सड़क पर हल्ला क्यों....... 17 अगस्त 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

सड़क पर हल्ला क्यों.......  17 अगस्त 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

सड़क पर हल्ला क्यों.......

17 अगस्त 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा

456 करोड़ की सौगात, विज्ञान नीति मंजूर, पांगी को 23 करोड़, 28 शव, 29 आईपीएस/एचपीपीएस अधिकारी इधर-उधर, फिर खूनी संघर्ष, सीबीआई की जांच, मुहर्रम पर अवकाश, गिरिपार मे बहेगा विकास, नप पांवटा का कुनबा, एनएच 18 दिन से बंद और....... कोविड/सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बुलेटिन।


(आज की तस्वीर) तालिबान संकट पर मंथन


स्थानीय (सिरमौर)


1- गिरीपार की चार पंचायतों में बहेगा विकास, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने किये कईं उद्घाटन और शिलान्यास।

पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र की गिरिपार की चार पंचायतों मे विकास की रफ्तार तेज होगी। ये पंचायतें भंगानी, खोदरी माजरी, सालवाला व डांडा पागर है। इन पंचायतों में लगभग 7.50 करोड़ व्यय कर 16 ट्यूबवेल स्थापित किए जाएंगे ताकि इन पंचायतों में सिंचाई की समस्या से निजात पाई जा सके। इन स्वीकृत 16 ट्यूबवैलों के लिए मंगलवार को बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने पांवटा विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुरुवाला के सिंहपुरा, ग्राम पंचायत भंगानी के ज्ञानीवाला तथा मेरुवाला में भूमि पूजन किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने उपरली भंगाणी में 34.81 लाख  की लागत से बनी सिंचाई ट्यूबवैल का उद्घाटन किया। उन्होने बताया कि इस ट्यूबवेल के लगने से लगभग 24 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जाएगी और भंगानी की ग्राम सिंघपुरा में 25.48 लाख की लागत से निर्मित होने वाली सिंचाई टयूबवैल का शिलान्यास किया जिससे 15 हेक्टेयर भूमि सिंचित की जाएगी। उन्होंने ग्राम पंचायत गुरुवाला सिंहपुरा में 45 लाख की

लागत से निर्मित होने वाले सिंचाई ट्यूबवेल का भूमि पूजन करते हुए बताया कि  इस ट्यूबवेल से गुरुवाला सिंहपुरा के किसानों की लगभग 22 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। इसके अतिरिक्त  ग्राम पंचायत भंगानी के मेहरुवाला व ज्ञानीवाला में लगभग 84 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले ट्यूबवेल का भूमि पूजन किया और उन्होंने बताया कि इन ट्यूबवेल से ग्राम पंचायत भंगानी के लगभग 41 हेक्टेयर भूमि की सिंचाई की जाएगी। इस अवसर पर उन्होने स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना और अधिकतर का मौके पर ही निपटारा किया। उन्होंने बताया कि गिरिपार की 18 पंचायतों में पेयजल सुविधा मुहैया करवाने के लिए 40 करोड व्यय किए जाएगे ताकि इस क्षेत्र के लोगो को पीने के पानी की समस्या निजात मिल सकेे। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने 80 से 70 वर्ष आयु सीमा करके बुजुर्गो को पेंशन सुविधा दी है, जिसमें उन्हें प्रतिमाह 1500 रूपये दिए जा रहे है। प्रदेश में लगभग 4.50 लाख बुजुर्गों को पेंशन सुविधा दी जा रही है जिस पर सरकार द्वारा हर वर्ष 840 करोड़ रूपये व्यय किए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त सरकार ने 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाओं के लिए बिना किसी शर्त के पेंशन सुविधा शुरू की है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी अभी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है और इसकी तीसरी लहर के आने की भी संभावना जताई जा रही है इसलिए कोरोना उपयुक्त व्यवहार का पालन सुनिश्चित करें और वैक्सीन अवश्य लगवाएं तभी इस संक्रमण के दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है। उन्होंने जिला वासियों से आयुष्मान भारत और हिम केयर जैसी योजनाओं का भरपूर लाभ लेने की भी अपील की। इस अवसर पर उपाध्यक्ष जिला परिषद अंजना शर्मा, मंडल अध्यक्ष अरविंद गुप्ता, अधिशाषी अभियन्ता जल शक्ति विभाग जगदीश शर्मा, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग के.एल. चौधरी, नायब तहसीलदार आर एस बेदी, बीडीसी सदस्य प्रीति, भगानी प्रधान हरजिन्द्र कौर सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। 

2- सभी अधिकारी अपने घरों और कार्यालयों से करें स्वच्छता की शुरूआत - उपायुक्त

उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने जिला के सभी अधिकारियों को अपने घरों और कार्यालयों में सम्पूर्ण स्वच्छता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं जिसके तहत उन्हें अपने घरों और कार्यालयों में गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग एकत्र करके रखना होगा। उन्होंने नगर परिषद और नगर पंचायत को सभी कार्यालयों से रोज कूड़ा उठाना सुनिश्चित करने को कहा। उपायुक्त स्वच्छ हिमाचल अभियान 2021 के तहत जिला में 9 से 15 अगस्त तक आयोजित स्वच्छता सप्ताह की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अभी भी लोगों की सहभागिता इस अभियान में अपेक्षाकृत

