खुफिया तंत्र अलर्ट....... 16 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा ddnewsportal.com

खुफिया तंत्र अलर्ट.......  16 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा ddnewsportal.com
शिमला: अनाडेल मैदान मे उतरा राष्ट्रपति का हेलिकाॅप्टर, स्वागत के लिए बिछा रेड कारपेट।

खुफिया तंत्र अलर्ट.......

16 सितम्बर 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

आ गये महामहिम, रेड कारपेट से स्वागत, इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो, सोलन पर बौछार, पीएसए प्लांट की सौगात, युवा कांग्रेस का बेरोजगार दिवस, मानसून अभी बाकी, पांवटा मे शिलान्यास और....... कोविड/सूचना एवं जन संपर्क विभाग बुलेटिन।

(आज की तस्वीर) शिमला में राष्ट्रपति का स्वागत करते राज्यपाल और मुख्यमंत्री।

स्थानीय (सिरमौर)

1- सीएम जल्द करेंगे 2 करोड़ की लागत से तैयार ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन- ऊर्जा मंत्री

पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में साढ़े 12 लाख रूपये की लागत से कैंटीन बनेगी। आज प्रदेश के ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने विधिवत् पूजा अर्चना कर कैंटीन का शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि अस्पताल मे जनता के लिए हर सुविधा उपलब्ध हों। इसी दिशा मे एक कैंटीन भी बनाई जाएगी जो 6 माह मे बनकर तैयार हो जाएगी। इसके साथ ही जल्द अस्पताल मे 7 नये चिकित्सक भी तैनात होंगे। रेडियोलोजिस्ट भी जल्द ज्वायन करेगा। उन्होंने कहा कि अस्पताल मे करीब दो करोड़ रुपये

की लागत से बड़ा ऑक्सीजन प्लांट तैयार है। जिसका मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जल्द उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि अगले डेढ़ माह के भीतर अस्पताल मे 7 नये चिकित्सक तैनात होंगे जिनमे 4 सर्जन भी शामिल होंगे। साथ ही कहा कि उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री डाॅ राजीव सैजल से बात की है और जल्द ही राजगढ़ से एक रेडियोलोजिस्ट पांवटा साहिब मे भेजा जाएगा। इससे गर्भवती महिलाओं के साथ साथ अन्य लोगों की अल्ट्रासाउंड की दिक्कत दूर होगी। इस मौके पर एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन, सीएमओ सिरमौर डाॅ संजीव सहगल, एसएमओ डाॅ अमिताभ जैन, अधिषासी अभियन्ता लोनिवि केएल चौधरी, सहायक अभियंता दलीप कपूर सहित नगर परिषद चेयरपर्सन निर्मल कौर और वाईस चेयरमैन ओम प्रकाश कटारिया, बीडीसी चेयरमैन हितेन्द्र कुमार काका, मनोनीत पार्षद मयंक महावर, भाजपा महिला मोर्चा सिरमौर की अध्यक्षा शिवानी वर्मा, भाजयुमो जिला सिरमौर के अध्यक्ष पवन चौधरी, मीडिया प्रभारी कुलविंद्र सिंह हंस, सोमेश वर्मा, पूर्व मंडल प्रधान देवेन्द्र चौधरी, मनिन्द्र सिंह विक्का आदि सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद रहें।

2- सिरमौर में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर होगी कार्रवाई: सोनाक्षी तोमर

सिरमौर में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता में कमी पाए जाने व शिकायत मिलने पर संयुक्त विभागीय कमेटी कार्रवाई करेगी। यह जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त सिरमौर सोनाक्षी तोमर ने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत सुरक्षित खाद्य एवं स्वस्थ आहार हेतु गठित द्वितीय जिला स्तरीय सलाहकार समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि

