सरल संस्कार संस्था ने इन्हे दिया विशेष व्यक्ति सम्मान ddnewsportal.com
सरल संस्कार संस्था ने इन्हे दिया विशेष व्यक्ति सम्मान
कोरोना काल मे अपने कर्तव्य से ऊपर उठकर सेवाएं देने पर किया सम्मानित
सरल संस्कार एवं वेलफेयर सोसाइटी पांवटा साहिब द्वारा कोरोना काल मे बेहतरीन सेवाएं देने के लिए चार शख्सियतों को सम्मानित किया है। इसमे थाना प्रभारी संजय शर्मा, बीडीओ गौरव धीमान, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संतोष
गुलाटी और समाजसेवी मंजू धीमान के नाम शामिल है। सोसाइटी के संस्थापक हेमंत शर्मा ने बताया कि कोविड-19 काल में थाना प्रभारी संजय शर्मा और बीडीओ गौरव धीमान ने अपने कर्तव्य से अधिक ऊपर उठकर आम जनता के लिए काम किया। सिर्फ इतना ही नहीं शहर से गुजरने वाले लोगों को भी सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाया और पांवटा शहर के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र को भी भय मुक्त और भ्रामक अफवाहों से बचाए रखा
है। वहीं दूसरी ओर संतोष गुलाटी जोकि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता है और मंजू धीमान भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा में वरिष्ठ नेत्री और समाजसेवी है, उन्होंने कोविड-19 में लोगों की न केवल मदद की बल्कि लोगों को मास्क जैसे सबसे जरूरी चीज भी मुहैया करवाने में अपना सबसे अधिक योगदान दिया। इस मौके पर सरल संस्कार एवं वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य मनीष कुमार, अफलातून व विशाल कटारिया आदि भी मौजूद रहे।