कम है जिस वजह से सफाई का लक्ष्य अभी पूरी तरह से हासिल नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि यह स्वच्छता अभियान आगे भी जारी रहेगा इसलिए सामुदायिक भागीदारी से अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान में जोड़ा जाए। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि जिला के सभी विकास खण्डों में अधिकारी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर एकत्र होने वाले कूड़े का सही तरीके से निष्पादन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारीयों को निर्देश देते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थापित कुडे़दानों की सफाई समय-समय पर की जानी चाहिए। इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित रेस्टोरेंट व ढ़ाबों, जो आस-पास गंदगी फैलाते हैं, उन्हें स्वच्छता अभियान में जोडा जाए और उनके सहयोग से पहाड़ियों तथा ढ़लानों पर पड़े कुडे की सफाई करवाई जाए। उपायुक्त ने नगर पंचायत राजगढ को नगर परिषद की तर्ज पर डोर-टू-डोर शत प्रतिशत कुडा एकत्र करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर ने सभी अधिकारीयों को स्वच्छता सप्ताह के दौरान कि गई गतिविधियों से अवगत करवाने को कहा। बैठक में बताया गया कि स्वच्छता सप्ताह के दौरान लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई और महिला मण्डल, युवक मण्डल, नेहरू युवा केन्द्र आदि के सहयोग से गलियों, सड़कों, पानी के टैंक, प्राकृतिक जल स्तोत्र की सफाई की गई और इस दौरान भारी मात्रा में प्लास्टिक एकत्र किया गया जिससे पॉलिब्रिक बनाई गई और गंदे प्लास्टिक को बेलींग के लिए भेजा गया ताकि उसे इंधन के रूप में सीमेंट फैकटरी में इस्तेमाल किया जा सके। बैठक में सहायक आयुक्त डॉ प्रियंका चंद्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

3- महिला मण्डल व युवक मण्डलों को खाद्य प्रसंस्करण के लिए दिया जाएगा प्रशिक्षण- उपायुक्त

जिला सिरमौर मे महिला मण्डल व युवक मण्डलों को खाद्य प्रस्सकरण के क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि जिला में कृषि उत्पादों का प्रसंस्करण कर उनका मूल्यवर्धन किया जाएगा। जिसमें डेयरी उत्पाद, फल, सब्जियां, पैकेट बन्द भोजन व जूस निर्माण शामिल होगें। यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम  ने नेहरू युवा केन्द्र की  वित वर्ष 2021-22 के कोर कार्यक्रम की वार्षिक कार्य योजना बैठक की अध्यक्षता करते हुए दीं। उन्होनें अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दूर दराज के सभी ग्रामीण क्षेत्रों में युवाओं को कैरियर कॉउसलिंग दी जाए और युवाओं को स्वाबलंबी बनाने के लिए विशेष कार्यक्रम एवं प्रशिक्षण शिविर चलाया जाए ताकि युवाओं में आत्म सम्मान, आत्म-निर्भरता के साथ-साथ उनके व्यक्तित्व का विकास हो

सके। उपायुक्त ने कहा कि आत्म निर्भर भारत योजना के अंतर्गत जिला के दूर दराज की पंचायतों में युवाओं का उन्मुखीकरण के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाएगें जिसके प्रथम चरण में नाहन कीे मातर भेडों, पांवटा की जामना, शिलाई की जकान्डो, पच्छाद के टिकरी डसाकना, संगडाह की ब्योंग टटवां पंचायतो को शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के नेहरू युवक मण्डलों के सदस्यों को सक्रिय रखने के लिए उन्हें जल जागरण अभियान (केच द रेन), ग्रामीण क्षेत्रों में कोविड-19 जागरुकता अभियान, फिट इण्डिया कार्यक्रम व स्वच्छता अभियान जैसे कार्यक्रमों  सेें जोडा जाएगा। इस बैठक में जिला युवा अधिकारी अनिल डोगरा ने समिति के सभी सदस्यों का स्वागत किया और युवाओं के लिए कार्यान्वित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों बारे विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र नाहन द्वारा युवा मण्डल विकास सम्मेलन, युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम, खेलकुद सामग्री, ब्लॉक स्तरीय खेल-कुद कार्यक्रम, जिला स्तरीय खेल-कूद कार्यक्रम, बुनियादी व्यवसाय और व्यवहार निपुणता शिक्षा कार्यक्रम, जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं युवा कृति, राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय दिवस सप्ताह, जिला युवा सम्मेलन, महात्मा गांधी युवा स्वच्छता अभियान व श्रमदान, जिला स्तरीय उत्कृष्ट युवा मण्डल पुरस्कार, जिला सलाहाकार समति युवा कार्यक्रम जैसे कार्यकम चलाया जा रहे। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी सिह तोमर, सहायक आयुक्त प्रियका चन्द्रा, एसडीएम पच्छाद शंशाक गुप्ता, पीओ डीआरडीए कल्याणी गुप्ता सहित नेहरु युवा केन्द्र के सदस्य मौजूद रहेे।

