Sirmour Breaking News: एक हजार पेटी शराब की भूटान लेकर निकली गाड़ी लापता ddnewsportal.com

Sirmour Breaking News: एक हजार पेटी शराब की भूटान लेकर निकली गाड़ी लापता ddnewsportal.com

Sirmour Breaking News: एक हजार पेटी शराब की भूटान लेकर निकली गाड़ी लापता

सिरमौर जिला के पाँवटा साहिब से भूटान के गेलूफू को एक हजार पेटी अंग्रेजी शराब की पेटियां लेकर निकली गाड़ी का कोई अता पता नही है। जिसके बाद मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है। 


पुलिस को दी गई शिकायत में मोहित कुमार पुत्र राज कुमार निवासी मकान न0 145 राम लीला टिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश उम्र 28 वर्ष ने पुलिस को बताया है कि इसकी गाडी नं यूपी-50बीटी-1826 में मेसर्स यमुना ब्रेवरीज प्राइवेट लिमिटेड नारीवाला, पाँवटा साहिब से  1000 पेटी अंग्रेजी शराब मार्का Black Tiger Deluxe Whisky की लोड़ की गई थी जो कि गेलेफू भूटान जानी थी। जब इसने चालक से संपर्क करना चाहा तो चालक का फोन स्वीच ऑफ जा रहा था तथा गाड़ी मे लगा जीपीएस सिस्टम भी बंद आ रहा है। पुलिस थाना पुरुवाला ने शिकायत के बाद भारतीय न्याय संहिता की धारा 316 (3) के अंतर्गत मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरु कर दी है। डीएसपी पाँवटा साहिब अदिति सिंह ने मामले की पुष्टि की है।