नदी मे पहाड़....... 30 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा- ddnewsportal.com

नदी मे पहाड़.......  30 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा- ddnewsportal.com
सिरमौर: एनएच 707 पर बड़वास के पास नदी मे समाया पहाड़। इस भूस्खलन से करीब 200 मीटर सड़क का नामो-निशान मिट गया है।

नदी मे पहाड़.......

30 जुलाई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा।

सीएम को धमकी, पहाड़ समाया नदी में, अपनाओ वैकल्पिक रास्ते, मंडी पर घोषणाओं की बरसात, जलशक्ति सब डिविजन खुलेगा, हर 15 दिन मे रिपोर्ट, जयराम भी हारे, कुकर्म पर एफआईआर, कंपनी के बाहर बवाल, CBSE रिजल्ट और....... कोविड/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बुलेटिन।

(आज की तस्वीर)

स्थानीय (सिरमौर)

1- NH-707 अपडेट- शिलाई से पांवटा साहिब आने के लिए रूट डायवर्ट, जाने किस रूट से होगा आवागमन।

शिलाई से यदि पांवटा साहिब आना हो तो कफोटा से प्रशासन ने रूट डायवर्ट कर दिया है। अब आप जाखना-कोटी रोड़ होते वाया विकासनगर पांवटा साहिब आ सकते हैं। और जाने का भी फिलहाल यही रूट रहेगा। यह जानकारी एसडीएम पांवटा विवेक महाजन ने दी। वह स्वयं भी मौके पर गये और हालातों का जायजा लिया। एनएच को बहाल करने की कौशिश भी शुरू हो गई है। गोर हो कि आज सुबह बद्रीपुर-गुम्मा एनएच बड़वास के पास भारी भूस्खलन से ध्वस्त हो गया है। सड़क का बड़ा हिस्सा खड्ड मे समा गया है जिससे सड़क का नामो-निशान मिट गया है। मौके टर मौजूद लोगों ने एनएच

ध्वस्त होने की लाईव वीडियो भी शैयर की है जो वायरल हो रही है। उधर स्थानीय लोगों ने यह भी आरोप लगाये हैं कि यह प्राकृतिक नही बल्कि मानव निर्मित आपदा है। एनएच निर्माण कर रही कंपनियों ने बेतरतीब ढंग से मलबा डंप किया और पानी के बहाव को मोड़ दिया जिससे एनएच मे कटाव लगा और सड़क का बड़ा हिस्सा बैठ गया। इसकी चपैट मे 33 और 11 केवी की लाईने भी आई है जिससे शिलाई विधानसभा क्षेत्र मे ब्लैक आऊट है। साथ ही आवाजाही थमने से लोगों की दिक्कतें भी बढ़ गई हैं। एसडीएम विवेक महाजन ने कहा कि कि वह स्वयं भी मौके पर गये। शिलाई से पांवटा साहिब आने वाले वाहनों के लिए कफोटा से रूट डायवर्ट कर दिया है। यहां से बड़े वाहन जाखना ज्योंग होते वाया विकासनगर पांवटा साहिब आ सकते हैं। और छोटे वाहन किलोड़ पुल से भी आवाजाही कर सकते हैं। जाने वालों के लिए भी फिलहाल यही रूट रहेगा। इस रूट पर भी सरकारी मशीनरी लगा दी है ताकि कोई दिक्कत न आएं। एनएच को बहाल करने के प्रयास शुरू कर दिये हैं। बताया जा रहा है कि मौसम के मिजाज और भारी भूस्खलन के कारण एनएच बहाली से दो सप्ताह तक का समय भी लग सकता है। 

2- राष्ट्रीय राजमार्ग 707 पांवटा से हाटकोटी जाने वाले वैकल्पिक मार्ग का करें इस्तेमाल - राम कुमार गौतम
 
पांवटा साहिब से शिलाई-हाटकोटी जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 707 में आज सुबह काली ढांक बड़वास के समीप अधिक बारिश के कारण सड़क का एक हिस्सा धंस गया है, जिसके चलते इस मार्ग को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि सतौन से कमरउ व शिलाई-हाटकोटी की तरफ जाने के लिए पांवटा साहिब से वैकल्पिक सडक मार्ग कफोटा-वाया जाखना जोंग-किलौड़

का इस्तेमाल कर सकते हैं। उपायुक्त सिरमौर ने बताया कि इस भूस्खलन में किसी भी प्रकार की जान माल की हानि नहीं हुई है। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पांवटा साहिब व शिलाई के अधिकारियों से बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया और पुलिस विभाग को भूस्खलन की जगह के दोनों तरफ 200-200 मीटर पहले बैरिकेट्स लगाने के आदेश जारी किए हैं। ताकि किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके। इसके अतिरिक्त पांवटा साहिब मुख्य मार्ग से शिलाई की तरफ जाने वाली सड़क पर लोगों को सचेत करने के लिए चेतावनी बोर्ड लगाने के आदेश जारी किए हैं। उपायुक्त ने इस राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण में लगी कंपनी को आगामी तीन से चार दिनों में इस सड़क मार्ग तैयार करने के आदेश जारी किए। इसके अतिरिक्त उपमंडल अधिकारी पांवटा साहिब व उपमंडल अधिकारी शिलाई को इस राष्ट्रीय राजमार्ग में संभावित दुर्घटना स्थल तलाशने व उन दुर्घटना स्थलों में कंपनी की तरफ से लोगों को तैनात करने के आदेश दिए ताकि वह मार्ग पर चल रहे लोगों को भूस्खलन से सचेत कर सके और किसी भी दुर्घटना की संभावना को रोका जा सके। उन्होंने पुलिस विभाग को वैकल्पिक मार्ग पर पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए ताकि इस सड़क पर जाम की स्थिति उत्पन्न ना हो। इसके अतिरिक्त, उन्होंने अधिकारियों को बिजली व पानी की व्यवस्था को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

3- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने ‘स्वस्थ वातावरण स्वस्थ जीवन’  नारे के साथ किया पौधरोपण।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिरमौर ने पर्यावरण बचाओ सोसाइटी, नाहन के सहयोग से पौधारोपण अभियान ‘‘जंगली फल लगाओ, फसल को बचाओ” और “स्वस्थ वातावरण स्वस्थ जीवन‘‘ नारे के तहत नाहन शहर के नजदीकी वन क्षेत्र में कचनार, आंवला, बेहडा व शीशम आदि के 100 पौधे

