गोवंश SDM के द्वार....... 29 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा ddnewsportal.com

गोवंश SDM के द्वार.......  29 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा ddnewsportal.com
पांवटा साहिब: गोवंश के हक के लिए एसडीएम कार्यालय के समक्ष सांकेतिक अनशन पर बैठने से पूर्व एसडीएम के मार्फत जिलाधीश सिरमौर को ज्ञापन सौंपते गो सेवक।

गोवंश SDM के द्वार.......

29 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

गोवंश सहित धरना, प्रत्याशियों का चयन कब, अलका लांबा गरजी, 39 पंचायतों मे वोटिंग, जेबीटी-सीएंडवी शिक्षकों को राहत, शहीदों के परिजनों को सम्मान, HPCA स्थापना दिवस, धान की खरीद, जल रक्षकों की भर्ती और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

1- गोवंश को हक के लिए पांवटा साहिब मे अनूठा धरना। 

गोवंश को उसका हक दिलाने के लिए पांवटा साहिब के एसडीएम कार्यालय के बाहर गो सेवक धरने पर बैठ गये है। इसमे अहम बात यह है कि गो सेवक अपने साथ गोवंश को लेकर भी पंहुचे और एसडीएम के मार्फत जिलाधीश सिरमौर को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने के बाद 24 घंटे का सांकेतिक अनशन शुरू किया गया। गोर सेवक एडवोकेट शशिपाल चौधरी, सचिन ओबराॅय और नात्थु राम चौहान आदि ने बताया कि प्रदेश मे गोवंश सडकों

पर बेसहारा घूम रहा है। सरकार डेढ़ प्रतिशत सेस शराब पर लगा रही है जिससे करोडों रूपये एकत्रित होते हैं लेकिन गोवंश की हालत देखी जाएं तो कोई जिला ऐसा नही जहां वह सडकों पर धक्के न खा रही हो। ज्ञापन मे कहा गया है कि यदि तीन दिन के भीतर सिरमौर जिला की सडकों से गोवंश सरकारी गोशाला मे न भेजे गये और सरकारी गोशालाओं की हालत न सुधारी गई तो नाहन मे पशुपालन विभाग के कार्यालय के समक्ष अनिश्चितकाल के लिए धरना दिया जाएगा। इस दौरान कुछ स्लोगन लिखे बैनर भी धरनास्थल और गोवंश पर टांगे गये जिसमे सरकार पर तंज कसा गया है। 

2- स्क्रब टायफस के कारण ग्रामीणों में दहशत, विभाग की टीम ने किया दौरा।

गिरिपार क्षेत्र के शिलाई की ग्राम पंचायत जामना के ग्राम पभार में स्क्रब टायफस के मामले आने से ग्रामीणों मे दहशत है। बीते सत्रह सितम्बर को गाँव के  युवा की स्क्रब टाईफस के कारण अचानक पी.जी.आई. चण्डीगढ़ में मृत्यु हो गई। जिस कारण पूरा गाँव सदमें से उभर नहीं पा रहा है। इसके पश्चात अब गांव के तीन लोग स्क्रब टायफस पाॅजिटिव पाए गए जिसमें से एक व्यक्ति अभी भी पांवटा साहिब के निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। ग्रामीणों का कहना है कि गाँव में किसानों की आजकल नकदी फसलें जैसे टमाटर, अदरक, मिर्च, मक्की आदि का कार्य चल रहा हैं लेकिन गाँव में स्क्रब टायफस

के बढ़ते मामलों के चलते लोग खेतों में जाने से कतरा रहे है। ग्राम पंचायत के प्रधान सुरेश कुमार, राम लाल शर्मा, अमर सिंह, राजू, कुन्दन सिंह, दलीप सिंह आदि गाँव वासियों का कहना है कि गाँव के लोग इस बीमारी के कारण देहशत में है। स्वास्थ्य विभाग को इस और ध्यान देने की आवशयकता है व इस बीमारी के कारण व वचाव के बारे में लोगों को जागरूक किया जाए। उधर, खबर प्रकाशित होते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव का दौरा कर लोगों को बीमारी के प्रति जागरूक कर दवाईयां वितरित की। टीम ने लोगों को घास काटने जाते समय एहतियात बरतने के बारे मे पूरी जानकारी दी और बुखार होने पर स्वास्थ्य केंद्र मे उपचार करवाने को तुरंत पंहुचने का आह्वान किया। हेल्थ सुपरवाईजर और आशा वर्कर ने गांव की महिलाओं को बताया कि जब वह घास काटने जाएं तो साथ और पांव पूरी तरह से ढके हुए होने चाहिए ताकि स्क्रब टायफस का पिस्सू उन्हे काट न सके। इस दौरान ग्रामीणों को डोक्सीसाईक्लीन और पीसीएम भी वितरित की गई। बीएमओ राजपूर डाॅ अजय देओल ने बताया कि गांव मे एक टीम भेजी गई थी जिसने लोगों को बीमारी के प्रति जागरूक कर दवाईयां वितरित की। 

3- हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ का 38वां स्थापना दिवस मनाया।

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की जिला सिरमौर ईकाई ने पांवटा साहिब मे एकेडमी के पदाधिकारियों व खिलाड़ियों के साथ मिलकर नगर परिषद खेल मैदान में केक काट कर 38वां स्थापना दिवस मनाया। इस दौरान एसडीसीए के जिला सिरमौर के अध्यक्ष अतर सिंह नेगी ने बताया की 19 सितम्बर 1984 को बीसीसीआई से हिमाचल क्रिकेट संघ को मान्यता मिली

थी। जिसको देखते 19 सितम्बर को यह स्थापना दिवस मनाया जाता है। इस दौरान उन्होंने बताया कि पांवटा साहिब में दो क्रिकेट एकेडमी है जिसमे लगभग 40 खिलाड़ी क्रिकेट का अभ्यास करते है। उन्होंने बताया कि अगले महीने अक्तूबर में लड़कियों की भी एकेडमी शुरू की जाएगी। इस दौरान राजेन्द्र बॉबी, गुरविंदर सिंह टोली, दानिश, शिवचरण, अंकित, रोहित, ओम बत्तरा, परियान, आदित्य, माधव, अश्वनी राय व खिलाड़ी मौजूद रहे।

4- रोटरी सखी ने विश्व हृदय दिवस पर किया स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन।

रोटरी पांवटा सखी द्वारा विश्व ह्रदय दिवस के मोके पर भाटावली में स्वस्थ जाँच शिविर आयोजन किया गया। जिसमे 90 लोगो की निशुल्क ह्रदय जाँच की गई। इस शिविर में सन फार्मा ने स्पांसर कर काफी सहयोग दिया। इस शिविर में ९० लोगो की जाँच की गयी जिसमे शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन, और लम्बाई की जाँच हुई और सभी को बताया गया की स्वस्थ जीवन जीने के लिए क्या करना चाहिए। जांच के दौरान जिनकी शुगर लेवल कम आई उन्हें

बताया गया कि इस परिस्थिति को किस तरह कंट्रोल किया जाएं। इस प्रोजेक्ट में प्रधान डॉक्टर नीना सबलोक, सचिव सोनिया भाटिया, असिस्टेंट गवर्नर हिमांशु भाटिया, अंतरा सबलोक, योगिता गोयल, रोटरी पांवटा साहिब प्रधान मनमीत सिंह एवं राकेश रहल शमिल रहे। आज का ये प्रोजेक्ट रोटरी ने 900 स्थानों पर लगाया गया जो की विश्व स्तर पे जागरूकता के कारण लगाया गया। प्रधान नीना सबलोक ने बताया की ऐसे अनेक मेडिकल कैम्प्स का लगतार आयोजन होता रहेगा अथवा इसी तरह लोगो में जागरूकता भी बढ़ाई जाएगी। आज के इस प्रोजेक्ट के लिए सन फार्मा का विशेष आभार व्यक्त किया गया। वहीं दिन का दूसरा जागरूकता शिविर जियोन लाईफ़ साईंसिज मे लगाया गया। जिसमे 179 लोगों की निशुल्क ह्रदय जाँच की गयी। जिसमे शुगर, ब्लड प्रेशर, वजन, और लम्बाई की जाँच हुई और सभी को स्वस्थ जीवन जीने के बारे में बताया गया। इस दौरान डॉ. नीना सबलोक  ने स्वस्थ जीवन शैली और स्वस्थ हृदय के लिए व्यायाम और नियमित जांच के महत्व के बारे में बताया। डॉ प्रवेश सबलोक ने कहा कि ह्रदय को स्वस्थ रखने के बारे में बताया खानपान अपना सही करे, रोज 30-45 मिनट चले। भागदौड़ व तनाव से बचे आराम करें, मेडिटेशन करे, मन शांत रखे, योग करे, सुबह जल्दी उठे। भांटावाली पंचायत और Zeon Life Sciences रामपुर घाट में आयोजित इन शिविरों में लगभग 269 लोगों ने अपने रक्त शर्करा के स्तर का परीक्षण किया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष डॉक्टर नीना सबलोक ,सचिव सोनिया भाटिया, असिस्टेंट गवर्नर हिमांशु भाटिया,सुरेश गर्ग जी , रानी गर्ग, डॉक्टर प्रवेश सबलोक और याशना गर्ग भी उपस्थित रहे।

