बस का हुआ एक्सीडेंट....... 13 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

बस का हुआ एक्सीडेंट.......  13 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा ddnewsportal.com

बस का हुआ एक्सीडेंट.......

13 दिसंबर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबरनामा 

पुलिस पर आतंकी हमला, चोर दरवाजे से भर्ती, विपक्ष को नही जनता की फिक्र, 27 काॅलेज को मिलेगी सौगात, कोताही बर्दाश्त नहीं, पुलिस-आप उलझे, किसानों के पास दो दिन, 14 अतिरिक्त ट्रेड, रेडियोलोजिस्ट चाहिए, होगी बारिश-बर्फबारी, क्राईम/एक्सीडेंट और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।

(आज की तस्वीर)


स्थानीय (सिरमौर)

धान बेचने को किसानों के पास है सिर्फ दो दिन का समय- रामेश्वर

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब और कालाअंब मे स्थापित एफसीआई के धान खरीद केंद्र 15 दिसंबर को बंद हो जायेंगे। धान उत्पादक किसानों के पास अब अपनी फसल बेचने के लिए सिर्फ दो दिन का समय है इसलिए जिस किसान ने अपनी धान की फसल नही बेची है वह अगले दो दिनों मे खरीद केंद्र मे जाकर अपनी फसल बेच सकते हैं। यह जानकारी मंडी समीति सिरमौर के चेयरमैन रामेश्वर शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि किसानों के आग्रह पर सरकार ने एफसीआई के खरीद केंद्र मे 15 दिसंबर तक डेट बढ़ा दी थी ताकि कोई किसान अपनी धान को फसल बेचने से न चूके। अब केंद्र बंद होने मे दो दिन का समय बचा है। इसलिए जिस किसान भाई ने अपनी फसल नही

बेची है वह अपने नजदीकी खरीद केंद्र मे जाकर फसल बेच सकते हैं। उन्होंने कहा कि यदि किसी किसान को रजिस्ट्रेशन या टोकन संबंधी कोई दिक्कत आती है तो वह सीधे उनके नंबर 94181 73303 पर संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दो माह मे जिला सिरमौर मे करीब 1 लाख 48 हजार 421 क्विंटल धान की खरीद की जा चुकी है जो पूरे प्रदेश मे सर्वाधिक है। यानि जिला सिरमौर के 2727 किसानों ने करीब 29 करोड़ रूपये की कमाई घर-द्वार की है। इसमे सबसे अधिक खरीद पांवटा साहिब के हरिपुर टोहाना मे लगभग 93731 क्विंटल खरीद हुई है। इसके अलावा जिले मे जोहडों पीपलीवाला और कालाअंब मे भी धान खरीद हुई। बहरहाल, अब दो दिन शैष बचे हैं और 15 दिसंबर को केंद्र बंद कर दिया जाएगा इसलिए जो किसान फसल बेचने से रह गये हैं वो अपनी फसल इन दो दिनों मे बेच सकते हैं। 

2- गुड न्यूज़- स्वावलमंबन योजना का बढ़ा दायरा।

हिमाचल सरकार ने प्रदेश में युवाओं को  स्वरोजगार शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत दायरा बढ़ाते हुए 14 अतिरिक्त ट्रेड शामिल कर दिए है यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत अब चारा यूनिट के अंतर्गत चारा काटने की मशीन, मोटर, शेड, हार्वेस्टर, प्लास्टिक ड्रम्स इत्यादि शामिल है। उन्नत डेरी प्रोजेक्ट के अंतर्गत 10 गाय या भैंस के आलावा गोशाला निर्माण, चारा यूनिट, डेरी पारलर, डेरी प्रोसेसिंग मशीन इत्यादि शामिल किए गए हैं। दुग्ध उत्पाद तथा स्टोरेज यूनिट के अंतर्गत दूध की पैकिंग, कूलिंग, स्टोरेज तथा ट्रांसपोर्ट के लिए रीफेर ट्रक शामिल है। फार्म स्टे व कृषि पर्यटन ग्रामीण स्तर पर पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए फार्म टूरिज्म यूनिट जिसमे फार्म हाउस व रेस्त्रां का प्रावधान किया है। इसके अतिरिक्त उत्पाद रिटेल आउटलेट के अंतर्गत 10 लाख रु. तक के छोटे माल

