4838 शिक्षक रेगुलर....... 05 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

4838 शिक्षक रेगुलर.......  05 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

4838 शिक्षक रेगुलर.......

05 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

नशे का निवारण, 1971 के योद्धा, शिमला की धरोहर, गुरूजनों को सम्मान, राजगढ़ मे बीएमओ, कफोटा खुश, चयन पर सवाल, शिक्षक दिवस आयोजन और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) टोक्यो पैरालंपिक (देश के चैंपियन)

स्थानीय (सिरमौर)

1- जब पुराने छात्र पंहुचे काॅलेज के एनएसएस शिविर में।

पांवटा साहिब के श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन महाविद्यालय में अध्यापक दिवस के उपलक्ष्य पर पुराने छात्रों के साथ एक इंटरैक्टिव सेशन का आयोजन प्राचार्या डॉ वीना राठौर की अध्यक्षता में हुआ। तीसरे दिन शिक्षक दिवस पर राष्ट्रीय सेवा योजना एवं आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन सेल के पहल स्वरूप सन 2017 के पास आउट तथा पुराने एन0 एस0एस0 के छात्रों को महाविद्यालय में वार्तालाप के लिए बुलाया गया। इस

अवसर पर स्वंयसेवकों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें निशा, करुणा, अवंतिका, तनुजा, प्रेरणा, पुष्पा ने नृत्य , अमित तिवारी ने कविता प्रस्तुत की। पुराने छात्रों ने भी म्यूजिकल चेयर, पास द बोतल गेम्स खेलकर इस रीयूनियन को खूब आनंद किया। उन्होंने भी नृत्य एवम गाने गाए। दूसरे एवम तीसरे दिन स्वंयसेवकों ने प्रातः सनी, सुमेश वर्मा आर्ट ऑफ लिविंग नाहन व पांवटा के नेतृत्व में  योगाभ्यास किया। उसके बाद प्रार्थना की व रिंकू छात्र द्वारा पिछले दिन की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। नाश्ते के पश्चात  दूसरे दिन महाविद्यालय में स्वच्छता अभियान चलाया जिसके अंतर्गत स्वंयसेवको ने क्लास रूम, बरामदा, संगीत विभाग, स्टाफ रूम लाइब्रेरी तथा अंदर की सभी सीढ़ियो में झाड़ू व पोछा लगाकर सफाई की तथा परिसर को प्लास्टिक मुक्त किया। स्वंयसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में स्वंय भोजन बनाकर परोसा ।  इस अवसर पर मीडिया की ओर से दिनेश पुंडीर, रोबिन शर्मा, नरेश शर्मा, अंकित नेगी ने मौजूद रहकर कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाया। तकनीकी सत्र में दूसरे दिन धीरू ठाकुर, सचिव, कानूनी सहायता प्राधिकरण जिला सिरमौर ने बतौर रिसोर्स पर्सन स्वंयसेवकों को मौलिक अधिकारों के बारे में जागरूक किया। उन्होंने अपने स्वभाव व  व्यक्तिगत सोच, वैज्ञानिक तर्क लाने का आग्रह किया जिससे सभी कानूनी संबंधी समस्याओं को निम्न स्तर पर ही निपटाया जा सकता है। इस दौरान पुलिस विभाग से नरेश कुमार, लीगल सर्विसेज से राजेश, कार्यालय अधीक्षक नरेश बत्तरा  के साथ साथ प्रोग्राम ऑफिसर प्रो0 रीना चौहान व प्रो0 रिंकू अग्रवाल मौजूद रहे। इसके बाद स्वंयसेवकों के बीच एकल नृत्य व “प्लास्टिक मुक्त शहर” पर पोस्टर मेकिंग, नारा लेखन प्रतियोगिताएं तथा राष्ट्रीय सेवा योजना पर आधारित एक प्रश्नोत्तरी करवाई। प्रोग्राम अफसर प्रो0 रीना चौहान ने बताया कि इसमें विजयी रहे स्वंयसेवकों को शिविर के अंतिम दिन पुरस्कृत किया जाएगा। तीसरे दिन स्वंयसेवकों ने शुभखेडा के आसपास सफाई की और प्लास्टिक इकट्ठा किया। अंत में प्रो0 रिंकू ने मंच से सभी का इस कार्यक्रम में आने का धन्यवाद किया। राष्ट्रगान के साथ तीसरे दिन का समापन हुआ।

