गुरु पर्व पर रोटरी क्लब ने की सेवा ddnewsportal.com
गुरु पर्व पर रोटरी क्लब ने की सेवा
यूथ विंग के साथ मिलकर संगत को बांटे मास्क, बिस्कुट और छोले कुल्चे सहित बच्चों को चाॅकलेट
रोटरी क्लब पांवटा साहिब और रोटरी क्लब की यूथ विंग रोट्रैक्ट कैटलिस्ट के साथ मिलकर श्री गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकटोत्सव के अवसर पर गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब मे आमजन लोगों के लिए सैनिटाइज़र शिविर लगाया गया। जिसमें आम जनता को मास्क बांटे गये। साथ ही आई संगत को सेनिटाईजर
मुहैया करवाया गया। इसके साथ ही आमजन को बिस्कुट और कुल्चे छोले और बच्चों को चॉकलेट दिए गये। इस प्रोजेक्ट में सहयोगकर्ता रोटेरियन दमन दीप सिंह कोहली, गुरप्रीत सिंह, सुमेश वर्मा, मनमीत सिंह, अशोक गोयल, दीपक गोयल, अंशुल गोयल, अरुण गोयल थे। इस प्रॉजेक्ट के चेयरमैन रोटेरियन कुलवंत सिंह चौधरी और रोटेरियन दमनदीप सिंह कोहली रहे।
इस अवसर पर कुलवंत सिंह चौधरी, सुमेश वर्मा, दमन कोहली, गुरप्रीत सिंह, एनपीएस नारंग, गुरमीत कौर, इंदरदीप सिंह भाटिया, अरविंद्र सिंह मारवाह, कविता गर्ग, मनमीत सिंह और रोटरेक्ट क्लब के सदस्य गुरलीन कौर, दीपिका कपूर, काजल कश्यप, रवीना, खुशबू, दीप्ति ठाकुर, रॉबिन चौहान, सुभाष चौहान आदि भी मौजूद रहे।