से हमारे क्षेत्र में अनेक प्रकार के बदलाव तय है । शेक्षिणक स्तर,

आर्थिक स्तर , सामाजिक स्तर और हर स्तर पर गिरिपार का विकास होना तय है लेकिन यह कार्य केवल तभी संभव हुआ है जब देश में मोदी और प्रदेश में जय राम की डबल इंजन सरकार चल रहीं है। उन्होंने बताया की इस आंदोलन को पूर्ण करवाने के लिए जो भूमिका जय राम ठाकुर और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने निभाई है वो सामान्य नहीं है। आरजीआई से संवाद और नोडल एजेंसी का निर्माण, यह सब कार्य केवल जय राम ठाकुर के अथक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने बताया कि हाटी आंदोलन के नियमित केंद्रीय हाटी समिति की भूमिका भी विशेष रही है, 1967 से इस आंदोलन को निरंतर आगे बढ़ाया है। इस आंदोलन में युवाओं, माताओं, बहनों और बुजुर्गों का भी बड़ा आशीर्वाद रहा है तभी आज यह लक्ष्य डबल इंजन सरकार के आशीर्वाद के कारण पूर्ण हुआ है। समस्त गिरिपार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का अभिनंदन करने के लिए विशेष रूप से इंतजार कर रही है ।

8- सतौन: भटरोग क्षेत्र में JCB से हो रहा नदी का सीना छलनी: चौहान

पाँवटा साहिब के भटरोग क्षेत्र में जेसीबी मशीनों से सरेआम गिरि नदी का सीना छलनी किया जा रहा है लेकिन संबंधित सभी विभाग आँखे मूंदे बैठे हुए है। यह आरोप युवा मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने लगाये है और इसकी एक लिखित शिकायत माइनिंग चोकी राजबन को भी देकर कार्रवाई की मांग उठाई है। युवा नेता ने कहा कि शाम ढलते ही भटरोग क्षेत्र में गिरि नदी पर पीले पंजे का कहर शुरू हो जाता है। शाम के समय यहां पर आधा दर्जन से अधिक जेसीबी मशीनों से बेखौफ नदी का सीना छलनी किया जा रहा है, लेकिन प्रशासन और संबंधित विभाग चुप्पी साधे बैठा है। शिकायत में प्रदीप चौहान ने कहा है कि पुलिस और माइनिंग चोकी से कुछ ही दूरी पर भटरोग में स्थित एक क्रशर जेसीबी मशीनों से नदी से निकाले अवैध मटेरियल को ले रहा है। जो कि गैर कानूनी है। उन्होंने कहा है कि शाम ढलते ही 5 से सात जेसीबी मशीनें नदी में खुलेआम अवैध खनन कर रही है। यह खनन

मैटेरियल ट्रेक्टर के माध्यम से साथ लगते एक क्रशर में जा रहा है। उन्होंने इसकी जानकारी खनन विभाग को भी दी है। साथ ही पुलिस विभाग से मांग उठाई है कि मशीनों से नदी में हो रहे अवैध खनन को रोका जाए। यदि जल्द ही इस पर कार्रवाई नही हुई तो वह सतौन में आ रहे देश के गृह मंत्री अमित शाह को भी इसकी शिकायत देंगे। प्रदीप चौहान ने बताया कि इससे पहले उन्होंने भटरोग में रोजाना हो रहे खनन को लेकर राजबन चौकी इंचार्ज और सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई थी कि रोजाना टिप्पर चालकों  की मनमानी से लोग परेशान हैं वही अवैध खनन होने से राजस्व विभाग को भी करोड़ों रुपए की चपत लग रही है। बीच में नदी में पानी अधिक होने से कुछ दिन यह खनन बंद रहा लेकिन अब पानी उतरने के बाद फिर से बेखौफ अवैध तरीके से खनन शुरू हो गया है। इस तरह से कार्रवाई न होने पर भाजपा सरकार और उनके नेता भी शक के दायरे में आ रहे हैं कि कहीं ये अवैध खनन उनके इशारों पर तो नही हो रहा है। 

(हिमाचल)

