Paonta Sahib: ...तो पुलिस को दें सूचना, IPS अदिति सिंह ने जनता से की ये खास अपील ddnewsportal.com
Paonta Sahib: ...तो पुलिस को दें सूचना, IPS अदिति सिंह ने जनता से की ये खास अपील
मॉनसून सीजन में नदियों के किनारे अक्सर बड़े हादसे होते रहते हैं। जिला सिरमौर का पाँवटा साहिब चारों तरफ से नदियों से घिरा हुआ है। उपमंडल में यमुना नदी सहित गिरि और बाता नदी बहती है जो बरसात के दौरान अपना रोद्र रुप दिखाती है। उपरी इलाकों में डैम से भी बारिश के दौरान पानी छोड़ा जाता है, जिससे नदियाँ उफान पर रहती है। यही कारण है कि पुलिस ने जनता के लिए एडवाइजरी जारी की है। जारी प्रेस बयान में आईपीएस अदिति सिंह ने जनता से सतर्क रहने का आह्वान किया है।
कहा कि आजकल बरसात का मौसम है तथा नदी-नालों का जल स्तर बढ़ चुका है। रेणुका जी बांध से गिरी नदी मे पानी छोड़ा जा रहा है तथा डाकपत्थर व आसन बैराज से यमुना नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। जिस कारण नदियों के किनारे पर जाना खतरनाक व जानलेवा हो सकता है। अदिति सिंह, IPS, ASP पांवटा साहिब जिला सिरमौर ने सभी से अपील की है कि कृप्या आप अपना व अपने परिवार का ध्यान रखें व अपने बच्चों को बरसात के मौसम मे नदी नालों मे न जाने दें। हिमाचल में बादल फटने जैसी घटनाएं आम हो चुकी है। अतः आप सभी से प्रार्थना है कि आप नदी-नालों के पास न जाएं। अगर आप नादियो मे किसी को भी नहाते हुए देखते हैं तो इसकी सूचना तुरन्त नजदीकी पुलिस थाना मे दें।