वाहक वाहन, दुकान या डिस्प्ले काउंटर एवं स्टोर रूम इत्यादि शामिल किए हैं। जबकि कृषि औज़ार वर्कशॉप के अंतर्गत कृषि यन्त्र, कृषि संबंधी मशीनरी तथा औज़ार वर्कशॉप और सब्ज़ी नर्सरी के अंतर्गत संबधित औज़ार, बिजाई मशीन, पैकिंग यूनिट तथा 10 लाख रु. तक के छोटे माल वाहक और  टिस्शु कल्चर के अंतर्गत स्टरलाईज़ेशन एवं कल्चरिंग उपकरण, रेफ्रीजिरेटर, केमिकल स्टोरेज, ग्रोथ चौम्बर इत्यादि शामिल किए हैं जबकि कृषि उत्पाद भण्डारण एवं ट्रांसपोर्ट के अंतर्गत वेयरहाउस या कोल्ड स्टोर, ग्रेडिंग मशीन, क्रॅट, रीफर वाहन तथा 10 लाख तक के छोटे माल वाहक वाहन खरीद सकेंगे। इसके अतिरिक्त वर्टीकल फार्मिंग, पेट्रोल पंप, इलेक्ट्रॉनिक चार्जिंग स्टेशन, ऑक्सीजन टैंकर्स, ड्रिलिंग यूनिट ट्रेड भी जोड़ दिए गए हैं।
जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक ज्ञान सिंह चौहान ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत 25 प्रतिशत से लेकर 35 प्रतिशत  तक का अनुदान मिलता है जबकि 3 वर्ष तक 5 प्रतिशत के हिसाब से ब्याज दर में भी छूट मिलती है उन्होंने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत महिलाओं की आयु सीमा 45 से बढ़ाकर अब 50 वर्ष कर दिया गया है जबकि प्रोजेक्ट लागत की सीमा अब 60 लाख से बढ़ाकर एक करोड़ कर दी गई है इसके अतिरिक्त कैपिटल सब्सिडी की अधिकतम सीमा पुरुषों के लिए 15 लाख तथा महिलाओं के लिए 18 लाख की गई। उन्होंने जिला के बेरोजगार युवक-युवतियों से आग्रह किया है कि वह अपनी पसंद का प्रोजेक्ट चयन कर इस स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन कर लाभ उठाएं।

3- इस मंच ने रेडियोलोजिस्ट की नियुक्ति के लिए विस सत्र के आखिरी दिन तक का दिया अल्टीमेटम।

जिला सिरमौर बाहती विकास युवा मंच ने पांवटा साहिब सिविल अस्पताल मे रेडियोलोजिस्ट का पद भरने के लिए सरकार को विस सत्र के आखिरी दिन तक का अल्टीमेटम दिया है। उसके बाद आंदोलन की चेतावनी दी गई है। आज मंच के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंच के जिला अध्यक्ष सुनील चौधरी की अगुवाई में कार्यकारी उप मंडल अधिकारी/ तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री को सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में रेडियोलॉजिस्ट का पद ना भरे जाने बारे विरोध स्वरूप ज्ञापन प्रेषित किया। जैसा कि विदित है कि बाहती युवा मंच ने जून माह से लेकर अब तक कई बार अल्ट्रासाउंड मशीन को चलाने के लिए प्रशासन को पत्र प्रेषित किए हैं, परंतु बाबजूद इसके प्रशासन के ढुलमुल रवैए के कारण पांवटा सिविल अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति नहीं हो पाई है। युवा मंच ने अक्टूबर माह में एक दिवसीय संकेतिक हड़ताल की चेतावनी दी थी, जिससे आनन फानन में प्रशासन ने तुरंत दो रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति के आदेश जारी किए थे। परंतु