1- प्रधानमंत्री ने चंबा में रखी दो जलविद्युत परियोजनाओं की आधारशिला, PMGSY-3 का भी शुभारंभ।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रदेश के चंबा जिला में दो जलविद्युत परियोजनाओं 48 मेगावाट चांजू-3 हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट और 30 मेगावाट देवथल चांजू हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी। इन दोनों परियोजनाओं से वार्षिक 270

मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन होगा और प्रदेश को लगभग 110 करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व प्राप्त होगा। प्रधानमंत्री ने राज्य में लगभग 3125 किलोमीटर सड़कों के उन्नयन के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई)-3 का भी शुभारंभ किया। केंद्र सरकार द्वारा पीएमजीएसवाई-3 के शुरूआती चरण में राज्य के 15 सीमावर्ती और दूर-दराज के ब्लॉकों में 440 किलोमीटर सड़कों के उन्नयन के लिए 420 करोड़ से अधिक रुपये स्वीकृत किए गए हैं।

2- 'पहाड़ का पानी और जवानी’, अब आएगी पहाड़ के काम: मोदी

चंबा के चौगान में जनसभा को संबोधित करते हुए, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि दो दिन पहले उन्होंने महाकाल की नगरी उज्जैन की यात्रा की और आज वह मणिमहेश की शरण में आए हैं। प्रधानमंत्री ने इस क्षेत्र के एक शिक्षक से प्राप्त पत्र को भी याद किया जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री के साथ चंबा का विवरण साझा किया था। इस पत्र को प्रधानमंत्री द्वारा मन की बात में भी साझा किया गया था। प्रधानमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त की कि उन्हें चंबा और अन्य दूर-दराज के गांवों के लिए सड़क संपर्क और रोजगार सृजन पर कई परियोजनाओं को शुरू करने का अवसर मिला है। हिमाचल प्रदेश में अपने प्रवास के दिनों को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आज यह कहावत बदल रही है कि ‘पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी’, पहाड़ के काम नहीं आती। उन्होंने कहा कि अब पहाड़ के युवा इस क्षेत्र के विकास में सक्रिय भूमिका निभाएंगे। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले 25 वर्ष 130 करोड़ भारतीयों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि भारत की आजादी के अमृत काल का शुभारंभ हो चुका है। इस अवधि में भारत को विकसित देश बनाने का लक्ष्य हासिल करना है। आने वाले कुछ महीनों में हिमाचल की स्थापना के 75 वर्ष भी पूरे होने जा रहे हैं, अर्थात जब भारत आजादी के 100 वर्षों का महोत्सव मनाएगा, तब हिमाचल भी अपनी स्थापना के 100 वर्ष का उत्सव मनाएगा। इसीलिए आने वाले 25 वर्षों का प्रत्येक दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री ने उन दिनों को याद किया जब दिल्ली में हिमाचल प्रदेश का बहुत कम प्रभाव था और इसकी मांगों और हर आग्रह को नजरअंदाज किया जाता था, जिसके परिणामस्वरूप आस्था के महत्वपूर्ण स्थल और चंबा जैसे प्राकृतिक सौंदर्य स्थल भी विकास की दौड़ में पिछड़ गए थे। उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिले के रूप में चंबा पर विशेष ध्यान दिया गया क्योंकि वे इस क्षेत्र की क्षमता से परिचित थे। उन्होंने एक भारत श्रेष्ठ भारत की भावना के अंतर्गत केरल के बच्चों के