2- यहां आंगनवाड़ी भर्ती के चयन पर उठे सवाल।

हाल ही मे पांवटा साहिब उपमंडल मे हुई आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की भर्ती के परिणाम के बाद चयन पर सवाल उठने शुरू हो गये हैं। यहां के अजौली पंचायत मे सहायिका के पद पर चयन को लेकर कुछ स्थानीय लोगों ने एतराज जताया है। इस बाबत राज्यपाल और मुख्यमंत्री को भी लिखित शिकायत भेजी गई है। जानकारी के मुताबिक आंगनबाड़ी सहायिका भर्ती में अजोली गावँ के लोगों ने धांधली के आरोप लगाए हैं।

दरअसल, उपमंडल पांवटा साहिब के अजोली पंचायत में अजोली गांव में आंगनवाड़ी सहायिका के लिए रिक्त पद के लिए साक्षत्कार हुए थे। जिसका सहायिका के लिए चयन हुआ है उसे कुछ स्थानीय लोग गलत तरीके से चयनित करने की बात कह रहे है। इसी मामले को लेकर एसडीएम पांवटा साहिब के माध्यम से राज्यपाल व मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा और उसके बाद सीडीपीओ कार्यालय पांवटा साहिब के बाहर धरना दिया। लोगों का आरोप है कि अजौली पंचायत में बाहर के गांव की महिला को नौकरी पर रख दिया गया है, जबकि अजौली पंचायत की 14 महिलाएं यहां पर इंटरव्यू देने आई थी। मगर उनमें से एक को भी चुना नही गया। हालांकि यहां आए लोगों ने बताया कि आज तो उन्होंने केवल सीडीपीओ कार्यालय के बाहर धरना दिया है, यदि इस मामले की सही से जांच न की गई तो सोमवार से ये लोग भूख हड़ताल पर बैठ सकते हैं। उधर, सीडीपीओ से संपर्क नही हो पाया। यदि उनका कोई पक्ष आता है तो उसे भी प्रकाशित किया जाएगा।

3- लोक सेवा आयोग की परीक्षा मे ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं का जलवा।

लोक सेवा आयोग की परीक्षा मे ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं ने अपना डंका बजाया है। सिरमौर जिला ग्रामीण इलाके के 6 युवाओं ने लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। ये सभी युवा इतिहास विषय स्कूल लेक्चरर बने है। इसमे अहम् बात ये है कि ये इनमें से 4 सिरमौर के अलग-अलग स्कूलों में बतौर एसएमसी शिक्षक के तौर पर अपनी सेवाएं दे

रहे थे। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित लेक्चरर परीक्षा में टिकरी गांव की शीतल पुत्री मुल्तान सिंह व अंधेरी गांव के अशोक कुमार पुत्र कांशीराम उतीर्ण हुए है। ये दोनों एसएमसी शिक्षक के पद पर तैनात थे। इसके अलावा टिकरी गांव की ही प्रियंका पुत्री जीत सिंह भी इतिहास की स्कूल प्रवक्ता न्यू चयनित हुई है। प्रियंका की पढ़ाई पीजी कॉलेज नाहन से हुई है। कुछ अरसा पहले शीतल व प्रियंका प्रणय सूत्र में भी बंध चुकी है। शादी के बाद अंधेरी व पनोग गांवो में सेटल हैं। ग्रामीण परिवेश तथा सरकारी स्कूल व कॉलेज से शिक्षा ग्रहण करने वाले इन युवाओं के शुक्रवार को पब्लिक सर्विस कमीशन की प्रवक्ता परीक्षा में चयनित होने से परिचित व परिवार काफी उत्साहित है। संगड़ाह महाविद्यालय के छात्र संगठनों ने इन्हें कामयाबी पर बधाई दी। गौरतलब है कि, वर्ष 2006 में खुले राजकीय महाविद्यालय संगड़ाह के दिनेश, अमरा, मोनिका, ममता, पूनम व अनिल नामक छात्र विभिन्न महाविद्यालयों में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर सेवाएं दे रहे हैं। 

