हिमाचल- 23 आशियानें राख....... 21 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

हिमाचल- 23 आशियानें राख.......  21 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
फोटो: नालागढ़ में आगजनी के बाद तबाही के मंजर।

हिमाचल- 23 आशियानें राख.......

21 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

देश को महंगाई से राहत 
घटे पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस के दाम
आधुनिक भारत की कल्पना: सीएम
पांच IPS किये इधर से उधर 
मोदी राज मे दलाली खत्म: धूमल 
उद्योगपति सुमित सिंगला को अवार्ड
ये कैसी डबल इंजन की सरकार: राणा
JBT भर्ती का रास्ता खुला
1641 प्रधानाचार्यों को इंतजार 
एक करोड़ सालाना सैलरी पैकैज 
मांग- पंचायत लगायें हैण्डपंप 
तपती धूप में कक्षाएं शर्मनाक: मनीष
150 लीटर का वाटर कूलर डोनेट

सिरमौर में आज 00 मामले और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)


(देश)

केंद्र ने देश को दी मंहगाई की मार से राहत, पेट्रोल-डीजल सहित रसोई गैस के दाम घटे।

पिछले लंबे समय से मंहगाई की मार झेल रही देश की जनता पर देर से ही सही केंद्र सरकार मेहरबान हो गई है। केंद्र सरकार ने आम जनता को मंहगाई की मार से राहत देते हुए पेट्रोल-डीजलसहित रसोई गैस के दाम कम किये है। जानकारी के मुताबिक पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों का सामना कर रहे देश के नागरिकों को केंद्र सरकार ने शनिवार को बड़ी राहत देने का एलान किया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क (एक्साइज ड्यूटी) को आठ रुपये और डीजल पर छह रुपये कम कर रहे हैं। इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये

प्रति लीटर और डीजल के भाव में सात रुपये प्रति लीटर तक कम हो जाएंगे। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के नौ करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 200 रुपये प्रति सिलेंडर (12 सिलेंडर तक) सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि इससे हमारी माताओं और बहनों को मदद मिलेगी। सीतारमण ने कहा कि हम उन प्लास्टिक उत्पादों के लिए कच्चे माल पर भी कस्टम ड्यूटी कम कर रहे हैं, जहां हमारी आयात निर्भरता ज्यादा है। स्टील के कुछ कच्चे माल पर भी आयात शुल्क को घटाया जाएगा। कुछ स्टील उत्पादों पर निर्यात शुल्क लगाया जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि सीमेंट की उपलब्धता को बेहतर करने के लिए मानक अमल में लाए जा रहे हैं और सीमेंट की कीमत कम करने के लिए बेहतर लॉजिस्टिक्स का सहारा लिया जा रहा है।


स्थानीय (सिरमौर)

1- गांवों में पंचायत के माध्यम से लगवाये जायें हैंडपंप: मनीष

प्रधान संघ पांवटा साहिब की मासिक बैठक संघ के अध्यक्ष मनीष तोमर की अध्यक्षता में हुई। जिसमें विकास खंड अधिकारी पांवटा साहिब आर पी जोशी ने पंचायत में होने वाले विकासात्मक कार्यों के बारे में ग्राम पंचायत के प्रधानों से बातचीत की। पंचायत प्रतिनिधियों को पंचायत में आने वाली कार्यों के संबंधित समस्याओं के बारे में चर्चा की गई। प्रधान संघ के अध्यक्ष मनीष तोमर ने विकास खंड अधिकारी के माध्यम से ज्ञापन दिया कि

पंचायतों में पीने के पानी के हैंड पंप पंचायत के माध्यम से लगवाए जाएं। क्योंकि पंचायत प्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र के बारे में अधिक जानकारी होती है जिससे कि आमजन का भला हो सके। इस विकासात्मक चर्चा में संघ के उपाध्यक्ष बलबीर धीमान, नरेंद्र चौधरी, शिक्षा रानी, सीमा कपूर, तारो देवी, प्रधान वसीम मलिक, राकेश चौधरी प्रधान भांटावाली, पंचायत प्रधान नवादा मिराज खातून,  प्रधान ग्राम पंचायत कुंडिया तथा अन्य पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे। जबकि हिमाचल पुलिस महानिदेशक के सद्भावना कार्यक्रम के कारण कुछ पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हो पाए।