5- धान की खरीद अगले माह की इस तारीख से। 

भारतीय किसान युनियन हिमाचल प्रदेश ने पांवटा साहिब अनाज मंडी मे धान की खरीद अगले माह के पहले सप्ताह से शुरू करने की मांग की है। साथ ही मक्की की खरीद भी एफसीआई के माध्यम से खरीदने की मांग उठाई है। इस बाबत युनियन का एक प्रतिनिधिमंडल युनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिन्द्र सिंह नौटी की अगुवाई मे मंडी समीति के चेयरमैन रामेश्वर शर्मा से मिला तथा उन्हे मांग पत्र सौंपा। प्रदेश अध्यक्ष अनिन्द्र सिंह नौटी ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन हिमाचल प्रदेश द्वारा हिमाचल जिला सिरमौर तथा पांवटा साहिब में धान की सरकारी खरीद एक अक्टूबर से शुरू करने बारे जिला प्रशासन तथा स्थानीय कृषि उपज मंडी समिति के चेयरमैन रामेश्वर शर्मा से मुलाकात की गई। धान की कटाई शुरू हो चुकी है तथा किसान धान

का भंडारण करने में असमर्थ हैं ऐसे में जब प्रदेश सरकार तथा भारतीय खाद्य निगम के बीच अनुबंध हस्ताक्षर हो चुका है तो इसमें देरी ना हो इसके लिए उचित प्रबंध करने वाले भारतीय किसान यूनियन ने कई महत्वपूर्ण सुझाव प्रेषित किए हैं। चर्चा के आधार पर कृषि उपज मंडी समिति द्वारा यह बताया गया है कि 7 अक्टूबर से पहले पहले धान की खरीद पांवटा साहिब में शुरू कर दी जाएगी। भारतीय किसान यूनियन कृषि उपज मंडी समिति तथा भारतीय खाद्य निगम के प्रबंधन को भी यह भरोसा दिया है कि क्षेत्र के किसान नियमों तथा मापदंड का पूरा पालन करेंगे तथा हिमाचल प्रदेश में पहली बार धान की खरीद होने पर पूरा सहयोग इन सरकारी एजेंसियों को दिया जाएगा। उन्होने कहा कि भारतीय किसान यूनियन के दबाव तथा किसान आंदोलन के कारण ही आज हिमाचल प्रदेश में धान की खरीद होने जा रही है। आने वाले समय में भी मक्की के सरकारी खरीद के लिए भारतीय किसान यूनियन हर रास्ता तथा प्रयास जारी रखेगी। मक्की का आटा राशन के डिपो में दिया जाए ताकि स्थानीय मक्की की हिमाचल में ही खरीद सुनिश्चित हो सके इसके लिए भी मांग प्रदेश सरकार से की गयी है। इस मौके पर उनके साथ जसविंदर सिंह बिलिंग ब्लॉक अध्यक्ष पांवटा साहिब, जितेंद्र सिंह राजा, भूपेंद्र सिंह, बलराज कश्यप, रवि कुमार, प्रदीप सिंह, प्रीत मोहन सिंह, बलजिंदर सिंह, गुरमीत सिंह व धनवीर सिंह आदि इस मौके पर उपस्थित रहे। वहीं मंडी समीति चेयरमैन ने युनियन को आशवस्त किया कि मंडी मे धान का शैलर स्थापित हो चुका है और अगले माह से धान की खरीद शुरू कर दी जाएगी।

6- सरस्वती स्कूल कमरऊ के दो छात्रों का चयन नवोदय में, पांवटा की एक छात्रा भी शामिल।