हिमाचल आने पर भी प्रसन्नता व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल को आज डबल इंजन वाली सरकार की शक्ति का एहसास है जिसने राज्य में विकास गति को दोगुना कर दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछली सरकारें केवल उन क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करती थीं जहां काम का बोझ और तनाव कम रहता था और राजनीतिक लाभ अधिक होता था। परिणामस्वरूप, दूरस्थ और जनजातीय क्षेत्रों की विकास दर काफी कम रही। उन्होंने कहा कि सड़क हो, बिजली हो या पानी, ऐसे क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सबसे आखिर में लाभ मिलता था लेकिन डबल इंजन सरकार की कार्यशैली अन्य से अलग है। हमारी प्राथमिकता यह है कि लोगों के जीवन को कैसे आसान बनाया जाए। इसलिए हम जनजातीय और पहाड़ी इलाकों पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। उन्होंने गैस कनेक्शन, पाइप से जल, स्वास्थ्य सेवाएं, आयुष्मान भारत और सड़क संपर्क प्रदान करने जैसे उपायों को सूचीबद्ध किया जो दूरस्थ और पहाड़ी क्षेत्रों में जीवन को बदल रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर हम गांवों में वेलनेस सेंटर बना रहे हैं, तो साथ ही जिलों में भी मेडिकल कॉलेज खोल रहे हैं। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि कैसे पर्यटन की रक्षा के लिए टीकाकरण में हिमाचल को प्राथमिकता दी गई थी। उन्होंने देश में सबसे तेजी से शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य तक पहुंचने के लिए मुख्यमंत्री और उनकी टीम की सराहना की। ग्रामीण सड़कों के निर्माण के बारे में बात करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 तक, आजादी के बाद से 1800 करोड़ की लागत से 7000 किमी की लंबाई वाली ग्रामीण सड़कों का निर्माण किया गया था, लेकिन पिछले 8 वर्षों में, 5000 करोड़ वित्तीय परिव्यय के साथ, 12000 किमी सड़कों का निर्माण किया गया है। उन्होंने बताया कि आज शुरू की गई योजनाओं से 3000 किमी ग्रामीण सड़कें बनेंगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे दिन गए जब हिमाचल प्रदेश आग्रह लेकर दिल्ली आया करता था। अब हिमाचल नई परियोजनाओं के बारे में जानकारी और इसकी प्रगति और अपने अधिकारों की मांगों के विवरण के साथ आता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोगों का आदेश उनके लिए सर्वाेच्च है। राज्य के लोग उनके आलाकमान हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह इसे अपना सौभाग्य मानते हैं इसलिए लोगों की सेवा करने का अलग ही आनंद है और इससे उन्हें ऊर्जा मिलती है। पिछले 8 वर्षों में विकास को रेखांकित करते हुए, प्रधानमंत्री ने कहा कि पहाड़ी, दुर्गम और पूरे देश के जनजातीय क्षेत्रों में तेजी से विकास का

महायज्ञ जारी है। उन्होंने कहा कि इसका लाभ केवल हिमाचल के चंबा तक ही सीमित नहीं है, बल्कि पांगी-भरमौर, छोटा-बड़ा भंगाल, गिरिपार, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जैसे क्षेत्रों में भी इसका लाभ मिल रहा है। उन्होंने आकांक्षी जिलों की विकास रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल करने के लिए चंबा को बधाई दी।
जनजातीय समुदायों के विकास पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि सरकार ने सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय को जनजाति का दर्जा देने का एक और ऐतिहासिक फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि यह दिखाता है कि उनकी सरकार जनजातियों के विकास को कितनी प्राथमिकता दे रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल और केंद्र की पिछली सरकारों ने केवल चुनाव के समय ही दूरस्थ और जनजातीय गांवों के बारे में सोचा था, लेकिन आज की डबल इंजन सरकार निरंतर लोगों की सेवा करने का प्रयास करती है। कोरोना महामारी के दौरान गरीब परिवारों को राहत देने के सरकार के प्रयासों को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने निशुल्क राशन कार्यक्रम का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कहा कि दुनिया भारत को आश्चर्य से देखती है कि सरकार पिछले डेढ़ साल से देश में 80 करोड़ से अधिक लोगों को खाद्यान्न उपलब्ध करा रही है। उन्होंने भारत में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम की सफलता पर भी प्रकाश डाला और इसकी सफलता का श्रेय स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ताओं और आशा कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी को दिया। उन्होंने कहा कि विकास के ऐसे कार्य तभी संभव होते हैं जब सेवा भावना मजबूत हो। रोजगार के मामले में पहाड़ी और जनजातीय क्षेत्रों के सामने आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार इस क्षेत्र की क्षमता को यहां के लोगों की शक्ति में बदलने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि जनजातीय क्षेत्रों में पानी और जंगल की संपत्ति अमूल्य है। प्रधानमंत्री ने कहा कि चंबा देश के उस क्षेत्र से संबंधित है जहां जलविद्युत का उत्पादन शुरू हुआ था। प्रधानमंत्री ने रेखांकित किया कि आज जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखी गई है, उनसे बिजली उत्पादन के क्षेत्र में चंबा और हिमाचल की हिस्सेदारी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि चंबा से  उत्पन्न बिजली से हिमाचल को करोड़ों रुपये का आर्थिक लाभ मिलेगा और यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष भी उन्हें ऐसी 4 बड़ी जलविद्युत परियोजनाओं का उद्घाटन और आधारशिला रखने का अवसर मिला था। कुछ दिन पहले ही बिलासपुर में आरम्भ हुए हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज से हिमाचल के युवाओं को भी फायदा होगा। बागवानी, पशुपालन, शिल्प और कला में हिमाचल की क्षमता पर प्रकाश डालते हुए, प्रधानमंत्री ने फूलों, चंबा के चुख, राजमा मदरा, चंबा चप्पल, चंबा थाल और पांगी की थांगी जैसे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय स्वयं सहायता समूहों की प्रशंसा की। उन्होंने इन उत्पादों

