सिरमौर- दो वर्ष में 200 ट्रांसफार्मर.......  01 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

सिरमौर- दो वर्ष में 200 ट्रांसफार्मर.......   01 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com
सिरमौर: जनमंच के दौरान शिकायतें सुनते उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर।

सिरमौर- दो वर्ष में 200 ट्रांसफार्मर....... 

01 मई 2022- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

जनमंच: प्रदेश से 684 शिकायतें
17 अपग्रेड स्कूलों का शुभारंभ
120 संस्थानों में सौर ऊर्जा पैनल
हिमाचल में मंत्रियों का विरोध क्यों
अब बंद होगा ये गंदा धंधा
सिरमौर- इंद्रप्रीत कौर चर्चा में
40 डिग्री तापमान में नंगे पांव यात्रा

नही सहेंगे मजदूरों का शोषण: प्रदीप
समस्याओं का त्वरित निदान: ठाकुर

सिरमौर कोरोना मुक्त और....... सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।
 

(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- लोगों की समस्याओं का त्वरित निदान का नाम है जनमंच: बिक्रम सिंह

जिला सिरमौर के श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिरला के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिरला में आज जनमंच कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उद्योग, परिवहन, श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ने कीे। इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जनमंच प्रदेश सरकार का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है जिसके अंतर्गत लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं का त्वरित निपटारा किया जाता है। जनता व सरकार के मध्य दूरियों को कम करने तथा लोगों के साथ सीधा संवाद करने के दृष्टिगत मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर द्वारा जनमंच कार्यक्रम

आरंभ किया गया है। इस अवसर पर आज मौके पर 7 शिकायतें प्राप्त हुई जिन्हें मौके पर ही निपटाया गया। इसके अतिरिक्त, 51 से अधिक मांगे भी प्राप्त हुई जिन्हें संबंधित विभागों को जल्द निपटारे के लिए प्रेषित किया गया। जनमंच कार्यक्रम के दौरान राजस्व विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के 25 से अधिक प्रमाण पत्र, 10 भू-इंतकाल के अतिरिक्त 11 नए आधार कार्ड तथा 60 आधार कार्ड अपडेट किए गए।
उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा बिरला में आयोजित जनमंच में प्री-जनमंच गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जनमंच के दौरान स्वास्थ्य और आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें आयुर्वेद विभाग के चिकित्सकों द्वारा 120 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की गई और निशुल्क दवाइयां वितरित की गई, जबकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित बहुउद्देशीय चिकित्सा शिविर में 157 से अधिक लोगों की जांच कर निःशुल्क दवाईया वितरित की गई तथा 13 युवाओं का कोविड प्रतिरक्षण टीकाकरण भी किया गया।

2- पांवटा साहिब- इसलिए तपती धूप में करेंगे नंगे पांव यात्रा सुनील चौधरी।

बार बार पांवटा साहिब से किलौड के लिए सरकारी बस की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार और प्रशासन सुन नही ले रहा इसलिए निर्णय लिया है कि अब तपती धूप में विरोध स्वरूप पैदल यात्रा करेंगें। यह जानकारी बाहती विकास युवा मंच के जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अल्टीमेटम के बाद भी कोई कार्रवाई नही हो रही है इसलिए अब पैदल यात्रा होगी। सुनील चौधरी ने बताया कि पांवटा किलौड़ बस नहीं चलाने से सैकड़ों बच्चों को परेशानी उठानी पड़ रही है। कॉलेज आईटीआई में आने-जाने वाले सैकड़ों बच्चे हर महीने हजारों रुपए किराए के खर्च ने को मजबूर है इसके अलावा दिव्यांग लोगों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। पांवटा से किलौड़ के लिए

प्रतिदिन कॉलेज में 300 से अधिक बच्चे आते हैं। इसके अलावा आईटीआई में भी काफी बच्चे आते हैं। इन सभी के सरकारी बस पास बने हुए थे जिसके कारण इन्हें हर महीने 560 तक खर्च कर आने-जाने की सुविधा मिल जाती थी। लेकिन सरकारी बस सुविधा न होने के चलते इस वक्त यह खर्चा हर महीने अढाई हजार के करीब पड़ रहा है। वहीं अगर एक परिवार में दो बच्चे पढ़ाई के लिए आ रहे हैं तो उन्हें 5000 तक खर्च करना पड़ रहा है। यह पूरी तरह से गरीब परिवारों पर आर्थिक बोझ लादने जैसा है। उन्होंने कहा कि दो बार हम प्रशासन को पत्र लिखकर अवगत करवा चुके हैं लेकिन प्रशासन टस से मस नहीं हुआ और ना ही हमारी गुहार को सुना गया है। यह जनता की मांग है और जनता का मुद्दा प्रशासन के सामने रखा गया है। फिलहाल तय किया है कि विरोध स्वरूप युवा बाहती मंच सोमवार को किलौड़ से लेकर पांवटा साहिब नंगे पैर तपती धूप में पैदल यात्रा निकालेगी।