रोपित किए। इस पौध रोपण अभियान में न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सिरमौर बसंत वर्मा विशेष तौर पर उपस्थित रहें। इस दौरान बसंत वर्मा ने मौजूदा लोगों को बताया कि पौधा रोपण अभियान को भी एक विधिक सेवा के भाग के रूप में शामिल किया गया है। यह अभियान प्रतिवर्ष मानसून के शुरू होने के समय चलाया जाता है। इस दौरान उन्होंने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लोगो को दी जाने वाली निशुल्क कानूनी सलाह व सहायता की जानकारी प्रदान की तथा जनता से अनुरोध किया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदत्त निशुल्क सेवाओं का लाभ उठाएं। इस अभियान में पर्यावरण बचाओ सोसाइटी के अध्यक्ष सुनील गॉड, अमर सिंह चौहान व अन्य सदस्यों ने भी भाग लिया।

4- किसानों को वैकल्पिक फ्रेट सब्सिडी की जाएं जारी- नौटी

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अनिन्द्र सिंह नौटी ने कहा है कि पांवटा साहिब शिलाई नेशनल हाईवे के धंसने से जहां नेशनल हाईवे विभाग तथा ठेकेदार की करतूतों की पोल खुली है वहीं हिमाचल प्रदेश सरकार को भी इससे सबक लेना चाहिए। सरकार द्वारा सबसे पहले बस मालिकों जिनको

कोरोना में दोनों बार लगातार नुकसान हुआ है और अभी भी कई दिनों उनका कारोबार प्रभावित रहेगा उनके टैक्स माफ किए जाएं तथा टमाटर सेब लेकर आ रही गाड़ियों को अब ज्योंग से घूम कर जाना पड़ेगा उसके लिए किसानों को वैकल्पिक फ्रेट सब्सिडी जारी की जाए (कम से कम 5000 रूपये प्रति पिकअप तथा 10000 रूपये बड़े ट्रक) क्योंकि गलती नेशनल हाईवे विभाग तथा सरकार दोनों की है। इसके अतिरिक्त रोजाना आने जाने वाले यात्रियों तथा कंस्ट्रक्शन तथा अन्य जरूरी सामान शिलाई की तरफ लाने ले जाने में भारी दिक्कतों का सामना आने वाले दिनों में जनता को करना पड़ सकता है। यह भूस्खलन यह भी दर्शाता है कि जिस तरह से सीधी कटाई या डंपिंग गलत तरीके से की गई उसके कारण अन्य जगह पर भी ऐसा खतरा पैदा हो सकता है। परमपिता परमेश्वर का शुक्र रहा कि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन भविष्य में सही कदम उठाने की आवश्यकता है। सड़क निर्माण में लगी कंपनी की कार्यों की किसी आईआईटी रुड़की जैसी संस्था से पूरी जांच करवाई जाए कि मापदंडों का पालन हुआ है या नहीं और अगर नहीं तो इसके लिए दोषियों पर कड़ा जुर्माना लगाया जाए तथा संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय हो।

5- हिमाचल की तीन इंटरनेशनल कब्बडी खिलाड़ी तीन साल बाद भी सरकार के सम्मान से महरूम, एशियाड खेलने के बाद 10-10 लाख रूपये की हुई थी घोषणा।

उन्होंने देश का सम्मान एशिया मे बढ़ाया लेकिन सरकार ने उनके लिए क्या किया। हिमाचल से तीन अंतराष्ट्रीय कब्बडी खिलाड़ियों ने वर्ष 2018 में एशियाड मे गजब का प्रदर्शन कर भारत को रजत पदक दिलाने मे बड़ी भूमिका निभाई। लेकिन प्रदेश सरकार से इन्हे सम्मान के तौर पर राशि भी

नही मिली। जिससे इन खिलाडियों का हौंसला तो घटा ही है साथ ही नवोदित खिलाडियों के बीच भी अच्छा संदेश नही जा रहा। जानकारी के मुताबिक गिरीपार हाटी क्षेत्र का एक प्रतिनिधिमंडल कैबिनेट मंत्री सुखराम चौधरी के माध्यम से वन और युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया से पांवटा साहिब में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने 2018 में एशियार्ड खेल प्रतियोगिताओं में भारत के लिए रजत पदक जीतने वाली महिला कबड्डी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि देने की पुरजोर मांग की। गौरतलब है 2018 में इंडोनेशिया के जकार्ता में एशियार्ड खेलकूद प्रतियोगिता में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने रजत पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया था। इस टीम में हिमाचल प्रदेश की 3 महिला खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल का नाम रोशन किया था, जिसमें गिरीपार हाटी क्षेत्र की दो बेटियों कुमारी रितु नेगी, प्रियंका नेगी और कुल्लू की कविता ठाकुर ने भारत के लिए रजत पदक जीतने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। सूचना है कि  अन्य राज्यों ने अपने खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान कर दी गई है किंतु हिमाचल सरकार ने 3 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक इन खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि (दस लाख) जारी नहीं की है। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के प्रति सरकार के उदासीन व्यवहार से इन खिलाड़ियों के साथ साथ अन्य खिलाड़ियों और गिरिपार (हाटी) क्षेत्र में भी निराशा का माहौल है। प्रतिनिधिमंडल ने खेल मंत्री से इन प्रतिभाशाली महिला खिलाड़ियों को जल्दी से जल्दी प्रोत्साहन राशि देने की मांग की ताकि इन खिलाड़ियों के साथ-साथ अन्य खिलाड़ियों का उत्साह और मनोबल बरकरार रहे। प्रतिनिधिमंडल में हाटी समिति आंजभोज के अध्यक्ष एवं पूर्व बीडीसी चेयरमैन रमेश तोमर, हाटी समिति के संरक्षक नेत्र चौहान, चूड़ेश्वर सेवा समिति के मुख्य सलाहकार एवं हाटी समिति के उपाध्यक्ष कुलदीप राणा, सचिव ग्यार सिंह नेगी, डांडा ग्राम पंचायत के प्रधान देवराज चौहान, हाटी समिति के प्रैस सचिव एवं चूड़ेश्वर सेवा समिति पांवटा साहिब के सचिव पूर्ण तोमर, उपाध्यक्ष रामलाल हांडा, शिलाई के उपाध्यक्ष जीएस नेगी, आंजभोज हाटी समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष टीआर शर्मा, राजपुर पंचायत के उपप्रधान विक्की, एडवोकेट रविंद्र ठाकुर, खजान सिंह तोमर आदि कई जनप्रतिनिधि शामिल रहे।