को देश की विरासत बताया। वोकल फॉर लोकल का उदाहरण देते हुए स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सरकार के प्रयासों के लिए स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं की सराहना की। प्रधानमंत्री ने बताया कि एक जिला एक उत्पाद योजना के तहत हिमाचल में बनने वाले उत्पादों को भी बढ़ावा दिया जा रहा है और वह इन उत्पादों को विदेशी गणमान्य व्यक्तियों के समक्ष प्रस्तुत करने का प्रयास करते हैं, ताकि हिमाचल का नाम पूरी दुनिया में विख्यात हो और उत्पादों के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी मिल सके। प्रधानमंत्री ने कहा कि दोहरे इंजन वाली सरकार एक ऐसी सरकार है जो अपनी संस्कृति, विरासत और आस्था का सम्मान करती है। चंबा सहित पूरा हिमाचल आस्था और विरासत की भूमि है। हिमाचल प्रदेश के विरासत और पर्यटन का उल्लेख करते हुए, प्रधानमंत्री ने कुल्लू में दशहरा महोत्सव की अपनी यात्रा का स्मरण करते हुए कहा कि हमारे पास एक तरफ विरासत और दूसरी तरफ पर्यटन है। उन्होंने कहा कि आध्यात्मिकता और पर्यटन संपदा के मामले में डलहौजी और खजियार जैसे पर्यटन स्थल हिमाचल के लिए प्रेरणा शक्ति बनने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि केवल डबल इंजन वाली सरकार ही इस शक्ति को पहचानती है। हिमाचल ने अपना मन बना लिया है कि अब पुराने रिवाज को बदल कर नई परंपरा का शुभारंभ करना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस विशाल सभा के रूप में वह हिमाचल के विकास और संकल्पों की शक्ति को देखते हैं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के लोगों के संकल्पों और सपनों को अपना निरंतर समर्थन देने का आश्वासन भी दिया। इससे पहले, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रधानमंत्री को हिमाचली टोपी, शॉल और चंबा रुमाल भेंट करके उनका अभिनंदन किया।