4- राजगढ़ मे बीएमओ ऑफिस खोलने पर जताया सरकार का आभार।

पिछले दिन कैबिनेट बैठक से राजगढ़ में बीएमओ कार्यलय और सराहां में लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में तीन अतिरिक्त कमरों की स्वीकृति प्रदान करने पर भाजपा पच्छाद मण्डल ने जयराम सरकार का आभार प्रकट किया है। भाजपा मिडिया प्रभारी नवीन शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का 3 सितम्बर का पच्छाद दौरा पच्छाद के इतिहास के पन्नों में दर्ज हो

गया है। राजगढ़ में जेएसवी और सरांह में विद्युत बोर्ड का मंडल कार्यालय खोलने की घोषणा से लोगों को लाभ होगा। पच्छाद को बड़ी बड़ी योजनाएं व अनेको कार्यालय मिलने से हर पच्छादवासी में खुशी की लहर है। उन्होने  पूर्व में रही कांग्रेस सरकार व कांग्रेस नेताओं को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जयराम सरकार के 4 वर्ष कांग्रेस के 60 वर्षो पर भारी पड़ गए है। जिन कामों के लिये पच्छादवासियों को दूसरे विधानसभा क्षेत्र में जाना पड़ता था आज जयराम सरकार ने घर द्वार पर ही वह सभी सुविधाएं  उपलब्ध करवा दी है जिसके लिए पच्छादवासी जयराम सरकार के आभारी है। राजगढ़ में बीएमओ कार्यालय खोलने के सरकार के निर्णय का मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र नेहरू, प्रताप ठाकुर, सतीश ठाकुर, बलदेव कश्यप, सुरेश ठाकुर, नरेंद्र गोसाईं, सुनील ठाकुर, पृथ्वीराज चौहान, राजपाल ठाकुर, सुरेश वर्मा, अनूप शर्मा, नरेंद्र ठाकुर, नवीन शर्मा, मुनीष ठाकुर, नीरज चौधरी,राकेश नेगी, नरेश कौशल,रीना ठाकुर, उमा कश्यप, रुब्बी ककड़, सरोज शर्मा, सदानंद पुंडीर, सुभाष ठाकुर,ओ,पी तोमर आदि भाजपा नेताओ ने सीएम जयराम ठाकुर, सांसद सुरेश कश्यप और विधायक रीना कश्यप का आभार व्यक्त किया है।

5- कफोटा को बड़ी सौगातें देने पर जनता खुश।

शिलाई विधानसभा क्षेत्र के दूसरे केंद्र बिंदु कफोटा मे एसडीएम कार्यालय सहित विद्युत बोर्ड का सब डिविजन और पुलिस थाना की घोषणा करने पर क्षेत्र के लोगों और भाजपा कफोटा जोन ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर का आभार प्रकट किया है। स्थानीय लोगों और पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का कहना है कि

वर्षों से उपेक्षित कफोटा को इन घोषणाओं से बड़ी संजीवनी मिलेगी। और क्षेत्र विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेगा। भाजपा कफोटा जोन की चार पंचायतों सहित आसपास की करीब दो दर्जन पंचायतों मे इन घोषणाओं के बाद खुशी है और सभी उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही इन घोषणाओं को अमलीजामा पहनाया जाएगा। जिला परिषद शिल्ला वार्ड से सदस्य मामराज शर्मा मामू, शिलाई विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता रंगीलाल पुंडीर, जिला कार्यकारिणी सदस्य मुंशी राम पुंडीर, भाजपा शिलाई मंडल के महामंत्री कमलेश पुंडीर, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ शिलाई अध्यक्ष हृदय राम पुंडीर, धनवीर ठाकुर, चंद्रसैन पुंडीर, शिल्ला से भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष साधु राम चौहान, लाला कल्याण सिंह, रामभज चौहान, बलवीर चौहान, बोकाला पाब पंचायत से कंठी राम शर्मा, आत्मा राम, रामस्वरूप, दीपा राम, प्रेम शर्मा, शावगा पंचायत से रणजीत सिंह, गंगाराम तोमर, मदन तोमर, कांडो से सुरेन्द्र शर्मा, सुजान कपूर, दाता राम शर्मा, बहादूर सिंह, जुईनल से धर्म सिंह, लाल सिंह, शमाह से चूही राम शर्मा, पमता से परमानंद कपूर, रामलाल कपूर, जय सिंह और रमेश कपूर, छितली से जय सिंह, रमेश और जगत सिंह आदि सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं और पंचायतों के प्रतिनिधियों ने कफोटा को बड़ी सौगातें देने पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और खाद्य एवं आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर का आभार प्रकट किया है। 