6- सिरमौर में दिव्यांग श्रेणी अध्यापकों के बैच वाइज 23 पदों के लिए 31 अगस्त तक करें आवेदन। 

जिला सिरमौर में दिव्यांग श्रेणी के लिए आरक्षित जेबीटी के 13, भाषा अध्यापक के 04 व शास्त्री अध्यापक के 06 पदों की बैच-वाईज अनुबंध आधार पर भर्ती की जाएगी, जिसकी काउंसलिंग के लिए 31 अगस्त 2021 तक आवेदन किया जा सकता है। यह जानकारी उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा दया राम ने दी। उन्होंने बताया कि जेबीटी के 13 पदों में सामान्य श्रेणी

के बधिर और श्रवण बाधितों के लिए 08 पद, 03 पद अस्थि विकलांगता और 02 पद दृष्टिबाधितों के लिए आरक्षित हैं। इसी प्रकार, शास्त्री अध्यापकों के सामान्य श्रेणी के कुल 06 पदों में 02 पद अस्थि विकलांगता, 02 पद बधिर और श्रवण बाधित और 02 पद दृष्टिबाधितों के लिए आरक्षित हैं। इसके अतिरिक्त, भाषा अध्यापक सामान्य श्रेणी के 04 पदों में 01 पद अस्थि विकलांगता, 01 पद बधिर व श्रवण बाधित तथा 02 पद दृष्टिबाधितो के लिए आरक्षित हैं। दया राम ने बताया कि इन सभी पदों के लिए टेट परीक्षा उर्तीण होनी आवश्यक है तथा आवेदनकर्ता को निर्धारित मानदंडों के अनुसार 15 अंकों के मूल्यांकन प्रपत्र के साथ दसवीं का प्रमाण पत्र, 12वीं तथा इससे उच्च शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, जेबीटी/एलटी/ओटी के लिए टेट पास का प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीकरण कार्ड, चरित्र प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र, नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो इत्यादि काउंसलिंग के समय होने आवश्यक हैं। काउंसलिंग की तिथि अभ्यर्थियों को बाद में सूचित कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि आवेदन प्रपत्र उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सिरमौर की वेबसाइट www.ddeesirmour.blogspot-in पद पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा के दूरभाष नम्बर 01702-224249 पर सम्पर्क कर सकते है।


परीक्षा परिणाम- 

1- गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल ने फिर कायम किया कीर्तिमान, 15 विद्यार्थियों ने हासिल किये 95 फीसदी से अधिक अंक।

पांवटा साहिब के शुभखेड़ा स्थित गुरू नानक मिशन पब्लिक स्कूल ने सीबीएसई के जा दो के परीक्षा परिणाम मे अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। स्कूल के 15 विद्यार्थियों ने 95 फीसदी से अधिक अंक लेकर स्कूल और अभिभावकों का मान बढ़ाया है। स्कूल के निदेशक बीएस सैनी और प्रधानाचार्या देविन्द्र कौर साहनी ने शानदार परीक्षा परिणाम पर खुशी व्यक्त की है। प्रधानाचार्या ने बताया जानकारी देते हुए बताया कि स्कूल से

कुल 236 विद्यार्थियों ने जमा दो की परीक्षा दी थी जिसमे सभी विद्यार्थी अच्छे अंको के साथ उतीर्ण हुए हैं। बड़ी बात यह है कि 15 विद्यार्थियों ने 95 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि इनमे प्रियांशु विश्वास (मेडिकल) और अमनदीप कौर (काॅमर्स) ने  97.4%, कनूप्रिया (नाॅन मेडिकल) ने 97.2%, जससिमर सिंह (मेडिकल) 96.4%, अमनप्रीत कौर और जसकीरत सिंह (काॅमर्स) ने 96.2%, जपनीत कौर (काॅमर्स) और नंदिता (हयूमेनिटी) मे 96%, शैलेश शर्मा (नाॅन मेडिकल) ने 95.8%, सोनाक्षी (हयूमेनिटी) ने 95.8%, जसवीन (मेडिकल), नमन पगारिया (काॅमर्स) और तनप्रीत कौर (मेडिकल) ने 95.6%, मोक्षिका चौहान (नाॅन मेडिकल) ने 95.4% और सृजन पलियाल (मेडिकल) ने 95% अंक हासिल कर स्कूल और अपने माता पिता का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि यदि विषय-वार बात की जाएं तो अंग्रेजी कोर मे 99, हिंदी मे 95, गणित, अर्थशास्त्र, बायोलोजी, शारीरिक शिक्षा, इतिहास, राजनीति विज्ञान और म्यजिक मे 99, केमिस्ट्री, कम्प्यूटर साईंस और बिजनेस स्टडी मे 98, फिजिक्स मे 97 और एकाउंटेंसी मे 96 सर्वाधिक अंक विद्यार्थियों द्वारा हासिल किये गये हैं। निदेशक बीएस सैनी और प्रधानाचार्या देविन्द्र कौर साहनी ने विद्यार्थियों को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। साथ ही कहा कि कोविड-19 के चलते विद्यार्थियों और शिक्षकों को बिषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। बावजूद इसके विद्यार्थियों ने बहुत अच्छी तैयारियाँ कर अपने मुकाम को हासिल करने की तैयारी कर ली है। प्रधानाचार्या ने कहा कि अच्छे अंक हासिल करने के साथ साथ यह विद्यार्थी उच्चतर परीक्षाओं को उतीर्ण कर अपने परिवार, विद्यालय, देश और समाज के प्रति अपने दायित्व बखूबी निभायेंगे, ऐसी विद्यालय की कामना है। वहीं टाॅपर विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय स्कूल की ऑनलाइन कक्षाओं मे बेहतरीन तरीके से पढ़ाने वाले शिक्षकों और अपने अभिभावकों को दिया है। 