बावजूद इसके उन्होंने सिविल हॉस्पिटल में ज्वाइन नहीं किया। युवा मंच प्रैस सचिव नरेश चौधरी व कानूनी सलाहकार हिमांशु परवाल ने कहा कि आज युवा मंच ने पुनः प्रशासन को चेतावनी स्वरूप पत्र प्रेषित किया है कि अगर विधानसभा शीतकालीन सत्र के अंतिम दिवस तक रेडियोलॉजिस्ट की नियुक्ति नहीं हुई, तो युवा मंच को मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाते हुए भूख हड़ताल पर जाना पड़ेगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। गोर हो कि सिविल हॉस्पिटल पांवटा से चिकित्सकों के द्वारा प्रतिदिन दर्जनों गर्भवती महिलाओं सहित अन्य मरीजों को निजी अस्पतालों में अल्ट्रासाउंड कराने के लिए रेफर किया जाता है, जिसके लिए उन्हें भारी भरकम कीमत चुकानी पड़ती है और सरकार को भी राजस्व का नुक़सान होता है। गर्भवती महिलाओं के लिए केंद्र व राज्य सरकार ने निशुल्क अल्ट्रासाउंड की सुविधा दी है, परंतु सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब का प्रशासन इस सुविधा से पांवटा विधानसभा की जनता के साथ साथ नाहन व रेणुका विधानसभा के लोगों को वंचित रख रहा है। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष सुनील चौधरी, प्रेस सचिव नरेश चौधरी, कानूनी सलाहकार हिमांशु परवाल, धर्मपाल, प्रदीप चौधरी, सुरेन्द्र पाल आदि शामिल रहे।

4- रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के गांवों में नाटक के माध्यम से बताई सरकार की योजनाएं।

हिमाचल प्रदेश सरकार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बेटी के विवाह पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 51 हजार की राशि प्रदान कर रही है। यह जानकारी सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कलाकारों ने आज रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाऊनल काकोग व रेडली में नाटक संत वाणी के माध्यम से दी। कलाकारों द्वारा नाटक के अन्य पात्रों के माध्यम से हिमकेयर योजना के अर्न्तगत 5 लाख रुपये तक का मुक्त स्वास्थ्य लाभ देने की बात भी बताई गई। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वर्ष 2022 के लिए

हिमकेयर कार्ड का नवीनीकरण किया जा रहा है जिसे सभी लोग करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, विधवा पुनर्विवाह व मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना आदि की जानकारी भी लोगों को दी। कार्यक्रम के आखिर में कलाकारों ने ’’जो बात कही हमने, तुम भी समझ लेना, करना न नशा कोई, ये सबको बता देना’’ समूह गीत से नशा न करने का संदेश दिया। कलाकारों ने गांव-गांव में नशा निवारण समितियों का गठन करने व अपने आस-पास नशीले पदार्थों को बेचने वालो की सूचना पुलिस को देने का आग्रह किया।

5- "जो बात कही हमने ,तुम भी समझ लेना" गीत  से नशे से दूर रहने का दिया संदेश।

"जो बात कही हमने ,तुम भी समझ लेना, करना ना नशा कोई, यह सब को बता देना "कलाकारों ने इस समूह गीत के माध्यम से नशा ना करने का संदेश आज पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत अमरकोट वह कुंडीयो में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दिया। उन्होंने बताया कि गांव गांव में नशा निवारण कमेटियों का गठन करें ताकि युवाओं को नशे से बचाया जा सके।

यदि कोई आस-पड़ोस में नशीले पदार्थों को बेचता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस विभाग को दें ताकि उन पर कार्रवाई कर अपने गांव व समाज को नशे से बचाया जा सके। कलाकारों ने नाटक संतवाणी से लोगों को बताया कि प्रदेश सरकार आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बेटी के विवाह पर मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत ₹51000  प्रदान करती है इसके अलावा नाटक के अन्य पात्र के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन, हिमकेयर योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना व मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन नंबर 1100 पर अपनी शिकायत दर्ज कर तुरंत कार्रवाई होने की बात बताई।