3- पीएम ने सदैव दिखाया हिमाचल प्रदेश के प्रति उदारता और स्नेह: जयराम 

इस अवसर पर प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सदैव हिमाचल प्रदेश के प्रति उदारता और स्नेह दिखाया है, क्योंकि उन्होंने भाजपा प्रभारी के रूप में प्रदेश के कोने-कोने का दौरा किया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में भी नरेन्द्र मोदी नौवीं बार राज्य का दौरा कर रहे हैं। कोरोना महामारी के दौरान भी प्रधानमंत्री ने हिमाचल का दौरा किया और अटल टनल रोहतांग देश को समर्पित करने के बाद लाहौल-स्पिति जिले के सिस्सू और कुल्लू जिले के सोलंग में जनसभाओं को संबोधित किया था। मुख्यमंत्री ने एम्स और आईआईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों तथा वंदे भारत एक्सप्रेस के शुभारंभ और बल्क ड्रग पार्क के शिलान्यास के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि एम्स और बल्क ड्रग पार्क स्वास्थ्य क्षेत्र के सुदृढ़ीकरण के साथ-साथ हिमाचल के फार्मास्युटिकल हब को भी मजबूत करेगा। पीएमजीएसवाई-3 के शुभारंभ के लिए भी प्रधानमंत्री का धन्यवाद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे राज्य में सड़कें बेहतर होंगी तथा इनका घनत्व भी बढ़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस समय प्रदेश में 39,500 किलोमीटर से अधिक सड़कों का नेटवर्क प्रदेश के ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में लोगों को सुविधा प्रदान कर रहा है। इनमें से लगभग 50 प्रतिशत सड़कें पीएमजीएसवाई के तहत बनाई गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब इसी योजना के तृतीय चरण में 3200 करोड़ रुपये की धनराशि से

ग्रामीण सड़कों का सुदृढ़ीकरण करके इनका कायाकल्प किया जाएगा। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र की सरकारों ने ही हिमाचल के लोगों की पीड़ा और कठिनाइयों को महसूस किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास के अन्य मानकों में उत्कृष्टता हासिल की है। उन्होंने गत पांच वर्षों के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा गरीबों और समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण तथा महिला सशक्तिकरण के लिए उठाए गए कदमों का भी विवरण दिया। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर सालाना 400 करोड़ रुपये खर्च किए, जबकि वर्तमान सरकार इस पर लगभग 1300 करोड़ रुपये खर्च कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार केवल 4 लाख लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन दे रही थी, जबकि अभी लगभग 7.50 लाख पात्र लाभार्थियों को पेंशन दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने भारत जोड़ो यात्रा शुरू की है, जबकि इसके कई वरिष्ठ नेता कांग्रेस छोड़ो अभियान पर निकले हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में प्रदेश सरकार फिर से सत्ता में आएगी और लोगों की सेवा करती रहेगी।

ये रहे मौजूद:- 

समारोह में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्य एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप, वन मंत्री राकेश पठानिया, सांसद किशन कपूर, राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी, हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. हंस राज, मुख्य सचेतक बिक्रम सिंह जरयाल, विधायक पवन नैयर और जिया लाल, प्रदेश भाजपा के संगठन मंत्री भाजपा पवन राणा, वूल फैडरेशन के अध्यक्ष त्रिलोक कपूर, पूर्व मंत्री हर्ष महाजन और अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

4- ऊना: पीएम ने ऊना रेलवे स्टेशन से देश को दी चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, ये है रफ्तार...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरूवार को देश की चौथी ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ ट्रेन को हिमाचल प्रदेश के ऊना रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ट्रेन हिमाचल प्रदेश के अंब अंदौरा स्टेशन से नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच चलेगी। अधिकारियों ने कहा कि नयी वंदे भारत ट्रेन पहले की ट्रेन की तुलना में अधिक उन्नत और हल्की है तथा कम अवधि में तेज गति से चलने में सक्षम है। यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी

और अंबाला, चंडीगढ़, आनंदपुर साहिब तथा ऊना में रुकेगी। यह महज 52 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इस ट्रेन की शुरुआत से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने और यात्रा का एक आरामदायक और तेज माध्यम प्रदान करने में मदद मिलेगी। इससे पहले, प्रधानमंत्री के ऊना के पेखुबेला हेलीपैड पहुंचने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री बाद में राज्य के दो जिलों में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करने और आधारशिला रखने के बाद ऊना और चंबा जिलों में दो जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पिछले पांच साल में प्रधानमंत्री का हिमाचल प्रदेश का यह नौवां दौरा है। हिमाचल प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसी को देखते हुए पीएम के हिमाचल मे लगातार दौरे करवाये जा रहे है। 