2- द स्कॉलर्स होम की कृतिका बंसल ने हासिल किये 98.2 फीसदी अंक।

पांवटा साहिब के द स्कोलर्स होम स्कूल का जमा दो का सीबीएसई का परीक्षा परिणाम सौ फीसदी रहा है। स्कूल प्रबंधन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सर्वव्यापी महामारी के बावजूद 'द स्कॉलर्स होम' कक्षा के 12वीं के विद्यार्थियों ने बिना विचलित हुए विकट परिस्थितियों का सामना करते हुए अपनी योग्यता का प्रमाण दिया। अधिकतर विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न संकाय

में उत्कृष्ट अंक हासिल कर अपने विद्यालय के नाम को रोशन किया। विद्यालय के लिए गर्व का समय था जब 56 विद्यार्थियों में से 24 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। कृतिका बंसल ने 98.2% प्राप्त करके स्कूल का परचम लहराते हुए नया रिकॉर्ड कायम किया। यह सब निदेशक नरेंद्र पाल सिंह नारंग, निदेशक गुरमीत कौर नारंग, स्कूल प्रधानाचार्या निशा परमार, अध्यापक गण, स्कूल व्यवस्थापक एवं अभिभावकों के सहयोग से संभव हो पाया। विस्तृत विवरण इस प्रकार है।
 95% से 100% = 12 विद्यार्थी 
90% से 94.9% = 12 विद्यार्थी
85% से 89.9% = 05 विद्यार्थी 
स्कूल प्रधानाचार्या ने बताया कि अन्य विद्यार्थियों ने भी अपने अथक प्रयास  से स्कूल को गौरवान्वित किया। इस तरह स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा। 95% से अधिक अंक लेने वालों मे जो 12 मैधावी हैं उनमे कृतिका बंसल 98.2%, हार्दिक गोयल 95.8%, श्रुति शर्मा 95.8%, तृप्ति ठाकुर 95.6%, अनन्या गर्ग 95.6%, हर्ष जोत कौर 95.6%, भारती चौहान 95.6%, सर्वदीप कौर 95.6%, सुनिधि वर्मा 95.6%, आकांक्षा 95.4%, ओशिमा रावत 95.4% उर आदित्य गुप्ता 95.0% के नाम शामिल है। 

3- जेएनवी नाहन के 29 विद्यार्थियों ने प्राप्त किए 90% से अधिक अंक। 

जिला सिरमौर में जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन का केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 12वीं का बोर्ड का परीक्षा परिणाम आज घोषित किया गया

जिसमें विद्यालय की छात्रा कुमारी हर्षिता ने कला संकाय में 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, कुमारी अंजली देवी ने विज्ञान संकाय में 97.6 प्रतिशत प्राप्त कर द्वितीय स्थान तथा कुमारी तनुजा ने विज्ञान संकाय में 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया है। प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय नाहन सुरेन्द्र कुमार तिवारी ने बड़े हर्ष एवं उत्साह से परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत आने पर सभी नवोदय विद्यालय स्टाफ एवं सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी है और भविष्य में भी इसी प्रकार से परीक्षा परिणाम की अपेक्षा की है। उन्होंने बताया कि विद्यालय में सभी विद्यार्थी विशिष्ट श्रेणी के साथ उत्तीर्ण हुए है। उन्होंने बताया कि कुल विद्यार्थियों में से 29 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। 


(हिमाचल)

1- सीएम जयराम को नही फहराने देंगे तिरंगा, खालिस्तानी समर्थकों की रिकार्ड ऑडियो आई सामने।

हिमाचल प्रदेश जैसे शांत राज्य मे भी मुख्यमंत्री को कथित धमकी जैसे मामले सामने आने लगे हैं जो निश्चित तौर पर चिंता का विषय है। खालिस्तान समर्थकों ने रिकॉर्ड की गई कॉल से धमकी दी है कि वे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को 15 अगस्त को तिरंगा नहीं फहराने देंगे। यह ऑडियो प्रदेश के कुछ पत्रकारों के मोबाइल पर भेजा गया है। रिकॉर्ड की गई

कॉल में कहा गया है कि हिमाचल पंजाब का हिस्सा था। पंजाब में जनमत संग्रह करवाया जाएगा और हिमाचल को फिर से पंजाब में शामिल किया जाएगा। खालिस्तान समर्थकों ने अपील की है कि किसान ट्रैक्टर लेकर सड़कों पर उतरें और सीएम जयराम को 15 अगस्त को तिरंगा न फहराने दें। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि खालिस्तान समर्थकों की ओर से रिकॉर्ड की गई कॉल प्रदेश के कुछ पत्रकारों को मोबाइल पर भेजी गई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल पुलिस प्रदेश की सुरक्षा और देश विरोधी ताकतों से निपटने में पूरी तरह सक्षम है। इस संबंध में केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों को भी सूचित कर दिया गया है। वहीं, इस संबंध मे मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उन्होंने कहा कि फिलहाल उन्होंने यह ऑडियो नही सुनी है लेकिन उन्हे जहां भी अवसर मिलेगा वह 15 अगस्त तो तिरंगा जरूर फहरायेंगे।

2- सिरमौर मे एनएच-707 पर बड़ा भूस्खलन, बहाल करने मे लग सकता है लंबा समय।

हिमाचल प्रदेश मे खूनी बारिश हर दिन नई आफत लेकर आ रही है। अब सिरमौर जिले में भारी भूस्खलन हुआ है। बद्रीपुर से गुम्मा नेशनल हाईवे 707 पर बड़वास के पास लगभग 100 से 200 मीटर तक पूरी सड़क धंसने से बाधित हो गया है। यहां पूरा पहाड़ ही सड़क समैत नीचे नदी मे समा गया है। इसके बाद प्रशासन ने रूट डायवर्ट कर नेशनल हाईवे की ब।आली का काम शुरू करवा दिया है। नये रूट के तहत पांवटा, सतोन से कमरऊ, कफोटा शिलाई की तरफ जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग किलोड- खेरवा (उत्तराखण्ड)