3- सिरमौर में दो वर्षों के दौरान स्थापित किये गये 200 ट्रांसफार्मर।

सिरमौर जिला में पंहुचे उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र में सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही परियोजनाओं की विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि अधिकारी अपने कार्यों में नवाचार लाएं ताकि कार्यों के बेहतर परिणाम हासिल हो सकें। उन्होंने कहा कि अच्छे अधिकारियों की कार्यशैली से सरकार की सकारात्मक छवि प्रदर्शित होती है। उन्होंने सभी विभागों को आम व्यक्ति

के उत्थान के लिए कार्य करने का आहवान करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह परियोजनाओं को लक्ष्य निर्धारित कर समयबद्ध तथा पारदर्शिता के साथ पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक में बताया गया कि रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र में जल शक्ति विभाग की लगभग 53 करोड़ रुपए की 49 पेयजल तथा सिंचाई परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं जिससे इस क्षेत्र की पानी की समस्या का समाधान होगा। इसके अतिरिक्त, बैठक में यह भी बताया गया कि जिला में लो वोल्टेज की समस्या के निराकरण के लिए गत दो वर्षों के दौरान 200 ट्रांसफार्मर स्थापित किए गए हैं।

4- पांवटा साहिब- परशुराम जन्मोत्सव पर ये रहेगी कार्यक्रम की रूप-रेखा। 

ब्राह्मण सभा पांवटा साहिब की आम सभा बैठक रविवार को शिव मंदिर प्रांगण बद्रीपुर में विधिवत आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता श्याम चंद शर्मा  एवं मदन शर्मा ने संयुक्त रूप से की। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजेंद्र शर्मा एडवोकेट उपस्थित रहे। बैठक में पांवटा साहिब नगर पालिका क्षेत्र सहित, ग्राम तारूवाला, बद्री नगर, बातामंडी, पीपलीवाला,  माजरा, टोकियो, क्यारदा, अंबोया एवं नघेता क्षेत्र के ब्राह्मण प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 3 मई 2022 दिन मंगलवार को आराध्य देव भगवान श्री परशुराम जी के जन्मोत्सव कार्यक्रम पूरी श्रद्धा एवं विश्वास के साथ मनाया जाएगा। जिला सिरमौर सहित हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में स्थित भगवान श्री परशुराम जी के अनन्य भक्तों को भावपूर्ण आमंत्रण प्रस्तुत करते हुए, आह्वान किया गया कि कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग ले तथा भगवान श्री परशुराम जी के आशीर्वाद के भागीदार बने। कार्यक्रम अनुसार 03 मई 2022, दिन मंगलवार, अक्षय तृतीया पर भगवान

श्री परशुराम जी के जन्म उत्सव पर प्रातः 5:30 बजे शिव मंदिर बद्री नगर से भगवान श्री परशुराम चौक तक एवं वापिस शिव मंदिर बद्री नगर तक प्रभातफेरी का आयोजन होगा ! 7:30 बजे प्रातः से गायत्री जप, जलाभिषेक एवं हवन कार्यक्रम, शिव मंदिर बद्रीपुर के प्रांगण में स्थित भगवान श्री परशुराम जी के मंदिर में आयोजित होगा! सायं 6:30 से 9:00 रात्रि तक भजन संध्या एवं विशेष प्रवचन कार्यक्रम आयोजित होगा, तत्पश्चात भंडारा प्रसाद कार्यक्रम प्रभु इच्छा तक आयोजित होगा। बैठक में ब्राह्मण सभा पंजीकृत पांवटा साहिब इकाई के अध्यक्ष अजय शर्मा, अश्विनी शर्मा 
कार्यकारी अध्यक्ष, अजय शर्मा (TARUWALA) महासचिव, सुभाष शर्मा वरिष्ठ उपप्रधान, रमाकांत तिवारी कोषाध्यक्ष, अनूप शर्मा प्रधान युवा प्रकोष्ठ, हरीश शर्मा, तेज प्रकाश सेमवाल, उपेंद्र शर्मा, कैलाश शर्मा, जीवन प्रकाश जोशी, राजेंद्र शर्मा ,राकेश शर्मा , पंकज शर्मा, भूपेंद्र शर्मा ,विनय शर्मा, पंडित कमल कांत सेमवाल, विजय शर्मा, विमल शर्मा, विकास शर्मा, मोहन लाल शर्मा, अभय शर्मा, संजीव नौटियाल, नंदलाल शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

