वाह- इस पंचायत के प्रधान का पहली बाॅल पर सिक्सर- ddnewsportal.com

वाह- इस पंचायत के प्रधान का पहली बाॅल पर सिक्सर- ddnewsportal.com
पांवटा साहिब: सहायक निर्वाचन अधिकारी से निर्विरोध पंचायत प्रधान चयनित होने का प्रमाण पत्र लेते कांटी मश्वा पंचायत के प्रधान काहन सिंह।

वाह- इस पंचायत के प्रधान का पहली बाॅल पर सिक्सर 

निर्विरोध चयन होते ही मानदेय जरूरतमंद को बांटने की घोषणा। कहा; न खाऊंगा न खाने दूंगा

आज के दौर मे जहां कईं लोग मौका मिलने पर सरकारी पैसा बटौरने मे कभी पीछे नही हटते वहीं ऐसे भी लोग हैं जिनके लिए गांव, पंचायत, प्रदेश और देश हित प्रथम है। ऐसा ही एक व्यक्तित्व इस बार पंचायत प्रधान चुना गया है जिसने निर्विरोध चयन होते ही मानदेय को जरूरतमंद और गरीबों के बीच बांटने की घोषणा कर दी है। बात पांवटा साहिब विकास खंड की ग्राम पंचायत कांटी मश्वा की हो रही है जहां पर हाल ही मे काहन सिंह को निर्विरोध प्रधान चुने जाने का प्रमाण पत्र विभाग द्वारा मिला है। काहन सिंह ने

गत दिवस प्रमाण पत्र लेने के बाद पंचायत के लोगों के बीच घोषणा की है कि वह सरकार द्वारा प्रधान को दिये जाने वाले मानदेय से एक पैसा भी अपने पास नही रखेंगे। इसका उपयोग वह गरीब और जरूरतमंद की मदद के लिए करेंगे। पंचायत निवासी विजय कंवर से पूछने पर पता चला कि पंचायत मे नामांकन वापसी की शनिवार को अंतिम तिथि थी। एकमात्र नामांकन दाखिल होने के कारण काहन सिंह को निर्विरोध प्रधान का प्रमाण पत्र निर्वाचन आयोग के प्रतिनिधि सहायक निर्वाचन अधिकारी ने जारी कर दिया गया। इस शुभ घड़ी के अवसर पर गांव व पंचायत वासियों की अपेक्षा पर खरा उतरते हुए प्रधान काहन सिंह ने एक अनूठी घोषणा कर दी कि पांच वर्ष तक वह प्रधान को मिलने वाला मानधन अपने आप के लिए नही रखेंगे और इसे जरूरतमंदों और गरीबों में बांट देंगे। साथ ही पंचायत में आने वाले बजट में से

एक भी रुपए न खाएंगे और न खाने देंगे। उन्होंने कहा कि उन्हे अपने प्रधान पर गर्व है कि जिसके लिए 2 महीने धीरज के साथ इंतज़ार किया उसकी परिणति सुखद हुई। आशा है कि भविष्य में पंचायत को एक आदर्श पंचायत बनाने के लिए ईमानदार प्रयास जारी रखेंगे। वहीं, ग्राम पंचायत को एक आदर्श प्रधान मिलने पर सम्पूर्ण पंचायत वासियों ने काहन सिंह कंवर को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है। बहरहाल, इस प्रकार की सोंच समाज को जहां प्रेरणा देती हैं वहीं उम्मीद बरकरार रहती है कि अभी भी कुछ शख्सियतों के देश हित मे ईमानदार प्रयास जारी है।