माशु-च्योग- जाखना होते हुए कफोटा पहुंच सकते हैं। प्रशासन का कहना है कि सड़क को बहाल करने में लंबा समय लग सकता है। एसडीएम विवेक महाजन मौके पर पंहुचे और जायजा लिया। उपायुक्त सिरमौर ने वर्चुअल मौके के हालात देखे और त्वरित उचित कदम उठाने के आदेश दिए। वहीं, मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में दो अगस्त तक बारिश का येलो अलर्ट और चार अगस्त तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। कल यानि शुक्रवार को प्रदेश के पांच जिलों चंबा, मंडी, कुल्लू, शिमला और सोलन के कुछ क्षेत्रों में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है।

3- मरीज को लेकर रस्सी के सहारे पार किया नाला।

हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल स्पिति में ग्रामीणों ने जान का जोखिम लेकर बाढ़ग्रस्त नाले को लोगों ने रस्सी के सहारे पार कर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया गया। इस दौरान एक व्यक्ति बाल-बाल बहने से भी बचा। दरअसल, लाहुल स्पिति के तिंदी में कुठाड़ बस स्टेंड के समीप हुए सड़क हादसे में युवक गंभीर घायल हो गया था। डॉक्टरों ने उसे कुल्लू अस्पताल रेफर किया। लाहुल में आई बाढ़ में झलमा नाले पर बना पुल बह गया है जिससे उदयपुर कैलांग का सड़क संपर्क पूरी तरह से कट गया है। ऐसे में लोगों ने उफनते को रस्सी के सहारे पार कर घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान एक युवक का पांव फिसल गया था लेकिन अन्य साथियों ने उसे संभाल लिया जिससे उसकी जान बच गई। मानसून मे हिमाचल के ऐसे हालात सामने आ रहे है। 

4- सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के कांगू में खोला जाएगा जलशक्ति उप-मंडल- मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज जिला मण्डी के सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जरोल में 52.44 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए। उन्होंने जरोल में 1.25 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले एचपीएमसी के विक्रय केंद्र और ग्राम पंचायत चुरड़, चामुखा, बैला, टिहरी, बरोटी, जाम्बला इत्यादि की

शेष बची बस्तियों के लिए 11.83 करोड़ रुपये की लागत की उठाऊ जलापूर्ति योजनाओं का लोकार्पण किया। जय राम ठाकुर ने जल शक्ति उप-मण्डल सुन्दरनगर के अंतर्गत 10 ग्राम पंचायतों के शेष बचे घरों को 2.12 करोड़ रुपये की लागत से नल से जल प्रदान करने के कार्य, बोबर व जरोल ग्राम पंचायतों में 78 लाख रुपये की लागत की तालही जलार्पूिर्त योजना के सुधार कार्य और 36.59 करोड़ रुपये की लागत से लुंडा व समौन जलापूर्ति योजनाओं, उठाऊ जलापूर्ति योजना जंदरौन बेह की धार, थलगधार जलापूर्ति योजना के संवर्धन कार्य की आधारशिलाएं रखीं। मुख्यमंत्री ने जरोल में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि 46 वर्षों के लम्बे अन्तराल के पश्चात् पिछले वर्ष एचपीएमसी ने तीन करोड़ रुपये का मुनाफा अर्जित किया। बागवानों को राहत प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने हाल ही में मण्डी मध्यस्थता योजना के अन्तर्गत सेब, आम और नींबू प्रजाति के फलों के समर्थन मूल्य में एक रुपया प्रति किलो की वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र तीव्र गति से उन्नति और खुशहाली के मार्ग पर आगे बढ़ रहा है जिसका श्रेय स्थानीय विधायक राकेश जम्वाल के सक्षम, युवा व ऊर्जावान नेतृत्व को जाता है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण प्रदेश व देश में उत्पन्न विपरीत परिस्थितियों के बावजूद राज्य सरकार ने प्रदेश का निर्बाध विकास सुनिश्चित किया है। पिछले महीनों में प्रदेश ने चार नेताओं को खोया है जो राज्य के लिए बड़ी क्षति है। उन्होंने लोगों से राज्य सरकार को भरपूर सहयोग करने का आग्रह किया ताकि विकास की गति बाधित न हो।  जय राम ठाकुर ने चुरड़ में जल शक्ति विभाग का कनिष्ठ अभियन्ता अनुभाग व पुुंगणू में राज्य विद्युत बोर्ड का कनिष्ठ अभियन्ता अनुभाग खोलने, प्राथमिक पाठशाला नलीनी को माध्यमिक पाठशाला में स्तरोन्नत करने, बेह की धार में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने और ग्राम पंचायत जरोल में खेल मैदान के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये की घोषणा की। इसके उपरान्त, मुख्यमंत्री ने 126.05 करोड़ की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास करने के बाद डैहर में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कांगू में जल शक्ति उप-मण्डल खोलने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डैहर को 50 बिस्तर क्षमता के अस्पताल में स्तरोन्नत करने, तलेली में अटल आदर्श विद्यालय खोलने, प्राथमिक पाठशाला मझास को माध्यमिक पाठशाला व पशु औषधालय तलेली को पशु अस्पताल के रूप में स्तरोन्नत करने, डैहर में पार्किंग का निर्माण करने, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेरीकोटी में विज्ञान कक्षाएं आरम्भ करने, ग्राम पंचायत बटवारा में पटवार सर्कल खोलने, डैहर में स्थाई पुलिस चैकी खोलने और क्षेत्र के लोगों के लिए 108 एम्बूलेंस सेवा प्रदान करने की घोषणा की। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश के पांच विधानसभा क्षेत्रों के अपने पांच दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने लगभग 880 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश की पूर्व कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल के अंतिम महीनों में अनेकों विकास परियोजनाओं के शिलान्यास कर लोगों को गुमराह किया, क्योंकि इनके लिए कोई बजटीय प्रावधान नहीं किया गया था। भाजपा ने पिछले साढ़े तीन वर्षों के दौरान प्रदेश में हुए विभिन्न चुनावों में जीत दर्ज की है, जिससे यह सिद्ध होता है कि प्रदेश की जनता राज्य सरकार को भरपूर समर्थन प्रदान कर रही है। कोविड महामारी पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार के प्रयासों को केन्द्र सहित देश के दूसरे राज्यों ने भी सराहा है। इससे पूर्व मुख्यमंत्री ने डैहर में 33.57 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारम्भ किया, जिनमें डैहर में 2.88 करोड़ रुपये की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, 11.06 करोड़ रुपये से सलापड़-सेरीकोठी सड़क की मैटलिंग और टारिंग, 12.24 करोड़ रुपये की लागत से कांगू-मंझखेतर सड़क का स्तरोन्यन, 158 करोड़ रुपये की लागत से ध्वाल सम्पर्क मार्ग की मैटलिंग और टारिंग तथा 5.81 करोड़ रुपये की लागत से सियोगी सतराहन पेयजल आपूर्ति योजना की रि-माॅडलिंग शामिल हैं। जय राम ठाकुर ने डैहर में 92.48 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली विभिन्न विकास परियोजनाओं के शिलान्यास भी किए। इनमें 4.18 करोड़ रुपये की लागत से रावमापा तलेली के भवन, 1.12 करोड़ रुपये की लागत से भनत्रेहड़ में स्पेन पुल 16.76 करोड़ रुपये की लागत से सलापड़-तत्तापानी सड़क के सुधारीकरण, 15.87 करोड़ रुपये की लागत से डैहर और समीपवर्ती क्षेत्रों के लिए उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना सेरीकोठी और बटवाड़ा पंचायतों के शेष बचे घरों के लिए 84 लाख रुपये की लागत से एफएचटीसी, 57 लाख रुपये की लागत से भनत्रेहड़ उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना में सुधार, 56 लाख रुपये की लागत से उठाऊ सिंचाई योजना भनत्रेहड़ के सीएडी कार्य, 58 लाख रुपये की लागत से उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना देहवी के सीएडी कार्य, 52 करोड़ रुपये की लागत से विद्युत उप केन्द्र कांगू के संवर्धन कार्य और डैहर पावर हाउस से कांगू उप केन्द्र तक दूसरे 220 केवी सिंगल सर्किट लाइन की स्ट्रींगिंग के कार्य शामिल हैं।