5- मजदूरों के शोषण के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई: प्रदीप 

जिला सिरमौर के मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने कहा है कि जिला सिरमौर के उद्योगों के हिमाचली कामगारों के शोषण के खिलाफ उनकी लड़ाई जारी रहेगी। मजदूर दिवस के मौके पर उन्होने कामगारों को आश्वासन दिया कि वह उनके हितों के लिए सदैव संर्घषरत रहेंगे। उन्होने बताया कि जिला की कई

फैक्ट्रियों मे मजदूरों को उनके अधिकार नही दिए जा रहे है। हिमाचली कामगारों को कोई न कोई झूठे आरोप लगाकर बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है। जिससे कई कामगार अर्थिक स्थिति खराब होने के कारण आत्महत्या जैसा कदम उठा रहे है। उन्होंने बताया कि औद्योगिक इकाई प्रबंधन के तानाशाही रवैये के खिलाफ हम सभी को एकजुट होना है तथा मिलकर इनके अन्याय का सामना करना है। 

6- सिरमौर की बेटी अभिनय की दुनियां मे कमा रही शोहरत।

सिरमौर जिले की बेटी अभिनय की दुनियां मे शोहरत कमा रही है। नाहन की इंद्रप्रीत कौर इन दिनों पंजाबी पर प्रसारित ‘छोटी जेठानी’ नाटक में वह चुलबुली के अहम किरदार में नजर आ रही हैं। इंद्रप्रीत को 22 साल की आयु में पंजाबी और हिंदी नाटकों में काम मिला है। इंद्रप्रीत यह अभिनय देकर शहरवासी तथा परिजन ना केवल खुश हैं बल्कि पूरे हिमाचल का नाम रोशन करने वाली इंदरप्रीत अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि साबित हुई है। इसके अलावा वह कई और फिल्मों में काम कर चुकी हैं। इंद्रप्रीत चार बहनों में

सबसे बड़ी है। अरविंद्र सिंह साहनी और कंवलजीत कौर की पुत्री इंद्रप्रीत कौर को बचपन से अभिनय का शौक रहा। स्कूल के दौरान वह शहर की स्टेपको संस्था के संपर्क में आई। यहां से उसके अभिनय की शुरुआत हुई। निर्देशक रजित सिंह कंवर और वसीम खान के  मार्गदर्शन में उनके अभिनय करने का मौका मिला साथ ही इसके बाद इंद्रपीत ने यू-ट्यूब पर प्रसारित कई वीडियो में अभिनय किया। वहीं अगस्त 2021 में प्रसारित क्राइम पेट्रोल के दो एपिसोड में काम करने का मौका मिला। इसके बाद जी पंजाबी पर प्रसारित हो चुके कई नाटकों में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। कलर टीवी पर प्रसारित ‘उडारियां’ नाटक में भी इंद्रपीत ने मुख्य अभिनेत्री जैसमीन की मित्र की भूमिका निभाई।

(हिमाचल)

1- हिमाचल- जन मंच में प्राप्त हुई 684 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुईं, अधिकांश का मौके पर निपटारा 

रविवार को हिमाचल प्रदेश के सभी 12 ज़िलों के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जन मंच आयोजित किए गए। जन मंच में कुल 684 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुई, जिनमें से अधिकांश मामलों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया है। 

जिला कुल्लू-

जल शक्ति, राजस्व, बागवानी और सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने जिला कुल्लू के सदर विधानसभा क्षेत्र की राजकीय प्राथमिक पाठशाला दोहरानाला में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता की। जन मंच में कुल 37 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 26 का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया तथा शेष को शीघ्र निपटारे के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।

