Paonta Sahib: आज पढ़ाई की तो कल देश की भी होगी जिम्मेदारी: मुकेश भटारा ddnewsportal.com

Paonta Sahib: आज पढ़ाई की तो कल देश की भी होगी जिम्मेदारी: मुकेश भटारा ddnewsportal.com

Paonta Sahib: आज पढ़ाई की तो कल देश की भी होगी जिम्मेदारी: मुकेश भटारा

पाँवटा साहिब के राजकीय उच्च पाठशाला गुलाबगढ़ में वार्षिक पारितोषिक समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उद्योगपति औरगेलो हर्बल केयर के चैयरमेन मुकेश भटारा, उनके साथ आए हुए अतिथि हरीश जस्सल, विशिष्ट अतिथि कुंडियों पंचायत प्रधान समीना बेगम तथा विशिष्ट अतिथि बीडीसी मेंबर कुंडियों पंचायत सोनिया, एसएमसी अध्यक्ष खालिक मोहम्मद तथा गांव से आए हुए युवा, बुजुर्ग तथा नारी शक्ति ने शिरकत की। विद्यालय परिवार की ओर से मुख्य अध्यापक धनेश जैन और स्कूल प्रबंधन समिति ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

स्कूल में आयोजित वार्षिक वितरण समारोह में सबसे पहले मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। हाई स्कूल एवं प्राइमरी स्कूल के बच्चों द्वारा भिन्न-भिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की गई। पाठशाला के मुख्य अध्यापक धनेश जैन ने पूरे वर्ष में
की गई स्कूल में विभिन्न गतिविधियों की रिपोर्ट मुख्य अतिथि के समक्ष पढ़ी। अरमान एवं सोनिया को बेस्ट स्टूडेंट का अवार्ड दिया गया। अंत में मुख्य अतिथि ने शिक्षा का खेल कूद में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों से मन

लगाकर परीक्षा की तैयारी करने का आह्वान किया। उन्होने कहा कि आज बच्चों पर पढ़ाई की जिम्मेदारी है, परन्तु आने वाले कल में आप लोगों पर ही देश की भी जिम्मेदारी होगी। इसलिए अपने आप को भविष्य के लिए तैयार करें। इस मौके पर स्थानीय विद्यालय के अध्यापक सुरेशानंद, प्रवीण कुमार, कौशल्या देवी, हिमानी सिंगला, रीता चौधरी, मायाराम कपूर, रामप्यारी, सीमा देवी, रजवंत कौर, देशराज एवं निर्मला देवी, जफरीना बेगम, राकेश कुमार चौधरी, उषा देवी, एवं उषा देवी, तोकीदा, एसएमसी अध्यक्ष खालिक मोहम्मद, एसएमसी सदस्य एवं अभिभावक गण विशेष रूप से मौजूद रहे।