गिरिपार क्षेत्र के सरस्वती विद्या मन्दिर हाई स्कूल कमरऊ के छात्र अंशुल राणा और साहिल तोमर का कक्षा 6 में नवोदय विद्यालय के लिए चयन हुआ है। बच्चों की इस उपलब्धि से इनके अभिभावक और विद्यालय का समस्त स्टाफ बहुत खुश हैं। प्रधानाचार्य पूर्ण सिंह चौहान ने बच्चों के साथ साथ

उनके अभिभावकों और विद्यालय के समस्त स्टाफ को बधाई दी। वहीं सरस्वती विद्या मंदिर पांवटा साहिब की एक छात्रा का भी जमा एक मे नवोदय विद्यालय मे बड़े अच्छे अंकों से सिलेक्शन हुआ है। प्राचार्या आरती पराशर ने कहा कि छात्रा दीक्षा शर्मा ने दसवीं की परीक्षा सरस्वती विद्या मंदिर पांवटा साहिब से 98% अंको के साथ पास की तथा नवोदय विद्यालय मे भी द्वितीय स्थान पर रहकर प्रवेश पाया है। 

7- इन 15 पंचायतों में जल रक्षकों की होगी भर्ती, 16 अक्तूबर तक करें आवेदन।

जिला सिरमौर के जल शक्ति उपमंडल पुरुवाला की 15 पंचायतों में 15 जल रक्षकों के पदों पर भर्ती की जाएगी, जिसके लिए आवेदक ग्राम पंचायत वार आवेदन कर सकते हैं। यह जानकारी चेयरमेन/सहायक अभियन्ता जल शक्ति उपमंडल पुरुवाला ने दी। उन्होंने बताया कि यह पद ग्राम पंचायत अम्बोया, राजपुर, डांडा आंज, बनौर, शिवा सनोग, बढाना, भरली आगरों,

गोरखूवाला, फूलपुर, डांडा, गोजर अडैण, भगाणी, सिंघपुरा गुरुवाला, खोदरी माजरी व मानपुर देवड़ा में भरे जाएंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक 16 अक्तूबर, 2021 तक जल शक्ति उपमंण्डल पुरुवाला कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। इसके उपरांत आवेदक को 18 अक्तूबर से 22 अक्तूबर, 2021 तक दस्तावेजों के सत्यापन प्रक्रिया के लिए कार्यालय में उपस्थित होना होगा। उन्होंने बताया कि आवेदक कम से कम 8वीं पास होना चाहिए, आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए तथा संबंधित ग्राम पंचायत का स्थायी निवासी होना चाहिए जिसके लिए वह आवेदन कर रहा है। आवेदक को चरित्र प्रमाण पत्र, बीपीएल, हिमाचली, भूमिहीन, बेरोजगारी, अनुभव, अधिसूचित पिछडा क्षेत्र, विधवा/तलाकशुदा/इकलौती महिला आदि अन्य प्रमाण पत्र भी आवेदन के साथ संलग्न करने होंगे तथा आवेदक शारीरिक व मानसिक रूप से कार्य करने के लिए सक्षम होना चाहिए।

(हिमाचल)

1- भाजपा नवरात्र मे खोलेगी अपने पत्ते, पहले हफ्ते प्रत्याशियों का ऐलान।

हिमाचल प्रदेश में उपचुनावों में उतरने वाले प्रत्याशियों को लेकर भाजपा नवरात्रों में अपने पत्ते खोलेगी। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा नामांकन की आखिरी तारीख से एक दिन पहले सात अक्तूबर को प्रत्याशियों का ऐलान करेगी। उन्होंने कहा कि चुनाव मैदान में सशक्त प्रत्याशी उतारे जाएंगे। बुधवार को सीएम शिमला से करसोग होते हुए सराज पहुंचे और मां शिकारी देवी का आशीर्वाद लिया। वह 30 सितंबर और