जिला शिमला-

शिमला जिला के कसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र के भट्ठाकुफर फल मण्डी में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता शहरी विकास एवं सहकारिता मंत्री सुरेश भारद्वाज ने की। जन मंच में कुल 65 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुई, जिनमें 25 ऑनलाइन जबकि 50 मांगें मौके पर प्राप्त हुई है। अधिकांश मामलों का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया है तथा शेष को शीघ्र निपटारे हेतु संबंधित विभागों को भेज दिया गया है। इस अवसर पर विधायक अनिरूद्ध सिंह भी उपस्थित थे।

जिला कांगड़ा-

कांगड़ा जिला में जन मंच का आयोजन फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, धमेटा में किया गया, जिसकी अध्यक्षता सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने की। जन मंच में 10 ग्राम पंचायतों से विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 73 मामले व मांगें प्राप्त हुई, जिनमें से अधिकांश का निपटारा मौके पर कर दिया गया तथा शेष का निपटारा शीघ्र सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए। 
इस अवसर पर स्वास्थ्य तथा आयुष विभाग द्वारा आयोजित निःशुल्क चिकित्सा शिविर में लगभग 200 लोगों की स्वास्थ्य संबंधी जांच की गई।

जिला लाहौल-स्पीति-

जनजातीय जिले लाहुल-स्पिति के उदयपुर में 26वें जन मंच का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता तकनीकी शिक्षा, सूचना प्रौद्योगिकी एवं जन जातीय विकास मंत्री डॉ. राम लाल मारकण्डा ने की। जन मंच में कुल 65 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुई और सभी शिकायतों का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया। 

जिला ऊना-

जिला ऊना के हरोली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, पशुपालन तथा मत्स्य पालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने की। जन मंच में कुल 110 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुईं, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।

जिला सिरमौर- 

जिला सिरमौर के श्री रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिरला के वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिरला में जन मंच का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उद्योग, परिवहन, श्रम एवं रोजगार मंत्री बिक्रम सिंह ने की। जन मंच में कुल 58 शिकायतें व मांगें प्राप्त हुईं, जिनमें से 7 का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया तथा शेष को शीघ्र निपटारे के लिए संबंधित विभागों को भेज दिया गया।

जिला मण्डी-

मंडी जिले का 26वां जन मंच सदर मंडी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत रंधाड़ा में आयोजित किया गया। रंधाड़ा की वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रांगण में आयोजित इस जन मंच की अध्यक्षता शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने की। जनमंच में 10 पंचायतों की विभिन्न विभागों से संबंधित 44 शिकायतों व समस्याओं का समाधान किया गया। प्री जनमंच में 26 शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिनमें से 24 का निपटारा कर दिया गया, वहीं दो मामले संबंधित विभागों को भेजे गए हैं। वहीं जन मंच में आज 18 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनका मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। इस अवसर पर 154 लोगों की स्वास्थ्य जांच भी की गई।

जिला किन्नौर-

किन्नौर जिला के मूरंग स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के मैदान में जन मंच आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने की। जन मंच में 47 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 25 का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया जबकि शेष 21 शिकायतों का समयबद्ध निपटारा करने के संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए।

जिला सोलन- 
 
सोलन जिला के नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र में आयोजित जन मंच की अध्यक्षता ऊर्जा मंत्री सुख राम ने की। जन मंच में विभिन्न विभागों से संबंधित 44 शिकायतें व मांगें प्रस्तुत की गई, जिनमें से अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया।
   
जिला चम्बा- 

चम्बा जिला के भरमौर विधानसभा क्षेत्र के हैलीपैड भरमौर में जन मंच आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने की। जन मंच में 12 पंचायतों की विभिन्न विभागों से संबधित कुल 67 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें अधिकांश का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया।

जिला हमीरपुर-

हमीरपुर जिला के नादौन विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जलाड़ी में 26वां जन मंच आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग ने की। जन मंच में कुल 41 शिकायतें एवं मांगें प्राप्त हुई, जिनमें से अधिकांश का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया।

जिला बिलासपुर-

बिलासपुर जिला के झण्डूता विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घण्डीर में जन मंच आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंस राज ने की।
जन मंच में कुल 33 शिकायतें एवं मांगें प्राप्त हुई, जिनमें से अधिकांश का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया तथा शेष को शीघ्र निपटारे के लिए संबंधित विभागों को भेज दिया गया।

