Paonta Sahib: रोटरी क्लब ने सम्मानित किए टीचर्स, इन 16 शिक्षकों को नेशनल बिल्डर सम्मान... ddnewsportal.com

Paonta Sahib: रोटरी क्लब ने सम्मानित किए टीचर्स, इन 16 शिक्षकों को नेशनल बिल्डर सम्मान...
समाजसेवा में अग्रणी रोटरी क्लब पाँवटा साहिब ने एक कार्यक्रम आयोजित कर पाँवटा साहिब क्षेत्र के 16 शिक्षकों को नेशनल बिल्डर अवार्ड से नवाजा है। एक निजी होटल में आयोजित कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष अंशुल गोयल और उनकी टीम ने शिक्षकों को नवाजा। इस मौके पर अध्यक्ष अंशुल गोयल और महासचिव शांति स्वरूप गुप्ता ने कहा कि शिक्षक समाज का वह दीपक है जो खुद जलकर समाज को प्रकाश प्रदान करता है। इसलिए शिक्षक दिवस के मौके पर क्षेत्र के कुछ ऐसे शिक्षकों को सम्मानित किया गया जिनकी शिक्षा के क्षेत्र में अविस्मरणीय सेवाएं है।
जिन शिक्षकों को सम्मान मिला उनमें प्रोफेसर जगदीश चौहान प्रिंसिपल गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पांवटा साहिब, नरेंद्र नेगी प्रिंसिपल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल अंबोया, विजय राघव प्रिंसिपल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पुरुवाला, पूनम खंतवाल लेक्चरर गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल पांवटा साहिब, जीवन प्रकाश जोशी हेडमास्टर गवर्नमेंट हाई स्कूल बहराल, मीनाक्षी शर्मा लेक्चर बायोलॉजी गवर्नमेंट बॉयज स्कूल पांवटा साहिब, संदीप गुप्ता बीआरसीसी पांवटा साहिब, पंकज शर्मा लेक्चरर इंग्लिश गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुगलवाला
करतारपुर, नरेश दुआ लेक्चरर कॉमर्स गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल निहालगढ़, राकेश कुमार सीएचटी गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल बहराल, इंद्रजीत सिंह एचटी गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल रामपुर घाट, गुरमीत सिंह एलटी गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल भंगानी, मनीष टंडन डीपीई गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल मानपुर देवड़ा, धर्मेंद्र चौधरी पीईटी गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कोटडी व्यास, पुष्पा खंडूजा मेरा गांव मेरा देश एनजीओ माजरा और उषा शर्मा एसोसिएट प्रोफेसर संस्कृत गवर्नमेंट कॉलेज पांवटा साहिब शामिल है।
इस मौके पर रोटेरियन एनपीएस सहोता, राकेश रहल, डाॅ प्रवेश सबलोक, महेश खुराना, गुरदीप सिंह, अरविंद मारवाह, अजय शर्मा आदि मौजूद रहे।