4- जिला रेड क्रॉस सोसायटी सिरमौर द्वारा आयोजित लकी ड्रा के विजेता घोषित।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने नाहन के चौगान मैदान में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा आयोजित रेड क्रॉस लकी ड्रा में प्रथम विजेता को ड्रा के माध्यम से चुना जिसकी लक्की ड्रा टिकट संख्या 045029 है। विजेता को प्रथम पुरस्कार के रूप में मोटरसाइकिल दिया जाएगा। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने बताया कि इस ड्रा के माध्यम से 50 लक्की विजेताओं को इनाम वितरित किए जाएंगे जिसमें दूसरे स्थान पर 2 लोगों को एलसीडी, जबकि तीसरे स्थान पर 2 लोगों को 192 लीटर सिंगल डोर फ्रिज, चौथे स्थान पर 2 लोगों को वॉशिंग मशीन, पांचवें स्थान पर 3 लोगों को माइक्रोवेव दिया जाएगें। इसी प्रकार छठे स्थान पर 5 लोगों को डिजिटल कैमरा, सातवें स्थान पर 5 लोगों को जूसर व मिक्सर, आठवें स्थान पर 10 लोगों को इंडक्शन चूल्हा, नौवें स्थान पर 10 लोगों को पांच लीटर के प्रेशर कुकर और दसवें स्थान पर 10 लोगों को ऑटोमेटिक प्रेस दी जाएगी। लक्की ड्रा विजेताओं में द्वितीय पुरस्कार टिकट संख्या 012445 व 030196 को मिला है जबकि तीसरा पुरस्कार टिकट संख्या 074280 व 066591, चौथे पुरस्कार टिकट संख्या 059543 व 056030, पांचवे पुरस्कार टिकट संख्या 012792, 097641 व 071684 और छठे पुरस्कार टिकट संख्या 035044, 077566, 096016, 045540 व 070805 को गया है। इसी प्रकार, सातवें पुरस्कार टिकट संख्या 095493, 009172, 006214, 096905 व 008994, आठवें पुरस्कार टिकट संख्या 016477, 013873, 070040, 024134, 056816, 066330, 024392, 065444, 095110 व 050660 जबकि नवें पुरस्कार टिकट संख्या 012438, 006831, 012928, 007155, 069713, 071616, 087773, 096995, 071228 व 067407 तथा दसवें पुरस्कार टिकट संख्या 070204, 077608, 066486, 008440, 091883, 092915, 006101, 013011, 095512 व 015234 का लक्की ड्रा निकला है। उन्होंने बताया कि ड्रा निकाले जाने के 15 दिनों के भीतर टिकट धारक व प्राधिकृत व्यक्ति द्वारा मूल टिकट प्रस्तुत करने पर इनाम प्राप्त किया जा सकता है।

5- एनएच-707 बद्रीपुर-गुम्मा 18 दिन से बंद, लोगों की बढ़ी मुश्किलें।

एनएच- 707 निर्माण कार्य मे जुटी कंपनियों की लापरवाही का खामियाजा गिरिपार क्षेत्र की जनता भुगत रही है। बड़वास के पास कालीढांग पर एनएच को बंद हुए आज 18 दिन हो चुके हैं लेकिन यातायात बहाल नही हो पाया है। इसके साथ ही कंपनी की लापरवाही के चलते मीनस के समीप सड़क पर गिरा मलबा उठने का नाम नही ले रहा है। कंपनियों द्वारा किये जा रहे अवैज्ञानिक निर्माण के कारण मार्ग व सिंचाई लाईने क्षतिग्रस्त होने से किसानों

की नगदी फसल सूखने लगी है, राष्ट्रीय राजमार्ग 707 बड़वास के समीप भूस्खलन होने से मार्ग बाधित हुआ है, मार्ग बंद होने से क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानीयां उठानी पड़ रही है, क्षेत्र के लोगो स्थानीय प्रशासन, NHAI और कंपनी से जल्द मार्ग बहाली की माँग कर रहे है। गोर हो कि गत 30 जुलाई को भारी भूस्खलन के बाद बंद राष्ट्रीय राजमार्ग 707 बद्रीपुर से गुम्मा बड़वास के पास काली ढांग में यातायात के लिए अभी तक बहाल नहीं हो पाया है। वहीं मीनस के समीप भी कंपनी की लापरवाही से सड़क पर भारी मलबा आ गिरा है। इस स्थान पर  सड़क पिछले करीब एक सप्ताह से यातायात के लिए अवरुद्ध है। जिसके बाद लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों मे कंपनी व स्थानीय प्रशासन के खिलाफ रोष है। लोगों का कहना है कि यदि अगले एक-दो दिन मे NH बहाल न हुआ तो प्रदर्शन करके कार्यालयों का घेराव किया जाएगा।