5- ऊना: प्रधानमंत्री ने किया बल्क ड्रग पार्क का शिलान्यास और IIIT का उद्घाटन।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ऊना में बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखी और 128 करोड़ रुपये के भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) का उद्घाटन किया। इसके बाद ऊना के इंदिरा गांधी स्टेडियम में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि निवेश एवं औद्योगिकीकरण की दिशा में हिमाचल के लिए आज बहुत बड़ा दिन है। उन्होंने कहा कि ऊना की उनकी इस यात्रा का मुख्य ध्येय कनेक्टिविटी और शिक्षा पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि देश के दूसरे बल्क ड्रग पार्क का ऊना में शिलान्यास हो रहा है। इसके अलावा कई अन्य परियोजनाओं के उदघाटन और शिलान्यास हो रहे हैं, जिससे हिमाचल प्रदेश के विकास को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि देश के तीन राज्यों में बन रहे बल्क ड्रग पार्कों में हिमाचल का चयन करना, केंद्र सरकार का एक महत्वपूर्ण निर्णय है। यह निर्णय केंद्र सरकार के हिमाचल के प्रति स्नेह और समर्पण का परिणाम है। इसी तरह वंदे भारत एक्सप्रेस को हिमाचल प्रदेश में लाने का निर्णय भी केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल को दी जाने वाली प्राथमिकता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल के अधिकांश क्षेत्रों की पिछली पीढ़ियों ने शायद ट्रेन भी नहीं देखी थी और आज हिमाचल को देश की सबसे उन्नत ट्रेनों में से एक ट्रेन मिली है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन सरकार हिमाचल के विकास और जनकल्याण के लिए सराहनीय कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने भारत को दुनिया का नंबर एक दवा निर्माता बनाने में अहम भूमिका निभाई है और इसकी संभावनाएं और बढ़ने वाली हैं। उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया ने हिमाचल प्रदेश में निर्मित दवाओं की ताकत देखी है। उन्होंने कहा कि बल्क ड्रग पार्क के निर्माण से अब हिमाचल प्रदेश में दवा निर्माण के लिए कच्चे माल का उत्पादन भी किया जाएगा तथा अन्य देशों पर भारत की निर्भरता काफी कम हो जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से गरीबों और जरुरतमंदों के लिए पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि बल्क

ड्रग पार्क लोगों को गुणवत्तापूर्ण और सस्ती चिकित्सा प्रदान करने के सरकार के अभियान को और मजबूती देगा। उन्होंने कहा कि कृषि हो या उद्योग, कनेक्टिविटी ही विकास को गति प्रदान करती है। नंगल बांध-तलवाड़ा रेलवे लाइन का उदाहरण देते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि इस परियोजना को 40 साल पहले स्वीकृत किया गया था, लेकिन लंबे समय तक इस पर कोई कार्य नहीं किया गया। वर्तमान सरकार ने इस पर तेजी से कार्य किया। उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार पूरे हिमाचल प्रदेश में रेलवे कनेक्टिविटी में सुधार के लिए प्रतिबद्ध है। आज भारत अपने देश मंे ही निर्मित वंदे भारत जैसी अत्याधुनिक ट्रेनों से जुड़ रहा हैं और इसमें हिमाचल अग्रणी राज्यों में से एक बन रहा है। प्रधानमंत्री ने वादों को समय से पहले पूरा करने की नई कार्यशैली को रेखांकित करते हुए कहा कि पहले हिमाचल को उसकी कम संसदीय सीटों की संख्या के कारण अधिक महत्व नहीं दिया जाता था, लेकिन वर्तमान केंद्र सरकार ने इस परिस्थिति को बदला और शैक्षणिक संस्थानों सहित राज्य की कई लंबित मांगों को तुरंत पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल को आईआईटी, आईआईआईटी आईआईएम और एम्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थान पाने के लिए डबल इंजन सरकार का इंतजार करना पड़ा। हिमाचल प्रदेश में शिक्षा क्षेत्र से संबंधित पहल से छात्रों को अत्यधिक लाभ होगा। उन्होंने कहा कि ऊना में आईआईआईटी के स्थायी भवन से छात्रों को और राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि आईआईआईटी भवन की आधारशिला उन्होंने ही रखी थी और इसका उदघाटन भी वह कर रहे हैं जोकि सरकार की बदली हुई कार्य संस्कृति का द्योतक है। उन्होंने महामारी की चुनौती के बावजूद परियोजना को समय पर पूरा करने की सराहना की। देश भर में कौशल और नवाचार संस्थानों की आवश्यकता पर विशेष बल देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि युवाओं के कौशल और क्षमता को निखारना आज हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने सेना में सेवाएं और देश की सुरक्षा में नए आयाम गढ़ने के लिए हिमाचल के युवाओं की सराहना करते हुए अब विभिन्न प्रकार के कौशल प्रदेश के युवाओं को सेना में भी उच्च पदों पर ले जाने में मदद करेंगे।