2- आतंकवाद विरोधी दिवस के उपलक्ष पर सहायक आयुक्त ने दिलाई शपथ।

पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आतंकवाद विरोधी दिवस के उपलक्ष पर आज यहां उपायुक्त कार्यालय में सहायक आयुक्त कुमारी शिखा ने अधिकारियों और कर्मचारियों को सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने तथा मानव जाति के सभी वर्गाे के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव, सूझबूझ कायम करने की शपथ

दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हर वर्ष 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस के रूप में मनाने का मुख्य मकसद युवाओं को आंतकवाद और हिंसा के पथ से दूर रखना, शान्ति और मानवता का संदेश फैलाना, लोगों को आतंकवाद के विरूद्ध जागरूक करना, एकता को बढ़ावा देना, युवाओं में देश भक्ति जगाना और मानवीय जीवन मूल्यों को खतरा पहूंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों के विरूद्ध लड़ने के लिए प्रेरित करना है।

3- एसडीएम विवेक महाजन ने दिलाई आतंकवाद और हिंसा के विरोध में शपथ।

पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर आतंकवाद विरोधी दिवस के उपलक्ष पर आज यहां एस डी एम कार्यालय में विवेक महाजन ने अधिकारियों और कर्मचारियों को आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने तथा मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शान्ति, सामाजिक सद्भाव,

सूझबूझ कायम करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आतंकवाद विरोधी दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आंतकवाद और हिंसा के मार्ग से दूर रखना, शान्ति और मानवता का संदेश फैलाना, लोगों को आतंकवाद के विरूद्ध जागरूक करना, एकता को बढ़ावा देना, युवाओं में देश भक्ति जगाना और मानवीय जीवन मूल्यों को खतरा पहूंचाने वाली विघटनकारी शक्तियों के विरूद्ध लड़ने के लिए प्रेरित करना है।

4- रोटरी क्लब ने कन्या पाठशाला को भेंट किया 150 लीटर क्षमता वाला वाटर कूलर

समाज सेवा में नित नए आयाम स्थापित करने वाले रोटरी पांवटा द्वारा अब गर्ल्स सिनियर सेकेंडरी स्कूल पांवटा साहिब को 150 लीटर क्षमता वाला वाटर कूलर दिया गया। गर्ल्स स्कूल मे काफी ज्यादा संख्या दूर क्षेत्र से पढने बच्चे आते है। इस अवसर पर प्रोजेक्ट चेयरमैन अनिल सैनी बताया कि स्कूल प्रबंधन के द्वारा वाटर कूलर की डिमांड की गई थी, क्योंकि कोविड महामारी के बाद से सरकारी स्कूलों मे बच्चो की संख्या मे बहुत ज्यादा ईजाफा हुआ है। इस लिए स्कूल मे ठंडे पीने के पानी की व्यवस्था जरूरी है।

रोटरी पांवटा ने गर्ल्स स्कूल मे आज वाटर कूलर भेंट किया है। वैसे भी रोटरी द्वारा समय समय पर गर्ल्स स्कूल के लिए हर संभव सहायता प्रदान की है। रोटरी का उद्देश्य ही आम जनमानस की सेवा करना है, यह प्रोजेक्ट सुरेश गर्ग एम डी जियोन लाईफ सांईस के सहयोग से किया गया है। इस अवसर पर मनमीत सिंह प्रेजिडेंट रोटरी पांवटा, प्रोजेक्ट चेयरमैन अनिल सैनी, विनोद शर्मा निदेशक जियोन लाईफ सांईस, हिमांशु भाटिया, राकेश रहल उपाध्यक्ष, शांति स्वरूप गुप्ता, दीर्घायु प्रसाद प्रिसिंपल, राकेश बंसल, प्रतिभा पांडेय, कामराज चौहान, एस एम सी अध्यक्ष इन्द्र सिंह राणा एवं स्कूल प्रबंधन मौजूद रहा। स्कूल प्रधानाचार्य दीर्घायु प्रसाद ने रोटरी के इस सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