एक अक्तूबर को सराज में भाजपा की बैठकों में हिस्सा लेंगे। बुधवार को सराज स्थित अपने पैतृक गांव तांदी जाते वक्त सीएम ने करसोग में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भाजपा उपचुनावों में प्रत्याशियों के नाम के पत्ते सात अक्तूबर को खोलेगी। सीएम गुरुवार और शुक्रवार को सराज क्षेत्र में बैठकों की अध्यक्षता करेंगे। उन्होंने कहा कि माता शिकारी देवी के दर्शन करने के बाद वह चुनाव प्रक्रिया में आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि शिकारी देवी एक अहम धार्मिक पर्यटन स्थल है। उम्मीदवारों की घोषणा के सवाल पर सीएम बोले- सात अक्तूबर को उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी जाएगी।  बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सीएम बनने के बाद पहली बार माता शिकारी देवी के दर्शन के लिए जाएंगे। इस कार्यक्रम के लिए उपायुक्त मंडी पहले ही मंदिर कमेटी के साथ मिलकर तैयारी कर चुके हैं।

2- अलका लांबा ने नशे और बेरोजगारी पर घेरी सरकार।

उपचुनाव की घोषणा के साथ ही हिमाचल में सियासी गर्मी बढ़ने लगी है। उपचुनाव की घोषणा के बीच कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व विधायक अलका लांबा शिमला पहुंचीं। यहां पर उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया को संबोधित किया। अलका ने हिमाचल में फेले नशे और बेरोजगारी को लेकर सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि हिमाचल में नशे की खेप पहुंचना मुख्यमंत्री की असफलता है। उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात सरकार के संरक्षण में नशे का कारोबार हो रहा है। गुजरात में हेरोइन की खेप पहुंचने पर अलका ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के सीटिंग जज की अध्यक्षता में आयोग का गठन कर इस प्रकरण की जांच होनी चाहिए। नशे की इतनी बड़ी

खेप पकड़े जाने के बाद कोई गिरफ्तारी नहीं हुई और भाजपा सरकार कोई जबाव नहीं दे रही है। केंद्र सरकार, गुजरात सरकार, हिमाचल सरकार कोई जबाव नहीं दे रही है। सरकार दोषियों को बचा रही है। युवा रोजगार मांग रहा है, पर युवाओं को नशा परोसा जा रहा है। अलका लांबा ने जेपी नड्डा और अनुराग ठाकुर पर भी सवाल उठाया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा बोलीं कि नशे से संबंधित भाजपा ने खबरें गायब करवा दीं। हिमाचल के युवाओं को बर्बाद करने के लिए गुजरात से चिट्टा भेजा रहा है। गुजरात में अदानी के पोर्ट में 3 हजार किलोग्राम हेरोइन पकड़ी गई है। इस संबंध में शिमला में लोग पकड़े गए हैं, जिनका संबंध इसी से है। लेकिन कोई जवाब नही दे रहा। उन्होंने प्रदेश के चार उपचुनाव मे लोगों से नशा और बेरोजगारी के खिलाफ मतदान की अपील भी की। 

3- जनजातीय क्षेत्रों की 39 पंचायतों के लिए पहले चरण का मतदान समपन्न।

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय क्षेत्रों की 39 पंचायतों के लिए बुधवार को पहले चरण का मतदान हुआ।  लाहौल-स्पीति में 29 पंचायतों और चंबा जिले के पांगी क्षेत्र की 10 पंचायतों के लिए मतदान हुआ। जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति की 29 पंचायतों में जिला परिषद, बीडीसी, प्रधान, उपप्रधान,

वार्ड सदस्य के लिए मतदान हुआ। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और दोपहर तीन बजे तक चला। मतदान को लेकर युवा वोटरों के साथ महिला व बुजुर्गों में खासा जोश दिखा। महिलाओं ने सुबह ही मतदान केंद्रों का रुख कर अपने वोट का इस्तेमाल किया। प्रधान, उपप्रधान व वार्ड सदस्यों के वोटों की गिनती के बाद आज परिणाम भी घोषित होंगे। वहीं, जिला परिषद के 10 वार्डों के लिए 32 उम्मीदवार मैदान में हैं। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता तैयारियां की हुई है। 

4- शिक्षाविद् अजय शर्मा को लाइफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड।