6- प्रधानमंत्री मोदी के संवाद कार्यक्रम को सिरमौर में कल 10 एलईडी स्क्रीन की जाएगी स्थापित।

सिरमौर में कल सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का वर्चुअल माध्यम से प्रदेशवासियों के साथ संवाद कार्यक्रम सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा स्थापित एलईडी स्क्रीन के माध्यम से लाईव प्रसारित किया जाएगा। जिसके लिए जिला के पांच विधानसभा क्षेत्र में 10 अलग-अलग स्थानों पर एलईडी

स्क्रीन स्थापित की जा रही है। उपायुक्त सिरमौर आर के गौतम ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कोविड के दौरान बेहतर कार्य करने वाले कोरोना वारियर्स से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सीधा संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमनत्री जयराम ठाकुर भी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम प्रातः 10 बजे प्रसारित होगा। विधानसभा क्षेत्र नाहन में एसएफडीए हॉल व किसान भवन ददाहु, विधानसभा क्षेत्र पांवटा साहिब में अम्बेदकर भवन पुरुवाला व सीनियर सैकेन्डरी स्कूल तारुवाला, विधानसभा क्षेत्र श्री रेेणुका जी में मां भंगायणी मन्दिर हरीपुर धार व सीनियर सैकेन्डरी स्कूल नौहराधार में स्थापित की जाएगी। विधानसभा क्षेत्र शिलाई में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस कफोटा व पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस रोनहाट तथा पच्छाद में पंचायत जंजघर सराहां व नेहरु ग्रांउड राजगढ में स्थापित की जाएगी।

(हिमाचल)

1- मुख्यमंत्री ने 1971 युद्ध सैनिकों के परिजनों को किया सम्मानित।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मंडी के सेरी मंच में पाकिस्तान पर भारत की ऐतिहासिक विजय के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे स्वर्णिम विजय वर्ष के अवसर पर विजय मशाल को ग्रहण

किया। विजय मशाल यात्रा के स्वागत के लिए ऐतिहासिक सेरी मंच को आकर्षक ढंग से सजाया गया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह आयोजन 1971 के युद्ध में भारत की ऐतिहासिक विजय के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन न केवल 1971 में पाकिस्तान पर भारत की शानदार विजय की याद दिलाता है, बल्कि यह बांग्लादेश के जन्म की कहानी भी बताता है। उन्होंने कहा कि यह विजय भारतीय सैनिकों के सामरिक कौशल और वीरता का जीता-जागता दस्तावेज है। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 16 दिसम्बर, 2020 को विजय मशाल जलाकर स्वर्ण विजय वर्ष समारोह आरम्भ किया गया और तब से विजय मशाल देशभर की यात्रा कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल को वीरभूमि का गौरव दिलाने में प्रदेश के वीर सपूतों ने अभूतपूर्व योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से हिमाचल के लगभग 1700 वीरों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जवानों की वीरता इस बात से प्रदर्शित होती है कि राज्य के सपूतों को 4 परमवीर चक्र, 2 अशोक चक्र, 11 महावीर चक्र और 23 कीर्ति चक्र मिले हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के कुल 1111 सैनिकों को विभिन्न पदकों से सम्मानित किया गया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि वर्ष 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान हिमाचल के 261 वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। उन्होंने कहा कि राज्य में आज 121944 भूतपूर्व सैनिक, 923 वीर नारियां और 36731 अन्य सैन्य विधवाएं हैं। उन्होंने कहा कि कारगिल युद्ध के दौरान हिमाचल के 52 वीरों ने अपने प्राणों की आहुति देकर राज्य को गौरवान्वित किया था। इस युद्ध के दौरान राज्य के सैनिकों ने 2 परमवीर चक्र, 6 वीर चक्र और 12 सेना पदक और एक मेन्शन-इन-डिस्पैच प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए कई योजनाएं आरम्भ की हैं। उन्होंने कहा कि राज्य के भूतपूर्व सैनिकों और सैनिकों के आश्रितों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण देकर रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में देश प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 1971 के युद्ध