5- पांवटा कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को दी श्रद्धांजलि।

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पांवटा साहिब की एक बैठक अश्विनी शर्मा ब्लॉक प्रेसिडेंट की अध्यक्षता में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पांवटा साहिब में हुई। जिसमें पूर्व विधायक किरनेश जंग विशेष रूप से शामिल हुए मीटिंग में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए और उनके चित्र पर माल्यार्पण किया गया। बैठक में अश्विनी शर्मा ने राजीव गांधी जी द्वारा किए गए कार्य को जिसमें त्रिस्तरीय पंचायती राज, कंप्यूटर का आगाज एवं 18 साल के युवाओं को मतदान का अधिकार

राजीव गांधी की सोच के अनुसार है। राजीव गांधी के बलिदान जो उन्होंने देश की अखंडता एवं एकता के लिए दिया उसके लिए मौजूद सदस्यों को बताया। राजीव गांधी की सोच आज के समाज के लिए बहुत जरूरी है जिससे हमारा देश में एकता और अखंडता बनी रहे और समाज के सभी वर्गों की तरक्की हो व आपस में प्रेम प्यार हो। इस अवसर पर अश्विनी शर्मा, हरप्रीत सिंह रतन, राकेश प्रधान, संदीप प्रधान, गुमान सिंह, ममता चौहान, मोहसिन अली, जाकिर अली, दर्शन सिंह, इकबाल सिंह, हैदर अली, रविंदर पाल सिंह, राजेंद्र सिंह सैनी, संदीप बत्रा, श्याम लाल भगत सिटी प्रधान, नितिन शर्मा, रफीक, अजमेर, अखिल, हरदेव सिंह, मोहन सिंह, जावेद अली आदि शामिल रहे।

6- रामपुर घाट के सरकारी स्कूलों में तपती धूप में चल रहीं कक्षाएं, बच्चे बेहाल: ठाकुर

हिमाचल के आप प्रवक्ता मनीष ठाकुर ने शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर घाट का निरीक्षण किया। जहां सिर्फ चार कमरों में 7 कक्षाओं के बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था के नाम पर भाजपा सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। इतना ही नहीं तीन कक्षाओं के बच्चों को खुले आसमान के नीचे तपती धूप में पढ़ाया जा रहा है। इससे पहले आप प्रवक्ता गौरव शर्मा ने राजधानी शिमला में एक जर्जर भवन में चल रहे सरकारी स्कूल की पोल खोली थी। आम आदमी पार्टी से हिमाचल के प्रवक्ता मनीष ठाकुर ने शनिवार को पांवटा साहिब के रामपुर घाट स्कूल की दयनीय हालत का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि आज मैंने अपने साथियों के साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रामपुर घाट का निरीक्षण किया तो पाया कि वहां 6ठी से लेकर 12वीं कक्षा तक के बच्चों को सिर्फ चार कमरों में पढ़ाया जा रहा है। कुछ कक्षाएं तो तपती धूप में चल रही थीं। प्रदेश की भाजपा सरकार और शिक्षा मंत्री अपना श्रेय लेने के लिए बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। जिस स्कूल को तीन साल पहले अपग्रेड कर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनाया गया है, वहां मूलभूत सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हैं। पीने के लिए साफ पानी मिलना तो दूर की बात है, उन्हें स्वच्छ शौचालय तक की सुविधा नहीं मिल

रही है। प्राइमरी स्कूल पहुंचा तो वहां 350 से अधिक बच्चे मौजूद थे लेकिन बैठने के लिए एक भी कमरा उपलब्ध नहीं है। भाजपा सरकार की अनाप शनाप बयानबाजी पर मनीष ठाकुर ने कहा कि हिमाचल शिक्षा मॉडल की सच्चाई अब जनता के सामने आ गई है तो सीएम जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर पास कहने लिए कुछ नहीं बचा है। वहीं दिल्ली सरकार की शिक्षा व्यवस्था की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में दी जा रहीं सुविधाओं से प्रभावित होकर दिल्ली के निजी स्कूलों के 4 लाख बच्चे दिल्ली सरकार के स्कूलों में दाखिला ले चुके हैं। वहीं 2 लाख बच्चे हिमाचल के सरकारी स्कूलों से निकलकर निजी स्कूलों में एडमिशन ले चुके हैं। मनीष ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश के शिक्षा मंत्री को बताना चाहती है कि सिर्फ मीडिया में बयान देने से स्कूलों की स्थिति बेहतर नहीं हो जाती है। इसके लिए जमीनी स्तर पर काम करना पड़ता है। अगर जयराम सरकार ने अपने साढ़े चार सालों के कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में काम किया होता तो आज झूठ बोलने की नौबत न आती।

