Paonta Sahib: योग और जुडो मे राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखायेंगे कोटड़ी व्यास के 9 खिलाड़ी ddnewsportal.com

Paonta Sahib: योग और जुडो मे राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखायेंगे कोटड़ी व्यास के 9 खिलाड़ी ddnewsportal.com

Paonta Sahib: योग और जुडो मे राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखायेंगे कोटड़ी व्यास के 9 खिलाड़ी

पिछले महीने सम्पन्न हुई 38वीं जिला स्तरीय अंडर-14 बॉयज माइनर व गर्ल्स माइनर टूर्नामेंट जोकि गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल नोहराधार व गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल राजगढ़ में संपन्न हुए, उसमें शहीद कमलकांत मेमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोटड़ी व्यास स्कूल माजरा ब्लॉक योग  प्रतियोगिता मे विजेता बना था। जिला स्तरीय  अंडर-14 प्रतियोगिता जो की 24 सितंबर से 27 सितम्बर तक नोहराधार में संपन्न हुई व 12  से 15 सितम्बर गर्ल्स माइनर जिला प्रतियोगिता राजगढ़ मे सम्पन हुई उसमें कोटडी व्यास  की टीम ने  योग टीम इवेंट व रीदमिक योग इवेंट व आर्टिस्टिक योग इवेंट में भाग लिया। इसमें स्कूल के छात्रों ने बहुत बढ़िया प्रदर्शन किया जिसमें बॉयज सेक्शन कप्तान हर्ष व शौर्य, शिवानंद, रितिक चौधरी ने टीम इवेंट मे पूरे जिला के 14 ब्लॉक मे माजरा ब्लॉक को सिरमौर का सिरमौर बनाया। वहीं गर्ल्स टीम ने भी अच्छा प्रदर्शन किया,

जिसमे अंशिका, प्रीतिका व दिव्यांशी, खुशबु, श्वेता, रितिका  योगी खिलाड़ियों ने अपनी टीम के लिए बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। इसके साथ रीदमिक योग प्रतियोगिता मे स्कूल के योगी शिवम् व दिव्यांशी ने जिला मे प्रथम स्थान पाया। सभी योग इवेंट में कोटड़ी व्यास के खिलाड़ी छात्रों ने माजरा ब्लॉक की तरफ से अच्छा प्रदर्शन जिले में किया। वही रित्मीक योगी शिवम्, दिव्यांशी ने जिले मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। अच्छे प्रर्दशन की बदौलत 8 खिलाडी छात्र-छात्राए स्टेट लेवल के लिए सेलेक्ट हुऐ। जिसमे अंशिका, दिव्यांशी चंदपुर से और प्रीतिका व्यास से, वही बॉयज सेक्शन मे हर्ष, शिवम, शिवानन्द, शौर्य  उपरी कोटड़ी से व रितिक चंदपुर से स्टेट प्रतियोगिता मे सिरमौर का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं जुडो मे 23 किलो ग्राम वर्ग मे प्रीतिका का स्टेट सिलेक्शन गोल्ड जिला मे प्राप्त होने पर हुआ है।


इन खिलाड़ियों का स्टेट लेवल कोचिंग कैंप बीबी जीत कौर सीनियर सेकेंडरी स्कूल पांवटा साहिब मे 25 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक चल रहा है जिसमे खेल की बारीकीया सीखेंगे तथा 31 अक्तूबर से 3 नवंबर को जिला बिलासपुर के बिलासपुर मे योग मे अपना जोहर दिखाएंगे। इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रिंसिपल अजय शर्मा ने व एस एम सी अध्यक्ष वो सदस्यो ने इन उपलब्धियां पर बच्चों को व उनके कोच धर्मेंद्र चौधरी व सहयोगी स्टाफ को बहुत-बहुत बधाई दी है।