Paonta Sahib: बहराल स्कूल पंहुची रोटरी सखी की टीम ने किया ये खास काम... ddnewsportal.com
Paonta Sahib: बहराल स्कूल पंहुची रोटरी सखी की टीम ने किया ये खास काम...
समाज सेवा में लगातार तत्पर रोटरी पांवटा सखी ने अब पौधारोपण अभियान को गति दी है। बुधवार को सखी की प्रधान मीनाक्षी रहल की टीम ने फिर राजकीय उच्च विद्यालय बहराल में पौधारोपण किया। इनका उद्देश्य 500 पौधों को लगाने का है। इसी कड़ी में आज बहराल स्कूल में पौधारोपण हुआ। बच्चों को
साथ लेकर रोटरी पांवटा सखी के पदाधिकारियों ने लगभग 25 पौधे विद्यालय में तथा विद्यालय परिक्षेत्र में लगायें। लगभग 75 पौधे उन विद्यार्थियों को बांटे गए जिनके पास पौधे लगाने की पर्याप्त भूमि उपलब्ध है, ताकि सभी बच्चे अपने घरों के आसपास इन पौधों को लगाएं व इनकी देखभाल करें। पौधारोपण से पूर्व साधारण समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति ने रोटरी पांवटा
सखी के सदस्यों का स्वागत किया। इस मौके पर मुख्याध्यापक जीवन प्रकाश जोशी ने बच्चों को पौधों का महत्व बताया और रोटरी पांवटा सखी क्लब का धन्यवाद किया। साथ ही बताया कि यह क्लब समय-समय पर इस स्कूल की काफी सहायता करता रहता है।
प्रधान मीनाक्षी रहल ने बताया कि हम इसी प्रकार कम से कम 10 स्कूलों में और पौधारोपण करेंगे और बच्चों को पौधे बांटेंगे। इस अवसर पर सोनिया भाटिया, सरबजीत कौर, अलका शर्मा, ममता सत्ती, रजनी कौर, रेणु गोस्वामी, मनवीर कौर, मीनाक्षी, सुरेंद्र, बीरेंद्र, सुदेश कुमार, रशम कौर आदि उपस्थित रहे।