5- मुख्यमंत्री ने नाचन विधानसभा क्षेत्र के लिए समर्पित की 75.50 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाएं। 

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने गत सांय नाचन विधानसभा के जय देवी में जनसभा को संबोधित करते हुए, इस विधानसभा क्षेत्र के लिए लगभग 75.50 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं को समर्पित करने के उपरान्त उन्होनें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाच को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्तरोन्नत करने और सेली और जय देवी में नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा की। उन्होंने अटगढ़ में नया कनिष्ठ अभियंता जल शक्ति खंड खोलने और आईटीआई चच्योट में दो नए टेªड़स आरम्भ करने की घोषणा की। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र की 12 नई पंचायतों को पंचायत भवनों के निर्माण

लिए 10-10 लाख रुपये देने, किलिंग में नया पटवार सर्कल खोलने और घरोट और घिनवी में आयुर्वेदिक औषधालय खोलने की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अटगढ़ और चैल चैक में स्टेडियम निर्माण के लिए 50-50 लाख रुपये जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जय देवी और पंगवास के लिए भी पर्याप्त धनराशि जारी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परवाउ एवं किलिंग को 10-10 लाख रुपये प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किलिंग में विज्ञान प्रयोगशाला के निर्माण और वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाल्ली और बाग्गी में विज्ञान कक्षाएं आरम्भ की घोषणा की। उन्होनें उच्च विद्यालय पलाहोट्टा और चंबी को वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला और माध्यमिक पाठशाला, जाच तथा दोलधार को उच्च विद्यालय में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। जय राम ठाकुर ने लोगों से कोविड -19 महामारी के खिलाफ स्वयं का टीकाकरण सुनिश्चित करवाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बावजूद राज्य सरकार ने विकास की गति को निर्बाध रूप से सुनिश्चित किया है। उन्होंने कहा कि नाचन विधानसभा क्षेत्र के लोगों को आज 75.50 करोड़ रुपये की 15 विकास परियोजनाओं को समर्पित किया गया है। यह विधानसभा क्षेत्र प्रगति और समृद्धि के पथ पर आगे बढ़ रहा है और सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि विकास परियोजनाओं के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध करवाया जाए। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने जय देवी में 2.33 करोड़ की लागत के 33 केवी सब स्टेशन, ग्राम पंचायत पलोहटा में 3.54 करोड रुपये की लागत की छनेरी नेहरा, पलोहटा उठाऊ जल आपूर्ति योजना और बीबीएमबी कालोनी से सुसान ज्वाला तक नाबार्ड सड़क का लोकार्पण किया। जय राम ठाकुर ने 17.01 करोड़ की लागत की जल आपूर्ति योजना बहली महादेव और जल आपूर्ति योजना नेरी कांगर का संवर्धन, जल जीवन मिशन के अंतर्गत चैक, महादेव, अपर बहली, चंबी, पलोहटा, जय देवी और भलाना पंचायतों के लिए 3.08 करोड रुपये की उठाऊ जल आपूर्ति योजना,  सुंदरनगर तहसील में गिरि, भलाना, जय देवी, चंबी से महादेव के लिए 2.08 करोड़ रुपये की लागत की जल आपूर्ति योजना,  51 लाख रुपये की लागत से घंगल खड्ड पर भराडी माता मंदिर से बीबीएमबी कालोनी सुंदरनगर तक निर्मित होने वाले 19.75 मीटर लंबे मोटर योग्य पूल की आधारशिला रखी।

6- मुख्यमंत्री ने सुन्दरनगर में 39.37 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं की रखीं आधारशिला।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सुन्दरनगर में खण्ड के पंचायती राज संस्थाओं और नगर परिषद सुन्दरनगर के निर्वाचित सदस्यों के सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए कहा कि मण्डी जिले की सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र में 300 करोड़ रुपये की 39 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए गए है, जिनमें से 249 करोड़ रुपये की परियोजनाएं आज ही क्षेत्र के लोगांे का समर्पित की गई हंै। उन्होंने कहा कि पिछले कल क्षेत्र के लोगांें के लिए 50 करोड़ रुपये की परियोजनाएं समर्पित की गई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायती राज संस्थाएं स्थानीय प्रशासन की बुनियादी इकाई है। इस प्रणाली में तीन स्तर, ग्राम स्तर पर ग्राम