6- पांवटा नगर परिषद का बढ़ा कुनबा, एसडीएम ने चार मनोनीत पार्षदों को दिलाई शपथ।

नगर परिषद पांवटा का परिवार बढ़ गया है। यहां पर चार मनोनीत पार्षदों ने भी शपथ ले ली है। मंगलवार को आयोजित सादे समारोह मे एसडीएम पांवटा विवेक महाजन ने पांवटा नगर परिषद के लिए सरकार की ओर से मनोनीत चारों पार्षदों को शपथ दिलाई। इस मौके पर पांवटा साहिब के विधायक व ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी भी मौजूद रहे। शपथ लेने वाले मनोनीत पार्षदों में राजेन्द्र सिंह मान, अशोक कुमार शर्मा, मंयक महावर और मनजीत कुमार चौधरी शामिल रहे। इस मौके नगर परिषद की अध्यक्षा निर्मल कौर और वाईस चेयरमैन ओम प्रकाश कटारिया ने कहा कि उन्हे भरोसा है कि चारों पार्षद पांवटा के विकास मे उनका सहयोग करेंगे। ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने भी मनोनीत पार्षदों को शुभकामनाएं दी और कहा कि

सरकार से विभिन्न मदों से नगर परिषद पांवटा को विकास कार्यों के लिए करीब एक करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत करवाई जाएगी। जिससे नगर का चंहुमुखी विकास होगा। मनोनीत चार पार्षदों मे से राजेन्द्र सिंह मान पिछले कार्यकाल मे चुनाव जीत कर पार्षद बने थे। तीन पार्षद नए हैं। यह सभी पार्षद विधायक सुखराम चौधरी के खासमखास रहे है। इसमे राजेन्द्र सिंह मान को फिर से नप मे बैठने का मौका मिला है। हांलाकि मनोनीत होने के लिए संगठन के कई कार्यकर्ता लाईन में थे। और उनका नाम न होने से वह नाराज भी हो गए है। अब पांवटा नगर परिषद मे पार्षदों की कुल संख्या 17 हो गई है। इस मौके पर नप के कार्यवाहक कार्यकारी अधिकारी रणजीत सिंह बेदी, भाजपा नेता सहित पार्षद और नगर परिषद के कर्मी मौजूद रहे। 

7- पांवटा मे कांग्रेस का आक्रोश सडकों पर, निकाली रोश रैली।

पांवटा साहीब ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा एक बैठक का आयोजन ब्लॉक अध्यक्ष अश्विनी शर्मा की अध्यक्षता में कांग्रेस कार्यालय चुंगी नम्बर 6 में किया गया। जिसमें ब्लॉक कांग्रेस प्रभारी राजकुमार नीटू और पांवटा साहिब के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग विशेष रूप से उपस्थित रहे। बैठक के

दौरान पार्टी की मजबूती हेतु चर्चा की गई एवं आगामी विधानसभा चुनावों हेतु रणनीति की विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक के बाद पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के मण्डल प्रभारी राजकुमार नीटू एव चौधरी किरनेश जंग के नेतृत्व में युवा कांग्रेस, एनएसयूआई के द्वारा युवा आक्रोश रैली शहर में निकाली गई। जिसमे महंगाई, खराब सड़के, दयनीय स्वास्थ व्यवस्था को लेकर अनेकों युवाओं ने मण्डल के पदाधिकारियों सहित हुंकार भरी। रैली का समापन एसडीएम विवेक महाजन को विंभिन्न समस्याओं का हल निकालने हेतु ज्ञापन दे कर किया गया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा की सरकार मे जनता त्रस्त है। लेकिन सरकार लोगों की दिक्कतों की सुध नही ले रही है। 

8- बरसाती खड्ड का निकाला जाएगा समाधान- एसडीएम।

एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन ने पांवटा साहिब विकासखंड के डोबरी सालवाला पंचायत के पुरूवाला में बरसाती खड्ड से होने वालें नुकसान के समाधान निकालने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच कर पुरूवाला चौक और पूरे जंगल का जायजा लिया। पुरूवाला में बरसात में जंगल का पानी मलबे सहित पुरूवाला चौक पर पहुंचता है। जिस कारण दुकानदारों को भारी नुकसान होता है। साथ ही लोगों

को सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है। बताया जा रहा है की हर साल बरसात के समय अम्बीवाला की तरफ से भारी मात्रा में पानी के साथ जंगल का मलबा पुरूवाला चौक में घुस जाता है जिस कारण लोगों के घरों, दुकानों व खेतों में घुसकर भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाता है। एसडीएम ने मौके का जायजा लेकर समस्या के समाधान के लिए उचित कदम उठाने की बात कही। इस दौरान लोक निर्माण विभाग पांवटा साहिब के अधिशासी अभियंता केएल चौधरी, सहायक अभियंता गुलाब पुण्डीर, पंचायत प्रधान प्रेम सिंह, सुभाष चौधरी, अतर सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।
पांवटा साहिब के एसडीएम विवेक महाजन ने बताया की पुरूवाला में मौके पर पहुंच कर जायजा लिया गया। लोक निर्माण विभाग, वन विभाग व तिब्बतियन सोसायटी के साथ बैठक कर इसका समाधान निकाला जायजा।


(हिमाचल)


1- पांगी-भरमौर विधानसभा क्षेत्र को 456 करोड़ रुपये की सौगात।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज चम्बा जिला के पांगी-भरमौर विधानसभा क्षेत्र में 456 करोड़ रुपये लागत की विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। इनमें 411 करोड़ रुपये की परियोजनाएं अकेले भरमौर क्षेत्र में शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने विभिन्न जल विद्युत परियोजनाओं की लगभग 593 मेगावाट विद्युत की निकासी और भरमौर क्षेत्र में विद्युत का वैकल्पिक साधन प्रदान करने के लिए

