Paonta Sahib: वन्य एवं जलीय जीव के प्रति रुचि पैदा करना हमारा उद्देश्य- डॉ रुचि ddnewsportal.com

Paonta Sahib: वन्य एवं जलीय जीव के प्रति रुचि पैदा करना हमारा उद्देश्य- डॉ रुचि ddnewsportal.com

Paonta Sahib: वन्य एवं जलीय जीव के प्रति रुचि पैदा करना हमारा उद्देश्य- डॉ रुचि

पांवटा साहिब के राजकीय उच्च विद्यालय बहराल में बाल गंगा प्रहरी कॉर्नर का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय वन्यजीव संस्थान देहरादून की डीन डॉ रुचि बडोला ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण तथा गंगा और उसकी सहायक नदियों में पाए जाने वाले जलीय जीवों के प्रति संवेदनशीलता को पैदा करना है। बाल गंगा प्रहरी की राष्ट्रीय समन्वयक डॉ संगीता इरोम ने अपने सम्बोधन में बताया कि गंगा और उसके सहायक नदियों के तट पर स्थित 11 राज्यों के 50 विद्यालयों में बाल गंगा प्रहरी गवर्नर की

स्थापना की गई है और हमें सबसे ज्यादा सहयोग हिमाचल प्रदेश के बहराल विद्यालय में मिला है। अतिथि गणों का स्वागत करते हुए खंड परियोजना अधिकारी डॉ दीर्घायु प्रसाद ने कहा कि शिक्षा खण्ड पांवटा साहिब के 35 विद्यालयों में भी इस तरह के कॉर्नर स्थापित होने चाहिए। कार्यक्रम के दौरान बाल गंगा प्रहरी कॉर्नर के विद्यार्थियों को भारतीय वन्य जीव संस्थान की ओर से उपहार तथा टी शर्ट दी गई। कार्यक्रम का सुंदर संचालन रेनू गोस्वामी ने किया। इस दौरान राजकीय उच्च विद्यालय बहराल में वन्य जीव संस्थान

के द्वारा जलीय जीव के सुंदर चित्र तथा साहित्य एवं भित्ति चित्र के माध्यम से तैयार आधुनिक पुस्तकालय का भी उद्घाटन किया गया। इस उद्घाटन कार्यक्रम स्थानीय विद्यालय की छात्राओं ने पंजाबी गिद्दा और पहाड़ी नाटी द्वारा सांस्कृतिक आदान-प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के मुख्य अध्यापक जीवन प्रकाश जोशी ने सभी अतिथि गण के साथ-साथ विद्यालय प्रबंधन प्रबंधन समिति और ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ रुचि बडोला, डॉ संगीता इरोम, डॉ दीर्घायु प्रसाद, संदीप गुप्ता, राजीव शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, दानिश, केहर सिंह अर्जुन सिंह, रेणु गोस्वामी, मनवीर कौर, मीनाक्षी राजपूत, सुरेंद्र कौर, शशि कुमारी, वीरेंद्र शर्मा, सुदेश कुमार रेशम कौर आदि मौजूद रहे।