Good News- जंगली जानवरों की प्यास बुझाने का प्रबंध शुरू ddnewsportal.com

Good News- जंगली जानवरों की प्यास बुझाने का प्रबंध शुरू ddnewsportal.com

Good News- जंगली जानवरों की प्यास बुझाने का प्रबंध शुरू

नवयुवक मंडल भंगानी ने जंगल के समीप तालाब खोदने का कार्य किया आरंभ, गर्मियों मे प्यासे नहीं रहेंगे भंगानी के जंगली जीव।

एक और जहाँ आज इंसानियत खत्म होती जा रही हैं वहीं पांवटा साहिब का एक युवक मंडल ऐसा भी है जो हर साल जंगली जीवों को पीने के पानी की व्यवस्था करता है। पांवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र की भंगानी पंचायत का नवुयवक मंडल एकता की जंग हर साल जंगली जानवरों का हिमायती बनकर सामने

आता है। गर्मियों मे पानी को भटकते जंगली जानवरों के लिए क्लब ने जंगल के समीप ही एक तालाब तैयार करता है। इस बार भी तालाब को युवको ने तैयार करना शुरू कर दिया है। गर्मी की जल्दी दस्तक के कारण फिलहाल छोटा तालाब बना दिया है और कुछ दिनों बाद बड़ा तालाब भी बनकर तैयार हो जाएगा। तालाब बनने के बाद इसमें आईपीएच विभाग की मदद से पानी भी भर दिया जाएगा। तालाब में पानी भरने के बाद गर्मियों मे जंगली जानवर प्यासे नहीं रहेंगे। जानकारी के मुताबिक नवयुवक मंडल एकता की जंग के सदस्यो ने कुछ वर्ष पूर्व एक सराहनीय कार्य करते हुए अपर भंगानी के जंगल के साथ एक तालाब बनाया। जिसकी सभी जगह प्रशंसा हो रही है। इस बार भी क्लब ने गर्मियों की आहट शुरू होते ही तालाब

की सफाई शुरू हो गई है ताकि जंगली जानवरों की प्यास बुझ सके। हांलाकि यहां पर पहले कभी तालाब हुआ करता था। लेकिन उसका नामो-निशान मिट चुका था। नवयुवक मंडल के अध्यक्ष मासूम अली, उपाध्यक्ष जावेद, संयोजक मोहब्बत अली, सोनू आदि ने बताया कि भंगानी के जंगल में काफी संख्या में जीव है। जंगल में पानी के स्त्रोत नहीं है। जिस कारण गर्मियां आते ही जंगली जीव पानी की तलाश मे गांव की तरफ आते है। यहां पर किसानो के टयूब वैल व बावड़ियों के पास तक पहुंच जाते है। कई बार कुछ लोग इनका शिकार करने की कौशिशें करते हैं जिस कारण जंगली जानवर कई बार प्यासे ही जंगल की तरफ भाग जाते हैं। नवयुवक मंडल एकता की जंग संस्था के संयोजक मोहब्बत अली का कहना है कि यदि इस तालाब के पास किसी शिकारी ने जंगली जानवरो का शिकार किया। तो ऐसे शिकारियों के खिलाफ

कार्रवाही होगी। इनकी सूचना पुलिस की दी जाएंगी। ताकि ऐसे शिकारियों को पकड़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि कार्य में नवयुवक मंडल के अन्य सदस्यों शाहिद अली, खुर्शीद अली, दयाल सिंह, रफीक अली, आलमगीर, आशु, सौनू, फकरुदीन और शाहीद आदि ने भी सहयोग दिया। उन्होंने कहा नवयुवक मंडल इस तरह के सामाजिक कार्य आगे भी करता रहेगा। संयोजक मोहब्बत अली ने बताया कि गर्मियों की मार जंगली जीवों पर न पड़े। वो प्यासे न रहे इसलिए उनके पीने के पानी का प्रबंध नवयुवक मंडल एकता की जंग के द्वारा किया जा है। ये तालाब इस जंगल मे अकेला पानी का सोर्स है। जहाँ से जंगली जीवों को पीने का पानी उपलब्ध होता है। गोर हो कि यह क्लब ग्रामीण क्षेत्र में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए भी बेहतरीन भूमिका निभा रहे है। बहरहाल नवयुवक मंडल जन जागरण के साथ साथ ऐसे बेहतरीन कार्य भी कर सकता है, यह सीख एकता की जंग क्लब दे रहा है।