Paonta Sahib: पाँवटा नगर परिषद चुनाव को वार्डों में सीटों के आरक्षण की स्थिति हुई साफ, ये 6 वार्ड महिलाओं के लिए... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पाँवटा नगर परिषद चुनाव को वार्डों में सीटों के आरक्षण की स्थिति हुई साफ, ये 6 वार्ड महिलाओं के लिए...
महिलाओं के लिए 6 आरक्षित सीटों का लाॅट पीठासीन अधिकारी तहसीलदार ऋषभ शर्मा की देख-रेख में ड्रा के द्वारा सम्पन्न
आगामी पंचायतीराज और निकाय चुनाव 2025-26 के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा प्रक्रिया पूरी की जाने लगी है। इसी कड़ी मे नगर परिषद चुनाव के लिए भी सीटों के आरक्षण की प्रोसेस चल रही है। पाँवटा साहिब नगर परिषद के लिए भी मंगलवार को महिला के लिए आरक्षित सीटों का लाॅट ड्रा द्वारा निकाला गया। जिसमे कुल 13 वार्डों में से 6 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए। इसमे पांच वार्ड जहां महिला ओपन के लिए आरक्षित हुए तो वहीं एक वार्ड (वार्ड नंबर 10) महिला एससी रिजर्व हुआ। पीठासीन अधिकारी व तहसीलदार ऋषभ शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पाँवटा साहिब नगर परिषद के वार्ड का रिजर्वेशन स्टेटस फाइनल हो गया हैं, जिसके तहत 13 मे से 6 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित किये गए हैं।
ऋषभ शर्मा ने बताया कि वार्ड नं- 3, 4, 5, 9 और 12 महिला रिजर्व (ओपन) तथा वार्ड – 10 रिजर्व (SC महिला) व वार्ड 11 रिजर्व (SC) रखा गया हैं। जबकि बाकी सभी वार्ड 1, 2, 6, 7, 8 तथा 13 ओपन रहेंगे। उन्होंने बताया कि महिलाओं के लिए आरक्षित 6 वार्डो का आरक्षण पाँवटा साहिब के कार्यालय में आज लॉट द्वारा किया गया। इस प्रक्रिया के दौरान तीन सरकारी सदस्य बीडीओ पाँवटा साहिब, नायब तहसीलदार पाँवटा साहिब और अधिशाषी अभियंता पाँवटा साहिब सहित तीन गैर सरकारी सदस्य समाजसेवी व हिमोत्कर्ष के जिलाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज पाँवटा चैप्टर के अध्यक्ष सतीश गोयल तथा वरिष्ठ अधिवक्ता टी एस शाह मौजूद रहे।