क्राईम/एक्सीडेंट 

1- रोहडू मे नाले में गिरी HRTC बस, 22 घायल।

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले मे आज एक बड़ा सड़क हादसा टल गया। जिले के रोहडू़ उपमंडल के समरकोट के समीप एचआरटीसी बस नाले में गिरने से 22 यात्री घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब बस रोहडू़ से रिकांगपिओ की ओर जा रही थी। इसी बीच दूसरे ओर से आ रहे वाहन को पास देते समय बस सड़क से नीचे जा गिरी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। यहां से एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार परिवहन निगम के रिकांगपिओ डिपो की बस सुबह करीब साढे़ नौ बजे रोहडू़ से रिकांगपिओ के लिए चली। इसी बीच समरकोट

से करीब तीन किलोमीटर आगे निकलने के बाद एक छोटे वाहन को पास देते समय बस नाले में पलट गई। हादसे के समय बस में करीब 22 यात्री सवार थे। हादसे की सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग बड़ी संख्या में बचाव कार्य के लिए मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समरकोट पहुंचाया। यहां से लोगों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल रोहडू़ लाया गया। सिविल अस्पताल रोहडू़ के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. दलीप शर्मा ने बताया कि परिचालक को आईजीएमसी शिमला के लिए रेफर किया गया है। अन्य सभी घायलों की हालात खतरे से बाहर है। कुछ लोगों को अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी भी दे दी गई है। डीएसपी रोहडू़ चमन लाल ने बताया कि बस हादसे की पुलिस जांच कर रही है। प्राथमिक जांच में हादसा चालक की लापरवाही से माना जा रहा है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। 

2- राजगढ़ में महिला-पुरुष से बरामद की चरस।

जिला सिरमौर पुलिस की विशेष अन्वेषण इकाई (SIU नाहन) की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर चन्दौल (स्लैच कैंची हाब्बन रोड़) पर नाकाबन्दी के दौरान एक व्यक्ति एवं एक महिला दोनों निवासी गांव खनिवड नाड मेला, डाकघर सनौरा, तहसील राजगढ़, जिला सिरमौर के कब्जे से 3.044 किलोग्राम चरस बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। जिस पर उक्त दोनों

आरोपियों के विरूद्ध पुलिस थाना राजगढ़ में ND&PS अधिनियम के अन्तर्गत मामला दर्ज कर के गिरफ्तार किया गया है तथा मामले में आगामीकारवाई शुरू कर दी है। डीएसपी संगड़ाह शक्ति सिंह ने खुद मौके पर जाकर मामले की जांच के सन्दर्भ में जांच अधिकारी को दिशा-निर्देश जारी किए। एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने मामले की पुष्टि की है। 

3- हिमाचल के युवक ने उत्तराखंड की नहर मे लगाई छलांग।

हिमाचल प्रदेश के एक युवक ने पडोसी राज्य उत्तराखंड मे नहर मे छलांग लगाकर आत्महत्या की कौशिश की। युवक ने प्रदेश की सीमा पर स्थित पांवटा साहिब के समीप कुल्हाल में नहर में छलांग लगा दी। लेकिन उसे समय पर बाहर निकालकर बचा लिया गया है। पांवटा साहिब सिविल अस्पताल मे युवक का उपचार चल रहा है। युवक की पहचान शूरवीर पुत्र सहदराम निवासी ग्राम कलाथा पोस्ट ऑफिस बढ़ाणा थाना सिंघपूरा पांवटा साहिब के तौर पर की गई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आज

दोपहर करीब एक बजे कुल्हाल निवासी शौकीन द्वारा चौकी को सूचना दी कि एक व्यक्ति टेम्पो स्टैंड कुल्हाल वाले पुल से खारा पावर हाउस जाने वाली नहर में कूद गया है। सूचना पर चौकी से कांस्टेबल मनदीप गिरी व कांस्टेबल नरेश पंवार को रवाना किया गया। जिन्होंने तत्काल स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उस व्यक्ति को नहर से सकुशल बाहर निकाला गया। मौके पर उक्त व्यक्ति का भाई रामलाल भी आया। जिसने बताया गया कि यह मेरा भाई है। जो आज सुबह घर से यह कहकर आया था कि में घर छोड़कर जा रहा हूं। उसने बताया कि मेरा भाई कही समय से डिप्रेशन में चल रहा है जिसका इलाज चंडीगढ़ से चल रहा है। कल रात में भी घर मे इसने घर में झगड़ा किया था।