लाहल में 377 करोड़ रुपये लागत के निर्मित 693 एमबीए सब स्टेशन का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि इस सब स्टेशन के माध्यम से क्षेत्र में वोल्टेज की समस्या हल करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि 400 केवी लाहल-राजेरा ट्रांसमिशन लाइन, लाहल सब स्टेशन को 400 केवी स्तर पर राष्ट्रीय ग्रिड से जोड़ा जाएगा।जय राम ठाकुर ने 6.98 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित वाहन योग्य लूना पुल, 3.26 करोड़ रुपये की लागत से भरमौर से हडसर सड़क के उन्नयन और 3.72 करोड़ रुपये की लागत से ददिमां से छलेड़ सड़क का लोकार्पण किया। उन्होंने 19.36 करोड़ रुपये की लागत से ढकोग से बन्नी माता सड़क को चैड़ा करने एवं सुधार कार्य का शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री ने का कि पिछले साढ़े तीन वर्षों के दौरान राज्य सरकार ने भरमौर क्षेत्र के विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए लगभग 161 करोड़ रुपये व्यय किए हैं। उन्होंने कहा कि भरमौर में 100 बिस्तर क्षमता के नागरिक अस्पताल भवन के निर्माण कार्य में तेजी लाई गई है और अभी तक इस पर 8.85 करोड़ रुपये व्यय किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि भरमौर महाविद्यालय भवन का निर्माण बहुत तेज गति से किया जा रहा है और शीघ्र ही पूर्ण कर लिया जाएगा। जय राम ठाकुर ने उप तहसील होली को तहसील में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने फट्टी-धमटाला और हिण्डा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय खोलने, राजकीय प्राथमिक विद्यालय निका को माध्यमिक विद्यालय में स्तरोन्नत करने और माध्यमिक विद्यालय दिमला को उच्च विद्यालय में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जगत में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी जरूरी औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद छतराड़ी में बैंक की शाखा खोली जाएगी। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक के लिए  शीघ्र ही सर्वेक्षण किया जाएगा। जय राम ठाकुर ने कहा कि भरमौर उप मण्डल में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 69 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से 26 किलोमीटर सड़क का निर्माण किया गया है। उन्होंने कोविड-19 महामारी के प्रसार को प्रभावी तरीके से रोकने के लिए राज्य को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया। 

2- हिमाचल के लिए नई विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार नीति मंजूरः मुख्यमंत्री

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने बताया कि राज्य सरकार ने आत्मनिर्भर भारत अभियान को केंद्र में रखते हुए व्यक्तियों और संगठनों की ओर से अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने वाले पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण कर व्यापक बदलाव लाने के लिए नई विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार नीति तैयार कर अनुमोदित की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार की विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार (एसटीआई नीति) -2020 से

प्रेरणा लेते हुए हिमाचल प्रदेश विज्ञान, प्रौद्योगिकी और पर्यावरण परिषद् (हिमकोस्टे) ने राज्य के लिए यह नीति राष्ट्र की तर्ज पर तैयार की है। उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न शैक्षणिक और अनुसंधान संस्थानों के लगभग 30 हितधारक विभागों, कार्यकारी समूह के सदस्यों, कुलपतियों और वैज्ञानिकों के कोर ग्रुप और प्रमुखों व प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न दौर के विचार-विमर्श के बाद प्रारूप दस्तावेज को अंतिम रूप दिया गया है। इसके बाद मसौदा दस्तावेज को राज्य मंत्रिमंडल ने अनुमोदित किया। जय राम ठाकुर ने कहा कि इस नीति को बनाते समय पर्वतीय क्षेत्रों और समाज की बेहतरी के लिए ऊर्जा, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन और आपदाएं, भोजन और पोषण, पानी और स्वच्छता, आवास, कम लागत पर स्वास्थ्य देखभाल, कौशल निर्माण और बेरोजगारी जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं के समग्र सतत् विकास को ध्यान में रखा गया है। उन्होंने कहा कि नई नीति का उद्देश्य अनुसंधान और विकास संस्थानों और नवाचार केंद्रों को मजबूत करना, प्राथमिकता वाले अनुसंधान एवं विकास क्षेत्रों की पहचान करना और वैज्ञानिक अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए मंच प्रदान करना, नवाचार के लिए उपयुक्त पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देना व विकसित करना और आत्मनिर्भरता के राष्ट्रीय उद्देश्यों को पूरा करना है। तकनीकी क्षमता और सामाजिक आर्थिक विकास के लिए स्वदेशी संसाधनों का अधिकतम उपयोग भी इसमें शामिल है। पर्यावरण विज्ञान प्रौद्योगिकी विभाग के प्रमुख सचिव कमलेश कुमार पंत ने बताया कि राज्य की इस नीति को अंतिम रूप देने के लिए राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों और अनुसंधान संस्थानों से प्लांट जेनेटिक्स और आईपीआर, कृषि, बागवानी, इंजीनियरिंग, व्यावहारिक जैव प्रौद्योगिकी, वानिकी, जैव विज्ञान और जैव विविधता, रिमोट सैंसिंग, जल, वन्यजीव, गणित, मौसम विज्ञान, जलवायु परिवर्तन और भौतिकी आदि जैसे विभिन्न क्षेत्रों से प्रसिद्ध वैज्ञानिकों का एक कोर समूह गठित किया गया था। उन्होंने कहा कि रणनीति के संस्थागतकरण के लिए 17 संयुक्त राष्ट्र सतत् विकास लक्ष्यों के साथ परिभाषित जुड़ाव और तालमेल के माध्यम से संबंधित विभागों के समन्वय के साथ विभिन्न कार्य बिंदुओं को अपनाया गया है।