7- वनकला स्कूल में अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस का आयोजन।

जिला सिरमौर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वनकला के प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य पर विद्यालय के इको क्लब एवं एन एस एस के बच्चों ने अपना प्रासंगिक

वक्तव्य रखा की किस तरह से तरह से हम अपने पर्यावरण को और विविधता को सुरक्षित कर सकते हैं। तत्पश्चात विद्यालय के शिक्षक  रेनू  प्रभारी इको क्लब श्रीमती ओम लता जी प्रभारी एन एस एस अमित शर्मा ने व कुलदीप ठाकुर अपने विचार बच्चों के साथ साझा किए। इस मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षक गण मौजूद रहे। यह जानकारी विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य नवनीत वर्मा ने दी। 


(हिमाचल)

1- स्वर्गीय राजीव गांधी ने की आधुनिक भारत की कल्पना: मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शनिवार को सद्भावना चौक छोटा शिमला में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 31वीं पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, विधायक विनोद कुमार व होशियार सिंह, नगर

निगम शिमला की महापौर सत्या कौंडल और पार्षदों ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी ने आधुनिक भारत की कल्पना की थी, जिसमें तकनीकी प्रगति पर विशेष बल दिया गया था। उन्होंने स्वर्गीय राजीव गांधी द्वारा सूचना प्रौद्योगिकी और संचार के क्षेत्र में किए गए योगदान को भी याद किया। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी। 

2- पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादला व तैनाती आदेश जारी।

सिविल सर्विस बोर्ड की सिफारिशों पर हिमाचल प्रदेश सरकार ने पांच आईपीएस अधिकारियों के तबादला व तैनाती आदेश जारी किए हैं। एडीजी एवं कमांडेंट जनरल, अग्निशमन सेवाएं और सिविल सेवाएं एसपी सिंह को एडीजी सीआईडी लगाया गया है। वह एडीजी एवं कमांडेंट जनरल गृह रक्षक, अग्निशमन सेवाएं व सिविल  सेवाएं के पद का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगे। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटीं आईपीएस सतवंत अटवाल त्रिवेदी  को एडीजी एसवीएंडएसीबी तैनात किया गया है। वह एडीजी जेल के पद का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगी। इसके अलावा तैनाती का इंतजार कर रहे आईपीएस पीडी प्रसाद को 31 मई को हिमांशु मिश्रा की सेवानिवृति पर आईजीपी एसआर शिमला तैनात करने का फैसला लिया गया है। आईजी एसपीएंडएसीबी रामेश्वर सिंह ठाकुर को आईजी सीआईडी (इंटेलिजेंस) तैनात किया गया है। इसी तरह एसपी लोकायुक्त शिमला रंजना चौहान को एसपी जेल शिमला तैनात किया गया है। वहीं, एसपी(वेलफेयर) विनोद कुमार(एचपीपी) को एसपी एसडीआरएफ जुन्गा का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। 

3- मोदी राज में खत्म हुए दलाली खाने वाले: धूमल

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाई गई स्कीमों व योजनाओं का सीधा लाभ देश की जनता को मिल रहा है तथा सबसे ज्यादा लाभ गरीब लोगों व किसानों को मिल रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने शनिवार को सुजानपुर की ग्राम पंचायत पनोह के गांव चोरी में आयोजित कामगार कल्याण बोर्ड के कार्यक्रम में शिरकत की तथा 150 मनरेगा मजदूरों को मनरेगा का सामान वितरित किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के राज में दलाली खाने वाले खत्म हुए हैं तथा जो 100 रुपए दिल्ली से मोदी जनता के लिए भेजते हैं वे 100 रुपए सीधे जनता के खाते में आज पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जब वर्ष 2009 में भाजपा की सरकार थी और वे स्वयं मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने कामगार कल्याण बोर्ड का गठन किया गया ताकि सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ लोगों को मिल सके व समाज के निर्धन वर्ग जो दिहाड़ी-मजदूरी करता है, उसे हर सुख सुविधा उपलब्ध हो

सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने इसे बंद कर दिया था लेकिन जब 2014 में देश की बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाली तो उसके बाद हर योजना का सीधा लाभ लोगों को मिलना शुरू हुआ व पूरे देश मे कामगार बोर्ड के तहत गरीबों व मजदूरों को सुविधाएं मिलने शुरू हुई लेकिन इन सुविधाओं को भी कांग्रेस व सीटू वाले अपनी ही बताते रहे और जनता को ठगने का काम करते रहे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के तत्वधान में चलाई गई प्रयास संस्था के माध्यम से निशुल्क मजदूर वर्ग का पंजीकरण किया जाता है। उन्होंने कहा कि एक तरफ प्रयास संस्था है जो निशुल्क लोगों को सुविधा देती है और दूसरी तरफ है सीटू के लोग जो पंजीकरण के भी लोगों से पैसे ले रहे है। इस अवसर जिला भाजपा के उपाध्यक्ष प्रो बिक्रम राणा, मीडिया प्रभारी विनोद ठाकुर व स्थानीय पंचायत के प्रतिनिधि व सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

4- उद्योगपति सुमित सिंगला आइकॉनिक अवार्ड 2022 से होंगे सम्मानित।

क्योरटेक ग्रुप के मैनेजिंग डायरैक्टर और अमित सिंगला सोशल वैल्फेयर सोसायटी के संस्थापक चेयरमैन सुमित सिंगला को उनकी सामाजिक क्षेत्र में शानदार उपलब्धियों को देखते हुए 22 मई को सोलन में आयोजित किए जा रहे भव्य समारोह में हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सहजल सोलन आइकॉनिक अवार्ड 2022 से सम्मानित करेंगे। गौरतलब है कि अमित सिंगला सोशल वैल्फेयर सोसायटी के चेयरमैन सुमित सिंगला

समाजसेवा के क्षेत्र में भी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित हो चुके हैं। उनके नेतृत्व में 22 रक्तदान शिविर आयोजित करवाए जा चुके हैं। कोविड महामारी के दौरान प्रधानमंत्री की अपील पर सोसायटी ने जहां नि:शुल्क मास्क, सैनेटाइजर का वितरण किया, वहीँ 8 अप्रैल को स्व. अमित सिंगला के जन्मदिन पर, 6 मई व शहीद भगत सिंह के जन्मदिवस पर 4 रक्तदान शिविरों का आयोजन किया। इन शिविरों के दौरान एकत्रित किया गया 268 यूनिट रक्त पीजीआई, सैक्टर 32 व सोलन के कोविड मरीजों की जान बचाने के काम आया। कोविड के दौरान सोसायटी की ओर से आम जनता और कोविड महामारी से लड़ रहे प्रशासन की बढ़-चढ़ कर मदद की गई। 

5- डबल इंजन की सरकार अपने नैतिक मूल्यों को भी सही से नहीं जानती: राणा

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया अध्यक्ष व प्रवक्ता अभिषेक राणा ने कहा कि जो बच्चे देश का भविष्य हैं हिमाचल में आजकल उनकी कक्षा अध्यापक नहीं बल्कि भाजपा के नेता ले रहे हैं। हिमाचल विधानसभा उपाध्यक्ष व भाजपा नेता हंसराज ने बीते दिन प्रदेश के सरकारी स्कूल में शिरकत की और बच्चों का मनोबल बढ़ाने की बजाय उनसे न केवल दुर्व्यवहार किया अपितु बच्चों को थप्पड़ भी जड़ दिए। भाजपा नेताओं को कोई हक नहीं है कि वे मासूम बच्चों को स्कूल में इस तरह से मारें व पीटें। यह केवल निंदनीय हरकत ही नहीं अपितु बेहद शर्मनाक कृत्य है। उन्होंने कहा कि यह कैसी डबल इंजन की सरकार है जो अपने नैतिक मूल्यों को

