शादियों से आफत ---- 12 मई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

शादियों से आफत ---- 12 मई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा- ddnewsportal.com

शादियों से आफत .....

12 मई 2021- पांवटा साहिब से आज का खबर नामा 

दुल्हे सहित 21, निजी अस्पतालों मे भी निशुल्क उपचार, 17 से वैक्सीनेशन, टीकाकरण मे प्राथमिकता, प्रधान निभाएँ जिम्मेदारी, आईसोलेशन सेंटर और.........

1- ये कार्ड है तो निजी अस्पतालों मे कोविड का निशुल्क उपचार।

राज्य के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि कोविड-19 मरीजों की संख्या में वृद्धि के दृष्टिगत राज्य सरकार ने हिमकेयर और आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी कोविड-19 रोगियों को कोविड के लिए समर्पित पंजीकृत निजी अस्पतालों में निःशुल्क उपचार प्रदान करने का निर्णय लिया है। यह बात उन्होंने आज यहां राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों और कोविड-19 प्रबन्धन कमेटियों के सदस्यों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। जय राम ठाकुर ने कहा कि आयुष्मान भारत के तहत 4.16 लाख परिवार और राज्य सरकार की हिमकेयर योजना के तहत 5.13 लाख परिवार पंजीकृत हैं। उन्होंने कहा कि यह सभी परिवार अब कोविड-19 के निःशुल्क उपचार के लिए पात्र हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में आॅक्सीजन भंडारण क्षमता को लगभग 25 मीट्रिक टन बढ़ाने के अलावा पीएसए आॅक्सीजन संयंत्रों को कार्यशील करने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि राज्य में कोविड रोगियों के लिए उपलब्ध 3080 बिस्तरों की क्षमता को अगले कुछ दिनों में 1100 बिस्तर तक बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आॅक्सीजनयुक्त बिस्तरों की क्षमता 2505 है और यह चरणबद्ध तरीके से बढ़ाई जाएगी।
मुख्यमंत्री ने विभिन्न ओद्यौगिक घरानों से आग्रह किया कि वे मुख्यमंत्री कोविड फंड में उदारतापूर्वक योगदान करने के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि राज्य में उपलब्ध संसाधनों का उचित उपयोग और संसाधनों को जुटाने की भी आवश्कता है। लाॅजिस्टिक समिति के संयोजक अरिंदम चौधरी, रिसोर्स मोबलाइजेशन समिति के संयोजक आबिद हुसैन सादिक, कोविड-19 मरीज व एम्बुलेंस प्रबंधक समिति के संयोजक डाॅ. राजेश ठाकुर और आईईसी समिति के संयोजक डाॅ. निपुण जिंदल द्वारा प्रस्तुतियां दी गईं।

2- ड्यूटी के आधार पर टीकाकरण मे इन्हें प्राथमिकता।

प्रदेश के मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने समाज के कुछ वर्गों का उनकी डयूटी के आधार पर प्राथमिकता से टीकाकरण करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों के चालकों व परिचालकों, निजी ट्रकों और बसों के चालकों और परिचालकों, ईंधन पम्प संचालकों, सार्वजनिक वितरण प्रणाली की उचित मूल्य दुकानों के धारकों, कोविड डयूटी पर अध्यापकों, बैंकों व वित्तीय सेवाओं के स्टाफ, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति के स्टाफ, कैमिस्ट और लोकमित्र केन्द्रों के संचालकों का प्राथमिकता के आधार पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा।

  
3- 18 से 44 आयु वर्ग का टीकाकरण 17 मई से।
 
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लिए टीकाकरण पंजीकरण की प्रक्रिया पहले से ही आरम्भ कर दी गई है। उन्होंने कहा कि राज्य को इस आयु वर्ग के लिए 1.07 लाख वैक्सीन खुराकें आवंटित हुई हैं और टीकाकरण इस माह की 17 तारीख से आरम्भ होगा। उन्होंने कहा कि टीकाकरण पंजीकरण के समय पर पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर किया जाएगा। जय राम ठाकुर ने कहा कि कोविड रोगियों को एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाने और वाहन से वापिस घर छोड़ने के लिए जिला स्तर पर समर्पित जिला स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि एम्बुलेंस में पर्याप्त आॅक्सीजन और अन्य उपकरण हो ताकि अस्पताल ले जाए जा रहे मरीज को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।  

4- ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत प्रधान का बड़ा रोल।

पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों को होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड-19 रोगियों की स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ने पर उन्हें समय पर होम आइसोलेशन से अस्पताल पहुंचाने की परिवहन सुविधा प्रदान करने के लिए आगे आना चाहिए, ताकि रोगियों को अस्पताल में बेहतर उपचार प्रदान किया सके। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने यह बात आज शिमला से पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ वर्चुअल माध्यम से बातचीत करते हुए कही। मुख्यमंत्री ने पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों से विवाह समारोहों के दौरान सख्त निगरानी रखने का आग्रह करते हुए कहा कि यह पाया गया है कि कुछ लोग इस सम्बन्ध में राज्य सरकार द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रियाओं का उल्लंघन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निर्वाचित प्रतिनिधि सुनिश्चित करें कि ऐसे समारोहों में केवल 20 लोग ही उपस्थित हों।

मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधियों को लोगों को बाहर के लोगों के बिना घर में विवाह आयोजित करने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया, इससे महामारी के प्रसार को रोकने में मदद मिलेगी।
जय राम ठाकुर ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं को राज्य के बाहर से गांवों में आ रहे लोगों पर कड़ी निगरानी रखनी चाहिए ताकि उन्हें होम क्वारंटीन में रहने के लिए प्रेरित किया जा सके। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों और ऐसे समारोह जिनमें अधिक संख्या में लोगों के इकट्ठे होने की संभावना हो, के बारे में जिला प्रशासन को भी अवश्य सूचना दी जानी चाहिए। लोगों को होम क्वारंटीन प्राॅटोकाॅल की सख्त अनुपालना के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतिनिधियों को होम क्वारंटीन में लोगों पर नजर रखनी चाहिए और उन्हें चिकित्सा सहायता, दवाइयां और आवश्यकता पड़ने पर अस्पताल स्थानान्तरित करने के लिए प्रभावी समन्वय सुनिश्चित करना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों को कोविड-19 मरीजों के अंतिम संस्कार के लिए सहायता प्रदान करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से ग्रसित व्यक्ति के अंतिम संस्कार के समय उचित प्राॅटोकाॅल का अनुपालन करना चाहिए। लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। उन्होंने प्रतिनिधियों से दिव्यांगों के टीकाकरण के लिए सहायता प्रदान करने के लिए आग्रह किया। इससे न केवल अच्छी भावना जागृत होगी बल्कि राज्य में अधिक से अधिक लोगों के टीकाकरण में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह सभ्य समाज के हर नागरिक का यह नैतिक कर्तव्य है कि वह इस वायरस के प्रसार को रोकने में राज्य सरकार की मदद करें।
 जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रतिनिधियों को पंचायतों को राज्य की विभिन्न पंचायतों के गांवों में कठिन समय से गुजर रहे लोगों को चिन्हित करना चाहिए ताकि उन्हें आपदा की घड़ी में भोजन, रहने का स्थान और उनकी अन्य जरूरतों को पूरा किया जा सके। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों को उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करनी चाहिए और जिला प्रशासन को सूचित करना चाहिए ताकि उन्हें जरूरी सहायता प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि संकट के समय में लोगों की मदद करना निःसंदेह ही प्रशंसनीय परोपकारी कार्य है, इसलिए पंचायती राज संस्थाओं को लोगों को संक्रमितों की मदद तथा अन्य को भी संक्रमण से बचाने के लिए प्रेरित करने के लिए आगे आना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस महामारी की दूसरी लहर अधिक घातक है और यह हम सभी के लिए चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आवश्यकता को पूरा करने के लिए अतिरिक्त बिस्तरों की क्षमता से सृजित कर रही है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 रोगियों के उचित उपचार के लिए दवाइयों, आॅक्सीजन और अन्य चीजों की कोई कमी नहीं है।
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि गत वर्ष कोरोना महामारी की पहली लहर के दौरान भी पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों ने इस महामारी को फैलने से रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि दूसरी लहर अधिक घातक और चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को इस महामारी के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकार की सहायता के लिए आगे आना चाहिए।

5- दुल्हे सहित 21 लोग एक साथ कोरोना पाॅजिटिव 

हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के नादौन उपमंडल की बल्डूहक पंचायत के कोहाल गांव में दूल्हे समेत 21 लोग एक साथ कोरोना संक्रमित निकले हैं। इनमें अधिकतर कुछ दिन पूर्व यहां हुए एक विवाह समारोह में शामिल होने वाले लोग हैं। संक्रमित लोगों में दूल्हे के परिजन भी हैं। पंचायत में कोरोना के सक्रिय मामले 26 हो गए हैं। 
दरअसल, एक मई को गांव में विवाह समारोह हुआ था। परिजनों ने घर में भोजन पकाने के लिए एक महिला को पहले ही बुला लिया था। वह रिश्तेदारों के लिए भोजन बना रही थी। इस महिला के पति के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद परिजनों ने उसे तुरंत घर भेज दिया। इसके बाद 10 मई को शादी वाले घर में घरवालों तथा विवाह में शामिल होने वालों के सैंपल लिए गए। बुधवार को आई रिपोर्ट में पंचायत के 21 लोग संक्रमित पाए गए। इनमें करीब दो दर्जन लोग विवाह में भाग लेने वाले या दूल्हे के रिश्तेदार हैं। विभाग लिस्ट बना रहा है, ताकि संक्रमित लोगों के प्राथमिक संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा सके। पंचायत प्रधान निमो देवी तथा उपप्रधान सरवन सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर आगामी कार्रवाई की जा रही है। 