3- पांगी में 23 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं के शिलान्यास और लोकार्पण।

मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज चम्बा जिले के उप मण्डल पांगी के किलाड़ में लगभग 23 करोड़ रुपये लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। मुख्यमंत्री ने किलाड़ में 1.15 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित टैक्सी स्टैंड, 4.02 करोड़ रुपये की लागत से सहाली से धनाला सड़क पर सेचु नाला पर 140 फुट लम्बे वाहन योग्य बेली पुल, 2.31 करोड़ रुपये की लागत से सेचु से चस्क भटोरी सड़क पर हरविन नाला पर 90 फुट लम्बे वाहन योग्य बेली पुल, 2.41 करोड़ रुपये की लागत

से मिंडल से कुलाल सड़क पर कुलाल नाला पर 120 फुट लम्बे स्पेन एकल लेन बेली पुल के लोकार्पण किए। उन्होंने हिमऊर्जा के सोलर ग्रिड पावर संयंत्र भी वितरित किए। उन्होंने 12.51 करोड़ रुपये की लागत से किलाड़ महाविद्यालय के कला खण्ड और संरक्षण कार्य का शिलान्यास किया। जय राम ठाकुर ने किलाड़ में जल शक्ति मण्डल और साच में जल शक्ति उपमण्डल खोलने की घोषणा की। उन्होंने सुराह और करियूणी में नये प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोलने और माध्यमिक विद्यालय मिंगल और लज को राजकीय उच्च विद्यालय में स्तरोन्नत करने की घोषणा की। उन्होंने घाटी में पर्यटन का लोगो और पर्यटन महत्व के महत्वपूर्ण स्थलों का मानचित्र भी जारी किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र को नई राहें, नई मंजिलें कार्यक्रम के तहत पर्यटन की दृष्टिगत से विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने हिमऊर्जा की ओर से छह लोगों को सोलर पावर संयंत्र प्रदान किए। पांगी घाटी में 4.38 करोड़ रुपये व्यय कर 1162 सोलर संयंत्र वितरित किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि घाटी में बीपीएल परिवारों को 3.83 करोड़ रुपये व्यय कर एक हजार सोलर संयंत्र पहले ही प्रदान किए जा चुके हैं। जय राम ठाकुर ने कहा कि पांगी उपमण्डल में पिछले तीन वर्षों के दौरान एकीकृत जनजातीय विकास उप योजना के तहत विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं पर 144.35 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं। उन्होंने कहा कि 4.16 करोड़ रुपये लागत के मिनी सचिवालय भवन किलाड़ का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने कहा कि इस अवधि के दौरान पांगी घाटी में 30.25 करोड़ रुपये की लागत से तीन पुलों का निर्माण किया गया है।

4- किन्नौर हादसा अपडेट- आज तीन शव मिले, मृतकों की संख्या हुई 28, सर्च ऑपरेशन जारी।

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के नेशनल हाईवे-5 पर निगुलसरी के पास पहाड़ टूटने से हुए हादसे के सातवें दिन मंगलवार दोपहर तक मलबे में तीन और लोगों के शव मिले हैं। बचाव दल को ये शव घटनास्थल से करीब 150 मीटर नीचे ढांक में मिले हैं। अब मृतकों की संख्या 28 पहुंच गई है। प्रशासन

की सूची के मुताबिक मलबे में दबे सभी शव मिल गए हैं। हालांकि, अभी सर्च ऑपरेशन जारी रखने का फैसला लिया गया है। गोर हो कि गत 11 अगस्त को भावानगर से 10 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे-5 पर निगुलसरी के पास यात्रियों से भरी एचआरटीसी बस, ट्रक, दो कारों और अखबार की गाड़ी पर चट्टानें गिर गई थीं, जिससे कई लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि बस के यात्रियों समेत अन्य लोग मलबे में दब गए थे। सात दिन से एनडीआरएफ, आईटीबीपी, पुलिस, होमगार्ड, एसजेवीएन की सीआईएसएफ की टीमों के 200 से ज्यादा जवानों और स्थानीय लोग बचाव व सर्च अभियान में जुटे हैं। उधर, एसडीएम मनमोहन सिंह ने कहा कि प्रशासन की सूची के मुताबिक सभी मृतकों के शव मिल चुके हैं। हालांकि अभी सर्च अभियान को जारी रखा जाएगा। 