पंचायत, खण्ड स्तर पर पंचायत समिति और जिला स्तर पर जिला परिषद होते हैं। उन्होंने कहा कि पंचायती राज मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं के प्रभावी और सुचारू कार्य प्रणाली के लिए महत्त्वपूर्ण पहल की थी। पंचायतों को और अधिक सक्रिय बनाने के लिए और अधिक कदम उठाए जाने चाहिए। उन्होंने निर्वाचित प्रतिनिधियों से लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरी पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का आग्रह किया। जय राम ठाकुर ने कहा कि आज पंचायतों के पास पर्याप्त धनराशि उपलब्ध है। इसलिए पंचायतों की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है। पंचायत प्रतिनिधियों को समर्पण भाव के साथ कार्य करना चाहिए ताकि उनके क्षेत्र में तीव्र गति से विकास सुनिश्चित हो सकंे। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं को भी प्रभावी नीतियों के निर्माण में आगे आना चाहिए। उन्होंने निर्वाचित प्रतिनिधियों से प्रदेश सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों का प्रभावी प्रचार-प्रसार करने का आग्रह किया। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री ने ग्राम पंचायत कलाहोड़ में कलाहोड़, डेरडू और थारा गांव की आंशिक रूप से कवर की गई बस्तियों के लिए 4.25 करोड़ रुपये की लागत से उठाऊ जल आपूर्ति योजना, सुन्दरनगर में 3 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हिमाचल प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की स्थानीय प्रयोगशाला के भवन और 4.5 करोड़ रुपये की लागत से सीटी लाइवलीहुड केन्द्र के भवन का लोकार्पण किया। जय राम ठाकुर ने 39.37 करोड़ रुपये की लागत की विकासात्मक परियोजनाओं की आधारशिला रखीं, जिनमें 14.10 करोड़ रुपये की लागत से किसान प्रशिक्षण केन्द्र भवन, 66 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाला संयुक्त निदेशक तकनीकी शिक्षा सुन्दरनगर का आवास, नगर निगम सुन्दरनगर के अन्तर्गत शेष बचे क्षेत्र को मलनिकासी सुविधा प्रदान करने के लिए सुन्दरनगर में 19.36 करोड़ रुपये की लागत से मलनिकासी संयंत्र के स्तरोन्यन, 2.89 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत भनवाड़ में उठाऊ जल आपूर्ति योजना चैमुखा नलिनी के पुनर्निर्माण, ग्राम पंचायत खिलारा में 65 लाख रुपये की लागत से उठाऊ जल आपूर्ति योजना, ग्राम पंचायत कलाहोड़ में 1.41 करोड़ रुपये की लागत की उठाऊ सिंचाई योजना, सुन्दरनगर में 10.5 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले इंडोर-स्टेडियम/बहुद्देशीय स्पोर्ट्स हाॅल, 3.94 करोड़ रुपये की लागत से वन प्रशिक्षण केन्द्र परिसर में निर्मित होने वाले सर्विस स्टाफ प्रशिक्षण होस्टल, वन प्रशिक्षण संस्थान और 5.34 करोड़ रुपये की लागत से रेंजर महाविद्यालय सुन्दरनगर में आॅडिटोरियम, जिम्नेजियम और बैंडमिंटन हाॅल तथा वन प्रशिक्षण और रेंजरज महाविद्यालय सुन्दरनगर में 97 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले फैक्लिटी के लिए होस्टल की आधारशिला रखी।

7- हर 15 दिन में दें प्रगति रिपोर्ट- सुरेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज सचिवालय में शिमला स्मार्ट सिटी, वन, लोक निर्माण, केंद्रीय लोक निर्माण और अन्य भागीदार विभागों की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में वन विभाग की स्वीकृति न मिलने से स्मार्ट सिटी के लम्बित कार्यों को लेकर चर्चा हुई। शिमला स्मार्ट सिटी के 6 कार्यों के लिए वन विभाग की स्वीकृति की आवश्यकता है और 10 प्रकल्पों में पेड़ काटने की अनुमति मांगी गयी है।

सुरेश भारद्वाज ने कहा कि शिमला स्मार्ट सिटी का लक्ष्य शिमला शहर को विकसित करना और आधुनिक बनाना है।  उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वन से सम्बन्धित मामलों को शीघ्र निपटाया जाए और औपचारिकताएं भी समयबद्ध पूरी की जाएं। शहरी विकास मंत्री ने कहा कि अब वन स्वीकृति के लिए देहरादून कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा।  शिमला में कार्यालय खुलने से इन मामलों के निदान में तेजी लाई जानी चाहिए। उन्होंने विभागों से मामलों को सम्बंधित विभाग के साथ समयबद्ध उठाने, कार्य शीघ्र पूरा करने और हर 15 दिन के बाद उन्हें प्रगति रिपोर्ट प्रदान करने के निर्देश दिए। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि रिज की मरम्मत, लक्कर बाजार से रिज के लिए एसकेलेटर, संजौली से आईजीएमसी के लिए स्मार्ट पाथ शहर के विकास के लिए बहुत आवश्यक हैं।  उन्होंने कहा कि सभी सम्बंधित विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर शीघ्र कार्य आरम्भ करें। बैठक में शहरी विकास विभाग के निदेशक मनमोहन शर्मा, स्मार्ट सिटी शिमला के महाप्रबंधक तकनीकी नितिन गर्ग, वन विभाग, नगर निगम व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

8- गढ़ किसी का नही होता, सब समय की बात- विक्रमादित्य सिंह

पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह के पुत्र और शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि गढ़ किसी का नहीं होता है, यह सब समय-समय की बात होती है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी वर्ष 2013 में हुए मंडी संसदीय सीट का उपचुनाव हारे थे। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हाईकमान अर्की या मंडी जिस भी सीट से निर्देश देगा, वहीं से उनकी माता प्रतिभा सिंह चुनाव लड़ेंगी। प्रतिभा सिंह दो बार मंडी से सांसद

