Kafota: कफोटा गवर्नमेंट स्कूल के बच्चों ने फाॅरेस्ट रेंज में रोपे 150 औषधीय पौधे, अभियान एक पेड़ माँ के नाम 2.0... ddnewsportal.com

Kafota: कफोटा गवर्नमेंट स्कूल के बच्चों ने फाॅरेस्ट रेंज में रोपे 150 औषधीय पौधे, अभियान एक पेड़ माँ के नाम 2.0...  ddnewsportal.com

Kafota: कफोटा गवर्नमेंट स्कूल के बच्चों ने फाॅरेस्ट रेंज में रोपे 150 औषधीय पौधे, अभियान एक पेड़ माँ के नाम 2.0...

समग्र शिक्षा हि० प्र० के तत्वधान अभियान "एक पेड़ माँ के नाम 2.0" के अन्तर्गत गिरिपार क्षेत्र के नागरिक उपमंडल कफोटा के राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कफोटा के सैंकड़ों छात्र / छात्राओं ने फाॅरेस्ट रेंज ऑफिस कफोटा में विभिन्न प्रजातियों के 150 औषधीय पौधे लगाए। इस अभियान पर विद्यालय प्रधानाचार्य सुरेश चौहान ने बताया कि विद्यालय में कार्यरत राष्ट्रीय अविष्कार अभियान, इको क्लब के सहयोग से

फाॅरेस्ट एरिया में करीब 150 पौधे लगाए गये और एक माइक्रो फाॅरेस्ट बनाया गया। इस दौरान वन विभाग के कर्मचारी जोगेंद्र ठाकुर भी उपस्थित रहे। इसके अलावा विद्यालय इको क्लब इंचार्ज कुलदीप पुण्डीर, लेक्चरर इकोनॉमिक्स कबूल पुण्डीर, NSS प्रभारी कबूल ठुण्डू, सुरेन्द्र तोमर लेक्चरर हिंदी, मोहन ठाकुर, ललिता पुंडीर, अजय ठाकुर और रीना VT आदि उपस्थित रहे। सभी बच्चे एक रैली के रूप मे वन परिसर तक नारे लगाते हुए पहुंचे और पौधारोपण कर वन व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।