5- ओमापति जम्वाल सिरमौर जिला के एसपी, सरकार ने बदले 29 आईपीएस/एचपीपीएस अधिकारी।

हिमाचल प्रदेश सरकार ने आज बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। प्रदेश के 29 IPS/HPPS अधिकारियों के तबादला आदेश मुख्य सचिव द्वारा जारी कर दिये गये है। सिरमौर जिला के नये एसपी अब ओमापति जम्वाल होंगे। एचपी 2011 बैच के पुलिस अधिकारी ओमापति जम्वाल इससे पहले शिमला मे (एसआईयू) स्टेट विजिलेंस एंड एंटी क्रप्शन ब्यूरो मे एसपी के पद

पर कार्यरत थे। ओमपति जम्वाल नशे के खात्मे के लिए पहचाने जाते है। ऐसे मे सिरमौर मे अब नशा माफिया की खैर नही। ओमापति जम्वाल जिस समय शिमला के एसपी रहे, उस दौरान साल 2018 में चौपाल थाना देशभर में छठे स्थान पर रहा, जिसका श्रेय ओमापति जम्वाल के कुश्ल नेतृत्व को जाता है। इतना ही नहीं अपराध एवं अपराधी ट्रैकिंग नेटवर्क (सीसीटीएनएस) में शिमला जिले के 15 थानों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। नशे के खिलाफ लड़ाई के लिए ओमापति जम्वाल थाना स्तर पर नशा निवारण समिति गठित करने की योजना लेकर आए। इस योजना की सफलता को देखते हुए प्रदेशभर में इसे लागू किया गया  इस योजना को 2019 में स्कॉच अवार्ड से भी नवाजा गया। नशे के खिलाफ अभियान में चिट्टे पर ध्यान केंद्रित करते हुए सैकड़ों तस्करों को पकड़ा और सलाखों के पीछे पहुंचाया जिनमें विदेशी नागरिक भी शामिल है। नशे के खिलाफ ओमापति जम्वाल खासे मुखर रहे और उल्लेखनीय कार्य किया है। इन्हे राष्ट्रपति पुलिस पदक से भी नवाजा जा चुका है। इससे पहले सिरमौर के एसपी खुशहाल शर्मा को राज्य के सबसे बड़े जिला कांगड़ा मे बतौर एसपी भेजा गया है। 
जो अधिकारी बदले गए हैं उनमे आईपीएस अधिकारी विमुक्त रंजन को कमांडेंट पहली आईआरबी बनगढ़ ऊना, मोहित चावला एसपी बद्दी, डॉ. वीरेंद्र सिंह तोमर कमांडेंट पांचवीं आईआरबी बस्सी, रंजना चौहान एसपी लोकायुक्त शिमला, अंजुम आरा एसपी राज्य सतर्कता और विरोधी भ्रष्टाचार ब्यूरो शिमला, ओमापति जम्वाल एसपी सिरमौर, रोहित मालपानी एसपी साइबर क्राइम(सीआईडी) शिमला, डॉक्टर खुशाल चंद शर्मा एसपी कांगड़ा, दिवाकर शर्मा एसपी पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज डरोह, गौरव सिंह एसपी ईओडब्ल्यू( सीआईडी) शिमला, मोनिका भुटुंगुरु एसपी शिमला, डॉ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन एसपी एसआईयू  राज्य सतर्कता और विरोधी भ्रष्टाचार ब्यूरो शिमला, अभिषेक यादव कमांडेंट  एचपी सशस्त्र पुलिस बल जुन्गा और आईपीएस अधिकारी आकृति को एसपी हमीरपुर लगाया गया है। इसी प्रकार आईपीएस अधिकारी अशोक रतन को एसपी किन्नौर, सृष्टि पांडे एएसपी कांगड़ा, विवेक कुमार एएसपी मंडी, चारू शर्मा एसडीपीओ राजगढ़(सिरमौर), इम्मा अफरोज एसडीपीओ अंब, मयंक चौधरी एसडीपीओ सलूणी, अभिषेक एस. एसडीपीओ नूरपुर, अमित यादव एसडीपीओ नालागढ़, संजू राम राणा एसपी बिलासपुर, वीरेंद्र शर्मा एसपी सोलन, पदमचंद  एसपी क्राइम( सीआईडी) शिमला, संदीप कुमार धवल सहायक पुलिस महानिरीक्षक टीटीआर शिमला, भीष्म ठाकुर डीएसपी(एलआर) पुलिस मुख्यालय और शेर सिंह को डीएसपी चौथी आईआरबी जंगलबेरी हमीरपुर तैनात किया गया है। 

6-  मुख्यमंत्री ने 17 अग्निशमन वाहनों को किया रवाना, पांवटा को भी मिला एक वाहन।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज प्रदेश के विभिन्न भागों में स्थित अग्निशमन केंद्रों और उप-अग्निशमन केंद्रों के लिए अग्निशमन सेवाएं विभाग के 17 अग्निशमन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि यह वाहन किन्नौर, माल