6- हिमाचल ने निवेश आकर्षित करने में देश के कई बड़े राज्यों को दिखाई राह: सीएम

इस अवसर पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने प्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री को हिमाचली टोपी, शॉल, देवरथ, माता चिंतपूर्णी की चुनरी एवं चित्र भी भेंट किया। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बल्क ड्रग पार्क की आधारशिला रखने, आई.आई.आई.टी. ऊना को समर्पित करने और ‘वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन’ को हरी झंडी दिखाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांवों में 1405 एकड़ क्षेत्र में 1923 करोड़ रुपये की बल्क ड्रग फार्मा पार्क मेगा परियोजना स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इसमें से लगभग 1100 करोड़ रुपये का अनुदान केंद्र सरकार द्वारा तथा शेष राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह पार्क 50,000 करोड़ रुपये के संभावित निवेश के साथ राज्य के युवाओं के लिए रोजगार के हजारों अवसर सृजित करेगा। उन्होंने कहा कि इस पार्क से संबंधित सहायक उद्यमों की स्थापना से आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि होगी और ए.पी.आई. की आपूर्ति के लिए भारत की चीन पर निर्भरता काफी कम हो जाएगी और आत्मनिर्भर भारत अभियान में हिमाचल एक मजबूत भूमिका निभा सकेगा। जय राम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश को हमेशा अपना दूसरा घर मानने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उदारता से प्रदेश को बहुत लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि भौगोलिक दृष्टि से हिमाचल प्रदेश एक कठिन राज्य है और सड़क परिवहन के अलावा परिवहन के अन्य सीमित साधन हैं। उन्होंने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन वास्तव में राज्य के लोगों के लिए एक सपने के सच होने जैसा है, जो क्षेत्र के लोगों को परिवहन का आरामदायक और तेज साधन उपलब्ध करवाने में बहुत बड़ी भूमिका अदा करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक छोटा राज्य होने के बावजूद हिमाचल प्रदेश ने निवेश आकर्षित करने में देश के कई बड़े राज्यों को रास्ता दिखाया है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने राज्य के लिए विशेष औद्योगिक पैकेज

प्रदान किया था, जिससे राज्य में विशेष रूप से फार्मा क्षेत्र में भारी निवेश हुआ। उन्होंने कहा कि राज्य ने संभावित उद्यमियों को भी कई प्रोत्साहन प्रदान किए हैं और ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ में राज्यों की रैंकिंग में हिमाचल 16वें रैंक से अब 7वें रैंक पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री द्वारा राज्य के लिए स्वीकृत बल्क ड्रग फार्मा पार्क हिमाचल और यहां के लोगों के लिए गेम चेंजर साबित होगा। मुख्यमंत्री ने राज्य में अभूतपूर्व विकास का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देते हुए कहा कि केंद्र और राज्य की ‘डबल इंजन’ सरकार ने राज्य का संतुलित और चहुंमुखी विकास सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र ने उज्ज्वला योजना शुरू की है जिसके तहत राज्य के लोगों को 1.38 लाख से अधिक मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान किए गए। उन्होंने कहा कि इस योजना से छूटे लोगों के लिए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना शुरू की, जिसके तहत 3.35 लाख मुफ्त गैस कनेक्शन प्रदान किए गए। उन्होंने कहा कि राज्य में हिमकेयर योजना के तहत 326 करोड़ रुपये खर्च कर 3.42 लाख लोगों को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए प्रधानमंत्री ने सदैव तरजीह दी है। उन्होंने कहा कि नालागढ़ में स्थापित किए जा रहे मेडिकल डिवाइस पार्क को भी प्रधानमंत्री ने ही स्वीकृति प्रदान की है। जय राम ठाकुर ने लोगों से केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार को अपना पूरा समर्थन देने का भी आग्रह किया, ताकि विकास की यह गति आने वाले कई और वर्षों तक निर्बाध रूप से चलती रहे।