ऑथर्स गिल्ड ऑफ़ हिमाचल (पंजीकृत) सोलहवां (16th) वार्षिक साहित्यिक समारोह LIT POET FEST- 2021, सुंदरनगर जिला मंडी में संपन्न हुआ। हिमाचल कला संस्कृति एवं भाषा अकादमी तथा ऑथर्स गिल्ड ऑफ़ हिमाचल के संयुक्त तत्वाधान में सुकेत साहित्य परिषद मंडी के सहयोग से खंड विकास अधिकारी कार्यालय सभागार, सुंदर नगर में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऑथर्स गिल्ड ऑफ़ हिमाचल के संस्थापक अध्यक्ष जयदेव विद्रोही ने की। मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायरा एवं लेखिका नलिनी विभा नाजली मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई। हिमाचल के चर्चित लेखक गंगाराम राजी एवं पूरन बौद्ध (सेवानिवृत्त भारतीय राजस्व अधिकारी) विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। जबकि अतिथि विशेष के रूप में डॉ सुशील कुमार फुल, डॉ हेमराज कौशिक, डॉ विजय कुमार पुरी, डॉ प्रशांत, डॉक्टर जुगल डोगरा, प्रभात शर्मा,

ए कीर्तिवर्धन मुजफ्फरनगर यूपी, सतीश कोडा एवं रमेश मस्ताना सम्मान समारोह कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते नजर आए। सम्मान समारोह में अजय शर्मा सिरमौर को शिक्षा साहित्य एवं सामाजिक सरोकारों की विशिष्ट उपलब्धि के क्षेत्र में योगदान हेतु ऑथर्स गिल्ड ऑफ़ हिमाचल लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2021 से नवाजा गया। इसी अवसर पर पूर्ण बौद्ध (सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक अधिकारी भारत सरकार) को भी साहित्य सेवा, प्रशासनिक सेवा एवं सामाजिक क्षेत्र में  उपलब्ध सेवाओं के लिए और ऑथर्स गिल्ड ऑफ हिमाचल लाइव टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में सुंदर नगर निवासी रवि गौड़ सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य शिक्षा विभाग को भी शिक्षा, साहित्य, लेखन एवं समाज सेवा क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए ऑथर्स गिल्ड ऑफ़ हिमाचल साहित्य एवं शिक्षा गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह कार्यक्रम के प्रथम सत्र में डॉ हेमराज कौशिक राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार सम्मानित के कृतित्व को लेकर उनके रचना संसार की वैविध्य समीक्षाओं पर विहंगम दृष्टिपात करते हुए तथा डॉ सुशील कुमार फुल प्रसिद्ध साहित्यकार की उपस्थिति में कहानी लेखन एवं काव्य रचना की तकनीकीओ पर प्रशन सत्र आयोजित हुआ। अंतिम सत्र में बहुभाषी कवि सम्मेलन भी आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रभात शर्मा सेवानिवृत्त हिमाचल प्रशासनिक अधिकारी द्वारा की गई। जिसमें प्रदेश भर से लगभग 60 कवियों ने भाग लिया। अंत में ऑथर्स गिल्ड ऑफ़ हिमाचल पंजीकृत के प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश अरोड़ा ने सफल कार्यक्रम आयोजन में योगदान प्रदान करने वाले सभी पक्षों एवं विशेषकर सुकेत साहित्य परिषद मंडी के सभी पदाधिकारियों का धन्यवाद एवं आभार प्रस्तुत किया। 

5- जिले से बाहर नौकरी कर रहे जेबीटी-सीएंडवी अध्यापकों के राहत की अधिसूचना जारी।

हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ द्वारा 8 अगस्त 2021 को आयोजित प्रान्त अधिवेशन में जो मंडी जिला के कन्सा चौक में हुआ था। जिसमें हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और शिक्षामंत्री गोविंद ठाकुर उपस्थित थे, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जेबीटी ओर सी एंड वी के स्थानांतरण नीति को संशोधित करने की घोषणा की थी, जिसे हाल ही में कैबिनेट में संशोधन

कर दिया गया है। जिसे अब 13 वर्ष से पांच साल, जिले से जिले में सहमति से ट्रांसफर करने के आदेश जारी हो गए हैं। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त करता है। महासंघ के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि यह प्रदेश के हजारों अध्यापको की जीत है उनके हितों की लड़ाई लड़ने के लिए महासंघ के कर्मठ कार्यकर्ता वचनबद्ध है। डॉ मामराज पुंडीर ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जो कर्मचारियों के हितैषी है और हिमाचल प्रदेश के कर्मचारी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में खुश है। 

6- राज्यपाल ने प्रदेश के शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित।