भी सही से नहीं जानती। जिस जनता ने इस सरकार को अपना विश्वास दिखा कर, वोट देकर इस प्रदेश को चलाने का मौका दिया उसी जनता से आज सत्ता के नशे में चूर भाजपा नेता इस तरह से दुर्व्यवहार कर रहे हैं और इस भाजपा नेता ने तो सारी सीमाएं लांघ दी हैं। अभिषेक राणा ने कहा कि प्रदेश को विकास और प्रगति के नाम पर तो यह सरकार कोसौं पीछे ले जा चुकी है और अब प्रदेश के मासूम बच्चे जो इस राष्ट्र का भविष्य भी हैं उनका मनोबल तोड़ने में लगी हुई है। यदि हिमाचल प्रदेश की भाजपा सरकार अपने नैतिक मूल्यों पर और कर्तव्य पर दृढ़ है तो सीएम जयराम ठाकुर को न केवल इस नेता को पार्टी से बाहर करना चाहिए बल्कि मासूम बच्चों को पीटने और दुर्व्यवहार के लिए उचित कार्रवाई भी करनी चाहिए।

6- प्रदेश के स्कूलों में सेवाएं दे रहे प्रधानाचार्यों को जल्द नियमित करें सरकार: महासंघ

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की हिमाचल इकाई हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने प्रदेश के स्कूलों में काम कर रहे प्रिंसीपल की नियमित करने की मांग मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से उठाई है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार, प्रान्त संगठन मंत्री विनोद सूद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय शंकर ठाकुर, उपाध्यक्ष ललिता वर्मा, ज्योति महाजन, मीडिया प्रभारी शशि शर्मा, अतिरिक्त महामंत्री सुधीर गौतम, दर्शन लाल सहित प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग में 1641 प्रिंसीपल है जिनको

प्लेसमेंट दी गई है। प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि पूर्व सरकार ने शिक्षकों को मिलने वाली प्रोमोशन को प्लेसमेंट पर किया था, जिसे जय राम ठाकुर ने 2017 तक नियुक्त सभी प्रधानाचार्यों को नियमित कर दिया था। परन्तु कोविड की वजह से प्रोमोशन होने वाले प्रिंसीपल को 2017 के बाद प्लेसमेन्ट के माध्यम नियुक्ति करनी पड़ी। जय राम ठाकुर और शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने प्रदेश के शिक्षकों की हर मांग को पूरा किया है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की हिमाचल इकाई सरकार से आग्रह करते है कि 1641 प्रिंसिपलों को नियमित किया जाए। डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस मांग को प्रधान शिक्षा सचिव को आदेश देते हुए जल्द नियमित करने को कहा है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की हिमाचल इकाई को उम्मीद है कि सरकार शिक्षकों के हितों में लिए गए फैसलों को जल्द लागू करेगी।

7- चार साल बाद JBT की रूकी भर्तियां होंगी शुरू।

हिमाचल प्रदेश में चार वर्ष से रूकी जेबीटी की भर्ती फिर से शुरू होगी। यह निर्णय हिमाचल प्रदेश सरकार ने लिया है। साथ ही हिमाचल प्रदेश स्टाॅफ सर्विस कमीशन को भी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दे दिये हैं। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने जेबीटी भर्ती की प्रक्रिया को शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, शिक्षामंत्री गोविंद ठाकुर, शिक्षा सचिव डॉ रजनीश और निदेशक प्राथमिक डॉ पंकज ललित का आभार व्यक्त किया है। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार, प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने जारी बयान में सरकार द्वारा कोर्ट केस की वजह से 2018 के बाद रुकी भर्तियों को शुरू करने के लिए आभार व्यक्त किया है। प्रान्त महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस केस को हल करवाने और जेबीटी के विषय को सुप्रीम