जल्द ही जिला मे बिना लाइसेंस के चलाई जा रही खाद्य व्यवसाय से जुड़ी दुकानों के मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में गत एक वर्ष के दौरान खाद्य व्यवसायों से जुडी दुकानों में लगभग 29 प्रतिशत का इजाफा हुआ है। जहां गत वर्ष अगस्त माह में 2668 दुकानें पंजीकृत थी वहीं इस वर्ष अब तक लगभग 3426 दुकानों को पंजीकरण और लाइसेंस दिए गए है। उन्होंने नाहन नगर परिषद को जल्द वधशाला को खोलने के निर्देश दिए ताकि मीट व्यवसाय से जुडे लोग घरों में पशुओं को न काट सके। उन्होंने जिला के प्रमुख ग्रामीण क्षेत्रों में भी खाद्य सामग्री की गुणवत्ता जांचने के विभाग को निर्देश दिए और पुलिस विभाग को जिला के सभी प्रवेश द्वार पर गश्त बढाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा गत एक वर्ष के दौरान खाद्य सामग्री से जुड़ी 56 वस्तुओं को जांचा गया जिसमें से 12 वस्तुओं की गुणवत्ता में कमी पाई गई है। विभाग ने ऐसे दुकानदारों से 74 हजार रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किए है। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि सिरमौर में सभी मेले व त्यौहारों के दौरान कमेटी गठित कर खाद्य वस्तुओं की गुणवत्ता जांची जाएगी। और केवल पंजीकृत दुकानदारों को ही मेंलों के दौरान दुकान लगाने की मंजूरी दी जाएगी।उन्होंने बताया कि विभाग ने गत दिनों मोबाईल फूड टेस्टिंग वेन के माध्यम से हरिपुरधार, ददाहू व नोहराधार में खाद्य वस्तुओं की 285 सेम्पल एकत्र किए जिसमें से 12 सेम्पलों मे कमी पाई गई जिस पर विभाग ने कार्रवाई भी की।उन्होंने विभाग को मोबाइल फूड टेस्टिंग वैन के माध्यम से जिला के रेणुकाजी, नैना टिक्कर, नाहन, कालाअंब आदि क्षेत्रों में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता जांचने के निर्देश दिए। और वस्तुओं की गुणवत्ता में कमी पाई जाने पर अधिनियम के अंतर्गत शक्तियों का इस्तेमाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभाग को जल्द ही शिकायत टोल फ्री नम्बर बनाने के निर्देश दिए ताकि जिलावासी खाद्य सामाग्रीयों में कमी पाई जाने पर विभाग को सूचित कर सके। उन्होंने शिक्षा विभाग को शीघ्र ही सभी स्कूलों में बनने वाले मिड-डे-मील के लिए खाद्य  विभाग के अंतर्गत पंजीकरण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा सिरमौर अतुल कायस्थ ने समिति को विभाग की गतिविधियों से अवगत करवाया।

3- नए मतदाताओं के पंजीकरण के लिए चलाएं विशेष जागरूकता अभियान: एडीसी 

जिला सिरमौर में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम की बैठक अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर की अध्यक्षता में हुई। उन्होंने निर्वाचन विभाग को निर्देश दिए कि जिले के ऐसे युवा व युवतियां जिनकी आयु 18 व 19 वर्ष के बीच है, उन्हें मतदाता सूची में शामिल करने के लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि राजकीय महाविद्यालय नाहन व सराहां में ऐसे युवा, जिनकी आयु 18 वर्ष से अधिक है, का मतदाता सूची में पंजीकरण करने के लिए विशेष शिविर व कार्यशाला का आयोजन किया जाए। उन्होंने नेहरू युवा केन्द्र को नए मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए अपना योगदान देने के लिए

कहा और नए मतदाताओं को मतदाता सूची में पंजीकरण करने के लिए सभी औपचारिकताओं से अवगत करवाने को कहा। अतिरिक्त उपायुक्त ने 18 वर्ष से अधिक आयु के दिव्यांग युवाओं का मतदाता सूची में पंजीकरण करने के लिए विशेष कदम उठाने के भी निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि 1 नवंबर 2021 को मतदाता सूचियों का प्रकाशन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज सोशल मीडिया के सहयोग से किसा भी कार्यक्रम को जन-जन तक त्वरित पहुंचाया जा सकता है इसलिए स्वीप से संबंधित किसी भी गतिविधि को सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में तहसीलदार निर्वाचन राजेश तोमर तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

4- शिलाई उप-रोजगार कार्यालय में 28 सितम्बर को कैम्पस इंटरव्यू, 60 आईटीआई अभ्यर्थियों की होगी भर्ती।

जिला सिरमौर के काला अंब स्थित मैसर्ज ब्लू स्टार लिमिटेड में इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, फिटर, प्लंबर आदी 60 आईटीआई अभ्यर्थियों की भर्ती की जानी है, जिसके लिए उप-रोजगार कार्यालय शिलाई में 28 सितम्बर 2021 को प्रातः 10ः30 से 2ः00 बजे तक साक्षात्कार लिए जाएंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी अक्षय शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि जिला रोजगार

