Paonta Sahib: भारत विकास परिषद के शिविर में जांचा 70 लोगों का हीमोग्लोबिन  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: भारत विकास परिषद के शिविर में जांचा 70 लोगों का हीमोग्लोबिन  ddnewsportal.com

Paonta Sahib: भारत विकास परिषद के शिविर में जांचा 70 लोगों का हीमोग्लोबिन 

भारत विकास परिषद पाँवटा साहिब इकाई द्वारा "एनिमिया मुक्त भारत" कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किशनपुरा पंचायत में किया गया। जिससे लगभग 70 महिलाएं और पुरुषों का हीमोग्लोबिन की चिकित्सक द्वारा जांच की गई।

इस शिविर में हीमोग्लोबिन की मुफ्त जांच की गई। जांच के बाद सभी महिलाओं और पुरूषों को गुड़, चना और केले वितरित किए गए। इस अवसर भारत विकास परिषद की महिला संयोजिका प्रमुख डा. भूपेश धीमान ने बताया कि अगला शिविर 7 अगस्त

दिन सोमवार को पातालेश्वर मन्दिर मे लगाया जाएगा। इस दौरान डा. भूपेश धीमान, डा. शैल सहगल, हरविंदर कुमार अरोड़ा, नीरज कुमार उधवानी, सोनिया अरोड़ा, अरुण शर्मा, प्रयोगशाला तकनीशियन राधाकृष्ण और पंचायत के सदस्य शामिल रहे।