किसानों को 10 जून तक का समय- ddnewsportal.com
किसानों को 10 जून तक का समय
जानिये क्यों बढ़ाया गया टाईम, कोई मायूस नही लौटेगा।
मंडी समीति पांवटा साहिब मे स्थापित एफसीआई के गेंहू खरीद केंद्र मे अब 10 जून तक खरीद होगी। पहले ये खरीद 31 मई तक होनी थी लेकिन गेंहू की अधिक आमद के चलते एफसीआई ने मंडी समीति के आग्रह पर 10 दिन और बढ़ा दिये है। जिससे पांवटा साहिब दून के उन किसानों ने भी राहत की सांस ली है जिनकी गेंहू अभी खरीदी नही गई है। जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब अनाज मंडी मे एफसीआई द्वारा गेंहू खरीद की जा रही है। यहां
पर 15 अप्रैल से केंद्र शुरू हुआ। यह अमूमन डेढ़ माह यानि 31 मई तक चलता था। लेकिन इस बार गेंहू की अधिक पैदावार के चलते लगभग 200 रजिस्ट्र किसानों की गेंहू खरीदना बाकी है। कोरोना काल मे किसी किसान को कोई दिक्कत न आएं इसलिए मंडी समीति सिरमौर के चेयरमैन रामेश्वर शर्मा ने एफसीआई से आग्रह किया कि खरीद की तिथि 10 दिन और बढ़ा दी जाएं। जिस पर एफसीआई की स्वीकृति मिल गई है। अब यहां पर 10 जून तक गेंहू की खरीद जारी रहेगी। गोर हो कि अभी तक एफसीआई ने यहां पर करीब 28 हजार क्विंटल गेंहू खरीद ली है। जिसकी एवज मे किसानों को प्रति क्विंटल 1975 रूपये दिये जा रहे हैं। तो इस हिसाब से पांवटा साहिब के किसान अभी तक गेंहू से साढ़े पांच करोड़ रूपये से अधिक का गेंहू बेच चुके हैं। कोरोना काल मे भी सरकार और अनाज मंडी की व्यवस्था ने किसानों को घर-द्वार गेंहू खरीद की सुविधा प्रदान की है।
मंडी समीति चेयरमैन रामेश्वर शर्मा ने बताया कि सभी किसानों की गेंहू खरीदी जाएगी। किसी को जल्दबाजी करने की जरूरत नही है। यदि 10 तारीख के बाद भी जरूरत पड़ी तो केंद्र का समय और बढ़ा दिया जाएगा।