Paonta Sahib: पहले की तरह सक्रियता से काम करेगी आरटीआई एक्टिविस्ट फैडरेशन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पहले की तरह सक्रियता से काम करेगी आरटीआई एक्टिविस्ट फैडरेशन ddnewsportal.com

Paonta Sahib: पहले की तरह सक्रियता से काम करेगी आरटीआई एक्टिविस्ट फैडरेशन

आर.टी.आई. एक्टिविस्ट फैडरेशन पाँवटा  साहिब की बैठक को-ऑर्डिनेटर अरविन्द गोयल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें
सर्वप्रथम पिछली बैठक की कार्यवाही को पढ़कर सुनाया गया। तदोपरान्त निर्णय लिये गए जिसमें मुख्यतः संस्था का नाम जिस नाम से पंजीकरण किया जाना है। “आर.टी.आई एक्टिविस्ट

फैडरेशन पांवटा साहिब" सर्व सम्मति से पारित किया गया।
गौरतलब है कि आर.टी.आई. एक्टिविस्ट फैडरेशन पाँवटा साहिब पिछले कुछ वर्षों से काफी सक्रिय रही है और पहले भी राज्य स्तरीय बैठकें इस संस्था के बैनर तले हो चुकी है। जिन बैठकों में दो बार तो राज्य मुख्य सूचना आयुक्त भी शिरकत कर चुके हैं। इन बैठकों में आर.टी.आई एक्टिविस्टों का मनोबल भी बढ़ा था लेकिन
अचानक संस्था के संस्थापक अध्यक्ष राजेन्द्र मोहन रमौल के

निधन से यह संस्था असक्रिय हो गई थी। अब सभी आर.टी.आई. कार्यकर्ताओं की मांग पर इस संस्था को सक्रिय करने हेतु आर.टी.आई. कार्यकर्ता चतर सिंह चौधरी को कमान सौंपी गई। 
चतर सिंह चौधरी ने बताया कि वैसे तो पद कोई महत्व नहीं रखता, सबसे पहले आरटीआई कार्यकर्ता हूँ लेकिन जब साथियों ने जिम्मेदारी सौंपी है उसे निभाने की पूरी कोशिश करूंगा। इस बैठक में चतर सिंह चौधरी अध्यक्ष, विजय कुमार चौहान सचिव, विजय गोयल कोषाध्यक्ष, सरिता गर्ग सह-सचिव, हरशरण शर्मा सदस्य व मिल्ला राम सदस्य मौजूद रहे।