(हिमाचल)

1- सरकार पर लगाया चोर दरवाजा खोलने का आरोप, विपक्ष का फिर वाॅकआउट।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान कांग्रेस का आक्रामक रुख जारी है। कार्य दिवस के तीसरे दिन विपक्ष ने प्रदेश सरकार के विभागों में चोर दरवाजे से नौकरियां देने का आरोप लगाया है। स्थगन प्रस्ताव के तहत दिए गए विषय में करुणामूलक आधार, आउट सोर्स आधार पर नियुक्तियां दी जा रही हैं। जैसे ही विधानसभा की कार्यवाही दोपहर बाद 2:00 बजे शुरू हुई, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विधायक रामलाल ठाकुर खड़े हो गए और प्वाइंट आफ आर्डर के तहत कुछ कहना चाहते थे। लेकिन विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने उन्हें बैठने के लिए कहा इस बीच कांग्रेस के विधायक की एक के बाद एक खड़े होने शुरू हो गए। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा विधानसभा में एक नई प्रथा शुरू कर दी गई है कि विपक्ष द्वारा लाए गए विषयों पर चर्चा नहीं करवाई जा रही है। इस बीच विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने कहा 15 दिसंबर को प्रश्नकाल के दौरान इससे संबंधित प्रश्न लगे हैं। जिस पर सभी विधायक अपनी बात रख सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि स्थगन प्रस्ताव के तहत तीन विषय एक साथ नहीं लाए जा सकते हैं। विपक्ष द्वारा दिए गए स्थगन प्रस्ताव में रामलाल ठाकुर, आशा कुमारी, सुंदर सिंह ठाकुर, विनय कुमार, विक्रमादित्य सिंह ने दोपहर बाद 12:55 पर प्रस्ताव संबंधित सूचना दी थी। लेकिन विधानसभा के नियमों के तहत एक से अधिक विषय को स्वीकार नहीं किया जा सकता। ऐसे

ही में विपक्षी कांग्रेस द्वारा दिए गए प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार की ओर से प्रस्ताव को निरस्त करने से गुस्साए कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी शुरू कर दी और कुछ देर बाद नारे लगाते हुए सदन के बीचों बीच आकर बैठ गए। इस बीच प्रश्नकाल शोर शराबे के बीच में शुरू हुआ। एक तरफ विधानसभा में प्रश्नकाल चल रहा था तो दूसरी ओर कांग्रेस के सदस्य सदन के बीचोंबीच बैठ गए और एक के बाद एक कांग्रेसी विधायक सरकार के खिलाफ आलोचनात्मक भाषण देते रहे। सबसे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल ठाकुर ने भाषण दिया। उसके बाद कांग्रेस की वरिष्ठ नेता आशा कुमारी ने सरकार के खिलाफ भाषण दिया। उसके बाद हर्षवर्धन चौहान, फ‍िर विक्रमादित्य सिंह ने भाषण दिया। भाषण के दौरान सदन के बीचोंबीच बैठे कांग्रेसी विधायक नारेबाजी करते रहे। कांग्रेस विधायक सरकार के खिलाफ कटाक्ष कर रहे हैं। उसके बाद पुलिस पे बैंड पर विपक्ष ने फिर हंगामा किया और नारेबाजी करता हुए वाॅकआउट किया। 
विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने सदन को अवगत करवाया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर वाराणसी में आयोजित मुख्यमंत्रियों के सम्मेलन में शामिल होने के लिए गए हैं। ऐसे में उन्होंने प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर को विधायी कार्यों के लिए अधिकृत किया है। परमार ने कहा इस संबंध में लिखित पत्र दिया गया है।

2- सुर्खियों मे रहने को विपक्ष कर रहा वाॅकआउट, नही जनता के मुद्दों की चिंता: भारद्वाज।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्ष के वाॅकआउट को लेकर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने कहा कि केवल राजनीतिक और अखबारों की सुर्खियां बटोरने के लिए विपक्ष सदन में हंगामा कर वॉकआउट कर रहा है, जबकि जनता के मुद्दों को उठाने में विपक्ष विफल