स्थानीय 

6- ज्ञानचंद गोयल धर्मार्थ भवन मे 50 बेड की व्यवस्था।

पांवटा साहिब के तारूवाला स्थित ज्ञानचंद गोयल धर्मार्थ धर्मशाला में 50 बैड का कोविड आईसोलेशन सेंटर तैयार किया जा रहा है। पांवटा साहिब के एसडीएम विवेक महाजन ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ निर्माणाधीन आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया गया। मिली जानकारी के मुताबिक पांवटा साहिब के तारूवाला में जानी मानी दवा निर्माता कंपनी तिरुपति मेडिकेयर के सहयोग से गोयल धर्मार्थ धर्मशाला में कोविड आईसोलेशन वार्ड

तैयार किया जा रहा है। जिसमें कोरोना मरीजों का रखा जायेगा।
इस कोविड आईसोलेशन वार्ड को 30 पुरूष व 20 महिलाएं को रखने का प्रबंध किया जा रहा है। कोविड आईसोलेशन सेंटर का निरीक्षण करने के लिए एसडीएम विवेक महाजन स्वास्थ्य के बीएमओ अजय देओल व अन्य स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे तथा वहां पर व्यवस्थाओं को देखा। एसडीएम ने बताया कि तारूवाला में 50 बैड का कोविड आईसोलेशन सेंटर तैयार किया जा रहा है। इस सेंटर में कोविड के ऐसे मरीजों को रखा जायेगा जिनको रहने की दिक्कत हो रही है। पांवटा साहिब में बाहर से बहुत से लोग काम करने आते है जो यहां पर निजी कंपनियों में काम करते है तथा किराए के मकान में रहते है। जिन्हें वहां पर अकेले होने के कारण खाने की दिक्कत हो रही है तथा कोई देखभाल करने वाला नहीं है। ऐसे कोविड मरीजों को कोविड आईसोलेशन वार्ड में रखा जायेगा।
जहां पर उनकी अच्छे से देखभाल हो सकेगी। कोविड आईसोलेशन सेंटर में स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रहेगी।

7- रेट लिस्ट न होने पर फल-सब्जी जब्त।

खाद्य आपूर्ति विभाग के निरिक्षक ने पांवटा शहर में सब्जी की दुकानों पर छापेमारी कर दो दुकानों मे रेट लिस्ट न लगाये जाने पर 64 किलोग्राम सब्जी व फल जब्त किये। इस कार्रवाई से अन्य फल सब्जी विक्रेता मे भी हडकंप मच गया। दरअसल, खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह को सूचना मिली कि पांवटा साहिब के बद्रीपुर में सब्जी विक्रेता मंहगे दामों सब्जियां बेच रहे है। जिसके बाद खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने दुकानों का निरीक्षण किया तो पाया गया कीमि दो दुकानों पर रेट लिस्ट नहीं लगी थी। जिस पर कारवाई करते हुये इंस्पेक्टर ने दो दुकानों की 64 किलों सब्जी व फल को जब्त किया गया। इंस्पेक्टर ने शहर की कई दुकानों पर जांच कर रेट लिस्ट चैक की गई। इंस्पेक्टर ने बताया कि बद्रीपुर में सब्जियों व फलों की दुकानों की जांच की गई। जांच के दौरान दो दुकानों पर रेट लिस्ट नहीं लगी थी। जिस पर कारवाई करते हुए 64 किलो सब्जी व फल जब्त किये गये है। सभी फल सब्जी विक्रेता रेट लिस्ट लगाना सुनिश्चित करें।

8- नाहन मे वातावरण शुद्धि के लिए किया हवन।

उपायुक्त सिरमौर डॉ0 आर0के0 परूथी ने उपायुक्त कार्यालय के परिसर में आयुर्वेद विभाग के सौजन्य से वेदो में वर्णित यज्ञ चिकित्सा पद्धति द्वारा वातावरण शुद्धि के लिए हवन यज्ञ आयोजित किया। उन्होंने बताया कि आज कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिसकी हवा में फैलने की सम्भावना भी बताई जा रही हैं। इस सम्भावित संक्रमण को रोकने के लिए हवन सामग्री के रूप में नीम की पत्तियां, राई, कपूर, देसी घी, सैंधा नमक व सरसों आदि आयुर्वेदिक औषधियों को मिश्रित किया गया है जिससे वातावरण की शुद्धि

तथा कीटाणुओं व विषाणुओं का नाश होता है। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में आयुर्वेद विभाग द्वारा एक नई प्रक्रिया आरंभ की गई है जिसके तहत जिला में कार्यरत 87 आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्रों में हवन यज्ञ कर यह चिकित्सा पद्धति अपनाई जा रही है। उन्होने बताया कि नाहन में पृथकवास में रह रहे दो वार्डों के लोगों की देखरेख का जिम्मा आयुर्वेदिक विभाग द्वारा लिया जाएगा जिससे स्वास्थ्य विभाग को सहयोग मिलेगा। उन्होंने बताया कि बच्चों में कोविड संक्रमण के फैलने की सम्भावना को देखते हुए आयुर्वेद  विभाग द्वारा प्रारूप तैयार किया जा रहा है ताकि 18 साल से कम उम्र के बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत कर संक्रमण से बचाया जा सके।

9- शाम सात बजे तक का कोविड मीडिया बुलेटिन-