इतिहास प्रवक्ता न्यू मे सिरमौर ने बनाई हिस्ट्री ddnewsportal.com

इतिहास प्रवक्ता न्यू मे सिरमौर ने बनाई हिस्ट्री ddnewsportal.com

इतिहास प्रवक्ता न्यू मे सिरमौर ने बनाई हिस्ट्री 

47 मे से 15 के चयन पर 32 प्रतिशत रहा सिलेक्शन प्रसंटेज, कमीशन के माध्यम से पद भरने के भी निकले आदेश।

सिरमौर जिला ने इतिहास प्रवक्ता न्यू मे हिस्ट्री कायम की है। हालांकि चयन को लेकर कुछ दिन बीत चुके हैं लेकिन प्रदेश के कुल चयनित 47 मे से 15 अकैले सिरमौर जिला के है। आज से पहले किसी बड़ी पोस्ट पर एकसाथ इतने लोगों की सिलेक्शन नही हुई है। जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इतिहास प्रवक्ता न्यू की ऑब्जेक्टिव टाईप परीक्षा ली थी जिसमे प्रदेश भर के 2152 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमे 460 कैंडिडेट

क्वालिफाइ हुए। जिसमे से 47 कैंडिडेट का अंतिम चयन इतिहास प्रवक्ता न्यू के लिए हुइ। इसमे बड़ी बात यह रही कि इसमे सिरमौर जिला के विभिन्न स्थानों से 15 इतिहास प्रवक्ता न्यू चयनित हुए। जिसमे पनोग से गोपाल पोजटा, कोरग से ओम प्रकाश, अंधेरी से अशोक कुमार, रोहाणा से राजेश कुमार, पांवटा साहिब से जय प्रकाश, टैक मिल्लाह से प्रदीप कुमार, लाणी बोहराड़ से कृष्ण छोपटा, शमाह से विनोद, राजगढ़ से सुरेश कुमार, टिक्करी से शीतल, पनोग से प्रियंका, टटियाणा से अनिता, राजगढ़ से प्रदीप, किरण देवी और कांडो धारटीधार से जयचंद के नाम शामिल है। इनमे से चार एसएमसी शिक्षक है। ये कामयाबी सिरमौर के लिए खास है और सिरमौर के विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभाओं ने अपना चयन करवाकर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। इस उपलब्धि पर सिरमौर के शिक्षाविद् भी खुश है और चयनित प्रतिभागियों को इतिहास प्रवक्ता न्यू बनने पर बधाई दी है। वहीं दूसरी बड़ी बात यह है कि विभाग ने हिमाचल प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में इतिहास स्कूल प्रवक्ता न्यू के 47 पदों को कमीशन के माध्यम से भरने के आदेश जारी कर दिए हैं। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर, शिक्षामंत्री गोविंद ठाकुर और शिक्षा निदेशक उच्च डॉ अमरजीत शर्मा का अध्यापकों के 6 महीने बचाने के लिए आभार व्यक्त

किया है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल 13 सितम्बर को मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री से मिला था और आग्रह किया था कि कमीशन पास अध्यापकों की नियुक्ति सितम्बर में ही की जाए, ताकि इन अध्यापकों को अपना कांटेक्ट पीरियड पूरा होने के बाद 6 महीने का इंतजार न करना पड़े। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ सरकार का आभार व्यक्त करता है।