2- मुख्यमंत्री की विधानसभा क्षेत्र में एक साथ 17 अपग्रेड स्कूलों का शुभारंभ।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज शिमला से वर्चुअल माध्यम से मण्डी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र में स्तरोन्नत किए गए 17 विद्यालयों का शुभारम्भ किया। इनमें राजकीय प्राथमिक पाठशाला से राजकीय माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत किए गए विद्यालय सुरांगी, काऊ, कांढी, कोठडा और मझाण शामिल हैं, जबकि राजकीय माध्यमिक पाठशाला से राजकीय उच्च पाठशाला में स्तरोन्नत किए गए स्कूलों में झौट, शालागाड, बाहवा, रैंनगलू, कल्हणी और नारायणबन तथा राजकीय उच्च पाठशाला से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत किए गए स्कूलों में धरोटधार, माणी, सेरी-बटवाड़ा, बागी-भनवास, सुधराणी, लांबसाफड और

चपलान्दीधार शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने सभी स्तरोन्नत विद्यालयों में आयोजित कार्यक्रमों को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि इससे विद्यार्थियों की पाठशाला आने-जाने की समस्या के समाधान के साथ-साथ उन्हें सुविधा भी प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि सभी स्तरोन्नत विद्यालयों में आवश्यकतानुसार अतिरिक्त भवनों का निर्माण किया जाएगा। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के हर क्षेत्र का समान एवं सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया गया है। प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के सशक्त प्रयास किए जा रहे हैं। विद्यालयों के नवनिर्मित भवनों में कई नवोन्मेष पहल की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में बहुत प्रगति की है। प्रदेश सरकार आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी विद्यार्थियों को बाहरवीं तथा स्नातक के उपरान्त मेडिकल, इंजीनियरिंग और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रशिक्षण के लिए वित्तीय सहायता प्रदान कर रही है। दसवीं कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर 11वीं कक्षा में पढ़ रहे 100 मेधावी विद्यार्थियों को व्यवसायिक या तकनीकी कोर्स में प्रशिक्षण के लिए एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है।

3- 120 शिक्षण-प्रशिक्षण संस्थानों में सौर ऊर्जा पैनल सिस्टम जल्द: मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में 50 राजकीय महाविद्यालयों, 50 विद्यालयों और 20 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में सौर ऊर्जा पैनल सिस्टम स्थापित किए जा रहे हैं। राजकीय विद्यालयों और 50 राजकीय महाविद्यालयों में आयुष वाटिकाओं की स्थापना भी की जाएगी, जिनमें दुर्लभ औषधीय पौधों और जड़ी-बूटियों का रोपण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह बात रविवार को अपने सरकारी

आवास ओकओवर से मंडी जिला के सराज विधानसभा क्षेत्र में स्तरोन्नत किए 17 विद्यालयों को शुरू करने के लिए आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में कही। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने दिल्ली से लौटते ही रविवार को ओकओवर शिमला में सरकारी फाइलों के ढेर निपटाए। पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री प्रदेश से बाहर थे। दिल्ली दौरे के बीच 27 अप्रैल को मुख्यमंत्री कैबिनेट की बैठक के लिए शिमला पहुंचे थे। उसके बाद शाम को वह फिर दिल्ली चले गए थे। उसके बाद वह गुवाहाटी के दौरे पर थे। वहां से लौटने के बाद 30 अप्रैल को उन्होंने नई दिल्ली मेें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में हिस्सा लिया। 

4- हिमाचल- एक मंत्री का घेराव तो दूसरे को दिखाए काले झंडे।

हिमाचल प्रदेश में रविवार को सरकार ने 26वें जनमंच का आयोजन करवाया। लेकिन इस दौरान दो मंत्रियों को विरोध का सामना करना पड़ा। कुल्लू जिले के दोहरानाला में जनमंच में पहुंचने से पहले जहां शिल्ली राजगिरी के ग्रामीणों ने जल शक्ति विभाग के मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर का घेराव किया। तो वहीं, दूसरी ओर सोलन जिले के दभोटा जा रहे ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को देव भूमि क्षत्रिय संगठन व देवभूमि सवर्ण संगठन की बद्दी व नालागढ़ इकाइयों ने काले झंडे दिखाए। संगठन के पदाधिकारियों ने उनके लिए गो बैक के नारे भी लगाए गए।
कुल्लू जिले में मंत्री महेंद्र ठाकुर को अपने वाहन से उतरकर लोगों की समस्या सुननी पड़ी। ग्रामीणों ने कहा कि दोहरानाला में शिल्ली राजगिरी को जोड़ने वाले पुल का काम 2017 में शुरू हुआ है, लेकिन पांच साल बाद भी पूरा नहीं