रही हैं। अब नए समीकरण प्रदेश की राजनीति में देखने को मिले हैं। पार्टी नेताओं और केंद्रीय हाईकमान से हम संपर्क में हैं। हमारा परिवार लोगों से जुड़ा रहा है। जो भी जिम्मेदारी पार्टी हित में मिली है, उसे निभाया है। हार और जीत का कभी नहीं सोचा। हाईकमान जो भी फैसला लेगा, उसका सम्मान किया जाएगा। प्रदेश की जनता हमारे साथ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का फैसला विधायकों पर छोड़ा जाना चाहिए। पहले हमें बहुमत लाने के लिए काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुझे व्यक्तिगत कोई भी लालसा नहीं है। पार्टी और प्रदेश के लिए काम करना चाहता हूं। वीरभद्र सिंह ने पूरे प्रदेश को एक धागे में पिरोने का काम किया है। वह भी एक दृष्टिकोण से सभी लोगों को देखते हैं।


क्राईम/एक्सीडेंट

1- नाबालिग बालक के साथ कुकर्म मामले मे 4 पर एफआईआर।

पांवटा साहिब मे नाबालिग बालक के साथ कथित कुकर्म मामले मे पुलिस ने बालक द्वारा बताए गये 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपी अनाज मंडी क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। दरअसल, दिन मे मामला सामने आया जिसमे पांवटा साहिब की सब्जी मंडी में 13 वर्षीय नाबालिक बच्चे ने कुछ लोगों पर दुष्कर्म करने के गंभीर आरोप लगाए। बालक ने स्थानीय मीडिया को अपना ब्यान रिकार्ड करवाया। जिसमे उसने बताया कि वह मंडी समिति पांवटा साहिब में काम करता था। इस दौरान उसके साथ कुछ लोग जबरन दुष्कर्म करते थे और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी देते थे। आरोपी उसे 50-100 रूपय भी थमा देते थे। मामला संज्ञान मे आते ही पुलिस ने बालक के बयान पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है।


2- सनफार्मा कंपनी के एचआर हेड के निष्कासन की मांग पर अड़े कर्मी।

पांवटा साहिब मे सनफार्मा कंपनी मे कार्यरत एक कर्मचारी की मौत के बाद से कंपनी के कर्मचारियों ने आज दिनभर धरना दिया और कंपनी एचआर हेड पर कर्मियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। दिन भर विरोध का दौर चला और देर शाम तक भी सैंकड़ों लोग सड़क पर बैठे हुए हैं। बताया जा रहा है कि यह सभी लोग उस कंपनी प्रबंधन एचआर हेड को हटाने की मांग कर रहे हैं जिसका कर्मचारियों के प्रति रवैया सही नही है। कई घंटों बाद भी सनफार्मा कंपनी कर्मचारियों और प्रबंधन के बीच समझौता नहीं हो पाया है। अब भी 500 से अधिक लोग एचआर हेड को हटाने की मांग पर अड़े हैं। उनका कहना है कि सन फार्मा एचआर हेड लोगों के साथ न केवल बदसलूकी करता है बल्कि सजा के तौर पर तानाशाही फरमान जारी होते हैं। कई कई दिनों तक लोगों को चेयर पर बिठाकर काम से दूर कर दिया जाता है और पगार भी नहीं दी जाती। ऐसे में कर्मचारी बहुत तनाव के साथ जीवन व्यतीत करते हैं। मौके पर सुबह से ही पुलिस बल तैनात है। श्रम अधिकारी भी मौजूद है। गोर हो कि कंपनी मे काम करने वाले कांगड़ा के एक युवक ने सुसाईड कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। आरोप है कि मृतक को भी मानसिक रूप से परेशान किया गया था। जिसके बाद कंपनी के अन्य कर्मी भी गुस्से मे आ गये और एचआर हेड को हटाने की मांग पर अड़ गये।  खबर लिखे जाने तक समझौता नहीं हो पाया था।

3- सिरमौर मे पुलिस की लगी क्लास, सैमिनार मे नशा मुक्त प्रदेश बनाने का दिया मंत्र।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय नाहन में एक ND&PS ACT के विभिन्न प्रावधानों एवं नियमों के बारे में एक सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में जिला सिरमौर पुलिस के पुलिस अधिकारियों एवं अन्वेषणाधिकारियों को अवगत करवाया गया ताकि नशा के कारोबार में संलिप्त अपराधियों पर कड़ी

कार्यवाही की जाए और हिमाचल प्रदेश को नशा मुक्त एवं खुशहाल प्रदेश बनाने में जिला सिरमौर पुलिस अपना अहम योगदान दे सके। सेमीनार में ओo पीo शर्मा, (संयोजक, राज्य नशा निवारण बोर्ड हिमाचल प्रदेश), शुभ्रा तिवारी, (समादेशक, छठी भारतीय रिजर्व वाहिनी धौलाकुआं), भीमानन्द शांडिल (जिला न्यायवादी, जिला सिरमौर), रूमिन्द्र बैंस (लॉ ऑफिसर), मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल हुए और उन्होने सेमीनार में शामिल हुए जिला सिरमौर पुलिस के सभी अधिकारियों, थाना प्रभारियों और अन्वेषणाधिकारियों को ND&PS ACT के विभिन्न प्रावधानों एवं नियमों के बारे में अवगत करवाया। खुशहाल शर्मा, पुलिस अधीक्षक, जिला सिरमौर ने उक्त सेमीनार में शामिल हुए पुलिस अधिकारियों बबीता राणा (अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक), मिनाक्षी (उप पुलिस अधीक्षक), भीष्म ठाकुर (उपमण्ड़ल पुलिस अधिकारी, राजगढ़), बीर बहादुर (उपमण्ड़ल पुलिस अधिकारी, पांवटा साहिब) एवं समस्त थाना प्रभारियों और अन्वेषणाधिकारियों को निर्देश जारी किए कि जिला सिरमौर पुलिस नशा के अवैध कारोबार पर एक टीम के तौर पर कड़ा प्रहार करें और अवैध कारोबार में संलिप्त दोषियों को विरूद्ध सख्ती से ND&PS ACT के प्रावधानों को लागू करें।


शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन- 

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-