Kafota: डिग्री कॉलेज में लोकनृत्य-नुक्कड़ नाटक से बताये सड़क सुरक्षा के महत्व ddnewsportal.com

Kafota: डिग्री कॉलेज में लोकनृत्य-नुक्कड़ नाटक से बताये सड़क सुरक्षा के महत्व ddnewsportal.com

Kafota: डिग्री कॉलेज में लोकनृत्य-नुक्कड़ नाटक से बताये सड़क सुरक्षा के महत्व 

जिला सिरमौर के गिरिपार क्षेत्र के नागरिक उपमंडल कफोटा के राजकीय महाविद्यालय कफोटा में सड़क सुरक्षा की थीम पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।इस मौके पर छात्रों द्वारा संगीत, लोकनृत्य, कविता पाठ, नुक्कड़ नाटकों आदि के माध्यम से सड़क सुरक्षा के महत्व का वर्णन किया गया। विद्यार्थियों ने बड़े अच्छे तरीके से बताया कि हमे सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना चाहिए ताकि सभी सुरक्षित रहें। 


कॉलेज प्राचार्य डाॅ राजेश त्रेहन ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की तथा कहा कि यदि हम सडक सुरक्षा नियमों का पालन करते हैं तो कभी भी सड़क दुर्घटना नही होती। उन्होंने कहा कि दुपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेल्मेट पहने और गति कभी भी तेज न रखें। इसी तरह कार आदि ड्राइव करते समय सीट बेल्ट पहने और कभी भी वाहन चलाते समय मोबाइल का इस्तेमाल न करें। यदि आप सुरक्षित वाहन चलायेंगे तो अपनी ही नही दूसरों की भी जान सुरक्षित रख पायेंगे। 


इस मौके पर कॉलेज के सभी विद्यार्थियों के अलावा प्रिंसिपल डॉ राजेश त्रेहन, को-ऑर्डिनेटर रोड सेफ्टी क्लब प्रोफेसर विक्रम ठाकुर, प्रोफेसर रिंकू अग्रवाल, प्रोफेसर दिनेश कुमार, प्रोफेसर विपिन सिंह, प्रोफेसर सुमित्रा नेगी एवं प्रोफेसर रवीना मौजूद रहे।