कार्यालय युवाओं को रोजगार देने के लिए पूर्णतः प्रयासरत है, जिसके लिए इस माह में यह दूसरा कैम्पस इंटरव्यू आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने इस इंटरव्यू में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने साथ दो पासपोर्ट साइज फोटो, मूल प्रमाण पत्र व अपने बायोडाटा की कॉपी लेकर आने का आग्रह किया है। जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि सभी इच्छुक आवेदक सुबह 10ः30 बजे से उप रोजगार कार्यालय, शिलाई में पहुंच कर इस अवसर का लाभ उठाएं। अभ्यर्थी अपने बचाव के लिए कोविड अनुरूप व्यवहार अपनाएं और मास्क का उपयोग करें।

5- लोजा मे युवा मंडल विकास कार्यक्रम का आयोजन।

नेहरू युवा केंद्र नाहन के सौजन्य से युवा मंडल विकास कार्यक्रम गुरु कृपा नव युवक मंडल लोजा में मनाया गया। इसमें शिलाई ब्लॉक के वॉलिंटियर बलबीर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने युवा मंडल को सभी प्रकार की गतिविधियों के बारे में जागरूक किया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत उप

प्रधान अनिल ठाकुर, गुरुकृपा नवयुक मंडल महासचिव प्रकाश भारद्वाज उपस्थित रहे। युवा साथी प्रकाश भारद्वाज को उपप्रधान अनिल ठाकुर ने बोलेंटियर द्वारा अच्छे कार्य को देखते हुए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम महिला प्रधान मंजू शर्मा उपस्थित रही  इस कार्यक्रम में गुरु कृपा नव युवक मंडल लोजा के 25 युवा व 5 लडकियों ने भाग लिया तथा 18 महिलाएँ भी मौजूद रही। 

6- धनवीर ठाकुर कफोटा काॅलेज अभिभावक-शिक्षक संघ के प्रधान।

गिरिपार क्षेत्र के कफोटा काॅलेज मे अभिभावक-शिक्षक संघ की नई कार्यकारिणी का गठन हुआ है। इसमे दुगाना निवासी धनवीर को अध्यक्ष बनाया गया है। काॅलेज प्राचार्य ध्यान सिंह की अध्यक्षता मे हुई इस बैठक मे पुरानी कार्यकारिणी को भंग कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। सभा

मे सर्व सम्मति से धनवीर ठाकुर को अभिभावक-शिक्षक संघ की कमान दी गई है। उपाध्यक्ष दाता राम शर्मा, सचिव सतपाल शर्मा, सह सचिव राधा देवी तथा कोषाध्यक्ष इंद्र सिंह चौहान को बनाया गया है। सलाहकार सदस्य मे बलबीर सिंह चौहान और कार्यकारणी सदस्य मे चंद्रसैन पुंडीर, विकेश धीमान तथा प्राध्यापक वर्ग से प्रोफेसर दीपा चौहान और प्रोफेसर रमेश शर्मा का चयन किया गया। लेखा परीक्षा का भार प्रोफेसर रविन्द्र शर्मा और प्रोफेसर दिनेश शर्मा को दिया गया।  


(हिमाचल)

1- राष्ट्रपति दौरा: कल 11 बजे विशेष सत्र को संबोधित करेंगे महामहिम।

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिमला पंहुच गये हैं। उनके साथ उनकी पत्नी सविता कोविंद और बेटी स्वाति कोविंद भी साथ आए हैं। चार दिवसीय दौरे पर शिमला आए कोविंद शुक्रवार यानि कल सुबह 11 बजे प्रदेश विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगे। यह संबोधन हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के 50 साल पूरा होने पर स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य पर होगा। राष्ट्रपति आज दोपहर 12 बजे के बाद वायुसेना के हेलीकॉप्टर से शिमला के अनाडेल हेलीपैड पर उतरे। एक साथ तीन से चार हेलिकाॅप्टर्स की गड़गड़ाहट से आसपास का समूचा इलाका गूंज उठा। यहां रेड कारपेट

