State Level Sports News: वालीबॉल और कबड्डी पर सिरमौर ने किया कब्जा, बैडमिंटन में शिमला विजयी ddnewsportal.com

State Level Sports News: वालीबॉल और कबड्डी पर सिरमौर ने किया कब्जा, बैडमिंटन में शिमला विजयी ddnewsportal.com

State Level Sports News: वालीबॉल और कबड्डी पर सिरमौर ने किया कब्जा, बैडमिंटन में शिमला विजयी

समापन पर पंहुचे निदेशक तिरुपति ग्रुप अरूण गोयल और एमडी रेणुका प्रिंटर्स जगदीश तोमर ने बांटे ईनाम, राज्य की 458 बालिकाओं ने स्पोर्ट्स में दिखाई प्रतिभा

जिला सिरमौर के पांवटा साहिब के आदर्श कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आयोजित अंडर-14 राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सिरमौर ने अपना दबदबा कायम किया। प्रतियोगिता में सिरमौर ने दो ट्रॉफी अपने नाम की। अधिक जानकारी देते हुए शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी चंचल सिंह ठाकुर तथा प्रतियोगिता प्रबंधक एवं स्कूल प्रधानाचार्य डा. दीर्घायु प्रसाद ने कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 458 बालिका खिलाड़ियों ने भाग लिया। मुख्यातिथि अरूण गोयल व विशिष्ट अतिथि जगदीश तोमर ने प्रतियोगिता की विजेता, उप विजेता को सम्मानित किया। 


प्रतियोगिता में वालीबॉल में सिरमौर विजेता, चंबा उप-विजेता तथा शिमला टीम तीसरे स्थान पर रही। कबड्डी में सिरमौर विजेता, शिमला उप-विजेता व ऊना तृतीय स्थान पर रहा। इसी तरह खो-खो में मंडी की टीम विजेता, हमीरपुर उप-विजेता व सिरमौर की टीम तीसरे स्थान पर रही। बैडमिंटन प्रतियोगिता में शिमला विजेता, बिलासपुर उप-विजेता तथा मंडी टीम तीसरे स्थान पर रही। जबकि मार्चपास्ट की ट्राफी सोलन की टीम के नाम रही। समापन समारोह में स्कूल की छात्राओं ने हिमाचली नाटी, गिद्दा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। समापन समारोह के मुख्यातिथि अरुण गोयल ने स्कूल को अडाॅप्ट करने की बात कही और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

ये भी पढ़े: gniveer Recruitment News: सिरमौर सहित चार जिलों की अग्निवीर भर्ती रैली को लेकर आया नया अपडेट, पढ़ें कब हैं आपके जिले की भर्ती...

वहीं गेस्ट ऑफ ऑनर जगदीश तोमर ने अपनी एच्छिक निधि से 21 हजार रूपये का इस आयोजन के लिए सहयोग दिया। इस मौके पर सहायक निदेशक हिमाचल प्रदेश ललिता नेगी, उपनिदेशक (निरीक्षण) गोरख नाथ, दलीप नेगी, धर्मपाल सिंह, प्रधानाचार्य दीर्घायु प्रसाद किमोठी, अजय शर्मा, जीवन जोशी, सुरेंद्र नेगी, बीर सिंह, इंद्र राणा, प्रतिभा पांडेय, कांता शर्मा, मधुकर डोगरी, रमेश चौहान, राम गोपाल शर्मा, माया राम कपूर, बाबू राम, रतन चौहान, राजकुमार पराशर व चतर चौहान आदि मौजूद रहे।