शहीदों के परिजनों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने साइक्लिंग अभियान को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व मुख्यमंत्री और लेफ्टिनेंट जनरल पी.एन. अनन्थानारायणन ने मंडी में शहीद स्मारक का दौरा किया और शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। 16वीं राइजिंग स्टार काॅर्पस योल के जनरल आॅफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल पी.एन. अनन्थानारायणन ने कहा कि पाकिस्तान के साथ 1971 का युद्ध भारत के लिए निर्णायक क्षण था क्योंकि इस युद्ध द्वारा भारत ने पाकिस्तान पर अपना वर्चस्व स्थापित किया था। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश न केवल देवभूमि है, बल्कि एक वीर भूमि भी है। राज्य के लाखों युवा देश के सशस्त्र बलों में सेवाएं दे रहे हैं। इस अवसर पर सेना के जवानों एवं अन्य सांस्कृतिक दलों द्वारा देशभक्ति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

2- मुख्यमंत्री ने मंडी में नशा निवारण एवं पुनर्वास केंद्र का किया लोकार्पण।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज मंडी जिला के रघुनाथ का पधर में प्रदेश के पहले सरकारी क्षेत्र के 20 बिस्तरों की क्षमता वाले आदर्श नशामुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार नशे के आदि युवाओं की नशे की लत छुड़ाने के लिए नशामुक्ति एवं

पुनर्वास सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने नशे की आपूर्ति और मांग को कम करने और नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले नुकसान को कम करने के उद्देश्य से राज्य में त्रिस्तरीय रणनीति लागू की है। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मादक पदार्थों की तस्करी को गैर जमानती अपराध की श्रेणी में रखा है और इस अपराध में शामिल लोगों की सम्पत्ति जब्त की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस केंद्र को और अधिक सुदृढ़ बनाने के प्रयास किए जाएंगे।

3- शिमला मे धरोहर पुलिस सहायता कक्ष, मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज ऐतिहासिक माल रोड़ शिमला स्थित जीर्णोद्धार धरोहर पुलिस सहायता कक्ष का लोकार्पण किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 134 वर्षों से कार्यरत पुलिस सहायता कक्ष का महत्त्व आज भी बना हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार धरोहर इमारतों के संरक्षण के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। उन्होंने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के तहत काॅरपोरेट संस्थाओं से विकास कार्यों में सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट काल के दौरान भी बहुत सी संस्थाओं ने सीएसआर के तहत स्वास्थ्य अधोसंरचना को सुदृढ़ करने में मदद प्रदान की है। जय राम

ठाकुर ने धरोहर पुलिस सहायता कक्ष के जिर्णोद्धार के लिए पुलिस विभाग की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस सहायता कक्ष में माध्यम से लोगों विशेषकर पर्यटकों को पुलिस सहायता प्राप्त करने में सुविधा उपलब्ध होगी। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने धरोहर पुलिस सहायता कक्ष के जीर्णोंद्धार के लिए पुलिस विभाग की सराहना की। उन्होंने कहा कि शिमला ऐतिहासिक महत्त्व का पर्यटन स्थल है इसलिए सरकार द्वारा यहां धरोहर भवनों के संरक्षण के लिए दृढ़ प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने कहा कि पुलिस सहायता कक्ष के जीर्णोद्धार के लिए 25 लाख रुपये व्यय किए गए हैं इसमें 15 लाख एसीसी ट्रस्ट तथा 10 लाख रुपये भारतीय स्टेट बैंक द्वारा निगमित सामाजिक दायित्व के तहत प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जीर्णोद्धार द्वारा कक्ष को ऐतिहासिक धरोहर का स्वरूप देने का प्रयास किया गया है।

4- शिक्षक दिवस पर सम्मानित किये गुरूजन, 17 शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरूस्कार।

हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत 17 शिक्षकों को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जबकि एक शिक्षक को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। राज्य अतिथिगृह पीटरहॉफ शिमला में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर और शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शिक्षकों को सम्मानित किया। चयनित शिक्षकों को एक वर्ष का सेवा विस्तार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

