जब पुराने छात्र पंहुचे काॅलेज के एनएसएस शिविर में- ddnewsportal.com

जब पुराने छात्र पंहुचे काॅलेज के एनएसएस शिविर में- ddnewsportal.com

जब पुराने छात्र पंहुचे काॅलेज के एनएसएस शिविर में 

शिक्षक दिवस पर स्वयंसेवियों ने आयोजित किये रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम।

पांवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन महाविद्यालय में अध्यापक दिवस के उपलक्ष्य पर पुराने छात्रों के साथ एक इंटरैक्टिव सेशन का आयोजन प्राचार्या डॉ वीना राठौर की अध्यक्षता में हुआ।

तीसरे दिन शिक्षक दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन सेल के पहल स्वरूप सन 2017 के पास आउट तथा पुराने एन0 एस0एस0 के छात्रों को महाविद्यालय में वार्तालाप के लिए बुलाया गया। इस अवसर पर स्वंयसेवकों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें निशा, करुणा, अवंतिका, तनुजा, प्रेरणा, पुष्पा ने नृत्य , अमित तिवारी ने कविता प्रस्तुत की। पुराने छात्रों ने भी म्यूजिकल चेयर, पास द बोतल गेम्स खेलकर इस रीयूनियन को खूब आनंद किया। उन्होंने भी नृत्य एवम गाने गाए। दूसरे एवम तीसरे दिन स्वंयसेवकों ने प्रातः सनी, सुमेश वर्मा आर्ट ऑफ लिविंग

नाहन व पांवटा के नेतृत्व में  योगाभ्यास किया। उसके बाद प्रार्थना की व रिंकू छात्र द्वारा पिछले दिन की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। नाश्ते के पश्चात  दूसरे दिन महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया जिसके अंतर्गत स्वंयसेवको ने क्लास रूम, बरामदा, संगीत विभाग, स्टाफ रूम लाइब्रेरी तथा अंदर की सभी सीढ़ियो में झाड़ू व पोछा लगाकर सफाई की तथा परिसर को प्लास्टिक मुक्त किया। स्वंयसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में स्वंय भोजन बनाकर परोसा ।  इस अवसर पर मीडिया की ओर से दिनेश पुंडीर, रोबिन शर्मा, नरेश शर्मा, अंकित नेगी ने मौजूद रहकर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया। तकनीकी सत्र में दूसरे दिन धीरू ठाकुर, सचिव, कानूनी सहायता प्राधिकरण जिला सिरमौर ने बतौर रिसोर्स पर्सन स्वंयसेवकों को मौलिक अधिकारों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने अपने स्वभाव व  व्यक्तिगत सोच, वैज्ञानिक तर्क लाने का आग्रह किया जिससे सभी कानूनी संबंधी समस्याओं को निम्न स्तर पर ही निपटाया जा सकता है। इस दौरान पुलिस विभाग से नरेश कुमार, लीगल सर्विसेज से राजेश, कार्यालय अधीक्षक नरेश बत्तरा  के साथ साथ प्रोग्राम ऑफिसर प्रो0 रीना चौहान व प्रो0 रिंकू अग्रवाल मौजूद रहे। इसके बाद

स्वंयसेवकों के बीच एकल नृत्य व “प्लास्टिक मुक्त शहर” पर पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन प्रतियोगिताएं तथा राष्ट्रीय सेवा योजना पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी करवाई। प्रोग्राम अफसर प्रो0 रीना चौहान ने बताया कि इसमें विजयी रहे स्वंयसेवकों को शिविर के अंतिम दिन पुरस्कृत किया जाएगा। तीसरे दिन स्वंयसेवकों ने शुभखेडा के आसपास सफाई की और प्लास्टिक इकट्ठा किया। अंत में प्रो0 रिंकू ने मंच से सभी का इस कार्यक्रम में आने का धन्यवाद किया। राष्ट्रगान के साथ तीसरे दिन का समापन हुआ।