है। नियम 67 के अंतर्गत स्थगन प्रस्ताव में बहुत ही जरूरी एक मुद्दा सदन में उठाया जाता है, जबकि कांग्रेस 4-5 मुद्दों को एक साथ उठा रहा है जो नियमों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायकों को प्रश्नकाल के बाद नियम 67 का प्रयोग करना चाहिए था क्योंकि प्रश्नकाल में भी काफी महत्वपूर्ण सवाल लगाए गए थे जिसको लेकर विपक्ष सरकार को घेर सकती थी लेकिन विपक्ष जनता के मुद्दों को छोड़कर अपने राजनीतिक मकसद से सदन में हंगामा कर रहा है।

3- सामान्य वर्ग आयोग गठन को लेकर कोताही नही होगी बर्दाश्त: रूमित।

देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रुमित ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जो सवर्ण आयोग के गठन को लेकर हामी भरी है उसे यदि शीघ्र लागू नहीं किया गया तो मजबूरन संगठन को पुनः सड़कों पर उतरना पड़ेगा। नाहन मे मीडिया से बातचीत करते हुए रुमित ठाकुर ने हुंकार भरी कि देवभूमि सवर्ण सभा और क्षत्रिय संगठन हिमाचल प्रदेश में सवर्ण आयोग को लेकर किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा सामान्य आयोग की मांग को हिमाचल प्रदेश के लाखों सवर्ण समाज के युवाओं के दबाव में आकर माना है। रुमित

ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा यदि 3 महीने के भीतर सवर्ण आयोग का गठन नहीं किया गया तो उन्हें आगे का रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने सामान्य आयोग के गठन के विरोध मे बयान देने वालों को भी चेताया। रुमित ठाकुर ने कहा कि जल्द ही प्रदेश में धन्यवाद यात्रा निकाली जाएगी। इससे पहले सामान्य आयोग के गठन की घोषणा बाद रुमित ठाकुर का नाहन पहुंचने पर स्थानीय लोगों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। अपनी इस जीत के लिए उन्होंने उन सभी लोगों का धन्यवाद किया जिन्होंने इस संघर्ष के दौरान उनका सहयोग किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही प्रदेश में धन्यवाद यात्रा निकाली जाएगी। धन्यवाद यात्रा विशेषकर उन उन स्थानों पर से होकर गुजरेगी जहां से आरक्षण की शव यात्रा निकाली गई थी। 

4- पुलिस और आप कार्यकर्ताओं के बीच झड़प। 

हिमाचल प्रदेश विधानसभा परिसर तपोवन से करीब एक किलोमीटर दूर जोरावर स्टेडियम में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं और पुलिस कर्मियों के बीच हल्की झड़प हो गई। झड़प में कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं। एक कार्यकर्ता को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता तपोवन विधानसभा का घेराव करने जा रहे थे। पुलिस ने इन्हें जोरावर स्टेडियम के पास रोका तो झड़प हो गई। जानकारी के मुताबिक पुरानी पेंशन बहाली, बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में आम आदमी पार्टी ने आज तपोवन विधानसभा का घेराव करने का एलान किया था। पार्टी के प्रदेश प्रभारी रत्नेश गुप्ता के नेतृत्व में रैली निकाली गई। रैली जोरावर

स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर पहुंची तो भारी संख्या में मौजूद पुलिस कर्मियों ने इसे रोकने का प्रयास किया। कार्यकर्ता सड़क पर धरने पर बैठ गए। काफी देर बाद उन्होंने फिर विधानसभा की ओर जाने का प्रयास किया। इस पर दोनों पक्षों में धक्कामुक्की हो गई। कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए पुलिस को बीच-बीच में हल्का बल इस्तेमाल करना पड़ा। आप कार्यकर्ताओं ने जोरावर स्टेडियम में बेरिकेड्स को नीचे गिरा दिया। धक्का मुक्की में एक महिला को पैर में चोट आई है। एक अन्य व्यक्ति घायल हुआ, जिसे एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। आप के प्रदेश प्रभारी रत्नेश गुप्ता ने कहा कि कार्यकर्ताओं से पुलिस की धक्का मुक्की गलत है। वे विधायकों से मिलने आए थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया। 