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने प्रदेश के लोगों से नशे के विरूद्ध अभियान में सक्रियता से भाग लेने और इसमें योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह आज़ादी के अमृत महोत्सव में एक महत्वपूर्ण योगदान होगा। राज्यपाल मंगलवार देर सायं शिमला के पीटरहाॅॅफ में सम्मान और सलाम फाउंडेशन द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के अवसर

पर संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर राज्यपाल ने देश के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया। उन्होंने कोविड महामारी के इस कठिन दौर में भी समर्पण भाव व कत्र्तव्यनिष्ठा के साथ कार्य करने वाले अधिकारियों को भी सम्मानित किया। राज्यपाल ने कहा कि यदि हमें नशे के स्रोत के बारे में पता है तो हमें इसके विरूद्ध आवाज उठानी चाहिए। उन्होंने चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारी भावी पीढ़ी नशीलें पदार्थों का शिकार हो रही है। उन्हें इस बुराई से बचाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश को देवभूमि के नाम से जाना जाता है और यहां के लोगों में आतिथ्य सत्कार और सम्मान की भावना सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि समाज में अच्छे उदाहरण प्रस्तुत करने की आवश्यकता है, जिसके लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि आज वीर नारियों को सम्मानित करके हिमाचल के वीर सपूतों के सर्वोच्च बलिदान को सम्मान प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि यह वास्तव में हर्ष का विषय है कि गैर-सरकारी संगठन भी हिमाचल प्रदेश के वीरों के सर्वोच्च बलिदान को सम्मानित करने में गर्व महसूस करते हैं। उन्होंने वास्तविक नायकों को सम्मानित करने के लिए सम्मान और सलाम फाउंडेशन के पदाधिकारियों को उनकी निःस्वार्थ पहल के लिए बधाई दी। इससे पूर्व फाउंडेशन के हिमाचल चैप्टर के अध्यक्ष मनोज ठाकुर ने राज्यपाल का स्वागत किया। फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विवेक कुमार झा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।

7- उप-चुनाव के दौरान विज्ञापनों के प्रमाणन के लिए राज्य स्तरीय समिति गठित।

राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मण्डी लोकसभा क्षेत्र तथा फतेहपुर, अर्की व जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों के लिए उप-चुनावों के दृष्टिगत राज्य स्तरीय प्रमाणन समिति गठित की है। यह समिति विभिन्न राजनैतिक दलों और संगठनों की ओर से उप-चुनावों के दौरान टैलीविजन चैनलों, केबल नेटवर्क, रेडियो, वीडियो और सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले विज्ञापनों का प्रमाणन करेगी। आदेशों के अनुसार, अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी एवं संयुक्त सचिव (निर्वाचन) इस समिति के अध्यक्ष होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त शिमला, केन्द्र निदेशक आकाशवाणी शिमला, केन्द्र निदेशक दूरदर्शन केन्द्र शिमला, संयुक्त निदेशक सूचना एवं जन सम्पर्क, सहायक निदेशक (समाचार) आकाशवाणी शिमला तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से सोशल मीडिया विशेषज्ञ इस समिति के सदस्य होंगे। यह समिति ऐसे सभी राजनैतिक दलों जिनका मुख्यालय हिमाचल प्रदेश में स्थित है व ऐसे संगठन या व्यक्तियों के समूह अथवा एसोसिएशन, जिनके कार्यालय प्रदेश में स्थित हों, उनकी ओर से आने वाले विज्ञापन संबंधी आवेदनों पर कार्यावाही करेगी।

8- मौसम अपडेट- एक और दो अक्तूबर को भारी बारिश।

हिमाचल प्रदेश में तीन अक्तूबर तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के कुछ मैदानी और मध्य पर्वतीय भागों में एक और दो अक्तूबर को भारी बारिश की चेतावनी जारी हुई है। विभाग ने प्रदेश मैदानी, निचले व मध्य पर्वतीय कुछ भागों में तीन अक्तूबर तक बारिश का दौर जारी रहने का पूर्वानुमान जताया है। वहीं, उच्च पर्वतीय भागों में 29 सितंबर से एक अक्तूबर तक बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई है। अक्तूबर के दूसरे सप्ताह की शुरुआत में हिमाचल से मानसून के विदा होने का पूर्वानुमान है। बीते 24 घंटों के दौरान हिमाचल में मानसून सामान्य रहा। इस दौरान कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई। 

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-