7- करवाचौथ पर वोट फॉर ओपीएस की मेहंदी।

हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहीं महिला कर्मचारियों ने करवाचौथ पर्व पर हाथों में मेहंदी रचाकर अपनी मांग उठाई। जिला मंडी सहित पूरे प्रदेश में महिला कर्मियों ने हाथों में मेहंदी से वोट फॉर ओपीएस लिखकर मांग भी उठाई और करवाचौथ पर्व भी मनाया। उनका कहना है कि पुरानी पेंशन बहाल होने से ही उनका बुढ़ापा सुरक्षित है। एनपीएसईए महिला विंग की राज्य अध्यक्ष सुनेश शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुनीता चौहान, महासचिव ज्योतिका मेहरा, संगठन सचिव पूजा सभ्रवाल, उपाध्यक्ष मोनिका राणा और सोशल मीडिया इंचार्ज अलका ने कहा कि उन्हें सरकार से पुरानी पेंशन को बहाल करने की उम्मीद है। आचार संहिता तक एनपीएस कर्मचारी इसका इंतजार कर रहे

हैं। अगर सरकार पुरानी पेंशन बहाल नहीं करती है तो इस बार सभी कर्मचारी अपना वोट पुरानी पेंशन बहाली के लिए देंगे। कर्मचारियों ने छह वर्षों से संघर्ष किया है। अब पुरानी पेंशन बहाली के अलावा कुछ मंजूर नहीं है। प्रदेश में लगभग डेढ़ लाख कर्मचारी एनपीएस और एक लाख कर्मचारी ओपीएस के दायरे में आते हैं। उन्होंने कहा कि राजस्थान और छत्तीसगढ़ जैसे बड़े राज्यों में कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल हो चुकी है। हिमाचल के कर्मचारी पिछले 6 सालों से संघर्ष कर रहे हैं। इस पर अभी सरकार गौर नहीं कर रही है। आचार संहिता से पहले प्रदेश सरकार इसकी घोषणा नहीं करती है तो सभी कर्मचारी वोट फॉर ओपीएस अभियान के तहत चुनावों में अहम भूमिका निभाएंगे।

8- मौसम अपडेट: जानियें, अगले छह दिन तक मौसम के हाल।

हिमाचल प्रदेश में छह दिनों तक मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक प्रदेश में 14 से 19 अक्तूबर तक मौसम साफ रहने की संभावना है। धूप खिलने से तापमान में भी बढ़ोतरी की संभावना है। वहीं, गुरुवार को राजधानी शिमला समेत अन्य भागों में धूप खिलने के साथ हल्के

बादल भी छाए रहे। उधर, सामरिक मार्ग मनाली-लेह तीन दिन बाद यातायात के लिए बहाल हो गया है। मनाली-लेह मार्ग बारालाचा दर्रा पर भारी बर्फबारी होने के कारण यातायात के लिए बंद हो गया था। गुरुवार को यह मार्ग बहाल हो गया है। वहीं, दारचा-शिंकुला मार्ग पर भी वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई है। हालांकि, सड़क पर बर्फ जमने से फिसलन का खतरा होने के कारण सुबह 9:00 से दोपहर 3:00 बजे के मध्य ही इस मार्ग पर वाहन चल सकेंगे।

सूचना एंव जनसम्पर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-