हो पाया। पंचायत शिल्ली राजगिरी के प्रधान डोला राम और अन्य लोगों ने बताया कि पुल न होने से लोगों को भवन निर्माण सामग्री और अन्य सामान घोड़ों के जरिये घरों तक पहुंचानी पड़ रही है। फल और सब्जियों के सीजन में ज्यादा परेशानी होती है।
उधर, सोलन जिले के देव भूमि क्षत्रिय संगठन व देवभूमि सवर्ण संगठन के पदाधिकारी ईश्वर ठाकुर, दभोटा इकाई के प्रधान जयपाल चंदेल समेत दर्जनों कार्यकर्ताओं ने दभोटा गांव से पहले खेल मैदान में ऊर्जा मंत्री को काले झंडे दिखाकर गो बैक के नारे लगाए। सभी लोग मंत्री के काफिले के पीछे जनमंच की ओर जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां नहीं जाने दिया। पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि सरकार सवर्ण आयोग गठन के नाम पर सवर्ण समाज को गुमराह कर रही है।

5- हिमाचल में अब नही चलेगा नकली शराब का धंधा।

हिमाचल प्रदेश में 15 दिन बाद नकली शराब का धंधा बंद हो जाएगा। कर एवं आबकारी विभाग के मोबाइल एप से कोई भी व्यक्ति शराब की बोतल पर लगे बार कोड को स्कैन कर शराब की गुणवत्ता जांच सकेगा। इसके लिए सॉफ्टवेयर तैयार हो चुका है। हार्डवेयर की खरीद के लिए टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इस नई व्यवस्था से लोगों को शराब बोतलों को ट्रैक एंड ट्रेस करने की सुविधा मिल जाएगी। नकली शराब तुरंत पकड़ में आ जाएगी। नकली जहरीली शराब पीने से कुछ माह पहले ही मंडी जिले में सात लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद ही राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने हरकत

में आते हुए करीब दो साल से ट्रायल मोड पर चल रहे ट्रैक एंड ट्रेस सिस्टम को लागू करने का फैसला लिया है। विभाग के आयुक्त यूनुस ने बताया कि एप के जरिये बोतल पर लगे बार कोड को स्कैन करना होगा और उससे शराब के निर्माण से संबंधित पूरी जानकारी फोन पर ही उपलब्ध हो जाएगी। इससे उपभोक्ता को पता चल सकेगा कि यह शराब असली है या मिलावटी। इसके साथ ही मिलावटी होने की सूरत में वह तत्काल एप की ही मदद से शिकायत भी कर सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में स्थित सभी बाटलिंग प्लांट व डिस्टिलरियों से बाहर आने वाली शराब की ऑनलाइन निगरानी के तंत्र के विकसित होने पर अवैध शराब की बिक्री के नेटवर्क को तोड़ने में भी आसानी होगी। बार कोड को स्कैन करने पर शराब को बनाने के वर्ष, बैच नंबर और कहां उसे बनाया गया है। इसकी जानकारी मिल जाएगी।

6- मुख्यमंत्री ने विकासात्मक योजनाओं पर आधारित वीडियो एल्बम किया जारी।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा प्रदेश सरकार की विकासात्मक योजनाओं और कार्यक्रमों पर तैयार वीडियो

एल्बम जारी किया। वीडियो एल्बम में लोक गायक बी.एस. भारद्वाज व अन्य कलाकारों ने आवाज दी है। इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के निदेशक हरबंस सिंह ब्रसकोन भी मौजूद रहे।

7- मुख्यमंत्री ने फर्स्ट वर्डिक्ट का विशेष संस्करण बांका हिमाचल किया जारी।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां समाचार पत्र फर्स्ट वर्डिक्ट का विशेष संस्करण बांका हिमाचल जारी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आशा व्यक्त की, कि समाचार पत्र में विकासात्मक समाचारों के साथ-साथ

सामाजिक मूल्यों पर आधारित लेखों को विशेष स्थान दिया जाएगा। इस अवसर पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के निदेशक हरबंस सिंह ब्रसकोन व समाचार पत्र की सहायक सम्पादक नेहा धीमान भी उपस्थित रही।

शाम पांच बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-