Kafota: रोवर्स और रेंजर्स के संस्थापक लॉर्ड बैडेन पॉवेल के जन्म दिवस पर एक दिवसीय कार्यक्रम, रोवर्स लीडर ने बताया महत्व ddnewsportal.com

Kafota: रोवर्स और रेंजर्स के संस्थापक लॉर्ड बैडेन पॉवेल के जन्म दिवस पर एक दिवसीय कार्यक्रम, रोवर्स लीडर ने बताया महत्व ddnewsportal.com

Kafota: रोवर्स और रेंजर्स के संस्थापक लॉर्ड बैडेन पॉवेल के जन्म दिवस पर एक दिवसीय कार्यक्रम, रोवर्स लीडर ने बताया महत्व

गिरिपार क्षेत्र के नागरिक उपमंडल कफोटा के राजकीय महाविद्यालय कफोटा में "रोवर्स और रेंजर्स" के संस्थापक लॉर्ड बैडेन पॉवेल के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य कुलदीप सिंह ने की। 


कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा प्रार्थना से की गई, जिसके बाद रोवर्स लीडर प्रो. अनिकेत पुंडीर और रेंजर्स लीडर प्रो. सुमित्रा नेगी ने "रोवर्स और रेंजर्स" के सिद्धांतों, उद्देश्य और नियमों के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। दोनों लीडरों ने विद्यार्थियों को इस आंदोलन के महत्व और इसके द्वारा समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के तरीकों के बारे में विस्तार से बताया। 


इसके बाद, विद्यार्थियों ने विद्यालय परिसर की सफाई की, जो "स्वच्छता अभियान" के तहत किया गया। इस कार्य के माध्यम से विद्यार्थियों ने साफ-सफाई के महत्व को समझा और इसे अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया। प्राचार्य ने इस कार्यक्रम के उद्देश्यों की सराहना की और विद्यार्थियों के प्रयासों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों में सेवा भावना, अनुशासन और समाज के प्रति जिम्मेदारी की भावना जागृत करते है।