गया। जिन शिक्षकों को सम्मानित किया गया उनमे प्रिंसिपल जिया लाल नेगी रिकांगपिओ, रामपुर स्कूल के प्रवक्ता प्रेम लाल दुल्टा, संजौली स्कूल के प्रवक्ता अजय कुमार वशिष्ठ, रोहड़ू के अढ़ाल स्कूल के टीजीटी पंकज शर्मा, सोलन के बघेरी स्कूल के डीपीई सुमित सिंह, सोलन के चमत भरेच स्कूल के शास्त्री हरदेव, बरोटीवाला स्कूल के पीईटी सुरेंद्र पाल मेहता, मंडी के खडूना स्कूल से जेबीटी इंद्रेश कुमार, सिरमौर के गलांघाट स्कूल के टीजीटी विवेक कुमार कौशिक, ऊना के बसाल स्कूल के डीएम सुभाष चंद, बिलासपुर के बलग का घाट स्कूल के एचटी संजीव कुमार, हमीरपुर के बीर बघेरा स्कूल के सीएचटी सुरेश कुमार, लाहौल-स्पीति के केलांग स्कूल के सीएचटी छिम्मे आंगमो और कांगड़ा के टिहरी स्कूल के जेबीटी राजेंद्र कुमार को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कुल्लू जिले के नग्गर स्कूल के प्रवक्ता धर्म चंद, मंडी जिले के डडोह स्कूल के टीजीटी कुंजुन वर्मा और थुनाग स्कूल के सीएचटी इंद्र सिंह ठाकुर को राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वर्ष 2020 में हमीरपुर के प्रवक्ता नरदेव सिंह को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार मिला था। रविवार को प्रदेश सरकार ने इन्हें राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार दिया।  इसमे 14 शिक्षकों का चयन प्रदेश भर से प्राप्त 51 आवेदनों के आधार पर हुआ है। तीन शिक्षकों का चयन राज्य कमेटी ने किया है। इस मौके पर राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने स्वर्ण जयंती विद्यार्थी अनुशिक्षण योजना का शुभारंभ भी किया। इस योजना का लाभ 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों को मिलेगा। इस योजना के तहत छात्रों को मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए तैयार किया जाएगा। ऐसे छात्रों के अभिभावकों को अतिरिक्त खर्च व कोचिंग सेंटर की फीस पर खर्च नहीं करना होगा।

5- तीन वर्ष मे प्रदेश के 4,838 शिक्षकों की सेवाएं की नियमित- गोविंद ठाकुर 

हिमाचल प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर ने शिक्षक दिवस के मौके पर आयोजित समारोह मे कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 11,23,283 विद्यार्थी हैं। वर्तमान समय में शिक्षा के क्षेत्र में 79,234 शिक्षक और 17,934 गैर-शिक्षक कर्मचारी कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि 1 जनवरी, 2018 से प्रदेश के 4,838 शिक्षकों की सेवाएं नियमित की गई हैं जो अपने आप में एक इतिहास है। उच्चतर शिक्षा में 537 सहायक प्राध्यापक, 2,475 प्रवक्ता, 334 डीईपी, 466 लिपिक और 791 चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को नियमित किया गया

है। उन्होंने कहा कि 5,814 पद उन लोगों द्वारा भरे गए हैं जो वर्षों से पदोन्नति का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जनवरी, 2018 से प्रदेश सरकार ने 8,136 अध्यापकों की नियुक्ति की है जबकि 5,095 पदों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में विभिन्न श्रेणियों के शिक्षकों के 4000 रिक्त पदों पर भर्ती की जा रही हैं जिसके लिए विभागीय स्तर की सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास किया है जिसका श्रेय हमारे शिक्षकों को जाता है। उन्होंने कहा कि जब हिमाचल अस्तित्व में आया था उस समय साक्षरता दर 10 से 12 प्रतिशत थी, जो वर्तमान समय में 86 प्रतिशत से अधिक है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विद्यालयों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों की संख्या में वृद्धि हुई है और प्रदेश के दुर्गम क्षेत्रों में भी विद्यालयों की सुविधा उपलब्ध है, जहां हमारे शिक्षक कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों में भी शिक्षा प्राप्त करने की भावना है जिसके फलस्वरूप शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश देश में अग्रणी हैं।


शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-