रोड़ शिमला, पांवटा साहिब, बिलासपुर, कुल्लू, बद्दी, परवाणु, नालागढ़, ऊना और चम्बा के अग्निशमन केंद्रों, झंण्डुता और गोहर के उप-अग्निशमन केंद्र तथा जुब्बल, पतलीकूहल, संसारपुर टैरेस, पधर और जोगिन्द्रनगर की दमकल चौकी को प्रदान किए जाएंगे। जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले तीन सालों के दौरान अग्निशमन वाहनों एवं अन्य उपकरणों की खरीद के लिए 21.26 करोड़ रुपये तथा अग्निशमन विभाग के विभिन्न भवनों के निर्माण के लिए 17.46 करोड़ रुपये व्यय किए हैं। उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर अग्निशमन सेवाएं उपलब्ध होंगी। इस मौके पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, अतिरिक्त मुख्य सचिव जे.सी. शर्मा, विशेष सचिव गृह राकेश शर्मा, निदेशक अग्निशमन सेवाएं विभाग एस.पी. सिंह, उप महा-आदेशक गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा अनुज तोमर और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

6- HPU मे आज भी छात्र संगठनों मे खूनी संघर्ष।

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में लगातार दूसरे दिन छात्र संगठनों में झड़प जारी रही। मंगलवार को छात्रा कार्यकर्ताओं पर टिप्पणी करने पर एबीवीपी और एसएफआई कार्यकर्ता भिड़ गए। विधि विभाग के बाहर दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं में मारपीट हुई। एक-दूसरे को दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया। कई कार्यकर्ता इस मारपीट में जख्मी हुए हैं। लगातार बढ़ रही हिंसक घटनाओं के बीच विवि प्रशासन ने कैंपस में बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध

लगा दिया है। विधि विभाग के बाहर प्रवेश परीक्षा देने आए विद्यार्थियों के स्वागत के लिए दोनों संगठनों के कार्यकर्ता खड़े थे। इसी बीच छात्रा कार्यकर्ता पर टिप्पणी से माहौल गरमा गया और मारपीट शुरू हो गई। इससे प्रवेश परीक्षा देने आए विद्यार्थियों में अफरातफरी मच गई। दोनों संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर लात और मुक्के पर बरसाने शुरू कर दिए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर माहौल को शांत किया। इसके बाद छात्र संगठनों के कार्यकर्ता वीसी कार्यालय के बाहर जमा हो गए और नारेबाजी शुरू कर दी। दोपहर तीन बजे तक नारेबाजी चलती रही। 

7- बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाला- सीबीआई 16 संस्थानों की एकसाथ करेगी जांच। 

बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में अब सीबीआई 16 संस्थानों की एक साथ जांच करेगी। सीबीआई ने इसके लिए चार टीमें बनाई हैं। 265 करोड़ रुपये के इस बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले मे अभी तक 11 संस्थानों की जांच पूरी हो चुकी है। इन मामलों की सप्लीमेंट्री चार्जशीट भी अदालत के समक्ष पेश की जा चुकी है। अभी तक की जांच के बाद शिक्षा निदेशालय के कई अफसरों समेत

संस्थानों के प्रबंधक नप चुके हैं। जांच में सामने आया है कि किस तरह से शिक्षा विभाग के अधिकारियों, बैंक अफसरों और संस्थानों की मिलीभगत से विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति राशि हड़प ली गई। खुलासा हुआ है कि कुल 27 संस्थानों ने वर्ष 2013 से 2016 के बीच करीब 265 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति राशि हड़पी है। वहीं, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी इस मामले में आरोपियों की संपत्ति की जांच कर रहा है। सीबीआई शिक्षा निदेशालयों के अधिकारियों समेत घपले से जुड़े संस्थानों के प्रबंधकों की संपत्तियों के दस्तावेज ईडी को सौंप चुकी है। वहीं, सीबीआई ने शिक्षा निदेशालय से सभी 16 संस्थानों का रिकॉर्ड तलब किया है। इसमें संस्थानों को जारी की गई राशि की जानकारी दस्तावेजों सहित मांगी गई है। सीबीआई ने संस्थानों के माध्यम से जिन विद्यार्थियों के नाम पर छात्रवृत्ति घोटाला किया गया है, उनका पूरा ब्योरा भी मांगा है। शिक्षा निदेशालय को एचपीई-पास से सभी विद्यार्थियों की जानकारी मुहैया करवाने के निर्देश दिए गए हैं। 

8- मुहर्रम पर 20 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा।

प्रदेश सरकार ने मुहर्रम के अवसर पर 19 अगस्त, 2021 के स्थान पर राज्य में 20 अगस्त, 2021 को सार्वजनिक राजपत्रित अवकाश घोषित किया है। राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि नेगोशियेबल इंस्ट्रूमेंट अधिनियम-1881 की धारा-25 के अंतर्गत यह अवकाश नहीें माना जाएगा।

9- मौसम अपडेट- हिमाचल मे 23 अगस्त तक मौसम खराब रहने संभावना।

हिमाचल प्रदेश में आगामी 23 अगस्त तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने दो दिन तक भारी बारिश और तूफान चलने का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने 19 अगस्त के लिए मैदानी व मध्य पर्वतीय भागों में बारिश-अंधड़ का अलर्ट जारी किया है। जबकि 20 और 21 अगस्त के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों मे ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर शामिल है।

शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश बुलेटिन-