बिछाकर उनका सरकार ने गर्मजोशी से स्वागत हुआ। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। वह चौड़ा मैदान स्थित होटल सेसिल के लिए सड़क मार्ग से आए। यहां राष्ट्रपति कोविंद पत्नी और बेटी के साथ ठहरेंगे। अनाडेल मैदान में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर खुद उनका स्वागत करने पहुंचे। उनके साथ संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज, नगर निगम शिमला की महापौर सत्या कौंडल, सैन्य कमांडर आरट्रैक लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला, मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, सचिव सामान्य प्रशासन देवेश कुमार, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी, पुलिस अधीक्षक मोनिका भटुंगरू आदि ने उनका अनाडेल हेलीपैड पर स्वागत किया। वहीं दौरे को लेकर राजधानी मे सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, पंजाब से आईं जैमर गाड़ियां मंगवाई गई है। सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों की चप्पे-चप्पे पर नजर है। शहर की पूरी तरह किलेबंदी की गई है। परवाणू से शिमला तक वैकल्पिक सड़क मार्ग में भी सुरक्षा के कड़े़ प्रबंध हैं। तय कार्यक्रम के मुताबिक राष्ट्रपति शुक्रवार सुबह 10:45 बजे विधानसभा परिसर पहुंचेंगे। 11 से 12 बजे के बीच वह एक घंटे तक मुख्यमंत्री, पूर्व मुख्यमंत्रियों, मंत्रियों, विधायकों, सांसदों, पूर्व सांसदों, पूर्व विधायकों आदि की उपस्थिति में सदन को संबोधित करेंगे। राष्ट्रपति का 16 से 18 सितंबर तक सेसिल होटल में ठहरेंगे। 19 सितंबर को वह नई दिल्ली लौटेंगे। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व वर्ष 2003 में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम और वर्ष 2014 में प्रणब मुखर्जी बतौर राष्ट्रपति विधानसभा के सत्र को संबोधित कर चुके हैं।

2-  मुख्यमंत्री ने इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो-2021 का किया उद्घाटन।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज पीएचडी चैम्बर आॅफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आयोजित शिमला में लिफ्ट के समीप कार पार्किंग एवं कमर्शियल परिसर में इंटरनेशनल ट्रेड एक्सपो-2021 का उद्घाटन किया। जय राम ठाकुर ने इस अवसर पर आयोजित प्रदर्शनी का दौरा किया और इस

दौरान उत्पादों का प्रदर्शन करने के लिए उद्योगपतियों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनियां उत्पादों को लोकप्रिय बनाने और उत्पादों को मंच प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं को उनके घरों के समीप सर्वश्रेष्ठ उत्पाद प्राप्त करने का अवसर भी मिलता है। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

3- बिलासपुर, घुमारवीं व अर्की अस्पतालों को मिले पीएसए प्लांट।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज सोलन जिले के चम्बाघाट में 8 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सर्किट हाउस का लोकार्पण किया। इसके पश्चात्, वर्चुअल माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर, नागरिक अस्पताल घुमारवीं और नागरिक अस्पताल अर्की के लिए पीएसए सयंत्रों का भी शुभारम्भ किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में पीएमकेयर्ज के अन्तगर्त 2.16 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किए गए पीएसए प्लांट का भी शुभारम्भ किया। इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएमकेयर्ज के अन्तर्गत क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर में 1000 एलपीएम क्षमता और नागरिक अस्पताल

अर्की में 1000 एलपीएम क्षमता के पीएसए प्लांट स्थापित किए गए हैं, जिन पर क्रमशः 1.50 करोड़ और 1.06 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं, वहीं नागरिक अस्पताल घुमारवीं में विद्या फाउंडेशन के माध्यम से सीएसआर के अन्तर्गत 1.10 करोड़ रुपये व्यय कर 140 एलपीएम क्षमता का पीएसए प्लांट स्थापित किया गया है। जय राम ठाकुर ने कहा कि इससे पूर्व प्रदेश में केवल दो अस्पतालों में आॅक्सीजन संयंत्रों की सुविधा उपलब्ध थी, जबकि आज यहां 15 पीएसए प्लांट क्रियाशील कर दिए गए हैं, जबकि सात संयंत्र उद्घाटन के लिए तैयार हैं और छह अन्य संयंत्रों पर कार्य लगभग पूरा होने को है। इस प्रकार, इस माह के अंत तक राज्य में 28 पूर्ण रूप से क्रियाशील आॅक्सीजन संयंत्रों की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने सायर उत्सव के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी और उनके सुखद् एवं खुशहाल भविष्य की कामना की।