कोर्ट तक लड़ने में बैरोजगार जेबीटी परिक्षण प्राप्त विद्यार्थियों का सहयोग दिया है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ सरकार का आभार व्यक्त करते है।
वहीं, महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ पुंडीर ने जेबीटी के रिजल्ट को तुरंत निकालने की और बैच वाइज भर्तियों को शुरू करने का भी सरकार से आग्रह किया है। डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिलाने का कार्य प्रदेश सरकार कर रही है। कोर्ट में केस होने की वजह से जेबीटी की भर्तियां रुक गई थी जिसकी वजह से कमीशन क्वालीफाई करने वाले बच्चों का रिजल्ट क्लियर नहीं हुआ था तथा रिजल्ट डिक्लेयर ना होने की वजह से बैच वाइज भर्ती भी रुक गई थी। आज इस फैसले से जेबीटी की भर्तियों को शुरू करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए प्रदेश के सभी जेबीटी बंधुओं को बधाई और सरकार का आभार।

8- हिमाचल के पुरंजय को अमेजन कंपनी जर्मनी से एक करोड़ के सालाना सैलरी पैकेज।

हिमाचल प्रदेश के पैलेस कॉलोनी मंडी के युवा इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर पुरंजय मोहन को अमेजन कंपनी जर्मनी से एक करोड़ के सालाना सैलरी पैकेज (सीटीसी) की पेशकश हुई है। 23 साल के पुरंजय एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (एसआरएमआईएसटी) चेन्नई में बीटेक अंतिम वर्ष का विद्यार्थी है। पुरंजय ने मंडी डीएवी सेंटेनरी स्कूल से 10वीं कक्षा पास की है। उसके बाद 12वीं कक्षा की पढ़ाई चंडीगढ़ के सेक्टर 10 के मॉडल स्कूल से की। इसके बाद चेन्नई से बीटेक

(इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग) की। उनके पिता मुनीष देव मोहन अभिनेता हैं। वह बॉलीवुड फिल्म सरदार का ग्रैंडसन, गिन्नी वेड्स हनी और धूम थ्री आदि में काम कर चुके हैं। पुरंजय की माता चिकित्सक हैं। स्पाइन इंजरी के बाद उन्हें नौकरी छोड़नी पड़ी है। पिता ने बताया कि एसआरएमआईएसटी के संस्थापक चांसलर डॉ. टीआर परिवेंद्र ने बुधवार को रमाडा प्लाजा चेन्नई में आयोजित कार्यक्रम में इसका खुलासा किया था। बेटे को ऑफर लेटर मिल गया है। सॉफ्टवेयर डेवलपर (एंबेडेड सिस्टम- लिनक्स कर्नेल डेवलपर) के लिए उनके बेटे का चयन हुआ है। बचपन से पुरंजय को इस फील्ड में दिलचस्पी थी।

9- प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों में आगजनी से 22 झुग्गियां राख।

हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ न्यू बस स्टैंड के समीप प्रवासी मजदूरों की झुग्गियों में बीती रात अचानक आग लगने से क़रीब 22 झुग्गियां जलकर राख हो गईं। इस हादसे में एक प्रवासी व्यक्ति भी झुलसने गया। यह आग एक झुग्गी से भड़की और एक के बाद एक साथ लगती झुग्गियों में फैल गई। आग फैलती देख प्रवासी लोग अपनी जान बचाने के लिए भागे लेकिन अपनी कीमती सामान को नहीं निकाल पाए, वहीं पशुओं को खोलने तक का मौका नहीं मिला। आग की चपेट में आने से एक गाय, एक बकरी, एक भैंस का बच्चा व 12 मुर्गे झुलस कर मर गए। इस घटना में 10 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है जबकि 30 लाख रुपए की संपत्ति बचा ली गई है। वहीं तहसीलदार नालागढ़ ऋषभ शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने मजदूरों को हरसंभव सहायता करने की बात कही और उनके खाने-पीने तथा रहने की व्यवस्था नगर परिषद मे कर दी गई है। फायर बिग्रेड नालागढ़ ऑफिसर जयपाल ठाकुर ने बताया कि देर रात 2 बजकर 40 मिनट पर सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया गया। आग लगने का कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन- 

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-