5- पांवटा सहित 27 महाविद्यालयों को उत्कृष्ट कॉलेजों में किया जाएगा परिवर्तित: गोविंद ठाकुर

विधानसभा सत्र के दौरान शिक्षा से जुड़े विधायक अरुण कुमार के सवाल के लिखित जवाब में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 27 महाविद्यालयों को उत्कृष्ट कॉलेजों में परिवर्तित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भोरंज, धर्मपुर, झंडूता, हरिपुर, बंजार, पालमपुर, बंगाणा, सिराज स्थित लंबाथाच, कोटला बेहड़, कोटशेरा शिमला, जोगिंद्रनगर, नूरपुर, बिलासपुर, कुल्लू, ऊना, नालागढ़, नादौन, पांवटा साहिब, हमीरपुर, अंब, चंबा, थुरल, सरकाघाट, ठियोग, अर्की, नगरोटा बगवां और ढलियारा कॉलेज को

उत्कृष्ट बनाया जाएगा। इनमें विद्यार्थियों की संख्या 55,869 है। इनमें शैक्षणिक उन्नयन, खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों के सुदृढ़ीकरण, भवन और बुनियादी ढांचे, डिजिटलीकरण, अनुसंधान केंद्र, प्लेसमेंट और कैरियर मार्ग दर्शन प्रकोष्ठ पर खर्च करने के लिए प्रति महाविद्यालय को एक-एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। प्रदेश के सरकारी स्कूलों में नई नियुक्तियां होने या तबादलों के चलते सीएंडवी वर्ग के नौ एसएमसी शिक्षकों की सेवाएं समाप्त हुई हैं। विधायक सुरेंद्र शौरी के सवाल का लिखित जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने बताया कि भाषा विषय के सभी नौ शिक्षक कुल्लू जिले से हैं। इनमें निर्मला देवी, कुमारी मीना, रमेश चंद, कृष्णा कुमारी, छम्वेला देवी, कल्पना देवी, विद्या देवी, सुनीता कुमारी और रमा देवी शामिल हैं।

6- 16-17 दिसंबर को प्रदेश मे बारिश-बर्फबारी की संभावना।

हिमाचल प्रदेश मूल आगामी 16 और 17 दिसंबर को बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार और बुधवार को मौसम साफ रहने की संभावना है। लेकिन 16 और 17 दिसंबर को कई स्थानों में बर्फबारी और बारिश होने का पूर्वानुमान है। वहीं प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में कोहरा पड़ना शुरू हो गया है। सोमवार सुबह कई जिलों में सुबह 11

बजे तक कोहरा छाया रहा। राजधानी शिमला सहित कई क्षेत्रों में सोमवार को दिन भर बादल भी छाए रहे। प्रदेश के अधिकतम तापमान में सामान्य से चार डिग्री की कमी भी दर्ज हुई। लाहौल-स्पीति जिले के लोगों को बर्फबारी के चलते दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। जिले में सबसे अधिक 44 सड़कें प्रभावित चल रही हैं। इसके अलावा कुल्लू और चंबा में एक-एक सड़क बंद है। लाहौल-स्पीति में पीने के पानी की 51 योजनाएं भी प्रभावित चल रही हैं।

(नेशनल)

1- जेएंडके- पुलिस के काफिले पर आतंकी हमला, दो जवान शहीद।

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर मे बड़ा आतंकी हमला हुआ है। शाम को पुलिस की बस पर हुए इस हमले मे दो जवान शहीद हुए हैं जबकि 12 जवान घायल बताये जा रहे हैं जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा कि पुलिस

जवानों से भरी एक बस हाईवे से निकल रही थी जिस पर घात लगाए बैठे बाईक सवार दो आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिससे 14 जवान घायल हो गए। इनमे से दो जवानों ने दम तोड़ दिया है। जबकि बाकी का उपचार चल रहा है। कश्मीर टाईगर्स ने हमले की जिम्मेदारी ली है जो लश्कर से जुडा संगठन है। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है। 

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-