4- मुख्यमंत्री ने सोलन विधानसभा क्षेत्र को दी 110 करोड़ रुपये की सौगात।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज सोलन से सोलन विधानसभा क्षेत्र के लिए लगभग 110 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास किए। उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के भवन की आधारशिला रखी, जिसका निर्माण 90.33 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा। उन्होंने ग्राम पंचायत दंघील और हिनर के कुरगल, नोहरा, करोग, छोब व टकराना गांव के लिए 4.59 करोड़ रुपये से निर्मित उठाऊ सिंचाई योजना और हिनर पंचायत के सवानगांव के लिए 1.33 करोड़ रुपये की उठाऊ पेयजल आपूर्ति योजना का लोकार्पण किया। इससे पूर्व, उन्होंने क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में पीएसए प्लांट का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर लोगों के सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने आज चम्बाघाट में सर्किट हाउस का लोकार्पण किया, जो प्रदेश के बेहतरीन सर्किट हाउस में से एक है। इससे सोलन शहर में आने वाले पर्यटकों को ठहरने की बेहतर सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार सोलन शहर के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गतिशील नेतृत्व में भारत आज प्रगति और खुशहाली की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। देश में विश्व का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चल रहा है और भारत ने टीकाकरण की दिशा में विकसित देशों को भी राह

दिखाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कांगड़ा जिला के दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल में चिकित्सकों, पैरा मेडिकल स्टाफ को भेजा ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि प्रत्येक व्यक्ति का टीकाकरण हो सके। इसी प्रकार, एक विशेष अभियान के अन्तर्गत कुल्लू जिला के मलाणा क्षेत्र में 1150 लोगों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने प्रदेश की जनता से आग्रह किया कि वे सरकार को अपना भरपूर सहयोग दें ताकि हिमाचल प्रदेश को टीकाकरण के दूसरे चरण में भी देश का शीर्ष राज्य बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने हमेशा राज्य सरकार और भाजपा में अपना पूर्ण विश्वास जताया है और लोग कांग्रेस नेताओं के निराधार आरोपों पर कभी विश्वास नहीं करेंगे।

ये की घोषणाएं-

जय राम ठाकुर ने सोलन में खण्ड शिक्षा कार्यालय खोलने, कंडाघाट महाविद्यालय में वाणिज्य एवं गणित की कक्षाएं आरम्भ करने, सोलन शहर के लिए नई विकासात्मक योजना शुरू करने, कनैड स्वास्थ्य उप केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में स्तरोन्नत करने, कंडाघाट अस्पताल में डिजिटल अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध करवाने, शामती, कुरगल व कून में पशु औषधालय खोलने, शामती, डबरेड़ा और रवौण प्राथमिक पाठशालाओं को माध्यमिक पाठशालाओं में स्तरोन्नत करने क्षेत्र में प्रत्येक सम्पर्क मार्गों के लिए 10-10 लाख रुपये देने, सोलन विधानसभा क्षेत्र में अटल आदर्श विद्यालय खोलने, चायल में राज्य बिजली बोर्ड को उपमण्डल खोलने करने, क्षेत्रीय अस्पताल सोलन के भवन के लिए 10 करोड़ रुपये प्रदान करने और ममलीग उप तहसील से छौशा व कोट पटवार वृत्तों को कंडाघाट स्थानान्तरित करने की घोषणाएं कीं।

5- युवा कांग्रेस कल मनाएगी राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस।

हिमाचल प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निगम भंडारी ने आज शिमला में राजीव गाँधी कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा कांग्रेस प्रधानमंत्री के जन्मदिवस 17 सितम्बर को ‘राष्ट्रीय बेरोज़गार दिवस’ मनाएगी। देश के करोड़ों युवाओं को रोज़गार का झाँसा देकर सत्ता हासिल करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिवस युवा कांग्रेस इस वर्ष अलग और आक्रामक रूप से मनाने जा रही है। इस दिन प्रदेश की हर विधानसभा

