Sirmour: पंचायतीराज मंत्री इस दिन आयेंगे सिरमौर, 3 करोड़ रुपए के बीडीओ ऑफिस... ddnewsportal.com
Sirmour: पंचायतीराज मंत्री इस दिन आयेंगे सिरमौर, 3 करोड़ रुपए के बीडीओ ऑफिस सहित पंचायतों के नये भवनों का करेंगे उद्धाटन
हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरूद्ध सिंह 8 फरवरी को सिरमौर के दौरे पर आयेंगे। वह सांय 3 बजे सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आईटीआई के समीप 3 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित खंड विकास अधिकारी कार्यालय भवन (बीडीओ आफिस) का उदघाटन करेंगे। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अपने प्रवास के दौरान बीडीओ
कार्यालय परिसर में ही पाँवटा विकास खंड के तहत 35.50 लाख से निर्मित सामुदायिक केन्द्र (पंचायत घर) भैला, 33-33 लाख रुपये से निर्मित पंचायत घर गुरूवाला सिंघपुरा, क्यारदा एवं भरली आगरो, 31 लाख रुपये से निर्मित ग्राम पंचायत भवन भंगरनी तथा 22 लाख से निर्मित पंचायत घर खोदरी (गोजर अड़ायन) और 32.50 लाख से निर्मित पुरूवाला पंचायत घर का उदघाटन करेगे।
इसके उपरांत, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री 33-33 लाख रुपये की लागत से निर्मित पच्छाद विकास खंड के तहत ग्राम पंचायत घर धरोटी तथा राजगढ़ विकास खंड के तहत धनच मानवा ग्राम पंचायत घर का उदघाटन भी करेंगे। इस दौरान नाहन के विधायक अजय सोलंकी, कांग्रेस पदाधिकारी, विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधि, विभिन्न विभागों के अधिकारी तथा अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने यह जानकारी प्रदान की है।