हरिपुरधार मे SFI का प्रदर्शन ddnewsportal.com

हरिपुरधार मे SFI का प्रदर्शन ddnewsportal.com

हरिपुरधार मे SFI का प्रदर्शन

कॉलेज में खाली पदों को जल्द भरें सरकार, राज्य सचिव की मौजूदगी में नायब तहसीलदार हरिपुरधार को सौंपा ज्ञापन

राजकीय महाविद्यालय हरिपुरधार में खाली पड़े शिक्षकों के पदों को लेकर एसएफआई की स्थानीय इकाई द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। एसएफआई के हिमाचल प्रदेश इकाई के सचिव कामरेड अमित कुमार के नेतृत्व में छात्रों द्वारा कॉलेज परिसर से बाजार तक रैली निकाली गई और इस दौरान जमकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। इकाई द्वारा प्रदर्शन के बाद नायब तहसीलदार हरिपुरधार को खाली पद भरे जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा

गया। एसएफआई की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष प्रमोद मांटा तथा सचिव सन्नी सूर्या ने बताया कि हरिपुरधार महाविद्यालय में पहले ही कईं पद खाली चल रहे हैं और इसके बावजूद यहां से 2 प्रवक्ताओं को संगड़ाह कॉलेज के लिए प्रतिनियुक्त किया गया। गौरतलब है कि विद्यार्थी परिषद द्वारा संगड़ाह कॉलेज में गत 11 से 16 फरवरी तक क्रमिक भूख हड़ताल किए जाने के बाद यहां शिक्षा विभाग अथवा सरकार द्वारा हरिपुरधार व शिलाई कॉलेज से 3 प्राध्यापकों की नियुक्ति की गई। इस प्रतिनियुक्ति के बाद हालांकि विद्यार्थी

परिषद की संगड़ाह में शुरू हुई हड़ताल तो थम गई, लेकिन हरिपुरधार में शुक्रवार से प्रदर्शन का सिलसिला शुरू हो गया। उधर, विद्यार्थी परिषद की संगड़ाह इकाई के अध्यक्ष सुनील राजपूत तथा मीडिया प्रभारी राजेश्वर के अनुसार सेशन शुरू होने से पहले यदि संगड़ाह में खाली पड़े नॉन मेडिकल के सभी पदों सहित यदि यहां मौजूद विषयों के पदों को नहीं भरा जाए, तो परिषद दोबारा अनशन शुरू करेगी।