और ज़िला मुख्यालय पर हल्ला बोल प्रदर्शन कर सोई हुई और वायदे से मुकर चुकी सरकार की विफलता को जनता के सामने लाया जागा। इसके अलावा बेंनेर्स, सोशल मीडिया और प्रेस वार्ता के द्वारा भी इस दिन युवाओं की रोज़गार की माँग को ज़ोर से उठाया जाएगा । इसके लिये ज़िला और विधानसभा लेवेर पर पदाधिकारियों को ज़िम्मेदारी दे दो चुकी है। निगम भंडारी ने बताया कि 2 करोड़ नौकरी हर वर्ष देने के झूठे वादे से नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं का चुनाव में अपार सहयोग अर्जित किया, लेकिन नौकरी देना तो दूर पर जो नौकरियाँ थीं वो भी नोटबंदी, अनियोजित लाकडाउन और अनेकों ग़लत नीतियों और निर्णयों ने छीन लीं, और जो बचीं हैं उसका भी डर बना हुआ है कि कब छिन जायें।

6- मौसम अपडेट: 19-20 सितम्बर को हिमाचल मे येलो अलर्ट।

हिमाचल प्रदेश में 19 और 20 सितंबर को मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू व चंबा के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। शुक्रवार और शनिवार को हल्की बारिश के आसार हैं। अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो हिमाचल प्रदेश में इस बार मानसून सीजन लंबा खिंचने वाला हैं। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने सितंबर अंत या अक्तूबर के पहले हफ्ते तक हिमाचल से मानसून के विदा होने की संभावना जताई है। केंद्र के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि मानसून की गतिविधियों में बीते कुछ दिनों से बदलाव आया है। ऐसे में उत्तर पश्चिमी मानसून के अब कुछ और दिनों तक प्रदेश में रहने के आसार बने हैं।

क्राईम/एक्सीडेंट 

1- बाईक चोरी का आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर। 

माजरा पुलिस थाने के तहत मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी को अदालत मे पेश किया गया जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक काका राम, निवासी माजरा, तहसील पांवटा साहिब ने पुलिस थाना माजरा में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 14 सितम्बर को एक स्थानीय युवक इसकी बजाज प्लेटिना मोटर साईकिल रात के समय इसके घर के आँगन से चोरी करके ले गया। उक्त मामले में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चोरी में संलिप्त 22 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरीशुद्धा मोटर साईकिल को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा आज आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। जहां से न्यायालय द्वारा आरोपी को 03 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। गौरतलब है कि आरोपी ने पहले भी एक मोटरसाइकल चोरी की थी और उस केस में आरोपी रिमांड के बाद जमानत पर था।  

2- बाईक-साईकिल की टक्कर मे दो घायल।

पांवटा साहिब के निहालगढ़ मे मोटरसाइकिल और साईकिल की आपसी टक्कर मे दो लोग घायल हो गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक़ शाहिन, निवासी शेरगाह गुरुद्वारा, निहालगढ, तहसील पांवटा साहिब ने पुलिस थाना पुरुवाला में शिकायत दर्ज

करवाई कि बीती शाम के समय जब यह निहालगढ से दवाई लेकर वापस आ रहा था तो गुरूद्वारा के पास एक मोटरसाइकल नम्बर HP17F 4351 व एक साईकिल सवार आपस में टकराकर गिर गए। इस हादसे में मोटरसाइकल सवार सहित साईकिल सवार व्यक्ति को चोटें आई हैं। जिस पर पुलिस थाना पुरूवाला में मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है।  

3- मोटरसाइकिल चालक ने लड़की को मारी टक्कर, दोनो घायल। 

पांवटा साहिब के मिस्सरवाला मे एक मोटरसाइकिल सवार ने सड़क किनारे खड़ी लड़की को टक्कर मार दी जिससे सवार और लड़की दोनो घायल सो गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सतपाल शर्मा निवासी क्यारदा, डाकघर मिश्रवाला, तहसील पांवटा साहिब ने पुलिस थाना माजरा में शिकायत दर्ज

कारवाई कि बीती शाम को समय करीब 4:40 बजे दिन एक मोटर साइकिल (नंबर HP17C-5521) सवार व्यक्ति ने सड़क किनारे खड़ी एक लड़की को टक्कर मार दी। इस टक्कर से मोटर साइकिल चालक व लड़की को चोटें आई। जिस पर मोटरसाइकिल चालक राजकुमार के विरुद्ध पुलिस थाना माजरा में मामला पंजीकृत कर आगामी कारवाई शुरू कर दी है। एसपी सिरमौर ओमापति जम्वाल ने मामलों की पुष्टि की है। 

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-